*टाफी खरीदने को लेकर हुआ विवाद, फिर शुरू हो गई मारपीट*
प्रवीन शुक्ला सिंकू
महोली (सीतापुर)। कोतवाली इलाके के चंद्रा गांव में एक परचून की दुकान पर टाफी लेने गए एक किशोर व दुकानदार के बेटे के बीच टाफी खरीदने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दुकानदार के पुत्र बाबू और किशोर अर्पित के बीच गाली गलौज व मारपीट हो गई। अर्पित ने घर आकर अपने चाचा अभिषेक को बताया। जिस पर अभिषेक त्रिवेदी शिकायत लेकर दुकान पर पहुंचे। जहां पर मौजूद दुकानदार के परिजन प्रदीप से उनकी उनकी कहासुनी होने लगी धीरे-धीरे विवाद बढ़ने पर प्रदीप ने उन्हें डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच दोनों पक्ष के लोग मौके पर जमा हो गए।
इसी बीच बीच-बचाव करने पहुंचे अभिषेक के परिजनों को दुकानदार पक्ष के प्रदीप अनुज जग्गा विनय पंकज व बड़के ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार से मारना पीटना शुरू कर दिया ।जिसमें अभिषेक, सुशील,दीपक,राजकुमार,बसंती व राधेश्याम चोटिल हो गए।आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने अभिषेक राधेश्याम,राजकुमार व बसंती की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। राजकुमार त्रिवेदी ने गांव के ही प्रदीप उर्फ बड़के, अनुज त्रिवेदी विनय पंकज जग्गा व प्रदीप के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
Jun 05 2023, 16:23