*विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों, कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया, क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर परिसर में वन विभाग के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक अनिल वर्मा ने उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि, प्रति व्यक्ति 1पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी परवरिश करें ।
जिससे आने वाले समय में पर्यावरण को संतुलित रखा जा सके, इस मौके पर उन्होंने मंदिर परिसर में हरसंकरी वृक्ष का रोपण किया। कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने एवं उसे बचाने के लिए सहयोग की अपील की। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और गांव के बुजुर्ग व्यक्तियों के द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया, इस मौके पर और छात्रों को पर्यावरण को बचाने हेतु शपथ दिलाई गई।
Jun 05 2023, 16:27