गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर मनाई गई गायत्री जयंती, युग निर्माण योजना को गांव-गांव पहुंचाने का लिया संकल्प
अमेठी । मंगलवार की सुबह गायत्री शक्ति पीठ अमेठी पर गायत्री जयंती गंगा दशहरा पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कई पालियों में परिव्राजक आचार्य इन्द्र देव व जगन्नाथ की टोली द्वारा सम्पन्न कराया गया। इसके साथ ही इस पावन अवसर पर गुरु दीक्षा, अन्नप्रासन आदि संस्कार सम्पन्न हुआ।
गायत्री जयंती से पूर्व रविवार और सोमवार को साधना का क्रम चला। दो दिनों में गायत्री साधकों द्वारा सबके कल्याण, सबको सद्बुद्धि की कामना के साथ सवा लाख गायत्री महामंत्र का जप सम्पन्न हुआ।
उपस्थित परिजनों ने गायत्री मंत्र की नियमित साधना के साथ-साथ युग निर्माण योजना के रचनात्मक कार्यों को आगे बढाने का संकल्प लिया। परिजनों को सम्बोधित करते हुए गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि गायत्री ज्ञान- विज्ञान की देवी हैं, गायत्री को वेदमाता, ज्ञान गंगोत्री,संस्कृति की जननी एवं आत्मबल की अधिष्ठात्री कहा जाता है , इसे गुरु मंत्र कहते हैं। गायत्री देवत्व, सत्प्रवृत्ति और सदाचार की जननी है। आज गंगा और गायत्री के जन्म दिन का पुनीत पर्व हम सबके कर्म में गंगा जैसी सरसता और चिन्तन में गायत्री़ जैसी ज्योति उत्पन्न करें ऐसी कृपा गुरुदेव प्रदान करें। उन्होंने गायत्री शक्ति पीठ के माध्यम से चलाए जा रहे गृहे गृहे गायत्री यज्ञ की चर्चा करते हुए कहा कि गुरुदेव ने उनके विचारों को, माँ गायत्री को घर-घर पहुंचाने का विराट संकल्प लिया और आज पूरी दुनिया गायत्री की महिमा को समझ रही है।
गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी के घर-घर में माँ गायत्री की स्थापना का दायित्व हम सभी का है, हमने गुरुदीक्षा के वक्त समयदान का संकल्प लिया था। हमें गांव-गांव घर-घर पहुँचना होगा तभी सच्चे अर्थों में हम गुरुदेव के सैनिक कहलाने के अधिकारी होंगे।कार्यक्रम में युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के महाप्रयाण दिवस पर सजल श्रद्धा व प्रखर प्रज्ञा पर पुष्पांजलि अर्जित कर श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर गायत्री परिवार के उप जोन समन्वयक व बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रबंधक कैलाश नाथ तिवारी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनका विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। कैलाश तिवारी ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गायत्री परिवार से जुड़ना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा। कार्यक्रम के अंत मे जिला युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह दीपक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।
आज के कार्यक्रम में डॉ० चंद्रावती सिंह, मगन लाल कौशल, राणा प्रताप सिंह, डॉ० विजयलक्ष्मी सिंह, गिरजा शंकर, राम बहादुर पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, गायत्री सिंह, अशोक कुमार मिश्र, अवधेश बहादुर सिंह महेश बरनवाल, रूबी सिंह, कोमल मिश्रा, दयानंद सिंह, चिरौंजी लाल, दिलीप सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, घनश्याम वर्मा, सत्य नारायण सिंह, लाल अशोक सिंह, अमन शुक्ल, शशिलता सिंह, शिव प्रसाद तिवारी, निशा सिंह, भारती सिंह, रमेश कुमार सिंह, अखिलेश पांडेय, अरविंद सिंह, सतीश कुमार, कृष्णा देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मेधावी छात्रा अनन्या सिंह का हुआ सम्मान
गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के संस्थापक स्व० डॉ० सुरेंद्र प्रताप सिंह व गायत्री सिंह की पौत्री अनन्या सिंह ने सीबीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 97.6% अंक प्राप्त कर स्टडी हाल स्कूल लखनऊ में टॉप किया। गायत्री जयंती के अवसर पर गायत्री परिवार ने अनन्या का अभिनंदन कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि अनन्या की यह उपलब्धि पूरे गायत्री परिवार के लिए गौरव का विषय है।
Jun 04 2023, 12:50