*खानकाह हजरत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा की मजार पर उर्स मुबारक का आयोजन किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर स्थित मशहूर खानकाह हजरत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा की मजार पर उर्स मुबारक का आयोजन किया गया, जिसमें दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी और मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने दरगाह शरीफ पर गुलपासी , चादर और फ़ातिहा पेश की इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदत मंद शरीक हुए, इस मौके पर लंगर और तबर्रुक भी तकसीम किया गया।
उर्स मुबारक के मौके पर दरगाह पर मौजूद अकीदतमंदो को दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी ने कहा कि, सूफी संतों और बुजुर्गों के आस्ताने सारी इंसानियत के लिए हमेशा फैजयाब करने वाले मुकाम रहे हैं जहां पर दिल और जहन को सुकून नसीब होता है, हम सबको सूफी संतों के उसूलों पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए इस मौके पर मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने कहा कि सच्चे दिल से व दानियत पर अमल करके हमेशा नेक अमल करने से जिंदगी और आखिरत दोनों में कामयाबी हासिल होती है।
उर्स के मौके पर,साबिर अली ,डॉक्टर अफजल लहर पुरी, अनवर बिस्वानी, ,जेड आर रहमानी एडवोकेट, जुबेर वारिस, अराफात अली, इस्लामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद यूनुस कुरैशी, इकराम अलीगौरी ,अकबाल अहमद ,कबीर खान, रियाजुद्दीन आरफी, राकेश यादव सहित भारी संख्या में अकीदत मंद मौजूद थे।
Jun 01 2023, 18:20