*नवनिर्वाचित चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने बाइक से दौरा कर चौपाल का किया आयोजन*
सीतापुर: नवनिर्वाचित चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं जनता से सीधे संपर्क के लिए मोहल्ले मोहल्ले बाइक से दौरा कर चौपाल का आयोजन किया।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल अवर अभियंता नगर पालिका परिषद सेमरा सइद एवं अन्य पालिका कर्मियों के साथ नगर के मोहल्ला जोशी टोला, काजी टोला, छावनी, कटरा, बागवानी टोला सहित 1 दर्जन से अधिक मोहल्लों का दौरा किया और मोहल्लों में व्याप्त समस्याओं को दूर करने का उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया।
इस मौके पर उन्होंने मोहल्ले मोहल्ले चौपाल आयोजित कर जनता से उनकी शिकायतों को सुनकर अधिशासी अधिकारी को शिकायतों के तुरंत निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने विभिन्न मोहल्लों में आयोजित चौपाल में उपस्थित लोगों से कहा कि, पालिका आपको स्वच्छ प्रशासन देने के लिए कृत संकल्प है आपकी किसी भी शिकायत को 48 घंटे के अंदर हर हालत में निस्तारित करके आपसे संपर्क किया जाएगा और आप के संतुष्ट होने पर ही कार्रवाई को खत्म किया जाएगा, उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे जनता के लिए खुले हुए हैं, शनिवार को पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर पालिका का निरीक्षण किया और साफ सफाई के निर्देश दिए एवं कार्यालय में बैठकर जनता की शिकायतों को सुनकर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर
Jun 03 2023, 18:23