India

Mar 25 2024, 12:30

बशीरहाट सीट के लिए बीजेपी का मास्टरस्ट्रोर, संदेशखाली आंदोलन का चेहरा रेखा पात्रा को दिया टिकट

#rekhapatraselectedbasirhatbjpcandidateforloksabha_election

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पाँचवीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बीजेपी ने बशीरघाट लोकसभा सीट से रेखा पात्रा को उम्मीदवार बनाया है। बशीरघाट में ही वो संदेशखाली इलाका में है, जो टीएमसी के गुंडों की वजह से चर्चा में रहा है। बशीरहाट लोकसभा सीट पर रेखा पात्रा टीएमसी के हाजी नूरुल इस्लाम की चुनौती का सामना करेंगी। इस सीट पर साल 2019 में टीएमसी की ओर से अभिनेत्री नुसरत जहाँ ने जीत हासिल की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने चुनाव न लड़ने के ऐलान किया था और सांसदी से भी इस्तीफा दे दिया था।

कौन हैं रेखा पात्रा?

बंगाल के बशीरहाट से बीजेपी ने रेखा पात्रा को टिकट दिया है। वह संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं में एक हैं। संदेशखाली की प्रदर्शनकारियों में रेखा पात्रा सबसे मुखर रही हैं। वो शेख शाहजहां और उनके गुर्गों की बर्बरता को झेलने वाली पीड़िताओं की आवाज बुलंद करने वाली जुझारू महिला हैं। उन्होंने ही सबसे पहले संदेशखाली की महिलाओं की आवाज को बुलंद की और लोगों के मन में इंसाफ की आस जगी। आज तीनों आरोपी शेख शाहजहां, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार सलाखों के पीछे हैं।

किसी राजनीतिक चेहरे पर दांव नहीं लगाना बड़ा मास्टरस्ट्रोक

संदेशखाली इलाका बशीरहाट लोकसभा सीट के अंदर ही आता है, जहाँ हिंसा और उत्पीड़न की सैकड़ों वारदातों को अंजाम दिया गया। ऐसे में बीजेपी ने किसी राजनीतिक चेहरे के बजाय संदेशखाली विरोध प्रदर्शन में शामिल महिला को नामांकित करने का फैसला किया। जो बीजेपी के लिए एक मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है।

बता दें कि छह मार्च को बारासात में पीएम नरेंद्र मोदी ने संदेशखाली की 5 महिलाओं से मुलाकात की थी। उन्हीं महिलाओं में एक रेखा पात्रा थीं। सुनने में आया है कि बीजेपी उस समय ही बशीरहाट से रेखा पात्रा को उम्मीदवार मानने लगी थी। बीजेपी ने किसी राजनीतिक चेहरे के बजाय संदेशखाली विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाओं को नामांकित करने का फैसला किया।

kolkata

Feb 24 2023, 19:56

*Didir Suraksha Kawach Anchale Suraksha Kawach,Anchale Ek Din campaign* on 24.02.2023


Dakshin Dinajpur

Senior All India Trinamool Congress leaders including State General Secretary Gautam Das, State Mahila Senior Vice President Arpita Ghosh, MLA Rekha Roy, District Mahila President Pradipta Chakraborty, and District President Mrinal Sarkar interacted with people across numerous households in the gram panchayats of Ashokegram, Brajaballavpur, Deul, Binshira and Malancha in Dakshin Dinajpur.

Trinamool leader Arpita Ghosh spoke with the school authorities of Badalpur High School during her Pratisthan Paridarshan programme and discussed the minute concerns that needed to be addressed. “Our task is to fill the gaps and provide a peaceful environment for the education of our students and I think it is nothing impossible. The Block leadership shall look after the issues that need to be resolved in the school and shall take action, especially regarding the improvement of the school kitchen and the shed over it,” she said during her visit.

PIC: I PAC

India

Mar 25 2024, 12:30

बशीरहाट सीट के लिए बीजेपी का मास्टरस्ट्रोर, संदेशखाली आंदोलन का चेहरा रेखा पात्रा को दिया टिकट

#rekhapatraselectedbasirhatbjpcandidateforloksabha_election

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पाँचवीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बीजेपी ने बशीरघाट लोकसभा सीट से रेखा पात्रा को उम्मीदवार बनाया है। बशीरघाट में ही वो संदेशखाली इलाका में है, जो टीएमसी के गुंडों की वजह से चर्चा में रहा है। बशीरहाट लोकसभा सीट पर रेखा पात्रा टीएमसी के हाजी नूरुल इस्लाम की चुनौती का सामना करेंगी। इस सीट पर साल 2019 में टीएमसी की ओर से अभिनेत्री नुसरत जहाँ ने जीत हासिल की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने चुनाव न लड़ने के ऐलान किया था और सांसदी से भी इस्तीफा दे दिया था।

कौन हैं रेखा पात्रा?

बंगाल के बशीरहाट से बीजेपी ने रेखा पात्रा को टिकट दिया है। वह संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं में एक हैं। संदेशखाली की प्रदर्शनकारियों में रेखा पात्रा सबसे मुखर रही हैं। वो शेख शाहजहां और उनके गुर्गों की बर्बरता को झेलने वाली पीड़िताओं की आवाज बुलंद करने वाली जुझारू महिला हैं। उन्होंने ही सबसे पहले संदेशखाली की महिलाओं की आवाज को बुलंद की और लोगों के मन में इंसाफ की आस जगी। आज तीनों आरोपी शेख शाहजहां, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार सलाखों के पीछे हैं।

किसी राजनीतिक चेहरे पर दांव नहीं लगाना बड़ा मास्टरस्ट्रोक

संदेशखाली इलाका बशीरहाट लोकसभा सीट के अंदर ही आता है, जहाँ हिंसा और उत्पीड़न की सैकड़ों वारदातों को अंजाम दिया गया। ऐसे में बीजेपी ने किसी राजनीतिक चेहरे के बजाय संदेशखाली विरोध प्रदर्शन में शामिल महिला को नामांकित करने का फैसला किया। जो बीजेपी के लिए एक मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है।

बता दें कि छह मार्च को बारासात में पीएम नरेंद्र मोदी ने संदेशखाली की 5 महिलाओं से मुलाकात की थी। उन्हीं महिलाओं में एक रेखा पात्रा थीं। सुनने में आया है कि बीजेपी उस समय ही बशीरहाट से रेखा पात्रा को उम्मीदवार मानने लगी थी। बीजेपी ने किसी राजनीतिक चेहरे के बजाय संदेशखाली विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाओं को नामांकित करने का फैसला किया।

kolkata

Feb 24 2023, 19:56

*Didir Suraksha Kawach Anchale Suraksha Kawach,Anchale Ek Din campaign* on 24.02.2023


Dakshin Dinajpur

Senior All India Trinamool Congress leaders including State General Secretary Gautam Das, State Mahila Senior Vice President Arpita Ghosh, MLA Rekha Roy, District Mahila President Pradipta Chakraborty, and District President Mrinal Sarkar interacted with people across numerous households in the gram panchayats of Ashokegram, Brajaballavpur, Deul, Binshira and Malancha in Dakshin Dinajpur.

Trinamool leader Arpita Ghosh spoke with the school authorities of Badalpur High School during her Pratisthan Paridarshan programme and discussed the minute concerns that needed to be addressed. “Our task is to fill the gaps and provide a peaceful environment for the education of our students and I think it is nothing impossible. The Block leadership shall look after the issues that need to be resolved in the school and shall take action, especially regarding the improvement of the school kitchen and the shed over it,” she said during her visit.

PIC: I PAC