*द्वादश श्री शतचंडी महायज्ञ, संत सम्मेलन एवं श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर-क्षेत्र के ग्राम धौराहरा में चल रहे द्वादश श्री शतचंडी महायज्ञ, संत सम्मेलन एवं श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति भारी श्रद्धा उल्लास एवं विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सजीव प्रदर्शन किया गया।
पंडित अखिलेश अवस्थी ने श्रीमद् भागवत कथा एवं पंडित मुनेंद्र पांडे ने श्री राम कथा का मनोहारी वर्णन किया। श्री शतचंडी महायज्ञ पूर्णाहुति के पावन अवसर पर मुख्य यजमान पंडित सूर्य प्रसाद दीक्षित एवं श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर विश्व कल्याण की कामना की गई। भागवताचार्य पंडित अखिलेश अवस्थी ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है।
हरदोई से आए पंडित मुनेंद्र पांडे ने श्री राम कथा में धनुष भंग कथा का वर्णन करते हुए कहा कि श्री राम कथा हमें धर्म पर चलना सिखाती है। इस मौके पर सुशील शुक्ला, आसाराम, अंकित हिंदू सहित भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालु उपस्थित थे।
Jun 03 2023, 17:15