30 दिन हिरासत में रहे तो चली जाएगी पीएम-सीएम की कुर्सी, लोकसभा में बिल पेश, विपक्ष ने फाड़ी विधेयक की कॉपी

#amit _

केंद्र सरकार ने लोकसभा में तीन अहम विधेयक पेश किए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को 130वां संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया। इस दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। विपक्षी सांसदों ने बिल का विरोध किया। उन्होंने विधेयक की कॉपी सदन में ही फाड़ दिया और इसे केंद्रीय गृह मंत्री के ऊपर फेंक दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025, जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया। उन्होंने विधेयक पेश करते हुए कहा कि भारत के संविधान का संशोधन करने वाले विधेयक को स्थापित करनी की अनुमति दी जाए। जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन संशोधन स्थापित करने की अनुमति दी जाए। मैं प्रस्ताव करता हूं संघ राज्य क्षेत्र शासन अधिनयम 1963 वाले विधेयक को स्थापित करने की अनुमति दी जाए।

बिल की प्रतियां फाड़कर शाह की ओर फेंकी गईं

जिसपर लोकसभा में विपक्ष ने भारी विरोध किया। कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल ने तीनों बिल का भारी विरोध किया और उसे वापस लेने की मांग भी की है। लोकसभा में संविधान (एक सौ तीसवाँ संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025, जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 की प्रतियाँ फाड़कर गृह मंत्री अमित शाह की ओर फेंकी गईं।

गृहमंत्री के माइक को मोड़ने की कोशिश

सदन में हंगामे के बाद अमित शाह ने कहा कि इस बिल को संयुक्त समिति को भेजने का प्रस्ताव किया। राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों की समिति बनेगी। सत्ताधारी दल की तरफ जिसे ट्रेज़री बेंच कहते हैं उसे विपक्षी सांसदों ने घेर लिया और गृहमंत्री के माइक को मोड़ने की कोशिश की गई। जमकर हंगामा हुआ और सदन के अंदर स्थिति तनाव ग्रस्त हो गई। सत्ता पक्ष की तरफ से भी कई सांसदों ने गृहमंत्री के बचाव में आकर विपक्षी सांसदों को रोकने की कोशिश की। सत्ता पक्ष से रवनीत बिट्टू, कमलेश पासवान, किरण रिजिजू, शतीश गौतम ने गृहमंत्री के पास नारा लगा रहे आक्रमक सांसदों को रोकने का प्रयास किया।

हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित

संसद के वेल में नारेबाजी की शुरुआत टीएमसी के सांसदों ने की। टीएमसी सांसदों ने बिल इंट्रोड्यूस होने के वक्त से ही लगातार वेल में नारेबाजी शुरू कर दी थी। बाद में कांग्रेस सांसद और महासचिव के सी वेणुगोपाल ने अपनी सीट से ही बिल की कॉपी फाड़कर उछाल दी। उसके बाद सारे कांग्रेस सांसद वेल में उतर गए। वेणुगोपाल के बाद धर्मेंद्र यादव ने भी बिल की कॉपी अपनी सीट से ही फाड़कर फेंक दी और सभी समाजवादी पार्टी सांसद वेल में उतर गए। बाद में जब गृहमंत्री बिल को प्रस्थापित कर रहे थे तब सभी विपक्षी दल के संसद लोकसभा वेल में उतरकर जबरदस्त हंगामा करते नजर आए और एक बार हालत बिगड़ते हुए नजर आए। सभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।

पीएम से लेकर सीएम तक...गंभीर मामलों में गिरफ्तारी पर छोड़ना होगा पद, संसद में आज अहम विधेयक पेश करेगी सरकार

#govttointroducebillstoremovepmministersutcmsuponarrestforseriouscrimes

केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार आज अहम बिल पेश करने जा रही है। इस बिल में ऐसा प्रावधान है कि कोई भी मंत्री, मुख्यमंत्री या यहां तक कि प्रधानमंत्री भी अगर किसी अपराध में गिरफ्तार होकर लगातार 30 दिन तक हिरासत में रहता है तो उसे पद से हटना पड़ेगा। ये प्रस्तावित कानून केवल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों पर ही नहीं, बल्कि केंद्र के मंत्रियों और प्रधानमंत्री पर भी लागू होगा।

अमित शाह बुधवार को लोकसभा में तीन महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने जा रही है। इन विधेयकों का उद्देश्य यह है कि अगर प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, किसी राज्य के मुख्यमंत्री या केंद्र शासित प्रदेश के मंत्री को गंभीर आपराधिक मामलों में गिरफ्तार या हिरासत में लिया जाता है तो उन्हें उनके पद से हटाया जा सके। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा कानूनों में ऐसा कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है जिससे गिरफ्तारी या न्यायिक हिरासत की स्थिति में ऐसे नेताओं को उनके पद से हटाया जा सके। इसी कमी को दूर करने के लिए सरकार ने ये तीन विधेयक तैयार किए हैं।

संसद में आज जो बिल पेश किए जाएंगे, ये विधेयक हैं: केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक 2025; संविधान (130वां संशोधन) विधेयक 2025 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन तीनों विधेयकों को संसद की एक संयुक्त समिति को भेजने के लिए लोकसभा में एक प्रस्ताव भी पेश करेंगे।

30 दिन लगातार हिरासत में रहने पर छोड़ना होगा पद

संविधान संशोधन विधेयक में धारा 75 में नया क्लॉज़ 5(ए) जोड़ने का प्रस्ताव है। इसके अनुसार यदि कोई मंत्री 30 दिन लगातार गिरफ्तार रहकर हिरासत में रहता है और उस पर ऐसा आरोप है जिसमें पांच साल या उससे अधिक की सजा हो सकती है, तो राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर 31वें दिन उसे पद से हटा देंगे। अगर प्रधानमंत्री 31वें दिन तक यह सलाह नहीं देते तो भी वह मंत्री अपने आप पद से मुक्त हो जाएगा।

प्रधानमंत्री पर भी लागू होगा ये नियम

इसी तरह प्रधानमंत्री पर भी नियम और कड़े होंगे। अगर पीएम लगातार 30 दिन हिरासत में रहते हैं तो उन्हें 31वें दिन इस्तीफा देना होगा। अगर इस्तीफा नहीं देते तो वे अपने आप प्रधानमंत्री पद से हट जाएंगे। हालांकि, ऐसे मंत्री या प्रधानमंत्री रिहाई के बाद दोबारा नियुक्त हो सकते हैं। यही प्रावधान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों पर भी लागू होगा।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

वहीं कांग्रेस ने इन विधेयकों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार इन विधेयकों के जरिए विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों को निशाना बनाना चाहती है। कांग्रेस प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भाजपा विपक्ष को कमजोर करने के लिए कानून का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना है कि केंद्र की एजेंसियों से विपक्षी नेताओं को मनमाने ढंग से गिरफ्तार कराया जाए और फिर नए कानून के तहत उन्हें तुरंत पद से हटा दिया जाए।

Join the Green Revolution on World Biofuel Day

With SSK Bharat’s Bio Stove: Building a Carbon-Negative Future for India

Every year, on August 10th, the world celebrates World Biofuel Day - a day dedicated to inspiring individuals, communities, and organizations to embrace sustainable fuel solutions in our daily lives. This year, as environmental threats intensify, SSK Bharat Management and Media Ltd. invites every citizen, villager, and industrialist to stand with us in a nationwide movement to minimize and neutralize carbon emissions.

Why This Matters Now: Nature’s Warning Signs Are Loud and Clear

Over the past years, India - alongside the rest of the globe - has experienced the mounting burden of environmental problems. The recent unpredictable and deadly downpours in Uttarakhand and Uttarkashi are not mere coincidences. They are urgent reminders of nature’s response to climatic imbalances triggered largely by global warming.

Unpredictable Weather: Intense, localized rainfall, flash floods, and abnormal weather cycles are becoming frequent. The sharp rise in temperature and erratic monsoons are direct reflections of global climate change.

Global Consensus: Governments worldwide, from the United Nations to the Government of India, acknowledge the seriousness of climate change. The Paris Agreement, India’s ambitious targets, and a wave of green initiatives all underscore the same truth: it’s time for everyone to act.

The Carbon Connection: Why Cutting Emissions Is Essential?

A central culprit behind global warming is the excessive release of carbon dioxide (CO₂) - especially from burning fossil fuels like Liquefied Petroleum Gas (LPG):

Heavy Emissions: Burning just 1 kg of LPG emits around 2.5 kg of carbon dioxide into our atmosphere.

Economic Drain: India spends nearly ₹80,000 crore yearly on LPG imports, money that could instead develop our rural and local communities.

Health & Social Toll: Traditional fuels and even some modern alternatives contribute to household air pollution, causing respiratory diseases and lowering productivity.

A New Dawn: SSK Bharat Group’s Bio Stove with Bio Coal-Based Cooking System

We are thrilled to announce, on the auspicious occasion of World Biofuel Day, the launch of our Bio Stove with Bio Coal-Based Cooking System - a revolutionary leap towards clean, affordable, and efficient cooking for every Indian.

Key Features of Our Bio Stove System:

Carbon-Negative or Carbon-Neutral Performance: By design, our stoves drastically reduce or completely offset carbon emissions during use. The innovative use of bio coal, produced from agricultural residues and organic waste, means carbon released is already part of the natural carbon cycle - making it eco-friendly.

No Smoke, No Additional Emissions: Our patented technology ensures that these stoves emit no smoke and do not release harmful gases into your kitchen or the environment. No more coughing, no more blackened walls, just clean flame.

Patented, Reliable, and Made in India: Proudly developed and engineered in India, our system leverages proprietary (patented) innovations to maximize efficiency and longevity.

Economic Savings: Dramatically cut your cooking expenses - bio coal is a low-cost, locally available resource compared to LPG or traditional fuels.

Foreign Exchange Savings: By reducing LPG dependence, India can save thousands of crores of rupees each year, making resources available for health, education, and green infrastructure projects.

Who Benefits? You Do - And So Does India

For Citizens and Households:

Breathe easier with smoke-free kitchens.

Save on monthly fuel bills.

Cook faster with reliable heat output.

For Villagers and Rural Entrepreneurs:

Tap into new business opportunities by producing and supplying local bio coal.

Eliminate health risks associated with traditional chulhas.

Contribute to cleaner air for your entire community.

For Industrialists and Businesses:

Lower operational cooking costs on a large scale.

Meet CSR goals and green compliance targets with visible, impactful action.

Boost India’s self-reliance in energy - Aatmanirbhar Bharat in practice.

Sell Crop Residue and Agriculture By-Product Waste:

While our Bio Stove initiative benefits households and industries, it also opens a powerful new income stream for farmers. By converting agricultural residues and cultivating dedicated Napier Grass into biomass fuel, we can enhance rural prosperity while protecting our planet.

How do Farmers Benefit?

Earn from Farm Biomass Waste – Sell crop residues and agricultural by-products to biomass processing units instead of burning them.

Napier Grass Biomass Farming – Grow high-yield Napier grass as a renewable raw material for bio coal production, earning more than many traditional crops.

Double Income Potential – Combine earnings from regular crops with biomass sales for a significant increase in yearly revenue.

Steady Demand & Support – Long-term procurement by biofuel companies ensures a stable market, supported by government schemes.

Sustainability at the Source – Reduce stubble burning, improve soil health, and create a cleaner rural environment.

Real-World Impact: Success Stories from the Field Trials

Village Transformation: Pilots in rural Maharashtra and Uttar Pradesh have already shown village-wide adoption of the Bio Stove, cutting down smoke emissions and improving child health.

Urban Kitchens: Restaurants using our stoves report cleaner workspaces, happier staff, and cost reductions up to 50% compared to LPG.

Women Empowerment: Women’s groups now lead bio coal production cooperatives, creating livelihoods and local leadership opportunities.

The Environmental Dividend: India Leads the Way

Imagine an India where every meal cooked helps cool the planet, where our ecological footprint is lighter, and where clean, sustainable energy is the norm, not the exception.

By adopting SSK Bharat’s Bio Stove, you join the ranks of pioneers addressing urgent global goals - reducing emissions, building rural prosperity, and preserving our environment for generations.

A Call to Action: Together, Let’s Guard Our Mother Earth!

On World Biofuel Day, we urge every citizen, rural household, and business leader:

Embrace Bio Stoves - make your home or business a beacon of sustainability.

Spread awareness - talk to your neighbours, friends, and the gram panchayat.

Become a partner - join us in distributing and popularising this technology.

Let’s rewrite India’s energy story - one cooktop at a time. Together, we can turn the tide on carbon emissions, conserve our natural wealth, and ensure a safer, cleaner tomorrow for all.

For demonstrations, product inquiries, or to become a part of the Bio Stove movement, contact SSK Bharat Management and Media Ltd. Let’s celebrate World Biofuel Day not just with promises, but with tangible, planet-saving action!

This World Biofuel Day - Let’s Cook for Change.

Contact Number- +91 85917 01264

Email id- href="https://www.blogger.com/u/1/blog/post/edit/3856945910263102589/1753150259194253494#" target="_blank">www.sskbharat.com

BDSM Toys Now Melded into a New Form of Fetish Fashion

“BDSM kink now still remains in the dungeons of taboos and social stereotypes in India; whereas it booms up across the Western culture and their so-called fashion industries.”

Fashion is all about the exposure of your feelings and insightful thoughts in a subtle but prevalent way. As a famous Grunge rockstar ,“Kurt Cobain” said, “Fashion’s Style, Fashion’s shit”, Fashion could be influential and appreciable for many and bitter for some at the same moment. However, ‘Fetish fashion’ is a nascent form of modern fashion culture, on the contrary, bolstering the boldness and sexual liberty of the subculture. There are many traces of BDSM toys, tools, and kits to be found in attire and accessories in the world of ‘Fetishcore’ or fetish fashion.

Detailed Comparison Between Fetishcore Fashion & BDSM Gear

Now, it’s time to dig out mysterious similarities between Fetishcore fashion and bondage sex toys. Though there are many instances to show up, and also a lot of facts to unfold in this matter. Some top celebrities, such as Kim Kardashian, Dua Lipa, Billie Eilish, Madonna, and many other TV actresses and pop stars, made a new sensation among the netizens, especially the Gen-Zers, about fetish fashion. Perhaps, Vivienne Westwood emerged with her brand new sex boutique for the first time in the mainstream of ‘Fetishstore’. Followed by Madonna, Kim Kardashian whipped the audience into a frenzy and fuelled the fetish movement forward. Famous American singer Dua Lipa performed in glossy yellow BDSM harnesses to her music video ‘Don’t Start Now’ and received great applause from a large number of people worldwide.

Notwithstanding taboos and criticism, some dashing and bold Indian actresses followed in their footsteps in the new era of fetish fashion. Nora Fatehi, one of India's most successful and magnificent models and TV actresses, posted her picture in a latex Black Catsuit on Instagram and got over 400k likes there from her fans. Next comes Urfi Javed, a famous model, & social media influencer, who continued this vogue with her new look in a bold strap bikini with BDSM handcuffs and picked a storm on social media.

Now let’s cut to the chase of how BDSM toys turn into a new form of fetish culture. There are multiple fetish clothing, and other grooming accessories in the mould of bondage fashion that cannot be overlooked: harnesses, chokers, rubber boots, latex bodysuits, and many more. Harness is one of the most provocative garments in Fetishscore that derives from BDSM culture. In this practice, especially submissive partners wear this garment along with handcuffs and other kits (mouth gags, blindfolds, anklets, etc.) as if the submissive partner is bound to serve his/her dom master/mistress. On the other hand, a latex bodysuit is an instance of femdom sexual practice; a woman in a femdom role is good to go with this clothing, whipper-in hand, holding a chastity lock with fingers that provide quite a dominating appearance in bed, and so are catsuits in pet play. As well as there are many FetishScore accessories tailored to the bondage fetish. Picking up an O-ring choker in hand and observing the fact where it came from, one may guess right and find similarities with collar kit bondage sex toys.

What is the Significance of Fetishcore Fashion? Ain’t It Promoting Bondage Toys?

Every fashion has at least a short message to convey; Fetishcore is not an exception. Similarly, everyone has such fetishes to indulge in. In short, Fetishcore fashion is a consequence where fetish and fashion meet at the same place. The basic importance of this fashion is the liberty of freeing one’s fetish in a sophisticated and artistic way. In other words, this is a medium to reveal your bedroom thoughts to the world.

During the COVID-19 lockdown, people used to spend more time on the internet whether sharing memes, playing games or online shopping. Being at home was a good head start to explore different fantasies and Fetishscore is tailored to such desires and fantasies. So, this is no longer promoting bondage toys, but rather it, itself, comes into view with the increasing demands of people and obviously being inspired by the bondage subculture.

The Restriction Boundary of Fetishscore in India

In India, bondage culture is itself a taboo, what else better to expect about Fetishscore? The government has yet to liberalise sex toys completely because of the lack of sex education in our society. But the achievement is not so far enough. Many models and fashion designers are striving a lot to adopt this Western culture; Urfi Yaved is one of those brightest stars, although sometimes she becomes the victim of public backlash on social media.

However, there’s a great demand for erotic sex toys in India; most people prefer to indulge their fantasies secretly and let the matter end there, inside the bedroom. Teentoy is also a hidden gem, bolstering the rise of bondage Fetishcore fashion. Hope something could happen to turn the tables.

राष्ट्रपति के 14 सवालों पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट, केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी

#assenttobillscasesupremecourtagreestoexaminepresidentmurmu14questions

सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में सभी राज्यपालों को विधानसभा से पारित विधेयक को मंजूरी देने की समयसीमा तय कर दी थी। इस पर ही राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट से सवाल पूछे थे। सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से भेजे गए संदर्भ पर केंद्र सरकार और देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी, जिसमें समय-सीमा तय करने पर विचार होगा। 

विधानसभा से पारित विधेयकों पर राष्ट्रपति और राज्यपाल कब तक फैसला लेंगे? क्या इस पर कोई समयसीमा तय की जा सकती है? मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में इस संवैधानिक सवाल पर सुनवाई हुई। अदालत ने साफ किया कि यह केवल एक राज्य का नहीं बल्कि पूरे देश के लिए मुद्दा है। इसलिए केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर 29 जुलाई तक विस्तृत जवाब मांगा गया है।

अगस्त के मध्य से शुरू होगी सुनवाई

इस मामले पर सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस बी. आर. गवई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ गठित की गई है। इस पीठ में जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस पी. एस. नरसिम्हा और जस्टिस ए. एस. चंदुरकर हैं। पीठ ने साफ किया कि अगस्त मध्य से इस मुद्दे पर नियमित सुनवाई शुरू हो सकती है।

राष्ट्रपति ने क्या कहा?

जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 143 (1) के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए थे। संविधान का अनुच्छेद 143(1) राष्ट्रपति के सुप्रीम कोर्ट से विचार-विमर्श करने से संबंधित है। इसमें कहा गया है, 'यदि किसी भी समय राष्ट्रपति को ऐसा प्रतीत हो कि किसी कानून या तथ्य का लेकर कोई सवाल उठ रहा है, या उठ सकता है, जो सार्वजनिक महत्व का हो तो उस पर सर्वोच्च न्यायालय की राय ली जा सकती है। राष्ट्रपति उस सवाल को सर्वोच्च न्यायालय के पास भेज सकता हैं और न्यायालय, सुनवाई के बाद राष्ट्रपति को उस सवाल पर अपनी राय से अवगत करा सकता है।'

राष्ट्रपति मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट से पूछे ये 14 सवाल

1. राज्यपाल के समक्ष अगर कोई विधेयक पेश किया जाता है तो संविधान के अनुच्छेद 200 के तहत उनके पास क्या विकल्प हैं?

2. क्या राज्यपाल इन विकल्पों पर विचार करते समय मंत्रिपरिषद की सलाह से बंधे हैं?

3. क्या अनुच्छेद 200 के तहत राज्यपाल द्वारा लिए गए फैसले की न्यायिक समीक्षा हो सकती है?

4. क्या अनुच्छेद 361 राज्यपाल द्वारा अनुच्छेद 200 के तहत लिए गए फैसलों पर न्यायिक समीक्षा को पूरी तरह से रोक सकता है?

5. क्या अदालतें राज्यपाल द्वारा अनुच्छेद 200 के तहत लिए गए फैसलों की समयसीमा तय कर सकती हैं, जबकि संविधान में ऐसी कोई समयसीमा तय नहीं की गई है?

6. क्या अनुच्छेद 201 के तहत राष्ट्रपति द्वारा लिए गए फैसले की समीक्षा हो सकती है?

7. क्या अदालतें अनुच्छेद 201 के तहत राष्ट्रपति द्वारा फैसला लेने की समयसीमा तय कर सकती हैं?

8. अगर राज्यपाल ने विधेयक को फैसले के लिए सुरक्षित रख लिया है तो क्या अनुच्छेद 143 के तहत सुप्रीम कोर्ट को सुप्रीम कोर्ट की सलाह लेनी चाहिए?

9. क्या राज्यपाल और राष्ट्रपति द्वारा क्रमशः अनुच्छेद 200 और 201 के तहत लिए गए फैसलों पर अदालतें लागू होने से पहले सुनवाई कर सकती हैं। 

10. क्या सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 142 के द्वारा राष्ट्रपति और राज्यपाल की संवैधानिक शक्तियों में बदलाव कर सकता है?

11. क्या अनुच्छेद 200 के तहत राज्यपाल की मंजूरी के बिना राज्य सरकार कानून लागू कर सकती है?

12. क्या सुप्रीम कोर्ट की कोई पीठ अनुच्छेद 145(3) के तहत संविधान की व्याख्या से जुड़े मामलों को सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच को भेजने पर फैसला कर सकती है? 

13. क्या सुप्रीम कोर्ट ऐसे निर्देश/आदेश दे सकता है जो संविधान या वर्तमान कानूनों मेल न खाता हो?

14. क्या अनुच्छेद 131 के तहत संविधान इसकी इजाजत देता है कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच विवाद सिर्फ सुप्रीम कोर्ट ही सुलझा सकता है?

क्या है मामला?

इस पूरे मामले की शुरुआत 8 अप्रैल को तब हुई, जब सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 142 का इस्तेमाल करते हुए एक फैसला दिया था। इस फैसले में राष्ट्रपति के लिए एक समय सीमा तय की गई थी। कोर्ट ने कहा था कि राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति के विचार के लिए रखे गए विधेयकों को राष्ट्रपति को तीन महीने के अंदर मंजूरी देनी होगी। जस्टिस जे बी पारदीवाला की अध्यक्षता वाली दो जजों की बेंच ने यह फैसला सुनाया था।

मॉनसून सत्र में मोदी सरकार लाने जा रही कई बड़े बिल, जानें कब से शुरू होने जा रही कार्यवाही

#parliamentmonsoonsessiongovernmentplanstotable8new_bills

संसद का मॉनसून सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है। संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 2025 से शुरू होने जा रहा है। ये सत्र 21 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र में केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने की तैयारी में है। वहीं, विपक्ष भी विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है।

नया आयकर विधेयक पारित कराने की तैयारी

खबर है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस मॉनसून सत्र में नया आयकर विधेयक को संसद की मंजूरी दिलाने की तैयारी में है। यह विधेयक पिछले सत्र में पेश हुआ था और फिर संयुक्त संसदीय समिति को भेजा गया था. सरकार की तरफ से वित्त मंत्री ने फरवरी में संसद में बताया था कि नया विधेयक 1961 के आयकर अधिनियम की जटिलताओं को दूर करेगा और इसे आम लोगों के लिए समझना आसान बनाएगा. यदि यह विधेयक इस सत्र में पारित हो जाता है तो यह कानून 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी होगा 

जस्टिस वर्मा पर महाभियोग का प्रस्ताव

इसके साथ ही आठ नए विधेयकों को भी पेश किया जाएगा। लोकसभा की एक आंतरिक बुलेटिन के अनुसार, इनमें खेलों में नैतिक आचरण और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक और देश की भू-वैज्ञानिक विरासत के संरक्षण से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विधेयक भी शामिल है। इसके अलावा, हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव भी संसद में लाया जा सकता है। घर में भारी मात्रा में नकदी मिलने के बाद जस्टिस वर्मा सवालों के घेरे में हैं।

मॉनसून सत्र में कई बिलों को पेश कर सकती सरकार

• मणिपुर GST (संशोधन) विधेयक 2025

• जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक 2025

• भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक 2025

• टैक्सेशन लॉ (संशोधन) विधेयक 2025

• भू-विरासत स्थल एवं भू-अवशेष (संरक्षण एवं रखरखाव) विधेयक 2025

• खान एवं खान (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक 2025

• राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025

• राष्ट्रीय एंटी डोपिंग (संशोधन) विधेयक 2025

क्या है मॉनसून सत्र का शेड्यूल?

संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 2025 से शुरू होने जा रहा है। ये सत्र 21 अगस्त तक चलेगा। आपको बता दें कि मॉनसून सत्र पहले 12 अगस्त को खत्म होने वाला था। हालांकि, सरकार ने इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। सत्र के दौरान कई अहम बिल पेश होने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल भी मॉनसून सत्र में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। इनमें बिहार में विशेष मतदाता सूची संशोधन, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे प्रमुख हो सकते हैं। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने क दिन पहले ही 15 जुलाई को मानसून सत्र के लिए पार्टी की रणनीति तय करने के लिए एक अहम बैठक भी बुलाई थी।

ट्रंप की बड़ी राजनीतिक जीत, जानें क्या है 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' जो भारी विरोध के बाद हुआ पास?

#uscongresspassedbigbeautiful_bill

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत हुई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चर्चित 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' गुरुवार देर रात पास हो गया। इस बिल को पास कराने में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अहम कड़ी साबित हुए। ट्रंप के महत्वाकांक्षी कर छूट और खर्च कटौती वाले इस विधेयक के पक्ष और विपक्ष में 50-50 वोट पड़े, जिसके बाद वेंस ने अपना वोट डालकर इसे मंजूरी दिलाई। बता दें कि इसी बिल के कारण डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच तनातनी हुई।

वन बिग ब्यूटिफुल बिल को टैक्स छूट और व्यय कटौती विधेयक के नाम से जाना जाता है। रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों के समर्थन से अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 4,500 अरब डॉलर के कर छूट और व्यय कटौती विधेयक को गुरुवार को पारित कर दिया। प्रतिनिधि सभा से पहले इस बिल को सीनेट से मंजूरी मिल चुकी है।

हस्ताक्षर समारोह का होगा आयोजन

ट्रंप ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन ने अभी-अभी वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट पारित किया है। हमारी पार्टी पहले से कहीं ज्यादा एकजुट है। अब ट्रंप ने 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिल पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हम कल वॉइट हाउस में शाम 4 बजे (अमेरिकी समयानुसार) हस्ताक्षर समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं। कांग्रेस के सभी सदस्य और सीनेटर आमंत्रित हैं। हम सब मिलकर अपने राष्ट्र की स्वतंत्रता और हमारे नए स्वर्ण युग की शुरुआत का जश्न मनाएंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका के लोग पहले से कहीं अधिक समृद्ध, सुरक्षित और गौरवान्वित होंगे।

विधेयक 214 के मुकाबले 218 मतों से पारित

निचले सदन प्रतिनिधि सभा में यह विधेयक 214 के मुकाबले 218 मतों से पारित किया गया। इस विधेयक का विरोध करने के लिए रिपब्लिकन के दो सदस्य डेमोक्रेट पार्टी के साथ हो गए जो इसका पहले से विरोध कर रह थे। डेमोक्रेटिक पार्टी नेता और न्यूयॉर्क से सदस्य हकीम जेफ्रीस ने विधेयक के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ भाषण देकर आठ घंटे से अधिक समय तक सदन में मतदान में देरी कराई। सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने कहा, हमें एक बड़ा काम पूरा करना है। एक बड़े खूबसूरत विधेयक के साथ हम इस देश को पहले से कहीं ज़्यादा मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध बनाने जा रहे हैं।

विधेयक में क्या है खास

इस विधेयक में टैक्स कटौती, सेना का बजट, रक्षा और ऊर्जा उत्पादन के लिए बढ़े हुए खर्च, साथ ही स्वास्थ्य और पोषण कार्यक्रमों में कटौती जैसे प्रमुख प्रावधान शामिल हैं। ये बिल अवैध प्रवासियों के बड़े पैमाने पर डिपोर्टेशन के लिए खर्च बढ़ाने से भी जुड़ा है। जबकि अन्य विपक्षी का मानना है कि इस खर्च का असर देश के स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों पर पड़ने की संभावनाएं हैं। इसी वजह से उद्योगपति एलन मस्क समेत एक बड़ा वर्ग इस बिल के खिलाफ है और और आलोचना कर रहा है।

इस पैकेज की प्राथमिकता ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान लागू 4.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के टैक्स छूट को लागू करना है। कर्मचारियों को टिप और ओवरटाइम वेतन में कटौती की अनुमति मिलेगी। प्रति वर्ष 75,000 अमेरिकी डॉलर से कम कमाने वाले अधिकांश वृद्धों के लिए 6,000 अमेरिकी डॉलर की कटौती।

TriOnis: The Blockchain Ecosystem Built for Real Life – Launching Soon

Dubai, UAE – In a world increasingly driven by technology and digitization, blockchain is no longer a buzzword—it’s a transformative force. But amid the noise, only a few projects rise with the clarity of vision, practical applications, and a user-first approach. That’s where TriOnis enters the stage—not as just another blockchain, but as a powerful ecosystem built to bring real utility to everyday people and solve some of the most pressing challenges the crypto world has failed to address until now and the most exciting part? It’s coming very soon.

 

A New Chapter in Blockchain

Imagine a world where blockchain isn’t a complicated concept only understood by tech elites, but something you can use at the grocery store, pay your electricity bill with, or even withdraw like cash at an ATM. That’s what the TriOnis team has been building—a bridge between innovation and everyday utility.

While other projects focus on speculation, TriOnis is focused on one thing: solutions.

Let’s dive deeper into what makes this upcoming launch worth watching—and possibly being part of.

 

What Exactly is TriOnis?

At its core, TriOnis is a Layer-3  blockchain platform, but that description barely scratches the surface. It’s a full-stack decentralized ecosystem that includes:

●      ONIS Coin – A native digital asset at the heart of the network, used for payments, governance, staking, and smart contracts.

●      TriOnis Blockchain – A high-speed, secure, scalable foundation built to host DeFi applications, NFTs, DAOs, and real-world utility.

●      ONIS Pay – A mobile app that allows users to make QR-code based payments with ONIS tokens—both online and offline.

●      TriOnis Visa Debit Card – Linked directly to your wallet, it allows you to use your crypto as effortlessly as you use your regular bank card.

●      UPIC (Utility Payment in Crypto) – A revolutionary feature that allows users to pay for everyday services—electricity, phone recharge, broadband, and more—using ONIS.

●      TriOnis Wallet – A secure, user-friendly digital wallet that also connects directly with TriOnis dApps.

●      Cross-Chain Bridge – Enabling users to move assets between TriOnis and major blockchains like Ethereum, BNB Chain, and Solana.

●      Explorer and DAO Tools – For complete transparency and community governance.

●      UCPI (Unified Crypto Payment Interface) - a revolutionary crypto payment framework developed by the TriOnis team to standardize and simplify peer-to-peer, business-to-customer, and business-to-business payments using cryptocurrency—especially ONIS Coin. Think of it as the crypto version of UPI (Unified Payments Interface), which transformed banking in India. But instead of connecting bank accounts, UCPI connects crypto wallets, utility providers, payment apps, and merchant platforms in real-time through a decentralized yet unified gateway.

 

Each piece of this ecosystem has been carefully designed not to impress, but to serve. This is blockchain not for traders or developers alone—but for shopkeepers, freelancers, gig workers, students, and global businesses.

 

The Problems TriOnis is Solving

Let’s be honest: despite the massive growth in the crypto space, most people still find it confusing. Wallets, gas fees, complex interfaces, risks of scams—it’s a jungle.

Here are the five core issues TriOnis is directly addressing:

1. Lack of Real-World Utility

Most coins exist purely for trading. TriOnis integrates its token (ONIS) into actual services people need daily—from payments to bills. It’s not just a coin; it’s a functional currency.

2. Exclusion of the Unbanked

Roughly 1.7 billion people still live without access to traditional banking. TriOnis is designed for mobile-first, low-internet, and low-income markets—empowering individuals to store, spend, and grow their wealth securely.

3. Cross-Chain Limitations

Users are stuck in isolated ecosystems. TriOnis uses cross-chain bridges so people can move assets freely and interact with a wide range of dApps across chains.

4. Security and Transparency

From wallet protection to smart contract verification and chain explorers, TriOnis offers end-to-end transparency and layers of built-in protection.

5. User Experience

The average person doesn’t want to learn gas settings or mnemonic phrases. TriOnis is working on simplified onboarding, UI/UX, and support systems to welcome the next 100 million users into crypto.

 

Built by Real People, for Real People

Behind TriOnis is a global team of developers, financial strategists, crypto veterans, and business leaders. But what sets them apart is not just their experience—it’s their vision.

Their approach is community-first, and they've already begun establishing partnerships with local merchants, regional utility providers, fintech services, and digital identity platforms to ensure ONIS isn’t just usable in theory—but usable in practice.

 

What’s Coming Next?

The launch is getting closer, and the roadmap is loaded with key milestones, including:

 

●      ONIS Coin Airdrop – To reward early supporters and community builders. Details and schedule will be released this month.●      ONIS Pay App Beta Release – A mobile payment revolution, beginning with   selected test markets.

●      UPIC Integration – Utility bill payment for selected countries, expanding soon.

●      TriOnis Card Launch – The Visa-based crypto debit card will be introduced in Q2 with regional partnerships.

●      Exchange Listings – ONIS Coin is expected to list on top global exchanges, enabling liquidity and trading.

●      Developer Grants & DAO Formation – To fuel the growth of the ecosystem and empower community-led projects.

 

Whether you’re a retail user, an institutional investor, or a developer looking for the next big platform, TriOnis is inviting the world to participate.

 

A Joint Venture with Global Impact

TriOnis has recently signed collaboration and JV agreements with several Global Tech Investors, Blockchain Innovators, and Payment Service Providers to build the infrastructure for mass adoption.

This includes shared infrastructure, merchant onboarding programs, and real-world use case integrations in sectors like retail, education, fintech, and renewable energy.

The upcoming partnerships will ensure that ONIS isn’t just a local initiative—it’s a global force in decentralized finance and real-world blockchain implementation.

 

Final Thoughts

The launch of TriOnis isn’t just about another blockchain. It’s about building a real digital economy where blockchain is used not because it's trendy—but because it’s better.

If you’ve been waiting for a crypto project that’s more than promises, one that you can actually use, trust, and grow with—this is your moment.

TriOnis is coming. The world is ready. Are you?

 

झारखंड कैबिनेट के बड़े फैसले: निजी शिक्षण शुल्क, शिक्षकों की नियुक्ति और जेल नियमावली में बदलाव

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड मंत्रालय में हुई मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इन फैसलों में निजी शिक्षण संस्थानों में शुल्क निर्धारण, सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेटों के भोजन भत्ते में वृद्धि और नई जेल नियमावली का गठन प्रमुख हैं।

कैबिनेट ने Jharkhand Professional Educational Institutions (Regulation of Fee) Bill, 2025 को स्वीकृति प्रदान की है। इस विधेयक के लागू होने से राज्य के निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में शुल्क निर्धारण को विनियमित किया जा सकेगा, जिससे छात्रों और अभिभावकों को राहत मिलने की उम्मीद है।

इसके अतिरिक्त, मंत्रिपरिषद ने झारखण्ड सरकारी माध्यमिक (Secondary, Class 9-12) आचार्य, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति एवं सेवाशर्त्त नियमावली, 2025 को भी मंजूरी दे दी है। इस नियमावली के आने से राज्य के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति और उनकी सेवा शर्तों को लेकर स्पष्ट नियम बन सकेंगे।

युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, राज्य सरकार ने झारखण्ड राज्य के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन.सी.सी.) के कैडेटो के शिविरों के दौरान भोजन भत्ता में वृद्धि करने का भी निर्णय लिया है। इससे एनसीसी कैडेटों को शिविरों में बेहतर भोजन सुविधा मिल सकेगी।

मंत्रिपरिषद ने एक महत्वपूर्ण अनुशासनात्मक मामले में श्री कानु राम नाग, झा०प्र०से० (द्वितीय बैच) के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई में दिए गए दंड "सेवा से हटाया जाना, जो सरकार के अधीन आगामी नियोजन के लिए निरर्हता नहीं होगी," को यथावत रखने की स्वीकृति दी है।

आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में, कैबिनेट ने मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना के लिए कुल ₹ 76,63,95,178/- के पुनरीक्षित तकनीकी स्वीकृति प्राप्त प्राक्कलन पर पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही, विश्व बैंक संपोषित झारखण्ड म्युनिसिपल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (JMDP) के अंतर्गत राजस्व वृद्धि के लिए सलाहकार चयन योजना की लागत राशि ₹ 10,70,70,160/- (GST सहित) पर भी पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

न्यायालय के आदेशों का अनुपालन करते हुए, मंत्रिपरिषद ने माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय के विभिन्न वादों में पारित न्यायादेश के अनुपालन में संबंधित छह (06) सेवानिवृत्त लिपिकों की सेवा नियमित करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान करने की स्वीकृति दी है। इसी क्रम में, उच्च न्यायालय के अन्य मामलों में पारित आदेशों के अनुपालन में श्री सुनील कुमार (पिता श्री शिव शंकर प्रसाद) एवं श्री सुनील कुमार (पिता श्री हनुमान सिंह) की सेवा भी नियमित करने की स्वीकृति दी गई है।

राज्य के अति विशिष्ट व्यक्तियों (VIP/VVIPs) के सरकारी उड़ान कार्यक्रम को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए, मंत्रिपरिषद ने वित्त नियमावली के नियम-235 को शिथिल करते हुए नियम-245 के तहत मनोनयन के आधार पर M/s Redbird Airways Pvt. Ltd, New Delhi से ली जा रही विमान सेवा को समान दर एवं शर्तों के साथ छह (06) माह तक विस्तारित करने की स्वीकृति दी है।

ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से, गिरिडीह जिलान्तर्गत "बड़कीटांड-तीनपलली-डोकीडीह-गिरनिया मोड़ पथ (कुल लंबाई-11.065 कि०मी०)" को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए पुनर्निर्माण कार्य के लिए ₹ 55,20,63,400/- की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने के लिए, आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना योजना से आच्छादित करने की स्वीकृति दी गई है। इसके अतिरिक्त, हजारीबाग, दुमका और पलामू के चिकित्सा महाविद्यालयों में लिफ्टों के वार्षिक रख-रखाव एवं संचालन (AMC) के लिए Schindler India Pvt. Ltd. के मनोनयन को स्वीकृति दी गई है।

राज्य में व्यापार की सुगमता को बढ़ावा देने के लिए, मंत्रिपरिषद ने कारखाना अधिनियम, 1948 में संशोधन हेतु कारखाना (झारखण्ड) संशोधन विधेयक, 2025 को स्वीकृति दी है।

केन्द्र प्रायोजित मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थियों को Take Home Ration (THR) के निर्बाध वितरण को सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान आपूर्तिकर्ता से आपूर्ति की अवधि 31 मई 2025 तक विस्तारित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है।

धनबाद में एक महत्वपूर्ण अवसंरचना परियोजना के तहत, NH-32 पर स्थित रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) के चौड़ीकरण कार्य की निविदा में निगोशिएटेड राशि को स्वीकृति प्रदान करने के लिए निविदा प्रक्रिया में छूट दी गई है।

शराब के खुदरा बिक्री को विनियमित करने के लिए, मंत्रिपरिषद ने "झारखंड उत्पाद (मदिरा की खुदरा बिक्री हेतु दुकानों की बंदोबस्ती एवं संचालन) नियमावली, 2025 " के गठन को स्वीकृति दी है।

एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक सुधार के तहत, संप्रति लागू बिहार कारा हस्तक (झारखण्ड सरकार द्वारा अंगीकृत) को निरस्त करते हुए नये झारखण्ड कारा हस्तक-2025 (Jharkhand Jail Manual-2025) के प्रारूप को मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति दी गई है। यह नई जेल नियमावली राज्य की जेलों के संचालन और कैदियों के प्रबंधन में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी।

आज की मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विकास और सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

*Mumbai City FC brush past Chennaiyin in Kalinga Super Cup*

Sports 

 BHUBANESWAR : Lallianzuala Chhangte delivered a captain’s performance with a dazzling brace as Mumbai City FC breezed past Chennaiyin FC 4-0 in a dominant Round of 16 encounter of the 2025 Kalinga Super Cup at the Kalinga Stadium on Wednesday, April 23, 2025. The first half ended 1-0.

Nikolaos Karelis (43’) scored the first goal for Mumbai City FC at the stroke of half time before Lallianzuala Chhangte (64’, 86’) stole the show with his two goals. Substitute Bipin Singh (90’) capped off the win with a strike in the last minute. 

Mumbai City FC, still smarting from a heavy 0-5 defeat against Bengaluru FC in the ISL knockout rounds, responded in emphatic fashion to book their place in the Kalinga Super Cup quarter-finals. Their opponents, Chennaiyin FC, had finished a disappointing 11th in the ISL, and their Super Cup journey came to an end after another underwhelming performance.

From the opening whistle, Mumbai City were on the front foot. The attacking trio of Chhangte, Karelis, and Jorge Ortiz looked sharp, with intricate passing and excellent movement that repeatedly exposed gaps in the Chennaiyin backline.

Chhangte nearly opened the scoring early on when he latched onto a defensive error, glided past his marker and unleashed a shot towards the far post only to see it come back off the woodwork.

Chennaiyin struggled to settle into the game and were denied what looked like a potential penalty after Daniel Chima Chukwu was brought down in the box by Vikram Pratap Singh, but the referee waved play on.

The breakthrough finally came in the 43rd minute. A half-cleared corner fell kindly to Hitesh Sharma, who lofted a teasing ball into the box. Chennaiyin goalkeeper Mohammad Nawaz was a tad late in coming out to affect a save and Nikolaos Karelis made no mistake, nodding home from close range to put the Islanders ahead at the break.

After the interval, Mumbai City resumed their control. Ortiz and Chhangte combined beautifully to carve open chances, and the latter came close again before Chennaiyin nearly found an equaliser. Lukas Brambilla danced past Mumbai City goalkeeper TP Rehenesh and seemed destined to score, but Mehtab Singh’s goal-line clearance denied Chennaiyin a lifeline.

That moment proved to be the turning point. In the 64th minute, Ortiz once again danced past his marker and slipped Karelis in behind. The Greek forward’s effort across goal wasn’t the cleanest, but Chhangte was there at the far post to tap it into an open net and double Mumbai City’s lead.

Chhangte struck again in the 86th minute with a touch of class. Ortiz played a sublime outside-of-the-boot flick to send him through. The winger cut inside on his favoured left foot and curled a low shot past the goalkeeper to make it 3-0.

In the last minute of the game, Chhangte turned provider. A delicate scooped pass found Bipin Singh in the box, who brushed aside pressure from Mandar Rao Desai and calmly slotted home to complete the rout.

Lallianzuala Chhangte was presented the Kalinga Player of the Match award

30 दिन हिरासत में रहे तो चली जाएगी पीएम-सीएम की कुर्सी, लोकसभा में बिल पेश, विपक्ष ने फाड़ी विधेयक की कॉपी

#amit _

केंद्र सरकार ने लोकसभा में तीन अहम विधेयक पेश किए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को 130वां संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया। इस दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। विपक्षी सांसदों ने बिल का विरोध किया। उन्होंने विधेयक की कॉपी सदन में ही फाड़ दिया और इसे केंद्रीय गृह मंत्री के ऊपर फेंक दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025, जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया। उन्होंने विधेयक पेश करते हुए कहा कि भारत के संविधान का संशोधन करने वाले विधेयक को स्थापित करनी की अनुमति दी जाए। जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन संशोधन स्थापित करने की अनुमति दी जाए। मैं प्रस्ताव करता हूं संघ राज्य क्षेत्र शासन अधिनयम 1963 वाले विधेयक को स्थापित करने की अनुमति दी जाए।

बिल की प्रतियां फाड़कर शाह की ओर फेंकी गईं

जिसपर लोकसभा में विपक्ष ने भारी विरोध किया। कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल ने तीनों बिल का भारी विरोध किया और उसे वापस लेने की मांग भी की है। लोकसभा में संविधान (एक सौ तीसवाँ संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025, जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 की प्रतियाँ फाड़कर गृह मंत्री अमित शाह की ओर फेंकी गईं।

गृहमंत्री के माइक को मोड़ने की कोशिश

सदन में हंगामे के बाद अमित शाह ने कहा कि इस बिल को संयुक्त समिति को भेजने का प्रस्ताव किया। राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों की समिति बनेगी। सत्ताधारी दल की तरफ जिसे ट्रेज़री बेंच कहते हैं उसे विपक्षी सांसदों ने घेर लिया और गृहमंत्री के माइक को मोड़ने की कोशिश की गई। जमकर हंगामा हुआ और सदन के अंदर स्थिति तनाव ग्रस्त हो गई। सत्ता पक्ष की तरफ से भी कई सांसदों ने गृहमंत्री के बचाव में आकर विपक्षी सांसदों को रोकने की कोशिश की। सत्ता पक्ष से रवनीत बिट्टू, कमलेश पासवान, किरण रिजिजू, शतीश गौतम ने गृहमंत्री के पास नारा लगा रहे आक्रमक सांसदों को रोकने का प्रयास किया।

हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित

संसद के वेल में नारेबाजी की शुरुआत टीएमसी के सांसदों ने की। टीएमसी सांसदों ने बिल इंट्रोड्यूस होने के वक्त से ही लगातार वेल में नारेबाजी शुरू कर दी थी। बाद में कांग्रेस सांसद और महासचिव के सी वेणुगोपाल ने अपनी सीट से ही बिल की कॉपी फाड़कर उछाल दी। उसके बाद सारे कांग्रेस सांसद वेल में उतर गए। वेणुगोपाल के बाद धर्मेंद्र यादव ने भी बिल की कॉपी अपनी सीट से ही फाड़कर फेंक दी और सभी समाजवादी पार्टी सांसद वेल में उतर गए। बाद में जब गृहमंत्री बिल को प्रस्थापित कर रहे थे तब सभी विपक्षी दल के संसद लोकसभा वेल में उतरकर जबरदस्त हंगामा करते नजर आए और एक बार हालत बिगड़ते हुए नजर आए। सभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।

पीएम से लेकर सीएम तक...गंभीर मामलों में गिरफ्तारी पर छोड़ना होगा पद, संसद में आज अहम विधेयक पेश करेगी सरकार

#govttointroducebillstoremovepmministersutcmsuponarrestforseriouscrimes

केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार आज अहम बिल पेश करने जा रही है। इस बिल में ऐसा प्रावधान है कि कोई भी मंत्री, मुख्यमंत्री या यहां तक कि प्रधानमंत्री भी अगर किसी अपराध में गिरफ्तार होकर लगातार 30 दिन तक हिरासत में रहता है तो उसे पद से हटना पड़ेगा। ये प्रस्तावित कानून केवल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों पर ही नहीं, बल्कि केंद्र के मंत्रियों और प्रधानमंत्री पर भी लागू होगा।

अमित शाह बुधवार को लोकसभा में तीन महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने जा रही है। इन विधेयकों का उद्देश्य यह है कि अगर प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, किसी राज्य के मुख्यमंत्री या केंद्र शासित प्रदेश के मंत्री को गंभीर आपराधिक मामलों में गिरफ्तार या हिरासत में लिया जाता है तो उन्हें उनके पद से हटाया जा सके। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा कानूनों में ऐसा कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है जिससे गिरफ्तारी या न्यायिक हिरासत की स्थिति में ऐसे नेताओं को उनके पद से हटाया जा सके। इसी कमी को दूर करने के लिए सरकार ने ये तीन विधेयक तैयार किए हैं।

संसद में आज जो बिल पेश किए जाएंगे, ये विधेयक हैं: केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक 2025; संविधान (130वां संशोधन) विधेयक 2025 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन तीनों विधेयकों को संसद की एक संयुक्त समिति को भेजने के लिए लोकसभा में एक प्रस्ताव भी पेश करेंगे।

30 दिन लगातार हिरासत में रहने पर छोड़ना होगा पद

संविधान संशोधन विधेयक में धारा 75 में नया क्लॉज़ 5(ए) जोड़ने का प्रस्ताव है। इसके अनुसार यदि कोई मंत्री 30 दिन लगातार गिरफ्तार रहकर हिरासत में रहता है और उस पर ऐसा आरोप है जिसमें पांच साल या उससे अधिक की सजा हो सकती है, तो राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर 31वें दिन उसे पद से हटा देंगे। अगर प्रधानमंत्री 31वें दिन तक यह सलाह नहीं देते तो भी वह मंत्री अपने आप पद से मुक्त हो जाएगा।

प्रधानमंत्री पर भी लागू होगा ये नियम

इसी तरह प्रधानमंत्री पर भी नियम और कड़े होंगे। अगर पीएम लगातार 30 दिन हिरासत में रहते हैं तो उन्हें 31वें दिन इस्तीफा देना होगा। अगर इस्तीफा नहीं देते तो वे अपने आप प्रधानमंत्री पद से हट जाएंगे। हालांकि, ऐसे मंत्री या प्रधानमंत्री रिहाई के बाद दोबारा नियुक्त हो सकते हैं। यही प्रावधान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों पर भी लागू होगा।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

वहीं कांग्रेस ने इन विधेयकों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार इन विधेयकों के जरिए विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों को निशाना बनाना चाहती है। कांग्रेस प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भाजपा विपक्ष को कमजोर करने के लिए कानून का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना है कि केंद्र की एजेंसियों से विपक्षी नेताओं को मनमाने ढंग से गिरफ्तार कराया जाए और फिर नए कानून के तहत उन्हें तुरंत पद से हटा दिया जाए।

Join the Green Revolution on World Biofuel Day

With SSK Bharat’s Bio Stove: Building a Carbon-Negative Future for India

Every year, on August 10th, the world celebrates World Biofuel Day - a day dedicated to inspiring individuals, communities, and organizations to embrace sustainable fuel solutions in our daily lives. This year, as environmental threats intensify, SSK Bharat Management and Media Ltd. invites every citizen, villager, and industrialist to stand with us in a nationwide movement to minimize and neutralize carbon emissions.

Why This Matters Now: Nature’s Warning Signs Are Loud and Clear

Over the past years, India - alongside the rest of the globe - has experienced the mounting burden of environmental problems. The recent unpredictable and deadly downpours in Uttarakhand and Uttarkashi are not mere coincidences. They are urgent reminders of nature’s response to climatic imbalances triggered largely by global warming.

Unpredictable Weather: Intense, localized rainfall, flash floods, and abnormal weather cycles are becoming frequent. The sharp rise in temperature and erratic monsoons are direct reflections of global climate change.

Global Consensus: Governments worldwide, from the United Nations to the Government of India, acknowledge the seriousness of climate change. The Paris Agreement, India’s ambitious targets, and a wave of green initiatives all underscore the same truth: it’s time for everyone to act.

The Carbon Connection: Why Cutting Emissions Is Essential?

A central culprit behind global warming is the excessive release of carbon dioxide (CO₂) - especially from burning fossil fuels like Liquefied Petroleum Gas (LPG):

Heavy Emissions: Burning just 1 kg of LPG emits around 2.5 kg of carbon dioxide into our atmosphere.

Economic Drain: India spends nearly ₹80,000 crore yearly on LPG imports, money that could instead develop our rural and local communities.

Health & Social Toll: Traditional fuels and even some modern alternatives contribute to household air pollution, causing respiratory diseases and lowering productivity.

A New Dawn: SSK Bharat Group’s Bio Stove with Bio Coal-Based Cooking System

We are thrilled to announce, on the auspicious occasion of World Biofuel Day, the launch of our Bio Stove with Bio Coal-Based Cooking System - a revolutionary leap towards clean, affordable, and efficient cooking for every Indian.

Key Features of Our Bio Stove System:

Carbon-Negative or Carbon-Neutral Performance: By design, our stoves drastically reduce or completely offset carbon emissions during use. The innovative use of bio coal, produced from agricultural residues and organic waste, means carbon released is already part of the natural carbon cycle - making it eco-friendly.

No Smoke, No Additional Emissions: Our patented technology ensures that these stoves emit no smoke and do not release harmful gases into your kitchen or the environment. No more coughing, no more blackened walls, just clean flame.

Patented, Reliable, and Made in India: Proudly developed and engineered in India, our system leverages proprietary (patented) innovations to maximize efficiency and longevity.

Economic Savings: Dramatically cut your cooking expenses - bio coal is a low-cost, locally available resource compared to LPG or traditional fuels.

Foreign Exchange Savings: By reducing LPG dependence, India can save thousands of crores of rupees each year, making resources available for health, education, and green infrastructure projects.

Who Benefits? You Do - And So Does India

For Citizens and Households:

Breathe easier with smoke-free kitchens.

Save on monthly fuel bills.

Cook faster with reliable heat output.

For Villagers and Rural Entrepreneurs:

Tap into new business opportunities by producing and supplying local bio coal.

Eliminate health risks associated with traditional chulhas.

Contribute to cleaner air for your entire community.

For Industrialists and Businesses:

Lower operational cooking costs on a large scale.

Meet CSR goals and green compliance targets with visible, impactful action.

Boost India’s self-reliance in energy - Aatmanirbhar Bharat in practice.

Sell Crop Residue and Agriculture By-Product Waste:

While our Bio Stove initiative benefits households and industries, it also opens a powerful new income stream for farmers. By converting agricultural residues and cultivating dedicated Napier Grass into biomass fuel, we can enhance rural prosperity while protecting our planet.

How do Farmers Benefit?

Earn from Farm Biomass Waste – Sell crop residues and agricultural by-products to biomass processing units instead of burning them.

Napier Grass Biomass Farming – Grow high-yield Napier grass as a renewable raw material for bio coal production, earning more than many traditional crops.

Double Income Potential – Combine earnings from regular crops with biomass sales for a significant increase in yearly revenue.

Steady Demand & Support – Long-term procurement by biofuel companies ensures a stable market, supported by government schemes.

Sustainability at the Source – Reduce stubble burning, improve soil health, and create a cleaner rural environment.

Real-World Impact: Success Stories from the Field Trials

Village Transformation: Pilots in rural Maharashtra and Uttar Pradesh have already shown village-wide adoption of the Bio Stove, cutting down smoke emissions and improving child health.

Urban Kitchens: Restaurants using our stoves report cleaner workspaces, happier staff, and cost reductions up to 50% compared to LPG.

Women Empowerment: Women’s groups now lead bio coal production cooperatives, creating livelihoods and local leadership opportunities.

The Environmental Dividend: India Leads the Way

Imagine an India where every meal cooked helps cool the planet, where our ecological footprint is lighter, and where clean, sustainable energy is the norm, not the exception.

By adopting SSK Bharat’s Bio Stove, you join the ranks of pioneers addressing urgent global goals - reducing emissions, building rural prosperity, and preserving our environment for generations.

A Call to Action: Together, Let’s Guard Our Mother Earth!

On World Biofuel Day, we urge every citizen, rural household, and business leader:

Embrace Bio Stoves - make your home or business a beacon of sustainability.

Spread awareness - talk to your neighbours, friends, and the gram panchayat.

Become a partner - join us in distributing and popularising this technology.

Let’s rewrite India’s energy story - one cooktop at a time. Together, we can turn the tide on carbon emissions, conserve our natural wealth, and ensure a safer, cleaner tomorrow for all.

For demonstrations, product inquiries, or to become a part of the Bio Stove movement, contact SSK Bharat Management and Media Ltd. Let’s celebrate World Biofuel Day not just with promises, but with tangible, planet-saving action!

This World Biofuel Day - Let’s Cook for Change.

Contact Number- +91 85917 01264

Email id- href="https://www.blogger.com/u/1/blog/post/edit/3856945910263102589/1753150259194253494#" target="_blank">www.sskbharat.com

BDSM Toys Now Melded into a New Form of Fetish Fashion

“BDSM kink now still remains in the dungeons of taboos and social stereotypes in India; whereas it booms up across the Western culture and their so-called fashion industries.”

Fashion is all about the exposure of your feelings and insightful thoughts in a subtle but prevalent way. As a famous Grunge rockstar ,“Kurt Cobain” said, “Fashion’s Style, Fashion’s shit”, Fashion could be influential and appreciable for many and bitter for some at the same moment. However, ‘Fetish fashion’ is a nascent form of modern fashion culture, on the contrary, bolstering the boldness and sexual liberty of the subculture. There are many traces of BDSM toys, tools, and kits to be found in attire and accessories in the world of ‘Fetishcore’ or fetish fashion.

Detailed Comparison Between Fetishcore Fashion & BDSM Gear

Now, it’s time to dig out mysterious similarities between Fetishcore fashion and bondage sex toys. Though there are many instances to show up, and also a lot of facts to unfold in this matter. Some top celebrities, such as Kim Kardashian, Dua Lipa, Billie Eilish, Madonna, and many other TV actresses and pop stars, made a new sensation among the netizens, especially the Gen-Zers, about fetish fashion. Perhaps, Vivienne Westwood emerged with her brand new sex boutique for the first time in the mainstream of ‘Fetishstore’. Followed by Madonna, Kim Kardashian whipped the audience into a frenzy and fuelled the fetish movement forward. Famous American singer Dua Lipa performed in glossy yellow BDSM harnesses to her music video ‘Don’t Start Now’ and received great applause from a large number of people worldwide.

Notwithstanding taboos and criticism, some dashing and bold Indian actresses followed in their footsteps in the new era of fetish fashion. Nora Fatehi, one of India's most successful and magnificent models and TV actresses, posted her picture in a latex Black Catsuit on Instagram and got over 400k likes there from her fans. Next comes Urfi Javed, a famous model, & social media influencer, who continued this vogue with her new look in a bold strap bikini with BDSM handcuffs and picked a storm on social media.

Now let’s cut to the chase of how BDSM toys turn into a new form of fetish culture. There are multiple fetish clothing, and other grooming accessories in the mould of bondage fashion that cannot be overlooked: harnesses, chokers, rubber boots, latex bodysuits, and many more. Harness is one of the most provocative garments in Fetishscore that derives from BDSM culture. In this practice, especially submissive partners wear this garment along with handcuffs and other kits (mouth gags, blindfolds, anklets, etc.) as if the submissive partner is bound to serve his/her dom master/mistress. On the other hand, a latex bodysuit is an instance of femdom sexual practice; a woman in a femdom role is good to go with this clothing, whipper-in hand, holding a chastity lock with fingers that provide quite a dominating appearance in bed, and so are catsuits in pet play. As well as there are many FetishScore accessories tailored to the bondage fetish. Picking up an O-ring choker in hand and observing the fact where it came from, one may guess right and find similarities with collar kit bondage sex toys.

What is the Significance of Fetishcore Fashion? Ain’t It Promoting Bondage Toys?

Every fashion has at least a short message to convey; Fetishcore is not an exception. Similarly, everyone has such fetishes to indulge in. In short, Fetishcore fashion is a consequence where fetish and fashion meet at the same place. The basic importance of this fashion is the liberty of freeing one’s fetish in a sophisticated and artistic way. In other words, this is a medium to reveal your bedroom thoughts to the world.

During the COVID-19 lockdown, people used to spend more time on the internet whether sharing memes, playing games or online shopping. Being at home was a good head start to explore different fantasies and Fetishscore is tailored to such desires and fantasies. So, this is no longer promoting bondage toys, but rather it, itself, comes into view with the increasing demands of people and obviously being inspired by the bondage subculture.

The Restriction Boundary of Fetishscore in India

In India, bondage culture is itself a taboo, what else better to expect about Fetishscore? The government has yet to liberalise sex toys completely because of the lack of sex education in our society. But the achievement is not so far enough. Many models and fashion designers are striving a lot to adopt this Western culture; Urfi Yaved is one of those brightest stars, although sometimes she becomes the victim of public backlash on social media.

However, there’s a great demand for erotic sex toys in India; most people prefer to indulge their fantasies secretly and let the matter end there, inside the bedroom. Teentoy is also a hidden gem, bolstering the rise of bondage Fetishcore fashion. Hope something could happen to turn the tables.

राष्ट्रपति के 14 सवालों पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट, केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी

#assenttobillscasesupremecourtagreestoexaminepresidentmurmu14questions

सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में सभी राज्यपालों को विधानसभा से पारित विधेयक को मंजूरी देने की समयसीमा तय कर दी थी। इस पर ही राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट से सवाल पूछे थे। सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से भेजे गए संदर्भ पर केंद्र सरकार और देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी, जिसमें समय-सीमा तय करने पर विचार होगा। 

विधानसभा से पारित विधेयकों पर राष्ट्रपति और राज्यपाल कब तक फैसला लेंगे? क्या इस पर कोई समयसीमा तय की जा सकती है? मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में इस संवैधानिक सवाल पर सुनवाई हुई। अदालत ने साफ किया कि यह केवल एक राज्य का नहीं बल्कि पूरे देश के लिए मुद्दा है। इसलिए केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर 29 जुलाई तक विस्तृत जवाब मांगा गया है।

अगस्त के मध्य से शुरू होगी सुनवाई

इस मामले पर सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस बी. आर. गवई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ गठित की गई है। इस पीठ में जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस पी. एस. नरसिम्हा और जस्टिस ए. एस. चंदुरकर हैं। पीठ ने साफ किया कि अगस्त मध्य से इस मुद्दे पर नियमित सुनवाई शुरू हो सकती है।

राष्ट्रपति ने क्या कहा?

जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 143 (1) के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए थे। संविधान का अनुच्छेद 143(1) राष्ट्रपति के सुप्रीम कोर्ट से विचार-विमर्श करने से संबंधित है। इसमें कहा गया है, 'यदि किसी भी समय राष्ट्रपति को ऐसा प्रतीत हो कि किसी कानून या तथ्य का लेकर कोई सवाल उठ रहा है, या उठ सकता है, जो सार्वजनिक महत्व का हो तो उस पर सर्वोच्च न्यायालय की राय ली जा सकती है। राष्ट्रपति उस सवाल को सर्वोच्च न्यायालय के पास भेज सकता हैं और न्यायालय, सुनवाई के बाद राष्ट्रपति को उस सवाल पर अपनी राय से अवगत करा सकता है।'

राष्ट्रपति मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट से पूछे ये 14 सवाल

1. राज्यपाल के समक्ष अगर कोई विधेयक पेश किया जाता है तो संविधान के अनुच्छेद 200 के तहत उनके पास क्या विकल्प हैं?

2. क्या राज्यपाल इन विकल्पों पर विचार करते समय मंत्रिपरिषद की सलाह से बंधे हैं?

3. क्या अनुच्छेद 200 के तहत राज्यपाल द्वारा लिए गए फैसले की न्यायिक समीक्षा हो सकती है?

4. क्या अनुच्छेद 361 राज्यपाल द्वारा अनुच्छेद 200 के तहत लिए गए फैसलों पर न्यायिक समीक्षा को पूरी तरह से रोक सकता है?

5. क्या अदालतें राज्यपाल द्वारा अनुच्छेद 200 के तहत लिए गए फैसलों की समयसीमा तय कर सकती हैं, जबकि संविधान में ऐसी कोई समयसीमा तय नहीं की गई है?

6. क्या अनुच्छेद 201 के तहत राष्ट्रपति द्वारा लिए गए फैसले की समीक्षा हो सकती है?

7. क्या अदालतें अनुच्छेद 201 के तहत राष्ट्रपति द्वारा फैसला लेने की समयसीमा तय कर सकती हैं?

8. अगर राज्यपाल ने विधेयक को फैसले के लिए सुरक्षित रख लिया है तो क्या अनुच्छेद 143 के तहत सुप्रीम कोर्ट को सुप्रीम कोर्ट की सलाह लेनी चाहिए?

9. क्या राज्यपाल और राष्ट्रपति द्वारा क्रमशः अनुच्छेद 200 और 201 के तहत लिए गए फैसलों पर अदालतें लागू होने से पहले सुनवाई कर सकती हैं। 

10. क्या सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 142 के द्वारा राष्ट्रपति और राज्यपाल की संवैधानिक शक्तियों में बदलाव कर सकता है?

11. क्या अनुच्छेद 200 के तहत राज्यपाल की मंजूरी के बिना राज्य सरकार कानून लागू कर सकती है?

12. क्या सुप्रीम कोर्ट की कोई पीठ अनुच्छेद 145(3) के तहत संविधान की व्याख्या से जुड़े मामलों को सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच को भेजने पर फैसला कर सकती है? 

13. क्या सुप्रीम कोर्ट ऐसे निर्देश/आदेश दे सकता है जो संविधान या वर्तमान कानूनों मेल न खाता हो?

14. क्या अनुच्छेद 131 के तहत संविधान इसकी इजाजत देता है कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच विवाद सिर्फ सुप्रीम कोर्ट ही सुलझा सकता है?

क्या है मामला?

इस पूरे मामले की शुरुआत 8 अप्रैल को तब हुई, जब सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 142 का इस्तेमाल करते हुए एक फैसला दिया था। इस फैसले में राष्ट्रपति के लिए एक समय सीमा तय की गई थी। कोर्ट ने कहा था कि राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति के विचार के लिए रखे गए विधेयकों को राष्ट्रपति को तीन महीने के अंदर मंजूरी देनी होगी। जस्टिस जे बी पारदीवाला की अध्यक्षता वाली दो जजों की बेंच ने यह फैसला सुनाया था।

मॉनसून सत्र में मोदी सरकार लाने जा रही कई बड़े बिल, जानें कब से शुरू होने जा रही कार्यवाही

#parliamentmonsoonsessiongovernmentplanstotable8new_bills

संसद का मॉनसून सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है। संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 2025 से शुरू होने जा रहा है। ये सत्र 21 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र में केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने की तैयारी में है। वहीं, विपक्ष भी विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है।

नया आयकर विधेयक पारित कराने की तैयारी

खबर है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस मॉनसून सत्र में नया आयकर विधेयक को संसद की मंजूरी दिलाने की तैयारी में है। यह विधेयक पिछले सत्र में पेश हुआ था और फिर संयुक्त संसदीय समिति को भेजा गया था. सरकार की तरफ से वित्त मंत्री ने फरवरी में संसद में बताया था कि नया विधेयक 1961 के आयकर अधिनियम की जटिलताओं को दूर करेगा और इसे आम लोगों के लिए समझना आसान बनाएगा. यदि यह विधेयक इस सत्र में पारित हो जाता है तो यह कानून 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी होगा 

जस्टिस वर्मा पर महाभियोग का प्रस्ताव

इसके साथ ही आठ नए विधेयकों को भी पेश किया जाएगा। लोकसभा की एक आंतरिक बुलेटिन के अनुसार, इनमें खेलों में नैतिक आचरण और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक और देश की भू-वैज्ञानिक विरासत के संरक्षण से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विधेयक भी शामिल है। इसके अलावा, हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव भी संसद में लाया जा सकता है। घर में भारी मात्रा में नकदी मिलने के बाद जस्टिस वर्मा सवालों के घेरे में हैं।

मॉनसून सत्र में कई बिलों को पेश कर सकती सरकार

• मणिपुर GST (संशोधन) विधेयक 2025

• जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक 2025

• भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक 2025

• टैक्सेशन लॉ (संशोधन) विधेयक 2025

• भू-विरासत स्थल एवं भू-अवशेष (संरक्षण एवं रखरखाव) विधेयक 2025

• खान एवं खान (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक 2025

• राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025

• राष्ट्रीय एंटी डोपिंग (संशोधन) विधेयक 2025

क्या है मॉनसून सत्र का शेड्यूल?

संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 2025 से शुरू होने जा रहा है। ये सत्र 21 अगस्त तक चलेगा। आपको बता दें कि मॉनसून सत्र पहले 12 अगस्त को खत्म होने वाला था। हालांकि, सरकार ने इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। सत्र के दौरान कई अहम बिल पेश होने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल भी मॉनसून सत्र में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। इनमें बिहार में विशेष मतदाता सूची संशोधन, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे प्रमुख हो सकते हैं। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने क दिन पहले ही 15 जुलाई को मानसून सत्र के लिए पार्टी की रणनीति तय करने के लिए एक अहम बैठक भी बुलाई थी।

ट्रंप की बड़ी राजनीतिक जीत, जानें क्या है 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' जो भारी विरोध के बाद हुआ पास?

#uscongresspassedbigbeautiful_bill

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत हुई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चर्चित 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' गुरुवार देर रात पास हो गया। इस बिल को पास कराने में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अहम कड़ी साबित हुए। ट्रंप के महत्वाकांक्षी कर छूट और खर्च कटौती वाले इस विधेयक के पक्ष और विपक्ष में 50-50 वोट पड़े, जिसके बाद वेंस ने अपना वोट डालकर इसे मंजूरी दिलाई। बता दें कि इसी बिल के कारण डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच तनातनी हुई।

वन बिग ब्यूटिफुल बिल को टैक्स छूट और व्यय कटौती विधेयक के नाम से जाना जाता है। रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों के समर्थन से अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 4,500 अरब डॉलर के कर छूट और व्यय कटौती विधेयक को गुरुवार को पारित कर दिया। प्रतिनिधि सभा से पहले इस बिल को सीनेट से मंजूरी मिल चुकी है।

हस्ताक्षर समारोह का होगा आयोजन

ट्रंप ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन ने अभी-अभी वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट पारित किया है। हमारी पार्टी पहले से कहीं ज्यादा एकजुट है। अब ट्रंप ने 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिल पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हम कल वॉइट हाउस में शाम 4 बजे (अमेरिकी समयानुसार) हस्ताक्षर समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं। कांग्रेस के सभी सदस्य और सीनेटर आमंत्रित हैं। हम सब मिलकर अपने राष्ट्र की स्वतंत्रता और हमारे नए स्वर्ण युग की शुरुआत का जश्न मनाएंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका के लोग पहले से कहीं अधिक समृद्ध, सुरक्षित और गौरवान्वित होंगे।

विधेयक 214 के मुकाबले 218 मतों से पारित

निचले सदन प्रतिनिधि सभा में यह विधेयक 214 के मुकाबले 218 मतों से पारित किया गया। इस विधेयक का विरोध करने के लिए रिपब्लिकन के दो सदस्य डेमोक्रेट पार्टी के साथ हो गए जो इसका पहले से विरोध कर रह थे। डेमोक्रेटिक पार्टी नेता और न्यूयॉर्क से सदस्य हकीम जेफ्रीस ने विधेयक के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ भाषण देकर आठ घंटे से अधिक समय तक सदन में मतदान में देरी कराई। सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने कहा, हमें एक बड़ा काम पूरा करना है। एक बड़े खूबसूरत विधेयक के साथ हम इस देश को पहले से कहीं ज़्यादा मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध बनाने जा रहे हैं।

विधेयक में क्या है खास

इस विधेयक में टैक्स कटौती, सेना का बजट, रक्षा और ऊर्जा उत्पादन के लिए बढ़े हुए खर्च, साथ ही स्वास्थ्य और पोषण कार्यक्रमों में कटौती जैसे प्रमुख प्रावधान शामिल हैं। ये बिल अवैध प्रवासियों के बड़े पैमाने पर डिपोर्टेशन के लिए खर्च बढ़ाने से भी जुड़ा है। जबकि अन्य विपक्षी का मानना है कि इस खर्च का असर देश के स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों पर पड़ने की संभावनाएं हैं। इसी वजह से उद्योगपति एलन मस्क समेत एक बड़ा वर्ग इस बिल के खिलाफ है और और आलोचना कर रहा है।

इस पैकेज की प्राथमिकता ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान लागू 4.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के टैक्स छूट को लागू करना है। कर्मचारियों को टिप और ओवरटाइम वेतन में कटौती की अनुमति मिलेगी। प्रति वर्ष 75,000 अमेरिकी डॉलर से कम कमाने वाले अधिकांश वृद्धों के लिए 6,000 अमेरिकी डॉलर की कटौती।

TriOnis: The Blockchain Ecosystem Built for Real Life – Launching Soon

Dubai, UAE – In a world increasingly driven by technology and digitization, blockchain is no longer a buzzword—it’s a transformative force. But amid the noise, only a few projects rise with the clarity of vision, practical applications, and a user-first approach. That’s where TriOnis enters the stage—not as just another blockchain, but as a powerful ecosystem built to bring real utility to everyday people and solve some of the most pressing challenges the crypto world has failed to address until now and the most exciting part? It’s coming very soon.

 

A New Chapter in Blockchain

Imagine a world where blockchain isn’t a complicated concept only understood by tech elites, but something you can use at the grocery store, pay your electricity bill with, or even withdraw like cash at an ATM. That’s what the TriOnis team has been building—a bridge between innovation and everyday utility.

While other projects focus on speculation, TriOnis is focused on one thing: solutions.

Let’s dive deeper into what makes this upcoming launch worth watching—and possibly being part of.

 

What Exactly is TriOnis?

At its core, TriOnis is a Layer-3  blockchain platform, but that description barely scratches the surface. It’s a full-stack decentralized ecosystem that includes:

●      ONIS Coin – A native digital asset at the heart of the network, used for payments, governance, staking, and smart contracts.

●      TriOnis Blockchain – A high-speed, secure, scalable foundation built to host DeFi applications, NFTs, DAOs, and real-world utility.

●      ONIS Pay – A mobile app that allows users to make QR-code based payments with ONIS tokens—both online and offline.

●      TriOnis Visa Debit Card – Linked directly to your wallet, it allows you to use your crypto as effortlessly as you use your regular bank card.

●      UPIC (Utility Payment in Crypto) – A revolutionary feature that allows users to pay for everyday services—electricity, phone recharge, broadband, and more—using ONIS.

●      TriOnis Wallet – A secure, user-friendly digital wallet that also connects directly with TriOnis dApps.

●      Cross-Chain Bridge – Enabling users to move assets between TriOnis and major blockchains like Ethereum, BNB Chain, and Solana.

●      Explorer and DAO Tools – For complete transparency and community governance.

●      UCPI (Unified Crypto Payment Interface) - a revolutionary crypto payment framework developed by the TriOnis team to standardize and simplify peer-to-peer, business-to-customer, and business-to-business payments using cryptocurrency—especially ONIS Coin. Think of it as the crypto version of UPI (Unified Payments Interface), which transformed banking in India. But instead of connecting bank accounts, UCPI connects crypto wallets, utility providers, payment apps, and merchant platforms in real-time through a decentralized yet unified gateway.

 

Each piece of this ecosystem has been carefully designed not to impress, but to serve. This is blockchain not for traders or developers alone—but for shopkeepers, freelancers, gig workers, students, and global businesses.

 

The Problems TriOnis is Solving

Let’s be honest: despite the massive growth in the crypto space, most people still find it confusing. Wallets, gas fees, complex interfaces, risks of scams—it’s a jungle.

Here are the five core issues TriOnis is directly addressing:

1. Lack of Real-World Utility

Most coins exist purely for trading. TriOnis integrates its token (ONIS) into actual services people need daily—from payments to bills. It’s not just a coin; it’s a functional currency.

2. Exclusion of the Unbanked

Roughly 1.7 billion people still live without access to traditional banking. TriOnis is designed for mobile-first, low-internet, and low-income markets—empowering individuals to store, spend, and grow their wealth securely.

3. Cross-Chain Limitations

Users are stuck in isolated ecosystems. TriOnis uses cross-chain bridges so people can move assets freely and interact with a wide range of dApps across chains.

4. Security and Transparency

From wallet protection to smart contract verification and chain explorers, TriOnis offers end-to-end transparency and layers of built-in protection.

5. User Experience

The average person doesn’t want to learn gas settings or mnemonic phrases. TriOnis is working on simplified onboarding, UI/UX, and support systems to welcome the next 100 million users into crypto.

 

Built by Real People, for Real People

Behind TriOnis is a global team of developers, financial strategists, crypto veterans, and business leaders. But what sets them apart is not just their experience—it’s their vision.

Their approach is community-first, and they've already begun establishing partnerships with local merchants, regional utility providers, fintech services, and digital identity platforms to ensure ONIS isn’t just usable in theory—but usable in practice.

 

What’s Coming Next?

The launch is getting closer, and the roadmap is loaded with key milestones, including:

 

●      ONIS Coin Airdrop – To reward early supporters and community builders. Details and schedule will be released this month.●      ONIS Pay App Beta Release – A mobile payment revolution, beginning with   selected test markets.

●      UPIC Integration – Utility bill payment for selected countries, expanding soon.

●      TriOnis Card Launch – The Visa-based crypto debit card will be introduced in Q2 with regional partnerships.

●      Exchange Listings – ONIS Coin is expected to list on top global exchanges, enabling liquidity and trading.

●      Developer Grants & DAO Formation – To fuel the growth of the ecosystem and empower community-led projects.

 

Whether you’re a retail user, an institutional investor, or a developer looking for the next big platform, TriOnis is inviting the world to participate.

 

A Joint Venture with Global Impact

TriOnis has recently signed collaboration and JV agreements with several Global Tech Investors, Blockchain Innovators, and Payment Service Providers to build the infrastructure for mass adoption.

This includes shared infrastructure, merchant onboarding programs, and real-world use case integrations in sectors like retail, education, fintech, and renewable energy.

The upcoming partnerships will ensure that ONIS isn’t just a local initiative—it’s a global force in decentralized finance and real-world blockchain implementation.

 

Final Thoughts

The launch of TriOnis isn’t just about another blockchain. It’s about building a real digital economy where blockchain is used not because it's trendy—but because it’s better.

If you’ve been waiting for a crypto project that’s more than promises, one that you can actually use, trust, and grow with—this is your moment.

TriOnis is coming. The world is ready. Are you?

 

झारखंड कैबिनेट के बड़े फैसले: निजी शिक्षण शुल्क, शिक्षकों की नियुक्ति और जेल नियमावली में बदलाव

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड मंत्रालय में हुई मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इन फैसलों में निजी शिक्षण संस्थानों में शुल्क निर्धारण, सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेटों के भोजन भत्ते में वृद्धि और नई जेल नियमावली का गठन प्रमुख हैं।

कैबिनेट ने Jharkhand Professional Educational Institutions (Regulation of Fee) Bill, 2025 को स्वीकृति प्रदान की है। इस विधेयक के लागू होने से राज्य के निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में शुल्क निर्धारण को विनियमित किया जा सकेगा, जिससे छात्रों और अभिभावकों को राहत मिलने की उम्मीद है।

इसके अतिरिक्त, मंत्रिपरिषद ने झारखण्ड सरकारी माध्यमिक (Secondary, Class 9-12) आचार्य, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति एवं सेवाशर्त्त नियमावली, 2025 को भी मंजूरी दे दी है। इस नियमावली के आने से राज्य के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति और उनकी सेवा शर्तों को लेकर स्पष्ट नियम बन सकेंगे।

युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, राज्य सरकार ने झारखण्ड राज्य के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन.सी.सी.) के कैडेटो के शिविरों के दौरान भोजन भत्ता में वृद्धि करने का भी निर्णय लिया है। इससे एनसीसी कैडेटों को शिविरों में बेहतर भोजन सुविधा मिल सकेगी।

मंत्रिपरिषद ने एक महत्वपूर्ण अनुशासनात्मक मामले में श्री कानु राम नाग, झा०प्र०से० (द्वितीय बैच) के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई में दिए गए दंड "सेवा से हटाया जाना, जो सरकार के अधीन आगामी नियोजन के लिए निरर्हता नहीं होगी," को यथावत रखने की स्वीकृति दी है।

आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में, कैबिनेट ने मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना के लिए कुल ₹ 76,63,95,178/- के पुनरीक्षित तकनीकी स्वीकृति प्राप्त प्राक्कलन पर पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही, विश्व बैंक संपोषित झारखण्ड म्युनिसिपल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (JMDP) के अंतर्गत राजस्व वृद्धि के लिए सलाहकार चयन योजना की लागत राशि ₹ 10,70,70,160/- (GST सहित) पर भी पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

न्यायालय के आदेशों का अनुपालन करते हुए, मंत्रिपरिषद ने माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय के विभिन्न वादों में पारित न्यायादेश के अनुपालन में संबंधित छह (06) सेवानिवृत्त लिपिकों की सेवा नियमित करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान करने की स्वीकृति दी है। इसी क्रम में, उच्च न्यायालय के अन्य मामलों में पारित आदेशों के अनुपालन में श्री सुनील कुमार (पिता श्री शिव शंकर प्रसाद) एवं श्री सुनील कुमार (पिता श्री हनुमान सिंह) की सेवा भी नियमित करने की स्वीकृति दी गई है।

राज्य के अति विशिष्ट व्यक्तियों (VIP/VVIPs) के सरकारी उड़ान कार्यक्रम को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए, मंत्रिपरिषद ने वित्त नियमावली के नियम-235 को शिथिल करते हुए नियम-245 के तहत मनोनयन के आधार पर M/s Redbird Airways Pvt. Ltd, New Delhi से ली जा रही विमान सेवा को समान दर एवं शर्तों के साथ छह (06) माह तक विस्तारित करने की स्वीकृति दी है।

ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से, गिरिडीह जिलान्तर्गत "बड़कीटांड-तीनपलली-डोकीडीह-गिरनिया मोड़ पथ (कुल लंबाई-11.065 कि०मी०)" को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए पुनर्निर्माण कार्य के लिए ₹ 55,20,63,400/- की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने के लिए, आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना योजना से आच्छादित करने की स्वीकृति दी गई है। इसके अतिरिक्त, हजारीबाग, दुमका और पलामू के चिकित्सा महाविद्यालयों में लिफ्टों के वार्षिक रख-रखाव एवं संचालन (AMC) के लिए Schindler India Pvt. Ltd. के मनोनयन को स्वीकृति दी गई है।

राज्य में व्यापार की सुगमता को बढ़ावा देने के लिए, मंत्रिपरिषद ने कारखाना अधिनियम, 1948 में संशोधन हेतु कारखाना (झारखण्ड) संशोधन विधेयक, 2025 को स्वीकृति दी है।

केन्द्र प्रायोजित मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थियों को Take Home Ration (THR) के निर्बाध वितरण को सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान आपूर्तिकर्ता से आपूर्ति की अवधि 31 मई 2025 तक विस्तारित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है।

धनबाद में एक महत्वपूर्ण अवसंरचना परियोजना के तहत, NH-32 पर स्थित रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) के चौड़ीकरण कार्य की निविदा में निगोशिएटेड राशि को स्वीकृति प्रदान करने के लिए निविदा प्रक्रिया में छूट दी गई है।

शराब के खुदरा बिक्री को विनियमित करने के लिए, मंत्रिपरिषद ने "झारखंड उत्पाद (मदिरा की खुदरा बिक्री हेतु दुकानों की बंदोबस्ती एवं संचालन) नियमावली, 2025 " के गठन को स्वीकृति दी है।

एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक सुधार के तहत, संप्रति लागू बिहार कारा हस्तक (झारखण्ड सरकार द्वारा अंगीकृत) को निरस्त करते हुए नये झारखण्ड कारा हस्तक-2025 (Jharkhand Jail Manual-2025) के प्रारूप को मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति दी गई है। यह नई जेल नियमावली राज्य की जेलों के संचालन और कैदियों के प्रबंधन में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी।

आज की मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विकास और सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

*Mumbai City FC brush past Chennaiyin in Kalinga Super Cup*

Sports 

 BHUBANESWAR : Lallianzuala Chhangte delivered a captain’s performance with a dazzling brace as Mumbai City FC breezed past Chennaiyin FC 4-0 in a dominant Round of 16 encounter of the 2025 Kalinga Super Cup at the Kalinga Stadium on Wednesday, April 23, 2025. The first half ended 1-0.

Nikolaos Karelis (43’) scored the first goal for Mumbai City FC at the stroke of half time before Lallianzuala Chhangte (64’, 86’) stole the show with his two goals. Substitute Bipin Singh (90’) capped off the win with a strike in the last minute. 

Mumbai City FC, still smarting from a heavy 0-5 defeat against Bengaluru FC in the ISL knockout rounds, responded in emphatic fashion to book their place in the Kalinga Super Cup quarter-finals. Their opponents, Chennaiyin FC, had finished a disappointing 11th in the ISL, and their Super Cup journey came to an end after another underwhelming performance.

From the opening whistle, Mumbai City were on the front foot. The attacking trio of Chhangte, Karelis, and Jorge Ortiz looked sharp, with intricate passing and excellent movement that repeatedly exposed gaps in the Chennaiyin backline.

Chhangte nearly opened the scoring early on when he latched onto a defensive error, glided past his marker and unleashed a shot towards the far post only to see it come back off the woodwork.

Chennaiyin struggled to settle into the game and were denied what looked like a potential penalty after Daniel Chima Chukwu was brought down in the box by Vikram Pratap Singh, but the referee waved play on.

The breakthrough finally came in the 43rd minute. A half-cleared corner fell kindly to Hitesh Sharma, who lofted a teasing ball into the box. Chennaiyin goalkeeper Mohammad Nawaz was a tad late in coming out to affect a save and Nikolaos Karelis made no mistake, nodding home from close range to put the Islanders ahead at the break.

After the interval, Mumbai City resumed their control. Ortiz and Chhangte combined beautifully to carve open chances, and the latter came close again before Chennaiyin nearly found an equaliser. Lukas Brambilla danced past Mumbai City goalkeeper TP Rehenesh and seemed destined to score, but Mehtab Singh’s goal-line clearance denied Chennaiyin a lifeline.

That moment proved to be the turning point. In the 64th minute, Ortiz once again danced past his marker and slipped Karelis in behind. The Greek forward’s effort across goal wasn’t the cleanest, but Chhangte was there at the far post to tap it into an open net and double Mumbai City’s lead.

Chhangte struck again in the 86th minute with a touch of class. Ortiz played a sublime outside-of-the-boot flick to send him through. The winger cut inside on his favoured left foot and curled a low shot past the goalkeeper to make it 3-0.

In the last minute of the game, Chhangte turned provider. A delicate scooped pass found Bipin Singh in the box, who brushed aside pressure from Mandar Rao Desai and calmly slotted home to complete the rout.

Lallianzuala Chhangte was presented the Kalinga Player of the Match award