*किसानों की समस्याओं का निस्तारण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु शासन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर किसान सम्मान निधि से संबंधित किसानों की समस्याओं का निस्तारण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
गुरुवार को ब्लॉक के ग्राम नग्ई मल्लापुर में पंकज कुमार प्रथम, बनकट में गंगाराम,अकैचनपुर में पंकज कुमार सेकंड, रावल अदेशर में सर्वेश कुमार गौतम ने किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया और किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर विषय वस्तु विशेषज्ञ नेत्रपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार को लैंड सीडिंग 15, आधार सीडिंग 32, ईकेवाईसी 9 कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 41 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।
Jun 01 2023, 18:22