Amethi

Jun 03 2023, 15:59

*अमेठी की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, डीएम ने दिए पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समाधान के निर्देश*


अमेठी- जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील तिलोई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। आज सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिए कि गांव में जाकर निरंतर भ्रमण कर अवैध कब्जा सहित छोटे-मोटे विवाद निपटाएं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्यवाही अमल में लाई जायें ताकि समय से मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए।

आज तहसील तिलोई में कुल 132 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील गौरीगंज में 57 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 02 का निस्तारण किया गया, तहसील अमेठी में 90 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 09 का निस्तारण किया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 49 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 05 शिकायत का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, तहसीलदार तिलोई पवन शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

Jun 03 2023, 10:32

*राज्य मंत्री की गाड़ी रोकना टोल प्लाजा कर्मियों पर पड़ा भारी. चार भेजे गए जेल*


राज्य मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह अपने पैतृक आवास तिलोई जा रहे थे, तभी चुरूवा बॉर्डर टोल प्लाजा के कर्मियों ने उनकी गाड़ी रोक लिया परिचय बताने पर भी काफी देर तक नहीं जाने दिया। बताते हैं कि उस वक्त मंत्री जी के साथ कोई स्कॉट की गाड़ी नहीं थी। वह अपने अकेले वाहन से जा रहे थे।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बछरावां थाना अध्यक्ष ने 4 कर्मचारियों को थाने ले आए और एसडीएम कोर्ट में दाखिल किया। जहां से एसडीएम महाराजगंज ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।

Amethi

Jun 02 2023, 18:18

विकास खंड बहादुरपुर में होगी मिलेट्स मोटा अनाज की भव्य प्रदर्शनी

अमेठी : आम जनमानस को मिलेट्स मोटा अनाज के प्रति जागरूक करने के मकसद से जिला प्रशासन जिले की सभी ग्राम सभाओं में प्रदर्शनी आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक कर रहा हैं।

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र उपनिदेशक डॉ आराधना राज की देखरेख में शनिवार दिनांक 3 जून को विकास खंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत रामपुर जमालपुर के रत्ना तालाब अमृत सरोवर पर मिलेट्स मोटा अनाज के प्रचार प्रसार की प्रदर्शनी आयोजित कर रहा हैं।

जिसमें मिलेट्स मोटे अनाज की भव्य प्रदर्शनी आयोजित की जा रही हैं। और उससे आमजन मानस मोटे अनाज की गुणवत्ता के बारे में जागरूक होते हुए अनाज का उत्पादन करने के साथ और खाने के लिए प्रेरित होंगे।

Amethi

May 30 2023, 17:21

*उप मुख्यमंत्री का आगमन पर खुशी,लेकिन विद्युत की आवाजाही से उदास*


अमेठी। जिले के अमेठी तहसील मुख्यालय पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का मंगलवार को कार्यक्रम लगा। लोगो मे कार्यक्रम को लेकर खुशी रही। लेकिन विद्युत की आवाजाही से लोगो मे मायूसी छायी। तपन और उमस से लोग तडप रहे थे। विद्युत के रूक-रूक कर आने और जाने का खेल जारी रहा है। लोग सड़क पर उतर आये ट्रिपिंग ने सरकार और जनता के सम्बन्ध को तार तार कर दिए। पैसा देने के बाद लोग गर्मी से उबाल खा रहे है। लेकिन सरकार को रहम नही आ रहा है। पावर हाऊस के कर्मचारी अपने मानदेय के हाफ रहे है।

अधिकारी छापामारी मे मस्त है कि उपभोक्ताओ को चोर साबित करने मे लगे है।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आगमन को लेकर प्रशासन जगह जगह जनरेटर की सुबिथाओ का खेल रहा। लेकिन सूर्य की तपन ने प्रशासन के खेल को तमाम कर दिया। भाजपाई भी इस दौरे से बेहद खुश थे। कि मेरी धौस बनेगी। लेकिन सूर्य के प्रकाश ने सबको जलन मे शामिल करने को मजबूर कर दिया। फिर हाल सरकार से राहत के बजाय जलन का खेल जारी रही। लोग बल्ब और पंखे को बारी बारी से ताक रहे थे।

Amethi

May 30 2023, 17:00

*मोदी सरकार ने 09 साल में गरीबों के सम्मान के लिए हर क्षेत्र में काम किया : ब्रजेश पाठक*


गौरीगंज/अमेठी। गौरीगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी रहे बैठक का शुभारंभ बृजेश पाठक एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके शुभारंभ किया ।

जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का स्वागत प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण करके किया जिलाध्यक्ष ने स्वागत भाषण भी किया बैठक को पूर्व विधायक दादा तेजभान सिंह एवं राज्य मंत्री व विधायक तिलोई मनकेश्वर शरण सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने किया बैठक को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल में हर क्षेत्र में गरीबों का सम्मान बढ़ाया है जो पहले गरीबों का सपना हुआ करता था आज वह गरीबों के द्वार पर मोदी सरकार ने उपलब्ध कराया है ।

किसानों को किसान सम्मान निधि सीधे खाते में जा रही है उज्जवला योजना के अंतर्गत सभी गरीबों को गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध कराया है जो कि पहले गरीबों का कभी सपना हुआ करता था सभी गरीबों को शौचालय एवं आवास देने का भी काम किया है आज जनमानस में मोदी सरकार एवं योगी सरकार को लेकर एक विश्वास कायम हुआ है पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सरकार में सफाई लोग कहा करते थे उनका नारा था जो प्लाट खाली है वह प्लाट हमारा है आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है गुंडा माफिया भ्रष्टाचारी बिल में घुस गए हैं या तो प्रदेश छोड़ दिए हैं माफिया एनकाउंटर के डर से आज सरेंडर कर रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने आगे अपने संबोधन में कहा अमेठी एक हाई प्रोफाइल शीट है जहां पर दीदी स्मृति ईरानी हमेशा सक्रिय रहती है और यहां के विकास कार्यों को लेकर हमेशा चिंतित रहती है उन्होंने 2019 में एक इतिहास रचा और मैं आवाहन करता हूं आप सभी कार्यकर्ता वरिष्ठ नागरिकों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कि 2019 से भी बड़ी जीत 2024 में हो और दीदी को और अधिक मतों से विजई बना कर भेजें।

उपमुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों एवम 2024 लोकसभा चुनाव पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं क्रमशाह दादा तेजभान सिंह पूर्व विधायक ,दयाशंकर यादव पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, उमाशंकर पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष ,विंदेश्वरी दुबे पूर्व जिला महामंत्री ,ओमप्रकाश पांडे पूर्व मंडल अध्यक्ष ,जसकरण सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष ,अवधेश सिंह और रामकृष्ण भारती ,रविंद्र पांडे घीशन मिश्रा ,बृजेश सिंह ,दीपचंद कौशल, विश्वनाथ मिश्रा, श्री नाथ वर्मा रामदुलारे तिवारी, सूर्य लाल वर्मा को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। बैठक में सभी जिला पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्ष सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Amethi

May 30 2023, 14:47

गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर मनाई गई गायत्री जयंती, युग निर्माण योजना को गांव-गांव पहुंचाने का लिया संकल्प


अमेठी । मंगलवार की सुबह गायत्री शक्ति पीठ अमेठी पर गायत्री जयंती गंगा दशहरा पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कई पालियों में परिव्राजक आचार्य इन्द्र देव व जगन्नाथ की टोली द्वारा सम्पन्न कराया गया। इसके साथ ही इस पावन अवसर पर गुरु दीक्षा, अन्नप्रासन आदि संस्कार सम्पन्न हुआ।

गायत्री जयंती से पूर्व रविवार और सोमवार को साधना का क्रम चला। दो दिनों में गायत्री साधकों द्वारा सबके कल्याण, सबको सद्बुद्धि की कामना के साथ सवा लाख गायत्री महामंत्र का जप सम्पन्न हुआ।

उपस्थित परिजनों ने गायत्री मंत्र की नियमित साधना के साथ-साथ युग निर्माण योजना के रचनात्मक कार्यों को आगे बढाने का संकल्प लिया। परिजनों को सम्बोधित करते हुए गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि गायत्री ज्ञान- विज्ञान की देवी हैं, गायत्री को वेदमाता, ज्ञान गंगोत्री,संस्कृति की जननी एवं आत्मबल की अधिष्ठात्री कहा जाता है , इसे गुरु मंत्र कहते हैं। गायत्री देवत्व, सत्प्रवृत्ति और सदाचार की जननी है। आज गंगा और गायत्री के जन्म दिन का पुनीत पर्व हम सबके कर्म में गंगा जैसी सरसता और चिन्तन में गायत्री़ जैसी ज्योति उत्पन्न करें ऐसी कृपा गुरुदेव प्रदान करें। उन्होंने गायत्री शक्ति पीठ के माध्यम से चलाए जा रहे गृहे गृहे गायत्री यज्ञ की चर्चा करते हुए कहा कि गुरुदेव ने उनके विचारों को, माँ गायत्री को घर-घर पहुंचाने का विराट संकल्प लिया और आज पूरी दुनिया गायत्री की महिमा को समझ रही है।

गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी के घर-घर में माँ गायत्री की स्थापना का दायित्व हम सभी का है, हमने गुरुदीक्षा के वक्त समयदान का संकल्प लिया था। हमें गांव-गांव घर-घर पहुँचना होगा तभी सच्चे अर्थों में हम गुरुदेव के सैनिक कहलाने के अधिकारी होंगे।कार्यक्रम में युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के महाप्रयाण दिवस पर सजल श्रद्धा व प्रखर प्रज्ञा पर पुष्पांजलि अर्जित कर श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर गायत्री परिवार के उप जोन समन्वयक व बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रबंधक कैलाश नाथ तिवारी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनका विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। कैलाश तिवारी ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गायत्री परिवार से जुड़ना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा। कार्यक्रम के अंत मे जिला युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह दीपक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।

आज के कार्यक्रम में डॉ० चंद्रावती सिंह, मगन लाल कौशल, राणा प्रताप सिंह, डॉ० विजयलक्ष्मी सिंह, गिरजा शंकर, राम बहादुर पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, गायत्री सिंह, अशोक कुमार मिश्र, अवधेश बहादुर सिंह महेश बरनवाल, रूबी सिंह, कोमल मिश्रा, दयानंद सिंह, चिरौंजी लाल, दिलीप सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, घनश्याम वर्मा, सत्य नारायण सिंह, लाल अशोक सिंह, अमन शुक्ल, शशिलता सिंह, शिव प्रसाद तिवारी, निशा सिंह, भारती सिंह, रमेश कुमार सिंह, अखिलेश पांडेय, अरविंद सिंह, सतीश कुमार, कृष्णा देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

मेधावी छात्रा अनन्या सिंह का हुआ सम्मान

गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के संस्थापक स्व० डॉ० सुरेंद्र प्रताप सिंह व गायत्री सिंह की पौत्री अनन्या सिंह ने सीबीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 97.6% अंक प्राप्त कर स्टडी हाल स्कूल लखनऊ में टॉप किया। गायत्री जयंती के अवसर पर गायत्री परिवार ने अनन्या का अभिनंदन कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि अनन्या की यह उपलब्धि पूरे गायत्री परिवार के लिए गौरव का विषय है।

Amethi

May 29 2023, 18:41

*जूनियर बाक्सिंग बालक वर्ग प्रतियोगिता का जिला स्तर चयन व ट्रायल्स 6 जून को*


अमेठी। खेल निदेशालय के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय खेल कार्यालय अयोध्या एवं उ0प्र0 बाक्सिंग संघ के समन्वय से जूनियर बालक वर्ग बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय जूनियर बाक्सिंग बालक प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स 06 जून 2023 को प्रातः 10 बजे डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स 08 जून 2023 को अयोध्या तथा प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 18 जून 2023 तक गोरखपुर में किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र तथा पात्रता प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य है, इसके अभाव में उन्हें चयन/ट्रायल्स में शामिल नहीं किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जूनियर बाक्सिंग बालक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों की आयु 15 से 16 वर्ष के मध्य अर्थात् जन्मतिथि 01 जनवरी 2007 से 31 दिसम्बर 2008 के मध्य होनी चाहिए, वही खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता के लिए पात्र होंगे।

Amethi

May 29 2023, 17:05

*पुलिस का एतबार खतम ,आए दिन गायब हो रही लड़कियां*

अमेठी। पुलिस नहीं कर पर खोजबीन , परिजनों का थाने का चक्कर लगा लगा कर बुरा हाल वही आरोपी के पिता ने बताया कि उसके मित्र का फोन आया था और उसने बैंक का खाता नंबर भेज कर पैसा मांगा गया 60000 हजार इसकी सूचना हमने जायस थाना में दी है 2 दिन पहले।

परिजनों ने पुलिस पर लगाए हिला हवाली का आरोप

जायस पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू। अमेठी के जायस थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।

Amethi

May 29 2023, 17:04

*कृष्ण की नवमी में लगा मां कालिका धाम पर श्रद्धालुओं का ताता-

अमेठी । पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र में स्थित मां कालिका धाम का है जहां आज कृष्ण पक्ष की नवमी पर पहुंचे हजारों श्रद्धालु ने भक्ति भाव से की माता की पूजा अर्चना लोगों की मान्यता है कि नवमी के दिन पूजन करने से सिद्ध की प्राप्ति होती है नवमी तिथि रिक्त तिथियों की श्रेणी में आती है ।

इस तिथि में किए गए कार्यों की सिद्धि रिक्त होती है वही शुक्ल पक्ष की नवमी में भगवान शिव का पूजन करना वर्जित है लेकिन कृष्ण पक्ष की नवमी में भगवान शिव का पूजन करना उत्तम माना गया है । इसी को लेकर आज हजारों भक्तों ने मां कालिका धाम मैं पूरी श्रद्धा से माता के दर्शन कर की शिव भगवान की पूजा अर्चना।

Amethi

May 28 2023, 19:37

*जनपद में सुना गया मन की बात*


गौरीगंज अमेठी। आज प्रधानमंत्री जी के 101 वें मन की बात एपिसोड को जनपद के सभी कार्यकर्ता ने बूथों पर सुना जनपद के प्रमुख कार्यकर्ता नेता सबके साथ बैठकर मन की बात को सुना।

प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा दयाशंकर यादव जिला कोषाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा जिला उपाध्यक्ष उपमा सरोज जिला उपाध्यक्ष भवानी दीक्षित प्रवीण सिंह अंजनी सिंह जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला राकेश त्रिपाठी भागीरथी मौर्य जिला मंत्री कुमार अमर सिंह प्रभात शुक्ला अमरनाथ पासी अजय विश्वकर्मा नीलम भारती अशोक मौर्य अतुल सिंह मनोज जायसवाल जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह सहित सभी प्रमुख लोगों ने सुना।

प्रधानमंत्री जी के 101 वें एपिसोड में प्रमुख विषय पर प्रकाश डाला :

'मन की बात’ में एक बार फिर, आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है | इस बार ‘मन की बात’ का ये एपिसोड 2nd century का प्रारंभ है | पिछले महीने हम सभी ने इसकी special century को Celebrate किया है | आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है | 100वें एपिसोड के Broadcast के समय, एक प्रकार से पूरा देश एक सूत्र में बंध गया था | हमारे सफाईकर्मी भाई-बहन हों या फिर अलग-अलग sectors के दिग्गज, ‘मन की बात’ ने सबको एक साथ लाने का काम किया है| आप सभी ने जो आत्मीयता और स्नेह ‘मन की बात’ के लिए दिखाया है, वो अभूतपूर्व है, भावुक कर देने वाला है |

जब ‘मन की बात’ का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग Time zone में, कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी, इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला | मैंने हजारों मील दूर New Zealand का वो विडियो भी देखा, जिसमें 100 वर्ष की एक माताजी अपना आशीर्वाद दे रही हैं | ‘मन की बात’ को लेकर देश-विदेश के लोगों ने अपने विचार रखे हैं | बहुत सारे लोगों ने Constructive Analysis भी किया है | लोगों ने इस बात को appreciate किया है कि ‘मन की बात’ में देश और देशवासियो की उपलब्धियों की ही चर्चा होती है | मैं एक बार फिर आप सभी को इस आशीर्वाद के लिए पूरे आदर के साथ धन्यवाद देता हूं |

मेरे प्यारे देशवासियो, बीते दिनों हमने ‘मन की बात’ में काशी- तमिल संगमम की बात की, सौराष्ट्र-तमिल संगमम की बात की | कुछ समय पहले ही वाराणसी में, काशी-तेलुगू संगमम भी हुआ | एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है | ये प्रयास है, युवा संगम का | मैंने सोचा, इस बारे में विस्तार से क्यों न उन्हीं लोगों से पूछा जाए, जो इस अनूठे प्रयास का हिस्सा रहे हैं | इसलिए अभी मेरे साथ फ़ोन पर दो युवा जुड़े हुए हैं - एक हैं अरुणाचल प्रदेश के ग्यामर न्योकुम जी और दूसरी बेटी है बिहार की बिटिया विशाखा सिंह जी | आइए पहले हम ग्यामर न्योकुम से बात करते हैं |

प्रधानमंत्री जी : ग्यामर जी, नमस्ते !

ग्यामर जी : नमस्ते मोदी जी !

प्रधानमंत्री जी : अच्छा ग्यामर जी जरा सबसे पहले तो मैं आपके

विषय में जानना चाहता हूँ |

ग्यामर जी – मोदी जी सबसे पहले तो मैं आपका और भारत सरकार का बहुत ही ज्यादा आभार व्यक्त करता हूँ, कि आपने बहुत कीमती Time निकाल के मुझ से बात करने का मुझे मौका दिया मैं National Institute Of Technology, Arunachal Pradesh में First year में Mechanical Engineering में पढ़ रहा हूँ

प्रधानमंत्री जी : और परिवार में क्या करते हैं पिताजी वगैरह |

ग्यामर जी : जी मेरे पिताजी छोटे मोटे business और उसके बाद

कुछ farming में सब करते हैं |

प्रधानमंत्री जी : युवा संगम के लिए आपको पता कैसे चला, युवा

संगम में गए कहाँ, कैसे गए, क्या हुआ ?

ग्यामर जी : मोदी जी मुझे युवा संगम का हमारे जो institution हैं

जो NIT हैं उन्होंने हमें बताया था कि आप इसमें भाग ले सकते हैं | तो मैंने फिर थोड़ा internet में खोज किया फिर मुझे पता चला कि ये बहुत ही अच्छा Programme है जिसने मुझे एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो visionहै उसमें भी बहुत ही योगदान दे सकते हैं और मुझे कुछ नया चीज़ जानने का मौका मिलेगा ना, तो तुरंत, मैंने, फिर, उसमें website में जाके enrol किया | मेरा अनुभव बहुत ही मजेदार रहा, बहुत ही अच्छा था |

प्रधानमंत्री जी : कोई selection आप को करना था?

ग्यामर जी : मोदी जी जब website खोला था तो अरुणाचल वालों

के लिए दो option था | पहला था आँध्रप्रदेश जिसमें IIT तिरुपति था और दूसरा था Central University, Rajasthan तो मैंने राजस्थान में किया था अपना First preference, Second Preference मैंने IIT तिरुपति किया था | तो मुझे राजस्थान के लिए select हुआ था | तो मैं राजस्थान गया था |

प्रधानमंत्री जी : कैसा रहा आपका राजस्थान यात्रा? आप पहली बार राजस्थान गए थे!

ग्यामर जी : हाँ मैं पहली बार अरुणाचल से बाहर गया था मैंने तो जो राजस्थान के किले ये सब तो मैंने बस फिल्म और फ़ोन में ही देखा था न, तो, मैंने, जब, पहली बार गया तो मेरा experience बहुत ही वहां के लोग बहुत ही अच्छे थे और जो हमें treatment दिया बहुत ही ज्यादा अच्छे थे | क्या हमें नया-नया चीज़ सीखने को मिला मुझे राजस्थान के बड़े झील और उधर के लोग जैसे कि rain water harvesting बहुत कुछ नया-नया चीज़ सीखने को मिला, जो मुझे बिलकुल ही मालूम नहीं था, तो, ये programme मुझे बहुत ही अच्छा था, राजस्थान का visit |

प्रधानमंत्री जी : देखिये आपको तो सबसे बड़ा फायदा ये हुआ है, कि,अरुणाचल में भी वीरों की भूमि है, राजस्थान भी वीरों की भूमि है और राजस्थान से सेना में भी बहुत बड़ी संख्या में लोग हैं, और अरुणाचल में सीमा पर जो सैनिक हैं उसमें जब भी राजस्थान के लोग मिलेंगे तो आप जरुर उनसे बात करेंगे, कि देखिये,मैं राजस्थान गया था, ऐसा अनुभव था तो, आपकी तो निकटता, एकदम से बढ़ जाएगी | अच्छा आपको वहां कोई समानताएं भी ध्यान में आई होगी आपको लगता होगा हां यार ये अरुणाचल में भी तो ऐसा ही है |

ग्यामर जी : मोदी जी मुझे जो एक समानता मुझे मिली न वो थी कि जो देश प्रेम है ना और जो एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो vision और जो feeling जो मुझे देखा, क्योंकि अरुणाचल में भी लोग अपने आप को बहुत ही गर्व महसूस करते हैं कि वो भारतीय हैं इसलिये और राजस्थान में भी लोग अपनी मातृ भूमि के लिए बहुत जो गर्व महसूस होता है वो चीज़ मुझे बहुत ही ज्यादा नज़र आया और specially जो युवा पीढ़ी है ना क्योंकि मैंने उधर में बहुत सारे युवा के साथ interact और बातचीत किया ना तो वो चीज़ जो मुझे बहुत similarity नज़र आया, जो वो चाहते हैं कि भारत के लिए जो कुछ करने का और जो अपने देश के लिए प्रेम है ना वो चीज़ मुझे बहुत ही दोनों ही राज्यों में बहुत ही similarity नज़र आया |

प्रधानमंत्री जी : तो वहां जो मित्र मिले हैं उनसे परिचय बढ़ाया कि

आकर के भूल गए?

ग्यामर जी : नहीं, हमने बढ़ाया परिचय किया |

प्रधानमंत्री जी : हाँ...! तो आप Social Media में active है ?

ग्यामर जी : जी मोदी जी, मैं active हूँ |

प्रधानमंत्री जी : तो आपने Blog लिखना चाहिए, अपना ये युवा संगम

का अनुभव कैसा रहा, आपने उसमें enrol कैसे किया, राजस्थान में अनुभव कैसा रहा ताकि देशभर के युवाओं को पता चले कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का माहात्मय क्या है, ये योजना क्या है ? उसका फायदा युवक कैसे ले सकते हैं, पूरा अपने experience का blog लिखना चाहिए, तो बहुत लोगों को पढ़ने के लिए काम आयेगा |

ग्यामर जी : जी मैं जरुर करूँगा |

प्रधानमंत्री जी : ग्यामर जी, बहुत अच्छा लगा आपसे बात कर करके,

और आप सब युवा देश के लिए, देश के उज्जवल भविष्य के लिए, क्योंकि ये 25 साल अत्यंत महत्वपूर्ण हैं - आपके जीवन के भी और देश के जीवन के भी, तो मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं है धन्यवाद |

ग्यामर जी : धन्यवाद मोदी जी आपको भी |

प्रधानमंत्री जी : नमस्कार, भईया |

साथियो, अरुणाचल के लोग इतनी आत्मीयता से भरे होते हैं, कि उनसे बात करते हुए, मुझे, बहुत आनंद आता है | युवा संगम में ग्यामर जी का अनुभव तो बेहतरीन रहा | आइये, अब बिहार की बेटी विशाखा सिंह जी से बात करते हैं |

प्रधानमंत्री जी : विशाखा जी, नमस्कार |

विशाखा जी : सर्वप्रथम तो भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी कोमेरा प्रणाम और मेरे साथ सभी Delegates की तरफ़ से आप को बहुत-बहुत प्रणाम |

प्रधानमंत्री जी : अच्छा विशाखा जी पहले अपने बारे में बताइए | फिर मुझे युवा संगम के विषय में भी जानना है |

विशाखा जी : मैं बिहार के सासाराम नाम के शहर की निवासी हूँ और मुझे युवा संगम के बारे में मेरे कॉलेज के WhatsApp group के message के through पता चला था सबसे पहले | तो, उसके बाद फिर मैंने पता करा इसके बारे में और detail निकाली कि ये क्या है ? तो मुझे पता चला कि ये प्रधानमंत्री जी की एक scheme ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के through युवा संगम है | तो उसके बाद मैंने apply करा और जब मैंने apply करा तो मैं excited थी इससे join होने के लिए लेकिन जब वहाँ से घूम के तमिलनाडु जा के वापस आई | वो जो exposure मैंने gain किया उसके बाद मुझे अभी बहुत ज्यादा ऐसा proud feel होता है that I have been the part of this programme, तो मुझे बहुत ही ज्यादा ख़ुशी है उस programme में part लेने की और मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूँ आपका कि आपने हमारे जैसे युवाओं के लिए इतना बेहतरीन programme बनाया जिससे हम भारत के विभिन्न भागों के culture को adapt कर सकते हैं |

प्रधानमंत्री जी : विशाखा जी, आप क्या पढ़ती हैं?

विशाखा जी : मैं Computer Science Engineering की Second Year की छात्रा हूँ |

प्रधानमंत्री जी : अच्छा विशाखा जी, आपने किस राज्य में जाना है, कहाँ जुड़ना है ? वो निर्णय कैसे किया ?

विशाखा जी : जब मैंने ये युवा संगम के बारे में search करना शुरू किया Google पर, तभी मुझे पता चल गया था कि बिहार के delegates को तमिलनाडु के delegates के साथ exchange किया जा रहा है | तमिलनाडु काफी rich cultural state है हमारे country का तो उस time भी जब मैंने ये जाना, ये देखा कि बिहार वालों को तमिलनाडु भेजा जा रहा है तो इसने भी मुझे बहुत ज्यादा मदद किया ये decision लेने में कि मुझे form fill करना चाहिए, वहाँ जाना चाहिए या नहीं और मैं सच में आज बहुत ज्यादा गौरवान्वित महसूस करती हूँ कि मैंने इसमें part लिया और मुझे बहुत खुशी है |

प्रधानमंत्री जी : आपका पहली बार जाना हुआ तमिलनाडु?

विशाखा जी : जी, मैं पहली बार गई थी |

प्रधानमंत्री जी : अच्छा, कोई ख़ास यादगार चीज अगर आप कहना चाहें तो क्या कहेंगें? देश के युवा सुन रहें हैं आपको|

विशाखा जी : जी, पूरा journey ही माने तो मेरे लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन रहा है | एक-एक पड़ाव पर हमने बहुत ही अच्छी चीजें सीखी हैं | मैंने तमिलनाडु में जा के अच्छे दोस्त बनाए हैं | वहाँ के culture को adapt किया है | वहाँ के लोगों से मिली मैं | लेकिन सबसे ज्यादा अच्छी चीज जो मुझे लगी वहाँ पे वो पहली चीज़ तो ये कि किसी को भी मौका नहीं मिलता है ISRO में जाने का और हम delegates थे तो हमें ये मौका मिला था कि हम ISRO में जाएँ Plus दूसरी बात सबसे अच्छी थी वो जब हम राजभवन में गए और हम तमिलनाडु के राज्यपाल जी से मिले | तो वो दो moment जो था वो मेरे लिए काफी सही था और मुझे ऐसा लगता है कि जिस age में हम हैं as a youth हमें वो मौका नहीं मिल पाता जो कि युवा संगम के through मिला है | तो ये काफ़ी सही और सबसे यादगार moment था मेरे लिए |

प्रधानमंत्री जी :बिहार में तो खाने का तरीका अलग है, तमिलनाडु में खाने का तरीका अलग है |

विशाखा जी : जी |

प्रधानमंत्री जी : तो वो set हो गया था पूरी तरह ?

विशाखा जी : वहाँ जब हम लोग गए थे, तो South Indian Cuisine है वहाँ पे तमिलनाडु में | तो जैसे ही हम लोग गए थे तो वहाँ जाते के साथ हमें डोसा, इडली, सांभर, उत्तपम, वड़ा, उपमा ये सब serve किया गया था | तो पहले जब हमने try करा तो that was too good! वहाँ का खाना जो है वो बहुत ही healthy है actually बहुत ही ज्यादा taste में भी बेहतरीन है और हमारे North के खाने से बहुत ही ज्यादा अलग है तो मुझे वहाँ का खाना भी बहुत अच्छा लगा और वहाँ के लोग भी बहुत अच्छे लगे |

प्रधानमंत्री जी : तो अब तो दोस्त भी बन गए होंगे तमिलनाडु में ?

विशाखा जी : जी ! जी वहाँ पर हम रुके थे NIT Trichy में, उसके बाद IIT Madras में तो उन दोनों जगह के Students से तो मेरी दोस्ती हो गई है | Plus बीच में एक CII का Welcome Ceremony था तो वहां पे वहाँ के आस-पास के college के भी बहुत सारे students आये थे | तो वहाँ हमने उन students से भी interact किया और मुझे बहुत अच्छा लगा उन लोगों से मिल के, काफ़ी लोग तो मेरे दोस्त भी हैं | और कुछ delegate से भी मिले थे जो तमिलनाडु के delegate बिहार आ रहे थे तो हमारी बातचीत उनसे भी हुई थी और हम अभी भी आपस में बात करते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है |

प्रधानमंत्री जी : तो विशाखा जी, आप एक blog लिखिए और social media पर ये आपको पूरा अनुभव एक तो इस युवा संगम का फिर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का और फिर तमिलनाडु में अपनापन जो मिला, जो आपको स्वागत-सत्कार हुआ | तमिल लोगों का प्यार मिला, ये सारी चीजें देश को बताइये आप | तो लिखोगी आप ?

विशाखा जी : जी जरुर !

प्रधानमंत्री जी : तो मेरी तरफ़ से आपको बहुत शुभकामना है और बहुत-बहुत धन्यवाद |