*ग्राम तलबी पुर में मेंथा की टंकी फटने से 14 वर्षीय किशोर की झुलस कर मौत*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम तलबी पुर मे मेंथा की टंकी फटने से 14 वर्षीय किशोर की झुलस कर लखनऊ अस्पताल में हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने गमगीन माहौल में सोमवार को किया अंतिम संस्कार, घर और गांव में मचा चारों ओर मातम।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम तलबीपुर निवासी राजेंद्र कुमार जो कि पेशे से किसान है उनका 14 वर्षीय पुत्र अंश गुप्ता उर्फ शिवम जो कि अपने पिताजी का खाना लेकर रविवार को मेंथा टंकी पर गया वहां पर अचानक टंकी के फट जाने से अंशु गुप्ता बुरी तरह झुलस गया, परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया।
परिजन अंश को लेकर सिविल अस्पताल लखनऊ पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा अंश का शव गांव लाया गया, जिसकी सूचना पाकर सपा विधायक अनिल वर्मा ने शोक संतृप्त परिवार वालों से संवेदना व्यक्त की। परिजनों ने सोमवार को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
Jun 05 2023, 16:25