*ग्राम तलबी पुर में मेंथा की टंकी फटने से 14 वर्षीय किशोर की झुलस कर मौत*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम तलबी पुर मे मेंथा की टंकी फटने से 14 वर्षीय किशोर की झुलस कर लखनऊ अस्पताल में हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने गमगीन माहौल में सोमवार को किया अंतिम संस्कार, घर और गांव में मचा चारों ओर मातम।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम तलबीपुर निवासी राजेंद्र कुमार जो कि पेशे से किसान है उनका 14 वर्षीय पुत्र अंश गुप्ता उर्फ शिवम जो कि अपने पिताजी का खाना लेकर रविवार को मेंथा टंकी पर गया वहां पर अचानक टंकी के फट जाने से अंशु गुप्ता बुरी तरह झुलस गया, परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया।

परिजन अंश को लेकर सिविल अस्पताल लखनऊ पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा अंश का शव गांव लाया गया, जिसकी सूचना पाकर सपा विधायक अनिल वर्मा ने शोक संतृप्त परिवार वालों से संवेदना व्यक्त की। परिजनों ने सोमवार को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

*विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पंचायत महोली में कार्यक्रम आयोजित*


प्रवीण शुक्ला सिंकू

महोली(सीतापुर)। विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पंचायत महोली में कार्यक्रम आयोजित किया जाना था। जिसमें सदस्यों को सुबह आठ बजे नगर पंचायत पहुंचने का एजेंडा जारी किया गया था। सभी सभासद साढ़े आठ बजे तक नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए थे।लेकिन साढ़े दस बजे तक नगर पंचायत अध्यक्ष कार्यालय नहीं पहुंची।

इंतजार के बाद सभी सदस्य निराश होकर अपने अपने वार्डो में पौधारोपण करने का निर्णय लेकर चले आए। नगर पंचायत कार्यालय में अधिशाषी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।लेकिन अध्यक्षा की मौजूदगी न होने से साढ़े दस बजे तक कोई कार्यक्रम शुरू नहीं हो सका। आखिरकार सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए अपने अपने वार्डो में पौधारोपण करने का निर्णय लेकर चले गए।

*टाफी खरीदने को लेकर हुआ विवाद, फिर शुरू हो गई मारपीट*


प्रवीन शुक्ला सिंकू

महोली (सीतापुर)। कोतवाली इलाके के चंद्रा गांव में एक परचून की दुकान पर टाफी लेने गए एक किशोर व दुकानदार के बेटे के बीच टाफी खरीदने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दुकानदार के पुत्र बाबू और किशोर अर्पित के बीच गाली गलौज व मारपीट हो गई। अर्पित ने घर आकर अपने चाचा अभिषेक को बताया। जिस पर अभिषेक त्रिवेदी शिकायत लेकर दुकान पर पहुंचे। जहां पर मौजूद दुकानदार के परिजन प्रदीप से उनकी उनकी कहासुनी होने लगी धीरे-धीरे विवाद बढ़ने पर प्रदीप ने उन्हें डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच दोनों पक्ष के लोग मौके पर जमा हो गए।

इसी बीच बीच-बचाव करने पहुंचे अभिषेक के परिजनों को दुकानदार पक्ष के प्रदीप अनुज जग्गा विनय पंकज व बड़के ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार से मारना पीटना शुरू कर दिया ।जिसमें अभिषेक, सुशील,दीपक,राजकुमार,बसंती व राधेश्याम चोटिल हो गए।आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने अभिषेक राधेश्याम,राजकुमार व बसंती की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। राजकुमार त्रिवेदी ने गांव के ही प्रदीप उर्फ बड़के, अनुज त्रिवेदी विनय पंकज जग्गा व प्रदीप के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

*भंडारे में भारी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री रूद्र महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री राम कथा, का रविवार को विधि विधान से हवन पूजन के साथ पूर्णाहुति की गई।

इस मौके पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। श्रीमद् भागवत कथा में बाल व्यास पंडित प्रशांत मिश्रा ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा समस्त दुखों को हरने वाली है। इसके सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर परमधाम को प्राप्त होता है ।

उन्होंने बताया कि, श्रीमद् भागवत कथा जिस स्थान पर होती है वह स्थान मंदिर का रूप ले लेता है, इसे सुनने वाला और कराने वाला दोनों ही पुण्य के भागी होते हैं। कथा व्यास ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को गृहस्थ जीवन का पालन करते हुए सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करने, दीन दुखियों की सेवा एवं माता पिता की सेवा करने का अनुरोध किया।

इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा का रसास्वादन करने के लिए उपस्थित थे।

*डिप्टी कलेक्टर बनकर गांव पहुंची प्रतीक्षा ने तो लोगों ने किया भव्य स्वागत*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।यूपी पी सी एस परीक्षा में टॉप 20 में स्थान अर्जित कर तहसील लहरपुर का मान बढ़ाने वाली ग्राम दुगाना की बेटी प्रतीक्षा त्रिपाठी ने डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया, डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद शनिवार को प्रथम बार अपने गांव आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

लोग फूल मालाएं और बाजे गाजे के साथ लहरपुर के ग्राम लालपुर बाजार से उनके गांव दुगाना तक अबीर-गुलाल फूल मालाएं उड़ाते रहे। सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने ग्राम दुगाना के सरस्वती विद्या मंदिर वाटिका में पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर डिप्टी कलेक्टर प्रतीक्षा त्रिपाठी का स्वागत किया।

इस मौके पर ओम कमल पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्रा, मोहम्मद अफ्फान अंसारी, दिव्य कृष्ण मिश्रा, रंजीत बघेल, मेजर राठौर समेत भारी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*बहन के घर आए शातिर अपराधी पर गोलियों हमला,पत्नी ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम आंबा में अपनी बहन के घर आए शातिर अपराधी दुशासन पुत्र मनोहर निवासी जालिम पुर सकरन 40 वर्ष को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार दुर्गा देवी पत्नी दुशासन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह और उनका पति दुशासन अपनी बहन के यहां ग्राम आंबा गए हुए थे। जहां विगत 26 मई को हरेश पुत्र अगनू निवासी ग्राम जालिम पुर थाना सकरन एवं मायाराम पुत्र त्रिवेणी निवासी ग्राम जालिम पुर मरोड़ थाना तंबौर उसे बुला ले गए थे उन लोगों ने उसे गोली मार दी हैं।

प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि दुशासन एक शातिर अपराधी है जिस पर जनपद के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, पीड़िता दुर्गा देवी की तहरीर पर धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है, उन्होंने बताया कि पीड़िता के द्वारा जिन दो लोगों के विरुद्ध आरोप लगाया गया है वह भी शातिर अपराधी हैं, ऐसी संभावना है कि डकैती के दौरान या माल बंटवारे के समय आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के मध्य गोली चली है, जिसमें दुशासन घायल हुआ है, पुलिस इस प्रकरण में हर पहलू की जांच कर रही है।

*ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल*


सीतापुर: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढखेरा में ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढखेरा में ट्रैक्टर ट्राली व मोटरसाइकिल के बीच हुई जोरदार टक्कर, जिसमें बाइक सवार नसीम पुत्र अब्बास 26 वर्ष निवासी ग्राम बहरैचा मजरा दरियापुर गंभीर रूप से घायल हो गया, दुर्घटना होते ही ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल को लादकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए था।

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर

*नवनिर्वाचित चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने बाइक से दौरा कर चौपाल का किया आयोजन*


सीतापुर: नवनिर्वाचित चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं जनता से सीधे संपर्क के लिए मोहल्ले मोहल्ले बाइक से दौरा कर चौपाल का आयोजन किया।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल अवर अभियंता नगर पालिका परिषद सेमरा सइद एवं अन्य पालिका कर्मियों के साथ नगर के मोहल्ला जोशी टोला, काजी टोला, छावनी, कटरा, बागवानी टोला सहित 1 दर्जन से अधिक मोहल्लों का दौरा किया और मोहल्लों में व्याप्त समस्याओं को दूर करने का उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया।

इस मौके पर उन्होंने मोहल्ले मोहल्ले चौपाल आयोजित कर जनता से उनकी शिकायतों को सुनकर अधिशासी अधिकारी को शिकायतों के तुरंत निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने विभिन्न मोहल्लों में आयोजित चौपाल में उपस्थित लोगों से कहा कि, पालिका आपको स्वच्छ प्रशासन देने के लिए कृत संकल्प है आपकी किसी भी शिकायत को 48 घंटे के अंदर हर हालत में निस्तारित करके आपसे संपर्क किया जाएगा और आप के संतुष्ट होने पर ही कार्रवाई को खत्म किया जाएगा, उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे जनता के लिए खुले हुए हैं, शनिवार को पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर पालिका का निरीक्षण किया और साफ सफाई के निर्देश दिए एवं कार्यालय में बैठकर जनता की शिकायतों को सुनकर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर

*जेष्ठ माह के अंतिम शनिवार को जगह जगह भंडारे का आयोजन*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- जेष्ठ माह के अंतिम शनिवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह भंडारों का आयोजन एवं प्रसाद का वितरण किया गया। नगर के खतराना चौराहे पर प्रमोद टंडन द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे के आयोजन के पूर्व श्री बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। आज अंतिम शनिवार को नगर के श्री हनुमत निवास, बजरंगा मंदिर, महावीरन मंदिर, जंगली नाथ, सूरजकुंड मंदिर एवं लखीमपुर मार्ग पर ग्राम अगुवापुर के निकट पीर बाबा देवस्थान पर जिला पंचायत सदस्य अमित भार्गव द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आज शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा बजरंग बाण सुंदरकांड पाठ किया गया।

*सीतापुर की सभी सात तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम ने सुनीं लोगों की शिकायतें*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील महमूदाबाद में जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आये हुये शिकायतकर्ताओं को एक-एक करके सुना एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ शिकायतें संबंधित अधिकारियों को अन्तरित की गयी। मौके पर खतौनी से संबंधित 02 मामलों का निस्तारण कर दिया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह ने विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। सभी अधिकारी अपने कार्य को पूरी तत्परता, गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें, जिससे कि शिकायतकर्ताओं को सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनावश्यक रूप से न आना पड़े। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 से संबंधित शिकायतों क निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाये ताकि ज्यादा शिकायतें अधिक समय तक लम्बित न रहें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बृज मोहन शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, उपजिलाधिकारी महमूदाबाद मिथिलेश कुमार त्रिपाठी, तहसील महमूदाबाद सुखबीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील महमूदाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 126 शिकायतों में से 14 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिधौली में प्राप्त 104 प्रार्थना पत्रों में से 10, तहसील सदर में प्राप्त 52 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील लहरपुर में प्राप्त 111 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 66 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील महोली में प्राप्त 45 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील बिसवां में प्राप्त 77 प्रार्थना-पत्रों में से 06 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।