*युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर से बरामद*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली ताल गांव क्षेत्र में शारदा सहायक खीरी ब्रांच ताल गांव बालदाना के निकट 38 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर से बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र से निकलने वाली शारदा सहायक खीरी ब्रांच में ग्रामीणों द्वारा एक शव को नहर में बहता हुआ देखा गया, ग्रामीणों ने शव को देखने जाने की सूचना तालगांव पुलिस को दी गई, तालगांव पुलिस मौके पर पहुंची उसने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर नहर से निकाला, तलाशी लेने से उसके पास से बरामद आधार कार्ड में उसकी पहचान नूहुल हक पुत्र एनुअल हक निवासी मोहल्ला मियां सराय थाना खैराबाद के रूप में हुई।
पुलिस ने संपर्क करके परिजनों को सूचना दी, पुलिस के अनुसार मृतक लहरपुर राजकीय बालिका कन्या इंटर कॉलेज में बाबू के पद पर तैनात था और सोमवार को अपने लड़के समीर के साथ बाइक से विद्यालय आया था, वहां से वापस अपने घर मियां सराय चला गया था, परिजनों के अनुसार घर में लगभग 2:30 बजे सिगरेट लेने के लिए बाहर निकला था तब से वापस ना आने पर उसकी तलाश की जा रही थी, तभी पुलिस के द्वारा इस दुखद घटना की जानकारी दी सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कोतवाली प्रभारी विरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि परिजनों द्वारा कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Jun 05 2023, 19:34