*युवती ने घर में दुपट्टे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम जानीपुर मजरा चांदपुर में एक 17 वर्षीय नव युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में दुपट्टे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जानीपुर निवासी सिराज खान पुत्र सब्बन खान ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि आज गुरुवार सुबह जब वह लोग सो कर उठे तो उन्होंने अपने घर के कमरे में जिसमें दरवाजा नहीं लगा है अपनी बहन सादमा 17 वर्ष को कमरे में रखे बांस में दुपट्टे से लटकता हुआ पाया, सिराज खान की तहरीर पर तालगांव पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि नव युवती के द्वारा आत्महत्या का समाचार मिला है, युवती के द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण अज्ञात है, परिजनों द्वारा कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया जा रहा है, शव को पीएम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
May 31 2023, 17:30