*ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल*
सीतापुर: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढखेरा में ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढखेरा में ट्रैक्टर ट्राली व मोटरसाइकिल के बीच हुई जोरदार टक्कर, जिसमें बाइक सवार नसीम पुत्र अब्बास 26 वर्ष निवासी ग्राम बहरैचा मजरा दरियापुर गंभीर रूप से घायल हो गया, दुर्घटना होते ही ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल को लादकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए था।
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर
Jun 03 2023, 20:06