*व्यापारी और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू: रेखा गुप्ता*


बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार को एमएलके पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता मौजूद रहीं।

मुख्यातिथि ने कहा कि व्यापारी देश की रीढ़ की हड्डी के समान हैं। व्यापारी और भाजपा एक ही सिक्का के दो पहलू हैं। भाजपा सरकार में व्यापारी वर्ग बिना किसी भय के काम कर रहा हैं।प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी के वजह से दुनिया भर में व्यापारी वर्ग की अलग पहचान बनी हैं।कार्यक्रम संयोजक नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने सभी अतिथियों और व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि रेखा गुप्ता,प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल,प्रभारी मंत्री श्रावस्ती राकेश राठौड़, एमएलसी पदमसेन चौधरी,लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडे,लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रावस्ती महेश मिश्रा,सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू,जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा,महासंपर्क अभियान संयोजक बृजेंद्र तिवारी,कार्यक्रम संयोजक धीरेंद्र प्रताप सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश पाहवा एवं विभिन्न व्यापारीगण उपस्थित रहें।

*2024 में जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार: पल्टूराम*


बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के ९ वर्ष पूर्ण होने पर बलरामपुर विधानसभा के झारखंडेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसके पास करोड़ों कार्यकर्ता है जो निःस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए राष्ट्रसेवा के लिए निरंतर हर स्तर पर तैयार रहते हैं।

सदर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ९ साल के कार्यकाल की चर्चा करने के लिए कई दिन का समय चाहिए प्रधानमंत्री मोदी ने जबसे देश की कमान संभाली है तबसे भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना आदर्श मान रहा है और उनके कदमों पर चलना चाह रहा है बड़े से बड़े देशों के मसलों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुलझा रहें हैं। उन्होंने कहा कि आज विपक्षी पार्टियां देशहित के कार्यों का निरंतर विरोध कर रही है जिसका परिणाम है कि जनता उन्हें आईंना दिखा रही है ।

प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है पार्टी द्वारा 1 जून से 30 जून तक जन जन तक जा कर हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को लोगों तक पहुचायेंगे । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तमाम ऐसे कार्य हुए जिसमें दशकों लग जाते थे भारत में तमाम बीमारियों का टीका आने में सालों लग जाते थे लेकिन कोरोना महामारी में हम सबने देखा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कुछ महीनों में टीका बनाकर देशवासियों को उपलब्ध कराया गया।

संदीप उपाध्याय ने बताया कि आगामी 6 जून को महासंपर्क अभियान को लेकर दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जायेगा इसके साथ ही दोपहर 2 बजे व्यापारी सम्मेलन और शाम 4 बजे गैसड़ी में सोशल मीडिया संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह,एडवोकेट जय प्रकाश सिंह,अशोक कुमार गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,डीपी सिंह बैस,डॉ अजय कुमार सिंह पिंकू,कार्यक्रम संयोजक संजय शर्मा,गोविंद सोनकर,हरिश्चंद्र शुक्ला,महंत रामानंद,मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,राकेश गुप्ता,अरविंद तिवारी,शिव प्रताप सिंह,ओम प्रकाश त्रिगुणायत,प्रमोद चौधरी,मंजू तिवारी,प्रेमा सिंह,सविता सिंह,स्वर्णलता श्रीवास्तव,बाबूला,किशोरी मोदनवाल,राधे चौहान,राजेन्द्र सिंह,विजय त्रिपाठी,राघवेंद्र कांत सिंह,विनोद गिरी,सुभाष पाठक,महेश मिश्रा,अनूप मिश्रा,बाबू मिश्रा,शैलेन्द्र सिंह,आकाश पांडे,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

*विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण का चला आभियान*


बलरामपुर । चीनी मिल्स लि०, बलरामपुर द्वारा 51वें विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बलरामपुर डॉ० महेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी - संजीव कुमार मौर्या, अपर जिलाधिकारी - प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुशील कुमार एवं चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक - निष्काम गुप्ता, प्रधान प्रबंधक (विधि एवं कार्मिक) - राजीव अग्रवाल, प्रधान प्रबंधक (गन्ना) - श्याम सिंह, प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी)-योगेन्द्र सिंह बिष्ट, अपर प्रधान प्रबंधक (उत्पादन) - श्री एस.डी. पाण्डेय, उप-प्रधान प्रबंधक (आई.टी.) - दिनेश सिंह चौहान, उप-प्रधान प्रबंधक (क्यू.सी.) - उदयवीर सिंह आदि ने वृक्षारोपण किया ।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार ने बताया कि पर्यावरण संतुलन के लिये अधिक से अधिक वृक्ष लगाना अति-आवश्यक है । जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है।

बलरामपुर चीनी मिल्स द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रशंसनीय है । उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में जिले के सौन्दर्यीकरण के लिये भी कार्य कराये जा रहे है जिसमें बलरामपुर चीनी मिल्स तथा अन्य संस्थायें व सरकारी विभाग सहभागी बन रहे हैं । उन्होंने सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जाने की अपील की ।

इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल दिया एवं इस दिशा में चीनी मिल के प्रयासों की सराहना की तथा उन्होंने लोगों से कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाने को कहा ।

इस अवसर पर बोलते हुए चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक - निष्काम गुप्ता ने बताया कि चीनी मिल द्वारा गत् 03 वर्षों में एक लाख बीस हजार से अधिक वृक्ष लगाये गये हैं और आगे भी लगाये जाते रहेंगे । चीनी मिल पर्यावरण संतुलन एवं विकास के लिये सदैव सजग रहती है तथा इस दिशा में अपनी भागीदारी व योगदान का महत्व समझती है ।

इस शुभअवसर पर ए. आर. टी. ओ. - अरविन्द कुमार, कृषि रक्षा अधिकारी - आर. पी. राना, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी एवं चीनी मिल की ओर से सहायक प्रधान प्रबंधक (ब्वॉयलिंग हाउस) - गोपाल चौबे, सहायक प्रधान प्रबंधक (गन्ना) - अरुन श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक (गन्ना) - योगेन्द्र शुक्ला, मुख्य सुरक्षा अधिकारी - चेतराम सिंह बघेल, सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र मिश्रा, उद्यान अधिकारी - धर्मवीर सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

*जिला योजना समिति के निर्वाचित 96 सदस्यों की मतदाता सूची प्रकाशित*


बलरामपुर। राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय,) बलरामपुर डा0 महेन्द्र कुमार द्वारा उ0प्र0 जिला योजना समिति नियमावली-2008 के नियम-08 के अनुसार नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के निर्वाचित होने वाले सदस्यों के सामान्य निर्वाचन हेतु जनपद बलरामपुर में नगर पालिका परिषद बलरामपुर के 25 सदस्य, नगर पालिका परिषद उतरौला के 25 सदस्य एवं नगर पंचायत तुलसीपुर के 15 सदस्य, नगर पंचायत पचपेड़वा के 16 सदस्य तथा नगर पंचायत गैंसड़ी के 15 सदस्य कुल 96 निर्वाचित सदस्यों की मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी है।

*विश्व पर्यावरण दिवस पर लॉयन्स क्लब, बलरामपुर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ*


बलरामपुर । अंतरराष्ट्रीय संस्था लॉयन्स क्लब, बलरामपुर द्वारा 51वें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर लॉयन्स क्लब, बलरामपुर के अध्यक्ष निष्काम गया, सचिव अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, रीजनल चेयरपर्सन प्रीतपाल सिंह, राजीव अग्रवाल, मनीष तुलस्यान, आलोक अग्रवाल, योगेंद्र सिंह बिष्ट, डी एस चौहान, उदय वीर सिंह, हरदयाल सिंह सहित अन्य सदस्यों द्वारा पौधरोपण किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने कहा कि हमारे सदस्यों द्वारा आज के पश्चात भी वृक्षारोपण कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा। पर्यावरण संतुलन के लिए हम सभी सदैव सजगता के साथ कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए सचिव अशोक गुप्ता ने सभी सदस्यों से एक एक वृक्ष लगाने की अपील की एवं आगे भी निरंतर कार्यक्रम को चलाते रहने का आश्वासन भी दिया। कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने वृक्षारोपण हेतु सदस्यों की पहल का स्वागत करते हुए पर्यावरण संतुलन हेतु वर्षपर्यन्त इस कार्यक्रम को चलाने का आह्वान किया।

अध्यक्ष निष्काम गुप्ता द्वारा यह भी बताया गया कि लॉयन्स क्लब द्वारा जनपद में विभिन्न कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं जिनसे जनपद के सौंदर्यीकरण एवं स्वास्थ्य में स्थानीय जनता को उनका लाभ मिलता रहे। मंडल के रक्तदान चेयरपर्सन आलोक अग्रवाल ने बताया कि आगामी नवीन सत्र के प्रारम्भ होने पर 6 जुलाई 2023 दिन बृहस्पतिवार को एक विशाल रक्तदान शिविर चीनी मिल के सहयोग से परिसर में किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान करने की अपील की।

*उड़ीसा रेल दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया गया*


बलरामपुर । उड़ीसा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर पूरे देश में शोक व्याप्त है भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन बलरामपुर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह व उपस्थिति पार्टी पदाधिकारियों ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक दिन के लिए महासंपर्क अभियान के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित रखा ।

*क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों की बैठक संपन्न*


बलरामपुर- विकासखंड तुलसीपुर के मुख्यालय कौवापुर के सभागार में समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों की आवश्यक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख क्षेत्र पंचायत तुलसीपुर स्वमिता सिंह एवं प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की की अगुवाई में की गई। इस बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। जिस में विकास कार्य योजनाओं पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम में विकास खंड अधिकारी एसपीओ पंचायत साहब ब्लॉक के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।प्रधान संघ के अध्यक्ष जगदंबिका प्रसाद मिश्रा, विवेक सिंह, मोनू, देवांशु सिंह, सतीश, कौशल, गुड्डू सिंह, विकास सिंह, पंकज जायसवाल, सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने भाग लिया।

*मिशन लाइफ के अन्तर्गत अधिक से अधिक जन जागरूकता गोष्ठी आयोजित कराएं जाए-डीएफओ*


बलरामपुर। प्रभागीय वनाधिकारी सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग एम0 सेम्मारन ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी का ‘‘मिशन लाइफ’’ की अवधारणा के अन्तर्गत उपलब्ध संसाधनों के विनाशकारी उपभोग के स्थान पर विवेकपूर्ण व समझदारी से उपयोग को जन-अभियान बनाये जाने हेतु आवाहन किया गया है।

मिशन लाइफ जीवन शैली में परिवर्तन कर जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने एवं शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने का मूलमंत्र है। भारत के स्वतंत्रता प्राप्त के 75वें वर्ष में मिशन लाइफ अभियान के अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा 07 बिन्दुओं के अन्तर्गत कुल 75 गतिविधियाँ चिन्हित की गयी है, जिसमें ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी, सतत् खाद्य प्रणाली को अपनाना, अपशिष्ट कम करना आदि शामिल है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्देश दिये गये है कि 05 जून, 2023 विश्व पर्यावरण दिवस पर तथा उसके पूर्व में सभी विभागों द्वारा जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाए। मिशन लाइफ से सम्बन्धित क्रिएटिव, वीडियों, लोगो, नोेलेज मेटेरियल आदि पोर्टल https://missionlife.moefe-nic.in/ पर उपलब्ध है, जिन्हें डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग मिशन लाइफ एक्टीविटीज के कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन कराते हुये कार्यक्रमों की जीओ टैग फोटो और वीडियो पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा बनाये गये merilife.org पोर्टल पर अपलोड कराएं तथा जनपद स्तर पर मिशन लाइफ के अन्तर्गत अधिक से अधिक जन जागरूकता गोष्ठी आयोजित करते हुये जन सामान्य को पर्यावरण के साथ जीवनशैली अपनाने हेतु बेहतर संदेश देते हुये जागरूक किया जाए।

*डीएम ने बिशुनपुर विश्राम में थारू जनजाति क्षेत्र को सरकारी योजनाओं से संतृप्त के जाने हेतु लगाई चौपाल*


बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा विकासखंड पचपेड़वा के बिशुनपुर थारू जनजाति क्षेत्र को स्वास्थ्य,शिक्षा,पेयजल, कनेक्टिविटी आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने एवं सरकार की योजनाओं से संस्कृत के जाने हेतु बिशनपुर विश्राम में थारू परियोजना कार्यालय में चौपाल लगाई गई। चौपाल में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी क्षेत्र के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

उन्होंने थारू जनजाति क्षेत्र को विद्युत की सुविधा से संतृप्त किए जाने हेतु सोलर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने तथा विद्यालयों में लाइट की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु सोलर पावर ग्रिड का प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश दिया। थारू जनजाति क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा के लिए 08 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। थारू जनजाति क्षेत्र में सड़क मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु उन्होंने कहा की वन विभाग ही खड़ंजा एवं सड़क निर्माण का कार्य करे। उन्होंने पहाड़ी नालों पर झूला पुल एवं रफ्ता बनाए जाने का निर्देश दिया।

पहाड़ी नालों में कटान को रोकने के लिए सिल्ट सफाई का कार्य नरेगा से कराए जाने का निर्देश दिया।थारू जनजाति क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की बेहतर सुविधा हेतु उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सब सेंटर पर मेडिकल स्टाफ की तैनाती जरूर हो। विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

थारू जनजाति क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार की योजनाओं से जोड़े जाने एवं मुर्गी पालन के लिए बृहद मुर्गी पालन केंद्र बनाए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

डीएम ने किया थारू संग्रहालय का निरीक्षण

डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा इमलिया कोडर में निर्माणाधीन थारू संग्रहालय का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

*2024 में जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार: पल्टूराम*


बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के ९ वर्ष पूर्ण होने पर बलरामपुर विधानसभा के झारखंडेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को बैठक आयोजित की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसके पास करोड़ों कार्यकर्ता है जो निःस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए राष्ट्रसेवा के लिए निरंतर हर स्तर पर तैयार रहते हैं।

सदर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ९ साल के कार्यकाल की चर्चा करने के लिए कई दिन का समय चाहिए प्रधानमंत्री मोदी ने जबसे देश की कमान संभाली है तबसे भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना आदर्श मान रहा है और उनके कदमों पर चलना चाह रहा है बड़े से बड़े देशों के मसलों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुलझा रहें हैं।

उन्होंने कहा कि आज विपक्षी पार्टियां देशहित के कार्यों का निरंतर विरोध कर रही है जिसका परिणाम है कि जनता उन्हें आईंना दिखा रही है । प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है पार्टी द्वारा 1 जून से 30 जून तक जन जन तक जा कर हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को लोगों तक पहुचायेंगे ।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तमाम ऐसे कार्य हुए जिसमें दशकों लग जाते थे भारत में तमाम बीमारियों का टीका आने में सालों लग जाते थे लेकिन कोरोना महामारी में हम सबने देखा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कुछ महीनों में टीका बनाकर देशवासियों को उपलब्ध कराया गया। संदीप उपाध्याय ने बताया कि आगामी 6 जून को महासंपर्क अभियान को लेकर दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जायेगा इसके साथ ही दोपहर 2 बजे व्यापारी सम्मेलन और शाम 4 बजे गैसड़ी में सोशल मीडिया संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह,एडवोकेट जय प्रकाश सिंह,अशोक कुमार गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,डीपी सिंह बैस,डॉ अजय कुमार सिंह पिंकू,कार्यक्रम संयोजक संजय शर्मा,गोविंद सोनकर,हरिश्चंद्र शुक्ला,महंत रामानंद,मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,राकेश गुप्ता,अरविंद तिवारी,शिव प्रताप सिंह,ओम प्रकाश त्रिगुणायत,प्रमोद चौधरी,मंजू तिवारी,प्रेमा सिंह,सविता सिंह,स्वर्णलता श्रीवास्तव,बाबूला,किशोरी मोदनवाल,राधे चौहान,राजेन्द्र सिंह,विजय त्रिपाठी,राघवेंद्र सिंह,विनोद गिरी,सुभाष पाठक,महेश मिश्रा,अनूप मिश्रा,बाबू मिश्रा,शैलेन्द्र सिंह,आकाश पांडे,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।