*श्री राम कथा समस्त दुखों को हरने वाली है: बाल व्यास पंडित प्रशांत मिश्रा*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा में बाल व्यास पंडित प्रशांत मिश्रा ने श्री राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्री राम कथा समस्त दुखों को हरने वाली है ।
प्रभु श्री राम का नाम जाने अनजाने भी यदि हम सुमिरन करते हैं तो भी मानव जीवन सफल हो जाता है, उन्होंने कहा कि भगवान के दर्शन में ही भक्तों के नेत्रों की सफलता है । संसार की अन्य चीजों के दर्शन से कोई भी लाभ नहीं होने वाला है, उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है, सांसारिक भवसागर पार करने के लिए भक्ति ही सही माध्यम है । जिससे प्रभु की कृपा को प्राप्त किया जा सकता है।
कथा व्यास ने कहा कि गृहस्थ जीवन का पालन करते हुए भी हर रोज थोड़ा समय निकालकर प्रभु श्री राम नाम का जाप करें और सत्य कर्म करें। उन्होंने कहा कि श्री रामायण हमें धर्म पर चलना सिखाती है इसलिए हमें प्रतिदिन श्री रामचरितमानस का पाठ अवश्य करना चाहिए।
श्री रूद् महायज्ञ में भारी संख्या में महिलाओं बच्चों और श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की ।
Jun 02 2023, 17:20