97 छात्र-छात्राओं को वितरण किया गया स्मार्टफोन व टेबलेट
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।लक्ष्य निर्धारित कर उसके प्रति समर्पित हो जायें आप ,तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी, उक्त उद्गार उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने बुधवार को हाजी नवाब अली डिग्री कॉलेज जलुहा पुर में 97 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा कंप्यूटराइज्ड और डिजिटल टेक्नोलॉजी के दौर में छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा ना उत्पन्न हो, इसके लिए सभी स्नातक व परास्नातक छात्रों को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण की योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही है ।
जिससे छात्र ऑनलाइन क्लासेज कर कंपटीशन की तैयारी कर सकें और प्रगति की ओर अग्रसर हो सकें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अनिरुद्ध पटेल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रतिभा ज्यादातर गांव से ही निकलकर आती है हमें अपने अंदर पढ़ाई का जज्बा पैदा करना होगा। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने किया। कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट, बीए, बीएससी एवं एम ए की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सायकिल व द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को लंच बॉक्स थरमस प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता भाजपा नेता भगवानदीन द्विवेदी ने की। विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद जुबेर ने उप जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरीश रस्तोगी, शासकीय अधिवक्ता प्रमोद बाजपेई, जेड आर रहमानी, हाजी जावेद अहमद, मास्टर वकील अहमद, मास्टर आसिफ, बुनियाद हुसैन, आलोक सक्सेना, संघ प्रिय गौतम, कौशल आनंद, अंकित यादव, नीरज वर्मा, रिंकी गुप्ता, रमेश कुमार, जितेंद्र वर्मा, यूनुस कुरैशी, दाऊद अहमद सहित गणमान्य नागरिक तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
May 31 2023, 16:27