*भंडारे में भारी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री रूद्र महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री राम कथा, का रविवार को विधि विधान से हवन पूजन के साथ पूर्णाहुति की गई।
इस मौके पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। श्रीमद् भागवत कथा में बाल व्यास पंडित प्रशांत मिश्रा ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा समस्त दुखों को हरने वाली है। इसके सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर परमधाम को प्राप्त होता है ।
![]()
उन्होंने बताया कि, श्रीमद् भागवत कथा जिस स्थान पर होती है वह स्थान मंदिर का रूप ले लेता है, इसे सुनने वाला और कराने वाला दोनों ही पुण्य के भागी होते हैं। कथा व्यास ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को गृहस्थ जीवन का पालन करते हुए सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करने, दीन दुखियों की सेवा एवं माता पिता की सेवा करने का अनुरोध किया।
इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा का रसास्वादन करने के लिए उपस्थित थे।
















Jun 05 2023, 10:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k