*डिप्टी कलेक्टर बनकर गांव पहुंची प्रतीक्षा ने तो लोगों ने किया भव्य स्वागत*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।यूपी पी सी एस परीक्षा में टॉप 20 में स्थान अर्जित कर तहसील लहरपुर का मान बढ़ाने वाली ग्राम दुगाना की बेटी प्रतीक्षा त्रिपाठी ने डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया, डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद शनिवार को प्रथम बार अपने गांव आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
लोग फूल मालाएं और बाजे गाजे के साथ लहरपुर के ग्राम लालपुर बाजार से उनके गांव दुगाना तक अबीर-गुलाल फूल मालाएं उड़ाते रहे। सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने ग्राम दुगाना के सरस्वती विद्या मंदिर वाटिका में पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर डिप्टी कलेक्टर प्रतीक्षा त्रिपाठी का स्वागत किया।
इस मौके पर ओम कमल पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्रा, मोहम्मद अफ्फान अंसारी, दिव्य कृष्ण मिश्रा, रंजीत बघेल, मेजर राठौर समेत भारी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Jun 04 2023, 17:46