*द्वादश श्री शतचंडी महायज्ञ, संत सम्मेलन एवं श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर-क्षेत्र के ग्राम धौराहरा में चल रहे द्वादश श्री शतचंडी महायज्ञ, संत सम्मेलन एवं श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति भारी श्रद्धा उल्लास एवं विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सजीव प्रदर्शन किया गया।

पंडित अखिलेश अवस्थी ने श्रीमद् भागवत कथा एवं पंडित मुनेंद्र पांडे ने श्री राम कथा का मनोहारी वर्णन किया। श्री शतचंडी महायज्ञ पूर्णाहुति के पावन अवसर पर मुख्य यजमान पंडित सूर्य प्रसाद दीक्षित एवं श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर विश्व कल्याण की कामना की गई। भागवताचार्य पंडित अखिलेश अवस्थी ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है।

हरदोई से आए पंडित मुनेंद्र पांडे ने श्री राम कथा में धनुष भंग कथा का वर्णन करते हुए कहा कि श्री राम कथा हमें धर्म पर चलना सिखाती है। इस मौके पर सुशील शुक्ला, आसाराम, अंकित हिंदू सहित भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालु उपस्थित थे।

*साक्षी हत्याकांड के विरोध में दुर्गा वाहिनी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, कड़े कानून बनाने की मांग*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी द्वारा दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुई हिंदू लड़की की निर्मम हत्या के संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि सोची समझी साजिश के तहत भोली भाली बहनों को शिकार बनाया जा रहा है। जिहादियों द्वारा 16 साल की नाबालिक हिंदू लड़की की निर्ममता से चाकू से 40 बार वार कर और बाद में पत्थर से कुचल कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई।

विश्व हिंदू परिषद इसकी घोर निन्दा करता है और राष्ट्रपति से मांग करता है कि जिस प्रकार से जिहादी मानसिकता के लोग हिंदू भोलीभाली लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर बाद में उनकी हत्या कर देते हैं। इस विषय पर तत्काल कानून बनाया जाए और इस घटना के दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ताकि ऐसी मानसिकता के लोगों में खौफ पैदा हो सके और घटना की पुनरावृत्ति न हो।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका बंदना मिश्र, तान्या, क्षमा, वर्षा, स्नेहलता, शगुन, कंचन, ज्योति, चार्ली, अंशिका, अदिति, आकांक्षा, ग्रेशी, शिवा, शुभी, शिवानी, अंजली, प्रियांशी, अभिलाषा सहित विभाग अध्यक्ष विपुल सिंह, प्रांत सह संयोजक उत्तम सिंह, कोषाध्यक्ष प्रमोद, जिला मंत्री त्रिपुरेश आदि लोग उपस्थित रहे।

*सड़क पर खड़े एक व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर, 4 लोग घायल*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- तहसील मार्ग पर पक्का तालाब तीर्थ के सामने सड़क पर खड़े एक व्यक्ति को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार तहसील मार्ग पर सड़क पर खड़े मोहल्ला बेहटी निवासी ओम प्रकाश को मोटरसाइकिल सवार तेजपाल ने जोरदार टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि तेजपाल जो कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जंगली नाथ से रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से वापस घर जा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर बाइक ने सड़क किनारे खड़े ओमप्रकाश को जोरदार टक्कर मार दी, दुर्घटना होते ही ओमप्रकाश व बाइक पर सवार तीनो लोग सभी गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ पर रीता 45 वर्ष की गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाइक सवार ने हेलमेट नही पहन रखा था और बाइक पर 3 लोग सवार थे।

*प्रचार-प्रचार के अभाव में किसान सम्मान निधि का किसानों को नहीं मिल पा रहा लाभ*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु शासन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर किसान सम्मान निधि से संबंधित किसानों की समस्याओं का निस्तारण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इन शिविरों के पहले से प्रचार-प्रसार न होने के कारण भारी संख्या में किसान निधि से वंचित किसानों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।

शुक्रवार को ब्लॉक के ग्राम लच्छन नगर में पंकज कुमार द्वितीय, ग्राम रुढा भवनाथपुर में पंकज प्रथम, ग्राम डिंगुरापुर में गंगाराम, ग्राम ताहपुर में सर्वेश कुमार गौतम ने किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया और किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर विषय वस्तु विशेषज्ञ नेत्रपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कुल 84 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 50 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया शेष 34 शिकायतों को भूलेख सत्यापन हेतु दिया गया है।

*श्रीमद् भागवत कथा में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सजीव मंचन किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौराहरा में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ, संत सम्मेलन एवं श्रीमद् भागवत कथा में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सजीव मंचन किया गया, जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने जमकर सराहा।

इस मौके पर कथा व्यास अखिलेश जी महाराज ने श्री राम कथा में सीता हरण, लंका दहन आदि कथाओं का वर्णन किया उन्होंने कहा कि, श्री राम कथा जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है इसके सुनने से मनुष्य को शुभ फल प्राप्त होते हैं और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, कथा व्यास ने सभी से सत्कर्म करने की अपील करते हुए कहा कि, अच्छे कर्म करें क्योंकि मनुष्य को अपने किए हुए कर्मों का फल अवश्य भोगना पड़ता है।

हरदोई से पधारे पंडित मुनेंद्र पांडे ने महाभारत कथा का वर्णन करते हुए द्रोपदी चीर हरण कथा का वर्णन किया और कहा कि प्रभु अपने भक्तों का सदैव ख्याल रखते हैं यदि आप सच्चे हृदय से उनका सुमिरन करते हैं तो प्रभु सदैव आपके कष्टों को दूर करने के लिए तैयार रहते हैं। इस पावन अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालु उपस्थित थे।

*अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश चंद्रा के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता, कुष्ठ रोग संबंधी दवाइयों एवं अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने फार्मासिस्ट दिनेश चंद्र गुप्ता को अभिलेखों को ठीक रखने एवं प्रतिदिन स्टॉक रजिस्टर को भरे जाने के निर्देश दिए, इस मौके पर उन्होंने कुष्ठ रोग के संबंध में भी जानकारी ली और उपस्थित कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कुष्ठ रोगियों का बराबर निरीक्षण करते रहे, उन्होंने उपस्थित आशाओं को कुष्ठ रोग के संबंध में ग्रामीणों को उनके लक्षणों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए और कहा कि एक अभियान चलाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करें, यदि कोई कुष्ठ रोग संबंधी लक्षणों के मरीज की जानकारी मिलती है तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजें। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर जामिद अली, डॉक्टर नितेश, एस के चौधरी, धर्मेंद्र मौर्य सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

*श्री राम कथा समस्त दुखों को हरने वाली है: बाल व्यास पंडित प्रशांत मिश्रा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा में बाल व्यास पंडित प्रशांत मिश्रा ने श्री राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्री राम कथा समस्त दुखों को हरने वाली है ।

प्रभु श्री राम का नाम जाने अनजाने भी यदि हम सुमिरन करते हैं तो भी मानव जीवन सफल हो जाता है, उन्होंने कहा कि भगवान के दर्शन में ही भक्तों के नेत्रों की सफलता है । संसार की अन्य चीजों के दर्शन से कोई भी लाभ नहीं होने वाला है, उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है, सांसारिक भवसागर पार करने के लिए भक्ति ही सही माध्यम है । जिससे प्रभु की कृपा को प्राप्त किया जा सकता है।

कथा व्यास ने कहा कि गृहस्थ जीवन का पालन करते हुए भी हर रोज थोड़ा समय निकालकर प्रभु श्री राम नाम का जाप करें और सत्य कर्म करें। उन्होंने कहा कि श्री रामायण हमें धर्म पर चलना सिखाती है इसलिए हमें प्रतिदिन श्री रामचरितमानस का पाठ अवश्य करना चाहिए।

श्री रूद् महायज्ञ में भारी संख्या में महिलाओं बच्चों और श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की ।

*श्री कृष्ण जन्म की पावन कथा को कहकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौराहरा में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ, संत सम्मेलन एवं श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास अखिलेश अवस्थी जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण जन्म की पावन कथा को कहकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

उन्होंने कहा कि, भगवान का अवतार भक्तों की रक्षा और दुष्टों का संहार करने के लिए होता हैं।, इस पावन अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की पावन कथा सुनाते हुए कहा, यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत । अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् अर्थात जब जब धरती पर अत्याचार, अनाचार, अन्याय और पापकर्म बढ़ जाते हैं, दुराचारियों के कुकर्मों से धरती कराह उठती है तो सज्जनों की रक्षा के लिए, धर्म, न्याय और सत्य की स्थापना के लिए अनेक रूपों मे अवतार लेकर भगवान विश्व का कल्याण करते हैं ।

इस मौके पर कथा व्यास ने कंस के अत्याचारों की कथा कहते हुए कहा निरंकुश और अत्याचारी कंस के अत्याचारों से जब पृथ्वी पर चारों ओर हाहाकार मच गया तब उसके अत्याचारों से पृथ्वी को मुक्ति दिलाने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने अवतार लिया, भगवान श्री कृष्ण के जन्म की पावन ओर मनोरम कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि, भगवान श्रीकृष्ण ने बाल लीलाएं करते हुए कंस के साथ अनेक अत्याचारी राजाओं का संहार किया और पृथ्वी को कंस और उसके अत्याचारी सहयोगियों से मुक्त कराकर श्री मदभगवद्गीता के माध्यम से संसार को कर्मयोग का उपदेश दिया ।

*किसानों की समस्याओं का निस्तारण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु शासन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर किसान सम्मान निधि से संबंधित किसानों की समस्याओं का निस्तारण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

गुरुवार को ब्लॉक के ग्राम नग्ई मल्लापुर में पंकज कुमार प्रथम, बनकट में गंगाराम,अकैचनपुर में पंकज कुमार सेकंड, रावल अदेशर में सर्वेश कुमार गौतम ने किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया और किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर विषय वस्तु विशेषज्ञ नेत्रपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार को लैंड सीडिंग 15, आधार सीडिंग 32, ईकेवाईसी 9 कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 41 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।

*खानकाह हजरत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा की मजार पर उर्स मुबारक का आयोजन किया गया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर स्थित मशहूर खानकाह हजरत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा की मजार पर उर्स मुबारक का आयोजन किया गया, जिसमें दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी और मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने दरगाह शरीफ पर गुलपासी , चादर और फ़ातिहा पेश की इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदत मंद शरीक हुए, इस मौके पर लंगर और तबर्रुक भी तकसीम किया गया।

उर्स मुबारक के मौके पर दरगाह पर मौजूद अकीदतमंदो को दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी ने कहा कि, सूफी संतों और बुजुर्गों के आस्ताने सारी इंसानियत के लिए हमेशा फैजयाब करने वाले मुकाम रहे हैं जहां पर दिल और जहन को सुकून नसीब होता है, हम सबको सूफी संतों के उसूलों पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए इस मौके पर मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने कहा कि सच्चे दिल से व दानियत पर अमल करके हमेशा नेक अमल करने से जिंदगी और आखिरत दोनों में कामयाबी हासिल होती है।

उर्स के मौके पर,साबिर अली ,डॉक्टर अफजल लहर पुरी, अनवर बिस्वानी, ,जेड आर रहमानी एडवोकेट, जुबेर वारिस, अराफात अली, इस्लामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद यूनुस कुरैशी, इकराम अलीगौरी ,अकबाल अहमद ,कबीर खान, रियाजुद्दीन आरफी, राकेश यादव सहित भारी संख्या में अकीदत मंद मौजूद थे।