*अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश चंद्रा के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता, कुष्ठ रोग संबंधी दवाइयों एवं अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने फार्मासिस्ट दिनेश चंद्र गुप्ता को अभिलेखों को ठीक रखने एवं प्रतिदिन स्टॉक रजिस्टर को भरे जाने के निर्देश दिए, इस मौके पर उन्होंने कुष्ठ रोग के संबंध में भी जानकारी ली और उपस्थित कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कुष्ठ रोगियों का बराबर निरीक्षण करते रहे, उन्होंने उपस्थित आशाओं को कुष्ठ रोग के संबंध में ग्रामीणों को उनके लक्षणों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए और कहा कि एक अभियान चलाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करें, यदि कोई कुष्ठ रोग संबंधी लक्षणों के मरीज की जानकारी मिलती है तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजें। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर जामिद अली, डॉक्टर नितेश, एस के चौधरी, धर्मेंद्र मौर्य सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Jun 02 2023, 17:21