*प्रचार-प्रचार के अभाव में किसान सम्मान निधि का किसानों को नहीं मिल पा रहा लाभ*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु शासन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर किसान सम्मान निधि से संबंधित किसानों की समस्याओं का निस्तारण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इन शिविरों के पहले से प्रचार-प्रसार न होने के कारण भारी संख्या में किसान निधि से वंचित किसानों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।
शुक्रवार को ब्लॉक के ग्राम लच्छन नगर में पंकज कुमार द्वितीय, ग्राम रुढा भवनाथपुर में पंकज प्रथम, ग्राम डिंगुरापुर में गंगाराम, ग्राम ताहपुर में सर्वेश कुमार गौतम ने किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया और किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर विषय वस्तु विशेषज्ञ नेत्रपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कुल 84 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 50 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया शेष 34 शिकायतों को भूलेख सत्यापन हेतु दिया गया है।
Jun 03 2023, 11:34