*छत पर सोई महिला की गला रेतकर हत्या,अवैध सम्बन्ध में हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी*


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। छत पर सोई महिला की बीती रात गला रेत कर हत्या कर दी गई । सुबह घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू की। हत्या के पीछे अवैध संबंधों की आशंका जताई जा रही है।

घटना घुंघटेर थाना क्षेत्र के बाहरपारा मजरे जमुआ गांव की है। यहां के निवासी रामपाल यादव की पत्नी सुमन यादव 40 सोमवार की रात घर की छत पर अकेली सोई थी। पति व बच्चे गांव में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए थे। पति राम पाल ने बताया कि वह क्षेत्र के मदेशिया गांव में तो उसके बेटे आकाश,सुभाष व विकास पड़ोस में स्थित वैवाहिक समारोह में गए थे। देर रात वापस लौटने पर आवाज लगाई दरवाजा नहीं खुला तो सभी लोग बाहर सो गए। सुबह उठने पर भी काफी समय बीतने के बाद दरवाजा नहीं खुला तो पीछे के रास्ते छत पर गए। जहां देखा उसकी पत्नी का शव खून से लथपथ पढ़ा था।

गले पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे। इसके बाद उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई।

*ट्रेलर की भिड़ंत में तीन की मौत*


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। शनिवार की रात करीब बारह बजे दो ट्रेलरो की आमने सामने टक्कर हो गयी। इसी बीच शादी समारोह से लौट रहे दो बाइक सवार युवक पीछे से ट्रेलर में भीड़ गए। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक गाड़ी के केविन में फंसे ट्रेलर ड्राइवर को निकलवा कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।

लखनऊ बहराइच मुख्य मार्ग स्थित अवस्थी पेट्रोल पंप पर बाराबंकी की ओर से मौरंग लादकर तेज रफ्तार ट्रेलर आ रहा था। जहां अचानक से वह अनियंत्रित होकर हाइवे के दाहिने ओर चला गया। जिससे गोंडा की ओर से आ रहे ट्रेलर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। इसी बीच शादी समारोह से वापस आ रहे बाईक सवारों को ट्रेलर अपनी चपेट में लेकर खाही में चला गया। जिसके चलते बाइक सवार राजू पुत्र रामविलास (30) कल्यान पुत्र मुन्ना लाल (28) निवासी ग्राम बजाज पुरवा मजरे गाजीपुर थाना रामसनेहीघाट जोकि शादी समारोह से लौट रहे थे।

उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी की केविन में फस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब 4 घंटे तक चली कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को ट्रेलर के केविन से बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद हाईवे पर एक लंबा जाम लग गया जिसे सुचारू करने के लिए पुलिस को रूट डायवर्जन भी करना पड़ा।

*झटका मशीन को बिजली से जोड़ा, स्पर्श से व्यक्ति की मौत*


अंकित मिश्रा

बाराबंकी । यूपी के बाराबंकी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां आमतौर पर फसल को बचाने के लिए किसान बैटरी युक्त झटका मशीन का प्रयोग करते है, जिससे खेतों के आसपास जानवर नही आते लेकिन अब यही झटका मशीन एक व्यक्ति की मौत का कारण बनी है, ग्राम के ही एक निवासी के द्वारा किए गए अजीबोगरीब प्रयोग से एक व्यक्ति की जान चली गई है।

मामला बाराबंकी के सतरिख थाने के तमरसेपुर का है, जहां कमल कुमार वर्मा नाम के एक व्यक्ति ने अपने खेतों में झटका मशीन के तार चारो ओर लगा रखे थे, जिसके स्पर्श से एक व्यक्ति की मौत हो गई, सूचना पर पंहुची पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो वो भी हैरत में पड़ गए क्योंकि खेत मालिक ने झटका मशीन का कनेक्शन सीधे बिजली के खंभे से जोड़ रखा था, जिसका वीडियो भी पुलिस द्वारा सुरक्षित कर लिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए सीओ सदर सुमित त्रिपाठी ने बताया कि कमल वर्मा के खेत में लगे तारो के स्पर्श से हरिशंकर वर्मा की करेंट लगने से मौत हो गई। इसके साथ ही बाराबंकी पुलिस ने बाकायदा पूरे गांव स्तर पर इस तरह के तारो, झटका मशीन को हटाने का संदेश भी प्रसारित किया है।

*नये संसद भवन पर मचे घमासान पर रवि किशन का पलटवार, कहा-देश की जनता चाहती है सारे शुभ काम पीएम मोदी के हाथों हो*


गोरखपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन आज बाराबंकी पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा कार्यालय पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें यहां से सभी 80 सीटें भाजपा को जितवानी हैं। वहीं नये संसद भवन के उद्घाटन को लेकर उन्होंने अपील करते हुए कहा कि विपक्षी दलों इसके गवाह बनें। इतिहास में न जायें, क्योंकि गांधी परिवार ने देश में न जानी कितनी जगहों का उद्घाटन किया है। उस समय तो देश के राष्ट्रपति को नींद से उठाकर इमरजेंसी के कागजात पर साइन करवाई गई थी। देश की जनता चाहती है कि सारे शुभकाम पीएम मोदी जी के हाथों से हों।

भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि पूरी दुनिया आज पीएम मोदी को हीरो बोल रही है। देश में नया संसद भवन बनकर तैयार है, उसका उद्घाटन होने जा रहा है। लेकिन देश कि कुछ विपक्षी पार्टियां उसका विरोध कर रही हैं। विपक्ष का यह आचरण बहुत गलत है। सांसद रवि किशन ने सभी विपक्षी पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि वह सभी नये संसद भवन के उद्घाटन के ऐतिहासिक पल के गवाह बनें।

रवि किशन ने कहा कि विपक्ष को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तकलीफ है। वह एक अलग मुद्दा है। देश की जनता ने उन्हें चुना है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की बहुमत की सरकार जनता ने केंद्र में बनवाई है। लेकिन नया संसद भवन तो देश की धरोहर है। क्योंकि यह नया संसद भवन हमारे कारीगरों, आर्कीटेक्चर ने बनाया है। इसमें देश की जनका का टैक्स का पैसा लगा है। हम लोग अंग्रेजों की गुलामी के चिन्ह से दूर जा रहे हैं। इसके लिये भारत पूरे विश्व में जाना जा रहा है। ऐसे में जो विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं, वह आने वाली पीढ़ियों को क्या मुंह दिखाएंगे।

देश की राष्ट्रपति के हाथों नये संसद भवन के उद्घाटन न करवाने के मुद्दे पर सांसद रवि किशन ने कहा कि हम अगर इतिहास खोलेंगे तो उस समय देश के राष्ट्रपति को रात में गहरी नींद से उठाकर इमरजेंसी के पेपर पर साइन करवाई गई थी। इतिहास देखेंगे तो गांधी परिवार ने बहुत सारी जगहों का उद्घाटन किया है। इसलिये इन सभी बातों में न पड़ते हुए हम सभी को नये संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होना चाहिये। क्योंकि अगर विपक्षी दल इस मौके पर नहीं आयेंगे, तो अपने-अपने क्षेत्र की जनता का सामना कैसे करेंगे। ऐसे में विपक्षी पार्टियों को इसका विरोध नहीं करना चाहिये। देश की जनता चाहती है कि सारे शुभ काम पीएम मोदी के हाथों से हों।

इसके साथ ही भाजपा सांसद रवि किशन ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटें जीतेगी। पीएम मोदी और सीएम योगी की डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहा रही है। हम सभी भाजपा को 350 सीटों से लोकसभा चुनाव जितवाकर एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवाएंगे। रवि किशन ने सभी भाजपाइयों से अपील करते हुए कहा कि जो भी विकास कार्य प्रदेश में हो रहे हैं, उसे जनता तक जरूर पहुंचाएं। जिससे जनता के बीच जागरुकता बनी रहे और वह एक बार फिर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री चुने।

*वन विभाग की टीम ने दूसरी डॉल्फिन को भी रेस्क्यू कर सरयू नदी में छोड़ा*


देवा बाराबंकी। क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नहर में शनिवार को देखी गई राष्ट्रीय जलीय जीव डाल्फिन में से दूसरी डाल्फिन को भी 72 घंटे बाद सोमवार की सुबह वन विभाग देवा की टीम ने रेस्क्यू कर सरयू नदी छोड़ दिया है।

मालूम हो देवा इलाके के मित्तई के पास शनिवार को शारदा नहर में दो डाल्फिन देखी गई थी।राहगीरो की सूचना पर प्रभागीय वन निदेशक बाराबंकी डा.एनके सिंह, वन क्षेत्राधिकारी देवा मयंक सिंह सहित वन विभाग देवा की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेसक्यू अभियान चालू कर एक नर डाल्फिन को रेसक्यू कर सरयू नदी में छोड़ दिया था जबकि दूसरी की तलाश की जा रही थी।

जिसको सोमवार की सुबह टीम ने रेसक्यू कर लिया है वन क्षेत्राधिकारी देवा मयंक सिंह ने बताया कि रेसक्यू की गई राष्ट्रीय जलीय जीव मादा डाल्फिन की लम्बाई 6 फिट 3 इंच है इसको शकुशल सरयू नदी में छोड़ दिया गया है।

*महीने भर से बाराबंकी में घूम रहे राजस्थानी लोग, जिला प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान*


बाराबंकी। रामनगर तहसील क्षेत्र में बड़ी तदाद में छुट्टा जानवरों को हांक कर ले जा रहे राजस्थानी संदिग्ध गिरोह को गुरूवार शाम ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि तस्करी के लिए बेजुबानों को ले जाया जा रहा था। गिरोह में शामिल लोगों के पास से लाखों रूपये की नगदी भी बरामद होने की बात कही जा रही है। मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने तथाकथित गिरोह के सभी लोगों को अरेस्ट कर थाने भेज दिया। लेकिन देर रात तक छुट्टा जानवरों के गोशाला भेजने की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी।

गिरोह को बाराबंकी से बाहर खदेड़ा

फिलहाल एसडीएम तान्या ने गिरोह की ओर से हांक कर ले जाए जा रहे छुट्टा जानवरों को गोशाला भेजने के निर्देश दिए हैं। जिले के ग्रामीणों की माने तो राजस्थानी ग्रुप पिछले एक महीने से जिले में सक्रिय हैं देवा, हरख,और रामनगर ब्लॉकों में लोगों की नींद उड़ा दी है। इन राजस्थानी लोगों ने की चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही थी और तमाम सारे जानवर लेकर के इधर-उधर घूम रहे थे । लोगों का यह भी कहना था कि रात में जानवरों को ट्रक में लोड कर बाहर ले जाते थे। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी थी परंतु इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। प्रशासन के कुछ उच्च अधिकारियों का तो यह भी कहना था कि गिरोह को बाराबंकी सीमा के बाहर खदेड़ दिया गया है।

क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन पर मिली भगत का लगाया आरोप

अब सोचने वाली बात तो यह है जब सीमा के बाहर चले गए तो आज रामनगर में कैसे मिले , कहीं इसमें जिला प्रशासन की मिलीभगत तो नहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया ने कहा था 30 मई तक जिले में एक भी छुट्टा गोवंश नहीं घूमना चाहिए । इस लिए क्षेत्रीय लोगों के द्वारा इस मामले में जिला प्रशासन की मिलीभगत बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, ततेहरा गांव के पास गुरूवार शाम एक तथाकथित राजस्थानी गिरोह कुछ छुट्टा जानवरों को हाक कर ले जा रहा था।

गिरोह में महिलाएं भी शामिल

इस गिरोह में करीब दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे। इसमें करीब महिलाएं भी हैं। इनके पास भारी संख्या में छुट्टा जानवरों को देख ग्रामीणों ने तस्करी की आशंका जताई। यह खबर फैलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और घेरा बंदी कर गरीह के लोगों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जबसे राजस्थानी लोग जिले में घूम रहे हैं तब से आए दिन चोरी की वारदात बढ़ रही है परंतु जिला प्रशासन इन पर ना कोई लगाम नहीं लगा रहा है इन लोगो की पूछताछ तक नहीं की जा रही है।

*आशु चौधरी भाकियू भानु से दिया त्यागपत्र,बढ़ी हलचल*


बाराबंकी। निजी कारणो का हवाला देकर सोमवार राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह को पत्र भेजकर भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश प्रभारी उदेंदु सिंह पटेल उर्फ आशु चौधरी ने संगठन से अपना त्याग पत्र दे दिया।

ज्ञात हो की कुछ सामाजिक कार्यो की वजह से हमेशा ही मीडिया की सुर्खियो मे रहने वाले रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के एक छोटे से गांव के मूल निवासी व जिले मे सत्तारूण भाजपा की राजनीति करने श्री चौधरी वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव मे जनपद की कुर्सी विधानसभा सीट से दावेदारी कर चुके है और किसान यूनियन से जुड़े होने की वजह भाजपा ने इनको टिकट न देकर अपने सीटिंग विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हे दोबारा मैदान मे उतारा था और वो विजई होकर विधानसभा तक पहुंचे थे वही आशु चौधरी के किसान यूनियन को छोड़ने के बाद उनके किसी राजनीतिक दल मे जाकर सक्रिय रूप से राजनीति मे आने की सम्भावने प्रबल हो गई है।

जानकारो की माने तो आशु चौधरी को यदि भविष्य मे मौका मिलता है तो वो निश्चित ही राजनीति मे एक बड़ा कुर्मी समाज का नेता ऊभर निकलने की सम्भावना है वही आशु चौधरी के अचानक संगठन छोड़ने के बाद इनसे जुड़े युवाओ मे रोष व्याप्त है।

*मुख्य आरक्षी से उपनिरीक्षक बने कमलाकर सिंह के कंधेपर एसपी ने लगाया स्टार दी बधाई*


बाराबंकी। प्रोन्नत होकर मुख्य आरक्षी से उपनिरीक्षक बने कमलाकार सिंह को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र ने कंधे पर स्टार लगाकर भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनायें दी और कहा की आपके जैसे निष्ठावान ऊर्जावान पुलिस कर्मी की बदौलत ही विभाग आगे अच्छे से बढ़ रहा है।

पुलिस कार्यालय की जिला अपराध अभिलेख ब्यूरो(डीसीआरवी)शाखा मे बतौर मुख्य आरक्षी तैनात कमलाकर सिंह ने कहा की मुझे इस विभाग मे सेवाएं देते दशको बीत गया है लेकिन मै अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अच्छा किया हूं। प्रोन्नति पाये कमलाकर सिंह ने कहा की वो जिले के कोठी व बड्डूपुर थाने में बतौर मुख्य आरक्षी तैनात रहे है ।

जहां की जनता आज भी उन्हे याद करती है उन्होने कहा कोई भी पुलिस कर्मी अगर अपना काम ईमानदारी व बिना किसी लाग लपेट के करता है तो उसे बहुत आगे तक जाने में आसानी होगी।

*प्रेम-प्रसंग मे छात्रा ने खाया जहर, मौत*


बाराबंकी।प्रेम प्रसंग के चलते इंटर की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या करने की असफल कोशिश की। हालत बिगड़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए सीएचसी रामनगर लायी जहाँ से जिला अस्पताल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना रामनगर के ग्राम तेलियानी निवासिनी 17 वर्षीय सलोनी पुत्री रामखेलावन यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर की इंटर की छात्रा है। बुधवार को सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट वह इंटर कॉलेज पढ़ने के लिए आई थी। कालेज गेट के पास अचानक हालत बिगड़ने पर मौके पर मौजूद कॉलेज के कर्मचारी ने पीआरवी पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से छात्रा को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। छात्रा के पास से इंटर हाईस्कूल की मार्कशीटे तथा पैकेट में रखी हुई सल्फास पाई गई।

*बाराबंकी में सीएम योगी ने सपा और बसपा पर जमकर साधा निशाना, बोले- पिछले नौ वर्षों से लगातार बदल रहा उत्तर प्रदेश*


बाराबंकी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव के चलते प्रत्यासियों के समर्थन में किया विशाल जनसभा किया। सपा बसपा पर जमकर नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । जिसके चलते उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित जनसभा में पहुचकर उसे संबोधित करते हुए जिले के लोगो से सभी प्रत्यासियो को भरपूर समर्थन देने की अपील की है।

पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का परचम सम्मान के साथ लहरा रहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश पिछले नौ वर्षों से लगातार बदल रहा है। पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का परचम सम्मान के साथ लहरा रहा है। वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है भारत के लिए गौरव की बात है की रूस और युक्रेन युद्ध के दौरान भारत ने अपने छात्रों को सकुशल ऑपरेशन कावेरी चलाकर लाने का काम किया भारत के आध्यात्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों को संजोने का कार्य भाजपा कर रही जो कार्य कभी नहीं हुआ वो आज हो रहा है।

भारत अकेला ऐसा पहला देश है जहां 50 करोड़ गरीबों को मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह निकाय चुनाव जाति मजहब को लेकर नहीं बल्कि नगरीय जीवन स्तर को मजबूत करने के लिए है। सपा, बसपा के कचरे को साफ करने के लिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार चेहरा देखकर नहीं बल्कि पात्र देखकर योजना का लाभ देती है। हम सब तुष्टीकरण नहीं बल्कि सशक्तिकरण पर ध्यान देते हैं। भारत अकेला ऐसा पहला देश है जहां 50 करोड़ गरीबों को मुफ्त इलाज 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की व्यवस्था की गई।

2017 के पहले बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा में दर्शन पर पाबंदी थी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बाराबंकी के लोगों के लिए लखनऊ और अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा में दर्शन पर पाबंदी थी। सावन में कर्फ्यू जैसा माहौल रहता था लेकिन आज कांवरियों पर पुष्प वर्षा की जाती है। उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है।

इससे पहले मंच पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, जिलाध्यक्ष शशांक कुसमेश, विधायक दिनेश रावत, साकेंद्र प्रताप वर्मा ने मुख्यमंत्री को माल्यार्पण और गदा भेंट कर स्वागत किया।