खोतहवा पंचायत के देवीपुर टोला में आगलगी में तीन दर्जन घर जलकर राख

बगहा -धनहा थाना क्षेत्र के खोतहवा पंचायत के देवीपुर योगीटोला गांव में भीषण आगलगी की घटना में करीब तीन दर्जन से ज्यादा घर जलाकर राख हो गया है। वही चार बकरियों के जलने से मौत हो गई है। इस आगलगी की घटना में नगद रुपया सहित लाखों की संपत्ति जलने की अनुमान है। यूपी एवं बिहार के अग्निशमन दस्ता द्वारा मौके पर पहुँचकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

आग खाना बनाने के दौरान लगा है। घर में रखा सिलेंडर आग की चपेट में आ गया। आग की चपेट में आने के कारण केदार यादव के घर में रखा सिलेंडर विस्फोट कर गया। गैस सिलेंडर विस्फोट करने के कारण आग विकराल रूप धारण करते हुए अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

जिससे जनकलाल यादव, सुरेंद्र यादव, गोरखलाल यादव, उमेश यादव, केदार यादव, घुरली देवी, राजेश पासवान, रविन्द्र पासवान, सुरेश गोड़, सितन चौधरी, पप्पू साह ,सहित करीब तीन दर्जन घर जलकर राख हो गया।

बगहा में जमीन कब्जाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला की मौत गांव में तनाव

बगहा में जमीन कब्जा करने से रोकने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गई है।

बगहा में जमीन कब्जा करने से रोकने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ हीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

नगर थाना क्षेत्र के तेलिया टोला में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। एक पक्ष द्वारा अपनी जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दर्जनों लोगों से मारपीट हो गई। बताया जा रहा है की 60 – 70 लोग जमीन कब्जा करने पहुंचे थे। इसी बीच एक पक्ष ने रोकने की कोशिश की जिसके बाद दूसरे पक्ष ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से मारना शुरू कर दिया।

आरोप है की इसी बीच एक 60 वर्षीय महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी गई और दो अन्य महिलाओं को जख्मी कर दिया गया।

घटना के बाद तीनों को उनके स्वजन इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाए। जहां कार्यरत चिकित्सक डाॅ. एसपी. अग्रवाल ने डोमई यादव की पत्नी 60 वर्षीय मीरा देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं जख्मी संजय यादव की पत्नी मीरा यादव और मंटू यादव की पत्नी अन्नु देवी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

सूचना पर नगरथानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और फिर एक दूसरी टीम को अस्पताल में भेज दिया। अस्पताल में पहुंची पुलिस टीम ने घायलों से पूछताछ कर पूरी जानकारी ली। अब पुलिस आरोपियों के तलाश में छापेमारी कर रही है।

मृतक के पुत्र मंटू यादव ने बताया कि 30 साल से जमीन पर हम लोगों का कब्जा था। अचानक रविवार की दोपहर में अनूप यादव, नंदलाल यादव, राम अवध यादव, ब्रजेश यादव, मदन यादव, खेदन मियां व इनकी की पत्नी तारा निशा के साथ 60 -70 लोग हाथ में लाठी, दंडा, फरसा आदि लेकर आए। हमारी जमीन को तार कांटी और पिलर से घेरने लगे।

जैसे ही मेरी मां व पत्नी आदि ने मना किया। मारपीट करके जख्मी कर दिए। इस क्रम में मेरी मां की मृत्यु़ हो गई। मृतक के स्वजन का रो – रो कर बुरा हाल है। मामले में नगरथानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि भूमि विवाद में मारपीट में महिला की मौत हुई है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

3.68 करोड़ से होगा नगर निगम क्षेत्र के छह मुक्ति धाम का जीर्णोधार व विद्युत शवदाह गृह निर्माण:गरिमा

बेतिया: नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर आयुक्त शंभू कुमार व अन्य के साथ संतघाट मुक्तिघाट, खैरवा बाबा के पास बरवत पसराइन, बरवतसेना नहर एवं सनसरैया नहर के मुक्तिधाम घाट का स्थल निरीक्षण किया।

39 लाख से संतघाट मुक्तिघाट, 2.86 करोड़ से जगदंबानगर बसवरिया, 14.50 लाख से खैरवाबाबा बरवत पसराइन, 14.50 लाख से बरवत सेना नहर एवं 14.50 लाख से सनसरैया नहर की स्वीकृत योजना के कार्यस्थल का निरीक्षण के बाद महापौर ने कहा कि हम में से हर आदमी को एक दिन अंतिम यात्रा पर निकलना है।

यह कार्य व्यवस्थित और सुविधाजनक तरीके पूरा हो, यह नगर निगम प्रशासन की जिम्मेदारी है। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि कुल करीब 3 करोड़ 68 लाख से  नगर निगम क्षेत्र के कुल छह मुक्ति धाम का जीर्णोधार और विद्युत शवदाह गृह निर्माण कराने की स्वीकृति दे दी गई है। छह स्वीकृत मुक्तिधाम में संतघाट के अतिरिक्त बरवत परराइन के खैरवा बाबा, बरवत सेना में मुख्य नहर के पास और सनसरैया में भी नहर के समीप कुल चार मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार सहित कुल 12 मुक्तिघाट को नगर निगम बोर्ड ने सर्वसहमति से स्वीकृति दे दी है।

इनके अतिरिक्त जगदंबा बसवरिया में 2.86 करोड़ की लागत से बनने को स्वीकृत विधुत शवदाह गृह के साथ वहाँ पहले से स्थापित मुक्तिधाम का जीर्णोधार आधुनिक रूप में किया जाना तय किया गया है। मौके पर कनीय अभियंता सुजय सुमन, कनीय अभियंता मनीष कुमार इत्यादि मौजूद रहे

 भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया 


स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए महात्मा गांधी द्वारा बताएं विचार विश्व समुदाय के लिए आज भी प्रासंगिक।         

  भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन।

 

बेतिया पश्चिम चंपारण। 

आज 4 जून 2023को भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा डॉ महबूब उर रहमान एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से कहा कि आज पूरा देश भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है।

महात्मा गांधी ने आज से 106 वर्ष पूर्व बेतिया पश्चिम चंपारण की धरती पर 1917 में चंपारण सत्याग्रह के समय स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करते हुए कहा था कि पेड़ पौधे हमारे धरोहर हैं। पश्चिम चंपारण की धरती प्राकृतिक संसाधनों से हरी भरी है।

प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह पर्यावरण के प्रति जागरूक हो एवं इन्हें संरक्षण प्रदान करें ताकि प्रकृति एवं मानव जीवन के बीच संतुलन बना रहे ।इस अवसर पर डॉ0 शाहनवाज अली शोधार्थी बिहार विश्वविद्यालय इतिहास विभाग, डॉ अमित कुमार लोहिया एवं डॉ एजाज अहमद डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि बापू ने 106वर्ष पूर्व चंपारण के लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए लोगों को जागृत किया था ताकि जल जीवन एवं जमीन को सुरक्षित रखा जा सके ।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए किए गए उपाय, स्वच्छता एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति के लिए जो संकल्प चंपारण की धरती पर लिए गए थे। नई पीढ़ी के लिए एवं पूरे विश्व समुदाय के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

शहर की हृदय स्थली में स्थित राज -ड्योढी व राज कचहरी परिसर की सड़कों का शीघ्र होगा जीर्णोद्धार: गरिमा

बेतिया: नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने कहा कि शहर की हृदय स्थली में स्थित राज -ड्योढी व राज कचहरी परिसर की सड़कों का चौतरफा जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र होगा। जिससे गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में मरीजों को पहुंचना के साथ जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार क्षेत्र में आवागमन सुविधाजनक हो जायेगा। क्योंकि वहां पहुंचने में राज-ड्योढी व राज कचहरी परिसर की सड़कों का उपयोग अपरिहार्य है।

इनका चौतरफा जीर्णोद्धार कराने की स्वीकृति बेतिया राज प्रबंधक की अनुशंसा के बाद अब बिहार राजस्व पर्षद ने भी दे दी है। इस परिसर की सड़कों के नव निर्माण से पूरे शहर में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी। मौके पर मौजूद रहे नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि हमारी महीनों की कवायद के बाद बिहार बोर्ड ऑफ रिविनियु के स्तर से एनओसी जारी हो गई है।

हमारे नगर निगम प्रशासन के लिए जारी किये गए अनापत्ति प्रमाण पत्र में राजस्व परिषद की शर्त है कि जीर्णोद्धार या सड़कों के नव निर्माण के बाद भी इससे संबंधित जमीन का मालिकाना अधिकार बेतिया राज प्रबंधन और बिहार राजस्व परिषद का पूर्ववत बना रहेगा। इस मौके पर प्रमोद व्यास, कनीय अभियंता सुजय सुमन, कनीय अभियंता मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।

ओडिसा रेल दुर्घटना में मारे गये लोगों के लिए सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन, दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

 

बेतिया : आज दिनांक 3 जून 2023 को भारत के राज्य ओडिसा में भीषण रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के सम्मान में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ,सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से इस शताब्दी के सबसे दुखदाई रेल हादसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत के पूर्वी ओडिशा राज्य में तीन ट्रेनों की दुर्घटना में कम से कम 261 लोग मारे गए लोगों एवं 1,000 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है। यह घटना भारतीय रेल के लिए इस शताब्दी की सबसे बड़ी घटना है। सरकार द्वारा राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है। दुख की इस घड़ी में सारे भारतीय एवं विश्व समुदाय एक साथ खड़े है। सरकार एवं सामाजिक स्तर पर पीड़ित घायलों को हर संभव मदद की जा रही है। भविष्य में भी हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

कहा कि सैकड़ों आपातकालीन कर्मचारियों द्वारा मलबे की खोज के बाद बड़े पैमाने पर बचाओ अभियान चलायें जा रहा है। यह भारत की इस सदी की सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटना है। प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि "जिस ताकत से ट्रेनें टकराईं, उससे कई डिब्बे कुचले और क्षतिग्रस्त हो गए।"

 

भारत की दक्षिण पूर्व रेलवे कंपनी ने शनिवार को कहा कि दुर्घटना स्थल को बहाल करने का काम शुरू हो गया है। इस मंच के माध्यम से इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं एवं ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं एवं घायल हुए लोगों के परिवारों को शक्ति प्रदान करें। अमीन

93 वीं जन्मदिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि :-डॉ0 एजाज अहमद

 पश्चिम चंपारण बेतिया।महान समाजवादी श्रमिकों के मसीहा सह भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस की 93 वीं जन्मदिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

बेतिया। सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव सह ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता) एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ने महान समाजवादी श्रमिकों के मसीहा सह भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस की 93 वीं जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 3 जून 1930 ई0 को जॉर्ज फर्नांडिस का जन्म हुआ था। उनका सारा जीवन समाजवादी आंदोलन एवं श्रमिकों के लिए समर्पित रहा ।बेतिया पश्चिम चंपारण से उनका गहरा लगाव रहा है।

स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस अपनी यात्रा का आरंभ बेतिया पश्चिम चंपारण से ही करते। इस परंपरा को मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जीवित रखा है। इस अवसर पर बिहार विश्वविद्यालय के डॉ0 शाहनवाज अली एवं अमित कुमार लोहिया ने कहा कि बेतिया पश्चिम चंपारण से स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस का गहरा लगाव रहा। 90 के दशक में विश्व व्यापार संगठन ने जब चंपारण के बासमती का पेटेंट करा लिया था।

तब तत्कालीन बाल्मीकि नगर के सांसद स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद बैठा एवं बेतिया के सांसद स्वर्गीय मदन प्रसाद जयसवाल ने जार्ज फर्नांडीस के नेतृत्व में संसद में बात उठाई थी। चंपारण की किसानों की आवाज संसद में गुजने के बाद अमरीका को पीछे हटना पड़ा। इस अवसर पर डॉ0 एजाज अहमद ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस के सम्मान में बेतिया पश्चिम चंपारण में एक राष्ट्रीय संग्रहालय एवं विश्वविद्यालय का स्थापना कराया जाए ताकि नई पीढ़ी इससे लाभान्वित हो सके। यही होगी सरकार द्वारा स्वर्गीय फाइनेंस के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि।

मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर” अभियान में नगर निगम के 46 वार्ड के लोगों ने बनाया रिकार्ड:गरिमा

बेतिया : "मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर” अभियान को नगर निगम के सभी 46 वार्डों में हजारों परिवार के द्वारा अपनाना हम सबके लिए बेहद सुखद रहा है। उक्त बातें नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहीं। वे गुरुवार की बड़ा रमना मैदान के भोला एमपी चौक गेट पर आयोजित थ्री आर योजना के तहत आयोजित शाम "दान, कल्याण, समाधान" मेला का उद्घाटन करने के बाद बोल रहीं थीं। 

उन्होंने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग की महत्त्वाकांक्षी योजना 'थ्री-आर' स्कीम के तहत यह अनूठा मेला संचालित है। थ्री आर का मतलब बताते हुए उन्होंने कहा कि थ्री आर का अभिप्राय रिड्यूस अर्थात कम उपयोग, रिसाइकल अर्थात पुन: चक्रण अथवा उपयोग और री-यूज यानी आपके लिए खराब व अनुपयोगी वस्तु को पुन: उपयोग के लायक तैयार करना। 

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत पूरे नगर निगम क्षेत्र के 46 वार्डों में चलाए गए अभियान कर तहत कुल 18 क्विंटल 56 किलोग्राम पुराने रेडीमेड कपड़े, चार क्विंटल 60 किलोग्राम किताब, करीब सवा क्विटल प्लास्टिक के अतिरिक्त बड़ी मात्रा में अनुपयोगी लोहा, खिलौने,अन्यान्य अनुपयोगी घरेलू सामान नगर निगम के नागरिकों के द्वारा दान स्वरूप सौंपा गया है। दान में मिले उपरोक्त सामानों की आज प्रदर्शनी मेले का हम शुभारंभ कर रहे हैं। 

नगर आयुक्त शंभू कुमार ने कहा कि इस प्रावधान का उपयोग करने पर हम पर्यावरण में बढ़ रहे ठोस अपशिष्ट के रूप में बढ़ते सांस्थानिक और घरेलू कचरे को कम कर सकते हैं। इनसे हो रहे पर्यावरण को नुकसान से भी बचाया जा सकेगा। 

 

महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा अपने अपने हाथों से जरूरतमंदों को कपड़ा, बर्तन, खिलौने, एवं इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट दान देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 

मौके पर उपमेयर एवं कई वार्ड पार्षदगण मौजूद रहे।

इंडो-नेपाल डांस इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेगी एक्टिविटी जोन के विश्वजीत और पलक

नरकटियागंज : प्रतिभा सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं होती अगर सही दिशा और लगन हो तो छोटे शहर के छात्र-छात्रा भी अपने प्रतिभा का डंका देश- विदेश में जाकर बजाते हैं. ऐसा ही कर दिखाया एक्टिविटी जोन नरकटियागंज के नृत्य प्रशिक्षक विश्वजीत और संस्था की छात्रा पलक प्रियदर्शिनी ने. 

क्लब के अध्यक्ष नगर के प्रमुख समाजसेवी वर्मा प्रसाद ने बताया कि इस संस्था के अनेक छात्र- छात्राओं राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय खेलों और नृत्य प्रतियोगिता में अनेक पदक प्राप्त कर नगर का मान बढ़ाया है. 

इसी क्रम में संस्था के नृत्य प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार इंडो-नेपाल डांस स्पोर्ट्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2023 में भाग लेने के लिए काठमांडू के लिए रवाना हुए हैं. 

     

संस्था के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि 3 जून 2023 को राष्ट्रीय नाचघर जमाल,नेपाल में डांस स्पोर्ट्स काउंसिल नेपाल में आयोजित होने वाले इस इंडो- नेपाल स्पोर्ट्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2023 में 250 प्रतिभागी सम्मानित होंगे. 

     

संस्था के उपाध्यक्ष खेल निदेशक सुनील वर्मा,उपसचिव दिनेश कुमार,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, बबलू कुमार तिवारी,प्रो0 अतुल कुमार, सुदिष्ट कुमार,चंदन कुमार,सुमित कुमार गुप्ता,आदि ने उनके इस सफलता के लिए बधाई देते हुए चैम्पियनशिप में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.

पूर्व मंत्री स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद महतो 76 वीं जयंती पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा द्वारा दी गई श्रद्धांजलि


 बेतिया : सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव ,डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ अमित कुमार लोहिया एवं डॉ शाहनवाज़ अली ने संयुक्त रूप से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व सांसद, स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद महतो की 76वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 2 जून 1947 को स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद महतो का जन्म हुआ था । 

इस अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव सह ब्रांड एंबेस्डर स्वच्छ भारत मिशन डॉ. एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वर्गीय बैधनाथ प्रसाद महतो की 76 वीं जयंती पर विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न चरणों में किया जा रहा है। 

इसके लिए सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कोर कमेटी का गठन किया जा रहा है।उनका सारा जीवन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कस्तूरबा गाँधी के आदर्शों एवं मूल्यों से प्रभावित रहा। उनकी दिली इच्छा थी कि बेतिया, पश्चिम चंपारण में एक विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण सरकार द्वारा किया जाए 

इसके लिए सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के डा0 एजाज अहमद के नेतृत्व में कई बार शिष्टमंडल माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, नीतीश कुमार एवं बिहार सरकार के अधिकारियों के समक्ष मिलकर बात रखी थी।

स्मरण रहे कि विगत कई वर्षों से सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर ,बेतिया ,पश्चिम चंपारण में विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय बनाने के लिए सरकार से एक दशक से अधिक समय से मांग करती रही है! 

इस अवसर पर, डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल ,डॉ अमित कुमार लोहिया, डॉ0 शाहनवाज अली एवं एजाज़ अहमद ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बेतिया ,पश्चिम चंपारण में विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण कराया जाए, जिसका का सपना बरसों पहले ,पूर्व मंत्री व संसद स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने देखा था यही होगी सरकार द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि।