*न्याय की फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची विकलांग महिला*

शाहगढ/अमेठी। घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में दबंग चौकीदार के परिजनों से डरा सहमा जीवन जीने को विकलांग दंपत्ति मजबूर हुआ हैं। कोतवाली पुलिस से न्याय न मिलने पर विकलांग महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई। जिनसे मिलकर उस परिवार को न्याय की उम्मीद जगी हैं। गौरतलब हो कि गीता पत्नी अमर बहादुर वासी चौबेपुर थाना मुंशीगंज दोनों विकलांग हैं।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी को दिये हुए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया हैं कि दिनांक 29 मई की सुबह उनका पुत्र रवि 8 वर्ष अपने घर से ठेला लेकर सड़क से जा रहा था, कोतवाली मुंशीगंज में तैनात चौकीदार हीरालाल यादव के घर के सामने पहुंचा तो उनकी पत्नी शांति ने ठेला को ले जाने से मना किया, और उनकी बात न मानने पर ठेला को रोककर गिरा दिया, और रवि को मारने लगी हल्ला गुहार पर पहुंची मां गीता को भी मारा पीटा।

जब इस मामले की शिकायत लेकर वह कोतवाली मुंशीगंज गई तो चौकीदार के पुत्र प्रेम प्रकाश व जय प्रकाश अपने गांव के ही दो अन्य साथी रोहित पुत्र राम बरन व शिवम पुत्र राम सरन के साथ मेरे घर आ धमके, घर में मौजूद मेरे ज्येष्ठ की बेटी अंकिता पुत्री राज बहादुर उम्र 10 वर्ष व अंजली पुत्री अमर बहादुर 9 वर्ष को जमकर मारा पीटा और घर की खिड़की तोड़ दिये, और थाना में शिकायत न करने की हिदायत देकर जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीड़ित विकलांग दंपति को न्याय की उम्मीद जगी हैं।

*उद्यमी एवं व्यापारी अपने उद्योग/व्यापार का उद्यम पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन*

अमेठी ,। उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया कि जनपद के समस्त ऐसे उद्यमी एवं व्यापारी जो अपना कार्य कर रहे हैं, उन्हें अपने उद्योग/व्यापार का पंजीयन उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करना होगा। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 शासन एवं भारत सरकार द्वारा उपरोक्त चलाई जा रही योजनाओं के लिए इस पंजीयन के आधार पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ के साथ-साथ अब वर्तमान में योजनाओं का लाभ भी प्राप्त होगा।

जिसमें उद्यम पंजीकरण के लिए कोई शुल्क निर्धारित नही है तथा यह पंजीयन किसी भी आनलाइन कैफे/स्वंय के कम्प्यूटर, मोबाइल, टैब आदि पर www.udyamregistration.gov.in में पंजीकरण कर सकते है। उन्होंने बताया कि उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र पंजीकृत औद्योगिक/व्यापारिक इकाई को रू0 5 लाख तक दुर्घटना बीमा तथा औद्योगिक, व्यापारिक इकाई को उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पंजीकरण से टेण्डरों में ईमडी, अनुभव, टर्नओवर आदि एवं उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पंजीकरण इकाईयों को एमएसएमई पॉलिसी के अन्तर्गत छूट का लाभ तथा उद्यमी द्वारा सप्लाई के शासकीय भुगतान लम्बित रहने पर फैसिलिटेशन काउन्सिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित प्राप्त होगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उद्यम पंजीकरण सेक्टर विशेष की 22 नीतियों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने का आधार है एवं भारत सरकार की विभागीय खरीद में एमएसएमई का कोटा आरक्षित है। इस हेतु उन्होंने सभी इकाईयॉ/व्यापारिक प्रतिष्ठान जिन्होंने अब तक उद्यम में मेमोरेण्डम (यूएएम) प्राप्त कर लिया है या नहीं किया है, उन्हें तत्काल उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमााणप़त्र में परिवर्तन/पंजीकृत करना होगा साथ ही समस्त बैंकों के द्वारा भी अब उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र (यू0आर0सी0) ही मान्य किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने समस्त उद्यमी व्यापारियों को बताया कि वह अपने प्रतिष्ठानों के उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र पंजीयन हेतु अपने निकटतम कॉमन जनसुविधा अथवा अन्य ऑनलाइन संगठनों में जाकर आनलाइन सूचना भरकर प्रमाणपत्र प्राप्त कर लें, जिसके लिये 01 जून से 15 जून तक उ0प्र0 शासन द्वारा विशेष अभियान संचालित किया गया है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि समस्त उद्यमी, व्यापारियों, सेवा इकाईयों का निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कर भारत सरकार के पोर्टल पर कर उद्योग को नयी पहचान दें तथा अन्य किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए जिला उद्योग उद्यम प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, सुल्तानपुर रोड़ गौरीगंज में सम्पर्क कर मोबाइल नं0-7007720358, 9451196691 से सम्पर्क कर अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते है।

*बेलराई ग्राम प्रधान निर्वाचन को चैलेंज करने वाली याचिका को एसडीएम ने किया खारिज*

संतकबीरनगर। एसडीएम धनघटा के न्यायालय ने नाथनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेलराई के प्रधान के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया। पंचायत चुनाव में रनर रही प्रत्याशी ने मतगणना में हेर फेर करके प्रधान पद हथियाने का आरोप लगाते उप जिलाधिकारी धनघटा न्यायालय में याचिका दाखिल किया था।

प्रधान प्रतिनिधि ग्रीश चंद्र चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। वर्ष 2021 में हुए पंचायत चुनाव में नाथनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेलराई में तीन प्रत्याशियों ने प्रधान पद के लिए दावेदारी किया था। जिसमे ऊषा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरोज देवी को हरा कर ग्राम प्रधान निर्वाचित घोषित हुई थीं। निर्वाचन के बाद दूसरे स्थान पर रहीं सरोज देवी ने उप जिलाधिकारी धनघटा के न्यायालय में एक याचिका दाखिल करते हुए ऊषा देवी के निर्वाचन को चुनौती दिया था।

याचिका में आरोप लगाया गया था कि निर्वाचित ग्राम प्रधान ने अपने राजनैतिक रसूख और धन बल की बदौलत फर्जी मतदान करा कर और मतगणना कर्मियों को अपने प्रभाव में करके प्रधान पद हथिया लिया है। उनका आरोप था बाहर रहने वाले मतदाताओं और बाहरी लोगों से फर्जी मतदान करा कर निष्पक्ष मतदान को प्रभावित किया गया।

आरोप लगाया गया था कि बाद में मतगणना को भी अपने राजनैतिक रसूख और धन बल से ऊषा देवी ने प्रभावित करके प्रधान पद हथिया लिया। मामले में वादी पक्ष से अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह और प्रधान पक्ष की तरफ से अधिवक्ता लाल शरण सिंह ने अपना अपना पक्ष रखा। एसडीएम न्यायालय ने दोनो पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद पाया कि याची सरोज देवी खुद के द्वारा लगाए गए आरोपों के पक्ष में वे ना तो कोई ठोस आधार प्रस्तुत कर पाई और ना ही कोई पर्याप्त साक्ष्य ही प्रस्तुत कर सकीं।

एसडीएम न्यायालय ने सरोज देवी के वाद को खारिज करते हुए ऊषा देवी के निर्वाचन को वैध करार देते हुए उनके चुनाव को निष्पक्ष माना। न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्रीश चंद्र चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। न्यायालय के इस निर्णय पर खुशी जताते हुए प्रधान प्रतिनिधि इटौवा सर्वेश सिंह, पूर्व प्रधान वीरेंद्र कुमार, शंभू श्रीवास्तव आदि ने ऊषा देवी को बधाई दिया।

परिवारिक कलह में अधेड़ ने खाया जहर, हुई मौत

कानपुर बिल्हौर- रविवार को बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित नानामऊ गांव निवासी कमलेश उर्फ छुनान (उम्र 52 वर्ष) पुत्र स्व. विजय शंकर ने पारिवारिक कलह के चलते दोपहर लगभग 1:30 बजे कीटनाशक दवा पी ली जिसके उपरांत आनन-फानन में परिजन उसे बिल्हौर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया।

हैलट अस्पताल कानपुर में कमलेश का इलाज शुरू हुआ, आईसीयू में भी रखा गया लेकिन सोमवार लगभग 4:00 उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। कमलेश के परिवार में उसकी पत्नी दो पुत्र एवं दो पुत्रियां है। बड़ी बेटी का विवाह उसकी सगी बहन रानी निवासिनी ग्राम रामपुर जिला हरदोई के पुत्र के साथ हुई है बाकी तीनों की अभी शादी नहीं हुई है।

घर में मकान निर्माण कार्य चल रहा था, सोमवार को लेंटर पड़ना था। कमलेश के 3 भाई अनिल, रामेंद्र और राजन हैं जिनके गांव में ही अलग-अलग मकान बने हुए हैं। ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि कमलेश की बेटी का विवाह उसकी बहन रानी के पुत्र से हुआ है। रानी अभी 2 दिन पूर्व ही नानामऊ गांव आईं थीं, उन्हीं ने किसी बात को लेकर कमलेश से काफी कुछ कहा था जिसको लेकर कमलेश ने कीटनाशक दवा पी ली और आज उसकी हैलट अस्पताल कानपुर में मौत हो गई ।

वहीं दूसरी ओर कमलेश के भाई ने मौत की वजह उसकी पत्नी एवं बच्चों से विवाद होने को बताया है। थाना प्रभारी बिल्हौर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक सुरेंद्र की बॉडी का पोस्टमार्टम हैलट मार्चरी अस्पताल में कराया गया है तथा अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

नौ गजा पीर बाबा के उर्स में पहुंचे कानपुर पुलिस कमिश्नर

नितिन गुप्ता

कानपुर बिल्हौर- कस्बा बिल्हौर में 3 वर्ष उपरांत हजरत इब्राहिम शहीद नौ गजा पीर बाबा का उर्स मेला रविवार दिनांक 28 मई से चालू हुआ जो 30 मई रात्रि चलते हुए 31 तारीख को कुल होकर उर्स मेले का समापन होगा। 

दरगाह को बेहद खूबसूरत तरीके से फूलों से सजाया गया है, हर तरफ झालर की खूबसूरत रोशनी दिखाई दे रही है। सोमवार को कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड हजरत इब्राहिम शहीद दरगाह पर पहुंचे जहां पर उन्होंने मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया वहीं मौके पर मौजूद एसीपी बिल्हौर इंद्र प्रकाश सिंह एवं थानाध्यक्ष बिल्हौर सुरेंद्र सिंह को सुरक्षा को लेकर मेले में कोई भी कमी ना रहे के दिशा निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर एक पुलिस चौकी मेले परिसर में बना दी गई है जिसमें वर्दी एवं सादी वर्दी में महिला एवं पुरुष पुलिस लगाई गई है, पीएसी बटालियन मौजूद है, सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं, जीटी रोड पर वाहनों के आवागमन के लिए एवं मार्ग में कोई अवरुद्ध न हो के लिए व्यवस्था की गई है। निश्चित रूप से उर्स कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपूर्ण होगा।

सोमवार शाम 5:30 बजे बाबा का कुशल पोसी कार्यक्रम चालू हुआ जिसके उपरांत रात्रि में सुप्रसिद्ध कव्वाल मजीद शोला व अजीम नाजा ने बेहतरीन कव्वालियों से लोगों का दिल मोह लिया। इसके उपरांत सभी को तबर्रुक बांटा गया तथा मेला कमेटी की तरफ से आए हुए दर्शनार्थियों के लिए लंगर खाना लगाया गया वहीं दूसरी ओर हजारों दर्शनार्थियों ने नौ गजा पीर बाबा के दर्शन किए और मेले में घूमकर जमकर आनंद लिया वहीं बच्चों ने झूले झूले, खरीदे खिलौने और खाई आइसक्रीम। इसके बाद रात्रि 10:00 बजे से कव्वाली प्रोग्राम चालू हुआ।

*गिट्टी लादकर जा रहा ट्रक पलटा कंडेक्टर की मौत , ड्राईवर सुरक्षित*

 

बाराबंकी।रायबरेली की ओर से गिट्टी लादकर हैदरगढ़ की ओर आ रहे ट्रक की स्टेरिंग जाम हो जाने के चलते ट्रक पलट गया। जिसके चलते ट्रक क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक बाल-बाल बच गया। 

जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या यूपी 41 टी 4188 गिट्टी लादकर रायबरेली की ओर से हैदरगढ़ आ रहा था। दुर्घटना में बाल-बाल बचे ट्रक चालक जय गोविंद पुत्र चंद्रपाल निवासी हुसैनाबाद थाना लोनीकटरा ने बताया कि जब वह सुबह 8 बजे ट्रक लेकर हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के केलहनुआ चौराहे पर पहुंचा कि तभी स्टेरिंग से धुआं उठा और स्टेरिंग जाम हो जाने से ट्रक खंती में पलट गया ।

जिसमें क्लीनर हरिश्चंद्र पुत्र राधे 25 वर्ष निवासी संतोषपुर कोतवाली हैदरगढ़ ट्रक में फंस गया सूचना पर आकर जेसीबी एवं हल्का दरोगा नौशाद एवं पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों के सहयोग से जब तक क्लीनर को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थीं। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

*सीएचसी महराजगंज में कराहती रही प्रसूता डाक्टरों को नही आई शर्म, भूले अपना धर्म*

रायबरेली।महराजगंज में सीएचसी में दर्द से एक प्रसूता कराहती रही लेकिन समय से चिकित्सक नही पहुंचे।मानवता को शर्मशार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक प्रसूता फर्श पर पड़ी कराह रही है, डाक्टरों के न आने पर परिजन प्रसूता को लेकर निजी अस्पताल चले गए। परिजनों का आरोप है कि जाते समय पहुंचे चिकित्सक ने उसके साथ गैर जिम्मेदार व्यवहार किया और अपशब्द कहे।

  सीएचसी क्षेत्र के चंदापुर निवासी गायत्री को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन रविवार की देर शाम करीब नौ बजे उसे लेकर सीएचसी महराजगंज पहुंचे। जहां प्रसव पीड़िता फर्श पर पड़ी कराहती रही।जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोप है कि एक घंटे डॉक्टर का इंतजार करने के बाद बाइक से निजी अस्पताल लेकर जा रहे ही रहे थे कि परिजनों के सवाल उठाने पर डा पियूष ने प्रसूता के परिजनों को अपमानजनक शब्दों से अपमानित भी किया।

 घटनाक्रम के दौरान मां का इलाज करा रहे नरई गांव निवासी कुश सिंह ने बताया अस्पताल में अनुभव हीन दो युवकों ने मां का इलाज किया डॉ ने एक बार देखा और फिर पता नहीं कहां चले गए।

 सोमवार की सुबह उन्होंने भी मां का इलाज निजी अस्पताल में कराया। उन्होंने बताया कि सीएचसी में इलाज कराना यमराज को मौत की दावत देना है। घटना के दौरान डाक्टर का मरीज व तीमारदारों के साथ व्यवहार मानवता को शर्मशार करने वाला था। आलम यह है कि सीएचसी में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह बदहाल है। बेलगाम चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों पर अधीक्षक अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं।

क्या बोले जिम्मेदार

इस मामले में अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन ने बताया मामला संज्ञान में आया है मामले में पूछताछ की जा रही है। मामला सही पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

*अधिवक्ता परिषद गरीब वादकरियों की सेवार्थ बना संगठन -विपिन त्यागी*

 चंदौसी-अधिवक्ता परिषद गरीबों ओर बेसहारा लोगों तक विधिक सहायता का दायरा और बढ़ायेगी l न्याय केंद्र की स्थापना के साथ विधिक साक्षरता को महत्व दिया जाएगा l

        

अधिवक्ता परिषद ब्रज जिला इकाई संभल द्वारा न्याय प्रवाह के 50 सदस्य होने के उपलक्ष मे चंदौसी बार एसोसिएशन के सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विपिन त्यागी ने कहा कि अधिवक्ता परिषद की मूल भावना न्याय मम् धर्मा के सिद्धांत पर चलने की है यह राष्ट्रवादी सोच का संगठन है जिसका उद्देश्य गरीवो को न्याय प्रवाह केंद्रों के माध्यम से विधिक सहायता पहुंचना है।

अधिवक्ता परिषद का गठन 1992 मे हुआ था अधिवक्ता परिषद स्वाध्याय मण्डल का आयोजन केवल इसीलिए करता है जिससे अच्छे अधिवक्ता समाज को मिल सके प्रांतीय सदस्य सर्वेश शर्मा ने जिला इकाई मे न्याय प्रवाह सदस्यों की 50 संख्या होने पर जिला इकाई को बधाई देते हुए स्वाध्याय मण्डल का आयोजन नियमित करते रहने पर जोर दिया।

जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने जिले मे शीघ्र न्याय केंद्र खोले जाने का आश्वासन दिया तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने तहसील कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए विक्रम सिंह चौहान को तहसील अध्यक्ष व विशाल कुमार एडवोकेट सचिव बंनाने की घोषणा की पवन रस्तोगी,श्री गोपाल शर्मा,चंदौसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव,नरेश शुक्ला,जिला महामंत्री सचिन गोयल, जिला कोषाध्यक्ष सोनू कुमार गुप्ता, न्याय प्रवाह प्रमुख विष्णु शर्मा, रंजना शर्मा, रजनी शर्मा, अमरीश अग्रवाल, योगेश शर्मा, लवमोहन वार्ष्णेय, बृजेश यादव, विभोर बंसल,ईश्वरचंद्र सैनी,सतीश यादव, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र वार्ष्णेय व संचालन सचिन गोयल ने किया।

*माहुल में गठित हो गई नगर की सरकार ,अध्यक्ष लियाकत अली समेत 11सदस्यो ने ली शपथ*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर (आज़मगढ़) ।नगर पंचायत माहुल के दूसरे चेयरमैन की लियाकत अली ने शुक्रवार को देर शाम शपथ लिया।उपजिलाधिकारी नरेंद कुमार गंगवार ने यहाँ के पवई रोड स्थित शान मैरेज हाल नवनिर्वाचित अध्यक्ष लियाकत अली के साथ ही 11 निर्वाचित सदस्यो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस दौरान नगर अध्यक्ष लियाकत अली ने सभी सभासदों एवं स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया । शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि अहरौला के ब्लाक प्रमुख शकील अहमद रहे।

 शपथ ग्रहण करने के उपरांत लियाकत अली ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें चुना है उसपर खरा उतरने का प्रयास करूँगा। उन्होंने आगे कहा कि माहुल नगर पंचायत को स्वच्छ ,सुंदर और समृद्धिशाली बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।बिना भेदभाव के नगर के चतुर्दिक विकास के साथ ही साथ बिजली पानी सड़क और जलनिकासी आदि के क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य होगा ।जो लोगो के लिए नजीर बनेगी ।

 शपथ ग्रहण समतोह का संचालन अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य ने किया।

लियाकत अली के साथ ही निर्वाचित वार्ड एक के सदस्य शादाब अहमद,वार्ड दो के शाहआलम वार्ड , तीन की प्रीति सिंह,वार्ड चार के प्रह्लाद,वार्ड पांच के गुफरान ,वार्ड छः से बेलाल अहमद,वार्ड सात के रेशमा बानो, वार्ड आठ के उजैर कुरैशी,वार्ड 10खोजमन यादव और वार्ड 11 की ममता यादव ने शपथ ली।

 नगर अध्यक्ष लियाकत अली ने शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए सभी सभासदों एवं स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया ।

इस मौके पर नागरा वासियो के अलावा पूर्व चेयरमैन बदरे आलम ,पूर्व महा प्रधान नसीम अहमद ,पूर्व महा प्रधान अनिल सिंह, संतोष सिंह बबलू,मुसाफिर सिंह, विनय कुमार पांडेय, अब्दुल खालिद आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

*फूलपुर के शिव पैलेस में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल एवं सभासदों को उपजिलाधिकारी ने दिलाई शपथ*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़) । नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर राम आशीष बरनवाल  सहित सभी 10 सदस्यों को एसडीएम नरेन्द्र गंगवार ने शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। फूलपुर नगर स्थित शिव पैलेस  में आयोजित समारोह में अध्यक्ष के साथ सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित समर्थकों और गणमान्य लोगों ने अध्यक्ष का स्वागत किया

नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का स्थल वर्षा के चलते रामलीला मैदान से बदल शिव पैलेस कर दिया गया था। नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरन वाल सहित सभी 10 वार्डों के सदस्य अशीष गुप्ता, नीतू देवी, अनिल, इफ्तेखार, आबिद, गुड़िया देवी, मीरा देवी, अरशद, रिजवान, अनवरी समारोह स्थल पर पहुंच गए थे। वहां पहले से उपस्थित एसडीएम फूलपुर नरेंद्र गंगवार ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद शेर और शायरी का सिलसिला शुरू हो गया।

 नगर के गणमान्य नागरिक सहित अन्य लोगों ने अध्यक्ष रामअशीष बरनवाल का माल्यार्पण और बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद नवागत नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरन्वाल कार्यालय पहुचे। नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने कहा कि नगरवासियों की समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए उनके घरों तक जाऊंगा । शासन के सभी योजनाओं का लाभ नगरवासियों को दिलाऊंगा ,नगर का चहुमुखी विकास करूंगा ।

जिससे नगर वासियों के विश्वास कायम रख सकू ।  यहां ईओ दिनेश आर्य, नवगत ईओ विक्रम कुमार और वरिष्ठ लिपिक रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया और कार्यभार ग्रहण कराया। संचालन मशहूर शायर नसीम साज ने किया। इस अवसर पर राजेंद्र आर्य ,शैलेंद्र ,अमरनाथ वरनवाल ,नीलू ,सुफियान ,सन्तोष मौर्य ,रफीक फूलपुरी आदि लोग रहे ।