Amethi

Jun 04 2023, 12:50

*खनन में लगी जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने पकड़ा*

अमेठी। जनपद में हो रहे अवैध खनन पर लगाम लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्य कर रही है और जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज थाना बाजार शुकुल पुलिस ने शनिवार को दोपहर थाना क्षेत्र के सिधौली ग्राम सभा मे बाग में एक जेसीबी तथा दो ट्रैक्टर-ट्राली को मिट्टी के साथ पकड़ा।

थानाध्यक्ष तरुण पटेल ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे थाना क्षेत्र में स्थित एक ईट-भट्ठे के पास अवैध खनन की सूचना पर पुलिस पहुंची तो एक जेसीबी तथा ट्रैक्टर-ट्राली को खनन के दौरान मिट्टी के साथ पकड़ा गया और जेसीबी मशीन व 2 ट्रेक्टर ट्राली को थाना पर सुरक्षित खड़ी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।।

Amethi

Jun 03 2023, 17:41

*सपा कार्यालय पर आयोजित हुई बूथ कमेटी की बैठक, जिला प्रभारी ने कहा-संगठन का कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़*


अमेठी- जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बूथ कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव और संचालन जिला महासचिव अरशद अहमद ने किया। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने बूथ से लेकर पार्टी की मजबूती पर अपने अपने विचार रखे। और पार्टी संगठन को जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करने की से कार्य करने की चर्चा हुई।

बैठक में जिला प्रभारी सुनील सिंह यादव पूर्व एम एल सी ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ होता हैं। जिसे बूथ स्तर, सेक्टर स्तर से लेकर जिला स्तर तक बनाकर कार्य करना हैं। जिससे चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत हासिल होगी। संगठन और जनप्रतिनिधि को आपस में परस्पर तालमेल बनाकर रखना होगा। हम सबका एक ही लक्ष्य एक झंडा एक डंडा एक पार्टी और एक नेता की सोच के तहत कार्य करना होगा। यही जीत की मिल मंत्र हैं।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष तुफैल खान, राम केवल यादव, डॉ सी पी यादव, राकेश कौहार, छेदी लाल साथी, घनश्याम सिंह, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, लालजी यादव आदि मौजूद रहे।

Amethi

Jun 03 2023, 16:00

*जिला योजना समिति चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी*


अमेठी- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति नियमावली 2008 के नियम 8 के अंतर्गत जनपद अमेठी के समस्त नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के निर्वाचित होने वाले सदस्यों के सामान्य निर्वाचन के लिए मतदाता सूची आज दिनांक 3 जून 2023 को प्रकाशित कर दी गई है।

प्रकाशित मतदाता सूची जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, उपजिलाधिकारी कार्यालय, समस्त नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अमेठी में निरीक्षण हेतु उपलब्ध है।

Amethi

Jun 03 2023, 15:59

*अमेठी की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, डीएम ने दिए पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समाधान के निर्देश*


अमेठी- जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील तिलोई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। आज सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिए कि गांव में जाकर निरंतर भ्रमण कर अवैध कब्जा सहित छोटे-मोटे विवाद निपटाएं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्यवाही अमल में लाई जायें ताकि समय से मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए।

आज तहसील तिलोई में कुल 132 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील गौरीगंज में 57 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 02 का निस्तारण किया गया, तहसील अमेठी में 90 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 09 का निस्तारण किया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 49 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 05 शिकायत का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, तहसीलदार तिलोई पवन शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

Jun 03 2023, 10:32

*राज्य मंत्री की गाड़ी रोकना टोल प्लाजा कर्मियों पर पड़ा भारी. चार भेजे गए जेल*


राज्य मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह अपने पैतृक आवास तिलोई जा रहे थे, तभी चुरूवा बॉर्डर टोल प्लाजा के कर्मियों ने उनकी गाड़ी रोक लिया परिचय बताने पर भी काफी देर तक नहीं जाने दिया। बताते हैं कि उस वक्त मंत्री जी के साथ कोई स्कॉट की गाड़ी नहीं थी। वह अपने अकेले वाहन से जा रहे थे।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बछरावां थाना अध्यक्ष ने 4 कर्मचारियों को थाने ले आए और एसडीएम कोर्ट में दाखिल किया। जहां से एसडीएम महाराजगंज ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।

Amethi

Jun 02 2023, 18:18

विकास खंड बहादुरपुर में होगी मिलेट्स मोटा अनाज की भव्य प्रदर्शनी

अमेठी : आम जनमानस को मिलेट्स मोटा अनाज के प्रति जागरूक करने के मकसद से जिला प्रशासन जिले की सभी ग्राम सभाओं में प्रदर्शनी आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक कर रहा हैं।

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र उपनिदेशक डॉ आराधना राज की देखरेख में शनिवार दिनांक 3 जून को विकास खंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत रामपुर जमालपुर के रत्ना तालाब अमृत सरोवर पर मिलेट्स मोटा अनाज के प्रचार प्रसार की प्रदर्शनी आयोजित कर रहा हैं।

जिसमें मिलेट्स मोटे अनाज की भव्य प्रदर्शनी आयोजित की जा रही हैं। और उससे आमजन मानस मोटे अनाज की गुणवत्ता के बारे में जागरूक होते हुए अनाज का उत्पादन करने के साथ और खाने के लिए प्रेरित होंगे।

Amethi

May 30 2023, 17:21

*उप मुख्यमंत्री का आगमन पर खुशी,लेकिन विद्युत की आवाजाही से उदास*


अमेठी। जिले के अमेठी तहसील मुख्यालय पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का मंगलवार को कार्यक्रम लगा। लोगो मे कार्यक्रम को लेकर खुशी रही। लेकिन विद्युत की आवाजाही से लोगो मे मायूसी छायी। तपन और उमस से लोग तडप रहे थे। विद्युत के रूक-रूक कर आने और जाने का खेल जारी रहा है। लोग सड़क पर उतर आये ट्रिपिंग ने सरकार और जनता के सम्बन्ध को तार तार कर दिए। पैसा देने के बाद लोग गर्मी से उबाल खा रहे है। लेकिन सरकार को रहम नही आ रहा है। पावर हाऊस के कर्मचारी अपने मानदेय के हाफ रहे है।

अधिकारी छापामारी मे मस्त है कि उपभोक्ताओ को चोर साबित करने मे लगे है।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आगमन को लेकर प्रशासन जगह जगह जनरेटर की सुबिथाओ का खेल रहा। लेकिन सूर्य की तपन ने प्रशासन के खेल को तमाम कर दिया। भाजपाई भी इस दौरे से बेहद खुश थे। कि मेरी धौस बनेगी। लेकिन सूर्य के प्रकाश ने सबको जलन मे शामिल करने को मजबूर कर दिया। फिर हाल सरकार से राहत के बजाय जलन का खेल जारी रही। लोग बल्ब और पंखे को बारी बारी से ताक रहे थे।

Amethi

May 30 2023, 17:00

*मोदी सरकार ने 09 साल में गरीबों के सम्मान के लिए हर क्षेत्र में काम किया : ब्रजेश पाठक*


गौरीगंज/अमेठी। गौरीगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी रहे बैठक का शुभारंभ बृजेश पाठक एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके शुभारंभ किया ।

जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का स्वागत प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण करके किया जिलाध्यक्ष ने स्वागत भाषण भी किया बैठक को पूर्व विधायक दादा तेजभान सिंह एवं राज्य मंत्री व विधायक तिलोई मनकेश्वर शरण सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने किया बैठक को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल में हर क्षेत्र में गरीबों का सम्मान बढ़ाया है जो पहले गरीबों का सपना हुआ करता था आज वह गरीबों के द्वार पर मोदी सरकार ने उपलब्ध कराया है ।

किसानों को किसान सम्मान निधि सीधे खाते में जा रही है उज्जवला योजना के अंतर्गत सभी गरीबों को गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध कराया है जो कि पहले गरीबों का कभी सपना हुआ करता था सभी गरीबों को शौचालय एवं आवास देने का भी काम किया है आज जनमानस में मोदी सरकार एवं योगी सरकार को लेकर एक विश्वास कायम हुआ है पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सरकार में सफाई लोग कहा करते थे उनका नारा था जो प्लाट खाली है वह प्लाट हमारा है आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है गुंडा माफिया भ्रष्टाचारी बिल में घुस गए हैं या तो प्रदेश छोड़ दिए हैं माफिया एनकाउंटर के डर से आज सरेंडर कर रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने आगे अपने संबोधन में कहा अमेठी एक हाई प्रोफाइल शीट है जहां पर दीदी स्मृति ईरानी हमेशा सक्रिय रहती है और यहां के विकास कार्यों को लेकर हमेशा चिंतित रहती है उन्होंने 2019 में एक इतिहास रचा और मैं आवाहन करता हूं आप सभी कार्यकर्ता वरिष्ठ नागरिकों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कि 2019 से भी बड़ी जीत 2024 में हो और दीदी को और अधिक मतों से विजई बना कर भेजें।

उपमुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों एवम 2024 लोकसभा चुनाव पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं क्रमशाह दादा तेजभान सिंह पूर्व विधायक ,दयाशंकर यादव पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, उमाशंकर पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष ,विंदेश्वरी दुबे पूर्व जिला महामंत्री ,ओमप्रकाश पांडे पूर्व मंडल अध्यक्ष ,जसकरण सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष ,अवधेश सिंह और रामकृष्ण भारती ,रविंद्र पांडे घीशन मिश्रा ,बृजेश सिंह ,दीपचंद कौशल, विश्वनाथ मिश्रा, श्री नाथ वर्मा रामदुलारे तिवारी, सूर्य लाल वर्मा को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। बैठक में सभी जिला पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्ष सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Amethi

May 30 2023, 14:47

गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर मनाई गई गायत्री जयंती, युग निर्माण योजना को गांव-गांव पहुंचाने का लिया संकल्प


अमेठी । मंगलवार की सुबह गायत्री शक्ति पीठ अमेठी पर गायत्री जयंती गंगा दशहरा पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कई पालियों में परिव्राजक आचार्य इन्द्र देव व जगन्नाथ की टोली द्वारा सम्पन्न कराया गया। इसके साथ ही इस पावन अवसर पर गुरु दीक्षा, अन्नप्रासन आदि संस्कार सम्पन्न हुआ।

गायत्री जयंती से पूर्व रविवार और सोमवार को साधना का क्रम चला। दो दिनों में गायत्री साधकों द्वारा सबके कल्याण, सबको सद्बुद्धि की कामना के साथ सवा लाख गायत्री महामंत्र का जप सम्पन्न हुआ।

उपस्थित परिजनों ने गायत्री मंत्र की नियमित साधना के साथ-साथ युग निर्माण योजना के रचनात्मक कार्यों को आगे बढाने का संकल्प लिया। परिजनों को सम्बोधित करते हुए गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि गायत्री ज्ञान- विज्ञान की देवी हैं, गायत्री को वेदमाता, ज्ञान गंगोत्री,संस्कृति की जननी एवं आत्मबल की अधिष्ठात्री कहा जाता है , इसे गुरु मंत्र कहते हैं। गायत्री देवत्व, सत्प्रवृत्ति और सदाचार की जननी है। आज गंगा और गायत्री के जन्म दिन का पुनीत पर्व हम सबके कर्म में गंगा जैसी सरसता और चिन्तन में गायत्री़ जैसी ज्योति उत्पन्न करें ऐसी कृपा गुरुदेव प्रदान करें। उन्होंने गायत्री शक्ति पीठ के माध्यम से चलाए जा रहे गृहे गृहे गायत्री यज्ञ की चर्चा करते हुए कहा कि गुरुदेव ने उनके विचारों को, माँ गायत्री को घर-घर पहुंचाने का विराट संकल्प लिया और आज पूरी दुनिया गायत्री की महिमा को समझ रही है।

गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी के घर-घर में माँ गायत्री की स्थापना का दायित्व हम सभी का है, हमने गुरुदीक्षा के वक्त समयदान का संकल्प लिया था। हमें गांव-गांव घर-घर पहुँचना होगा तभी सच्चे अर्थों में हम गुरुदेव के सैनिक कहलाने के अधिकारी होंगे।कार्यक्रम में युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के महाप्रयाण दिवस पर सजल श्रद्धा व प्रखर प्रज्ञा पर पुष्पांजलि अर्जित कर श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर गायत्री परिवार के उप जोन समन्वयक व बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रबंधक कैलाश नाथ तिवारी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनका विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। कैलाश तिवारी ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गायत्री परिवार से जुड़ना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा। कार्यक्रम के अंत मे जिला युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह दीपक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।

आज के कार्यक्रम में डॉ० चंद्रावती सिंह, मगन लाल कौशल, राणा प्रताप सिंह, डॉ० विजयलक्ष्मी सिंह, गिरजा शंकर, राम बहादुर पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, गायत्री सिंह, अशोक कुमार मिश्र, अवधेश बहादुर सिंह महेश बरनवाल, रूबी सिंह, कोमल मिश्रा, दयानंद सिंह, चिरौंजी लाल, दिलीप सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, घनश्याम वर्मा, सत्य नारायण सिंह, लाल अशोक सिंह, अमन शुक्ल, शशिलता सिंह, शिव प्रसाद तिवारी, निशा सिंह, भारती सिंह, रमेश कुमार सिंह, अखिलेश पांडेय, अरविंद सिंह, सतीश कुमार, कृष्णा देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

मेधावी छात्रा अनन्या सिंह का हुआ सम्मान

गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के संस्थापक स्व० डॉ० सुरेंद्र प्रताप सिंह व गायत्री सिंह की पौत्री अनन्या सिंह ने सीबीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 97.6% अंक प्राप्त कर स्टडी हाल स्कूल लखनऊ में टॉप किया। गायत्री जयंती के अवसर पर गायत्री परिवार ने अनन्या का अभिनंदन कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि अनन्या की यह उपलब्धि पूरे गायत्री परिवार के लिए गौरव का विषय है।

Amethi

May 29 2023, 18:41

*जूनियर बाक्सिंग बालक वर्ग प्रतियोगिता का जिला स्तर चयन व ट्रायल्स 6 जून को*


अमेठी। खेल निदेशालय के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय खेल कार्यालय अयोध्या एवं उ0प्र0 बाक्सिंग संघ के समन्वय से जूनियर बालक वर्ग बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय जूनियर बाक्सिंग बालक प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स 06 जून 2023 को प्रातः 10 बजे डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स 08 जून 2023 को अयोध्या तथा प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 18 जून 2023 तक गोरखपुर में किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र तथा पात्रता प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य है, इसके अभाव में उन्हें चयन/ट्रायल्स में शामिल नहीं किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जूनियर बाक्सिंग बालक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों की आयु 15 से 16 वर्ष के मध्य अर्थात् जन्मतिथि 01 जनवरी 2007 से 31 दिसम्बर 2008 के मध्य होनी चाहिए, वही खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता के लिए पात्र होंगे।