*बहन के घर आए शातिर अपराधी पर गोलियों हमला,पत्नी ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम आंबा में अपनी बहन के घर आए शातिर अपराधी दुशासन पुत्र मनोहर निवासी जालिम पुर सकरन 40 वर्ष को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार दुर्गा देवी पत्नी दुशासन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह और उनका पति दुशासन अपनी बहन के यहां ग्राम आंबा गए हुए थे। जहां विगत 26 मई को हरेश पुत्र अगनू निवासी ग्राम जालिम पुर थाना सकरन एवं मायाराम पुत्र त्रिवेणी निवासी ग्राम जालिम पुर मरोड़ थाना तंबौर उसे बुला ले गए थे उन लोगों ने उसे गोली मार दी हैं।
प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि दुशासन एक शातिर अपराधी है जिस पर जनपद के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, पीड़िता दुर्गा देवी की तहरीर पर धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है, उन्होंने बताया कि पीड़िता के द्वारा जिन दो लोगों के विरुद्ध आरोप लगाया गया है वह भी शातिर अपराधी हैं, ऐसी संभावना है कि डकैती के दौरान या माल बंटवारे के समय आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के मध्य गोली चली है, जिसमें दुशासन घायल हुआ है, पुलिस इस प्रकरण में हर पहलू की जांच कर रही है।
Jun 04 2023, 15:56