*सड़क पर खड़े एक व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर, 4 लोग घायल*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- तहसील मार्ग पर पक्का तालाब तीर्थ के सामने सड़क पर खड़े एक व्यक्ति को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार तहसील मार्ग पर सड़क पर खड़े मोहल्ला बेहटी निवासी ओम प्रकाश को मोटरसाइकिल सवार तेजपाल ने जोरदार टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि तेजपाल जो कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जंगली नाथ से रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से वापस घर जा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर बाइक ने सड़क किनारे खड़े ओमप्रकाश को जोरदार टक्कर मार दी, दुर्घटना होते ही ओमप्रकाश व बाइक पर सवार तीनो लोग सभी गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ पर रीता 45 वर्ष की गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाइक सवार ने हेलमेट नही पहन रखा था और बाइक पर 3 लोग सवार थे।
Jun 03 2023, 14:11