97 छात्र-छात्राओं को वितरण किया गया स्मार्टफोन व टेबलेट

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।लक्ष्य निर्धारित कर उसके प्रति समर्पित हो जायें आप ,तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी, उक्त उद्गार उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने बुधवार को हाजी नवाब अली डिग्री कॉलेज जलुहा पुर में 97 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा कंप्यूटराइज्ड और डिजिटल टेक्नोलॉजी के दौर में छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा ना उत्पन्न हो, इसके लिए सभी स्नातक व परास्नातक छात्रों को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण की योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही है ।

जिससे छात्र ऑनलाइन क्लासेज कर कंपटीशन की तैयारी कर सकें और प्रगति की ओर अग्रसर हो सकें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अनिरुद्ध पटेल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रतिभा ज्यादातर गांव से ही निकलकर आती है हमें अपने अंदर पढ़ाई का जज्बा पैदा करना होगा। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने किया। कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट, बीए, बीएससी एवं एम ए की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सायकिल व द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को लंच बॉक्स थरमस प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्षता भाजपा नेता भगवानदीन द्विवेदी ने की। विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद जुबेर ने उप जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरीश रस्तोगी, शासकीय अधिवक्ता प्रमोद बाजपेई, जेड आर रहमानी, हाजी जावेद अहमद, मास्टर वकील अहमद, मास्टर आसिफ, बुनियाद हुसैन, आलोक सक्सेना, संघ प्रिय गौतम, कौशल आनंद, अंकित यादव, नीरज वर्मा, रिंकी गुप्ता, रमेश कुमार, जितेंद्र वर्मा, यूनुस कुरैशी, दाऊद अहमद सहित गणमान्य नागरिक तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

*डीएम ने विभिन्न समितियों की बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पौधरोपण हेतु स्थलों का चयन करते हुये गढ्डे खुदवा लिये जायें ताकि लक्ष्य के अनुरूप पौधों का रोपण ससमय हो सके तथा सभी तैयारियां समय रहते ही पूर्ण कर ली जायें।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग भी प्लांटेशन करने में अपनी सहभागिता निभायें, ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें। उन्होंने कहा कि मीयावाकी पद्धति से विभागों में अन्य जगहों पर पौधरोपण कराया जाये, इस पद्धति के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण तो होता ही है, इसमें कम जमीन में पौधरोपण ज्यादा होने के साथ ही अच्छी आक्सीजन भी मिलती है, इसके लिये सभी को प्रयास करना होगा।

उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि रोड के किनारे खेतों की मेड़ पर कटीले तारों के स्थान पर वह पौधे लगाये जाये, जिनसे पशु खेतों में न पहुंच सकें।

जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने प्लागिंग की जानकारी करते हुये कहा कि इस बार ज्यादा से ज्यादा प्लागिंग करायी जाये, जो ज्यादा प्लागिंग करके लायेगा उसको प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार भी दिया जायेगा। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल के पास ध्वनि नियंत्रण हेतु बोर्ड लगवाया जाये ताकि लोग अस्पताल के पास हार्न का प्रयोग कम करें। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की जानकारी करते हुये उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक वार्डों में कूड़ा कलेक्शन हेतु आवश्यक प्रबन्ध किये जायें, ज्यादा से ज्यादा कूड़ा कलेक्शन घरों से हो, यह सुनिश्चित किया जाये।

जिला गंगा समिति की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने संरायन नदी एवं गोमती नदी में गिरने वाले नालों एवं गोमती नदी की वाटर क्वालिटी की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि राजघाट के पास गोमती नदी में जलकुंभी बहुत ज्यादा मात्रा में लगी हुयी है, इसका निस्तारण किया जाये तथा गोमती नदी में लगने वाली जलकुंभी के श्रोत का भी पता लगाया जाये। प्लास्टिक के रोकथाम के लिये विशेष उपाय किये जायें तथा प्लास्टिक न इस्तेमाल करने व इसकी रोकथाम की सभी को शपथ भी दिलायी गयी।

उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग से जानकारी ली कि प्लास्टिक का सड़कों पर इस्तेमाल किया जाता है अथवा नही। उन्होंने कहा कि यदि प्लास्टिक का इस्तेमाल सड़क बनाने में किया जाये तो खराब प्लास्टिक का सदुपयोग हो जायेगा।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी बृज मोहन शुक्ला, उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*कथा व्यास पंडित अखिलेश अवस्थी ने भक्त ध्रुव चरित्र का वर्णन किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौराहरा में द्वादश श्री शतचंडी महायज्ञ,संत सम्मेलन में आज कथा व्यास पंडित अखिलेश अवस्थी ने भक्त ध्रुव चरित्र का वर्णन किया ।

कहा कि भक्ति हो तो ध्रुव जैसी, कथा व्यास ने कहा प्रभु अपने भक्तों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं उन्होंने प्रभु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, प्रभु की महिमा कण-कण में व्याप्त है, लोग मोह माया बस भौतिक सुखों को प्राप्त करने के लिए रात दिन प्रयास कर रहे हैं। परंतु उन्हें संतोष नहीं मिल रहा है, कथा व्यास अखिलेश जी महाराज ने कहा कि, जिस दिन आप सभी लोग ईश्वर से प्रेम करना सीख लेंगे उसी दिन आप सब कुछ प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने सभी से नित्य कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलने व प्रभु की आराधना करने की अपील की।

*बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट देवेन्द्र पाण्डेय ने सुनी वकीलों की समस्या*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर बार एसोसिएशन की एक बैठक बार एसोसिएशन सभागार में लहरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट देवेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में आहूत की गई।

जिसमें समस्त अधिवक्ता बंधुओं को हो रही समस्याओं को सुना गया, अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में साफ-सफाई, शौचालय एवं न्यायिक कार्यों में हो रहे। विलंब की समस्याओं को विस्तार से उठाया, अध्यक्ष देवेंद्र पांडे ने इस संबंध में बैठक में उपस्थित तहसीलदार शशी बिंद द्ववेदी से अधिवक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण की बात की।

तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने उपस्थित अधिवक्ताओं एवं पदाधिकारियों को एक सप्ताह में अधिकांश समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया ।बैठक में एल्डर्स कमेटी

के चेयर मैन कन्हैयालाल तिवारी, प्रमोद बाजपेई,अनुज पाण्डेय,दुर्गेश गिरि,कमलेश वर्मा, एसपी सिंह आर डी गुप्त, रमेश वर्मा, जेड आर रहमानी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

*श्री राम कथा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आज यज्ञ मंडप की परिक्रमा की*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान बाबा जंगली नाथ मंदिर प्रांगण में चल रहे सप्तम श्री रुद्र महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री राम कथा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आज यज्ञ मंडप की परिक्रमा की।

इस मौके पर विधि विधान से हवन पूजन कर यज्ञ मंडप में प्रवेश कर वैदिक मंडल द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया। इस मौके पर बाल व्यास पंडित प्रशांत मिश्रा कथा व्यास ने कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा परम मोक्षदायिनी है इसको सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर परमधाम को प्राप्त होता है।

कथा व्यास ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सन्मार्ग पर चलते हुए सतकर्म करने की अपील की और कहा कि, मानव जीवन देव दुर्लभ है इसलिए इस जीवन को सार्थक बनाते हुए माता पिता की सेवा करें और संतोष धारण कर प्रभु की आराधना करें, उन्होंने कहा कि मनुष्य प्रभु की आराधना न करके अपनी तृष्णा की पूर्ति के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है परंतु तृष्णा है कि जो कभी पूरी ही नहीं होती।

*बाबा कामेश्वर नाथ के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में आज गंगा दशहरा के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर विधि विधान से बाबा कामेश्वर नाथ के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की।

ज्ञातव्य है कि वैसे तो हर अमावस एवं रविवार को मंदिर परिसर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान करने वालों की भारी भीड़ जमा होती है परंतु जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के द्वारा मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में डुबकी लगाने के उपरांत पूजा अर्चना की गई, माना जाता है कि आज के दिन ही गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था।

इस मौके पर मंदिर परिसर में एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपनी जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने जमकर धमाल मचाया।

गंगा दशहरा के पावन अवसर पर जगह-जगह रुद्राभिषेक, हवन एवं भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

*लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की जरूरत : विधायक अनिल वर्मा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। समाजवादी पार्टी के बूथ स्तर कार्यकर्ता एवं सपा पदाधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को तहसील मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर सपा विधायक अनिल वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न। आगामी 9 एवं 10 जून को नैमिष धाम में होने वाले बूथ स्तर कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर जिसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे ।उसी की तैयारियों को लेकर एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज मंगलवार को, तहसील मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर 400 बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि, आप पार्टी की रीढ़ हैं आप सबके सहयोग से ही पार्टी की विजय होती है।

इस मौके पर उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की अपील की और कहा कि वर्तमान शासन से जनता परेशान है और सपा पार्टी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है, आप सबका दायित्व है कि, समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएं और भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराएं। इस मौके पर उन्होंने वर्तमान प्रदेश एवं केंद्र सरकार कि महंगाई, आवारा छुट्टा पशु, पहलवानों के आंदोलन, किसानों की समस्याओं, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विषयों पर कटु आलोचना की।

कार्यक्रम का संचालन शोभित मिश्रा ने किया एवं कार्यकर्ताओं को कौशलेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष राजीव गिरी ने भी संबोधित किया इस मौके पर प्रमुख रूप से, राम लखन यादव, अतुल वर्मा, भागीरथ मौर्य, अशफाक अंसारी, ओमेंद्र वर्मा, बबलू प्रधान, जाबिर खान, कल्लन खान, राधेश्याम, राजेंद्र वर्मा उर्फ पहुना, सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*पत्रकार शासन व जनता के बीच सेतु का काम करता है : एमएलसी पवन सिंह*


आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। पत्रकारिता दिवस पर बिसवां के बड़े चौराहे पर स्थित एक होटल में लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसियेशन के बैनर तले स्वस्थ लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका शीर्षक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा नेत्री नीरज वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी पवन सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक उत्त्तरी प्रकाश कुमार, उपजिलाधिकारी बिसवां पीएल मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय, पत्रकार पंकज सिंह गौड़, समाज सेविका रेनू मेहरोत्रा मौजूद रहे | कार्यक्रम की अध्यक्षता उ०प्र० पत्रकार मान्यता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने की व संचालन पत्रकार पदमकान्त शर्मा ने किया | कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यादायनी मां सरस्वती के सम्मुख अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा खम्भा है | पत्रकार शासन व जनता के बीच सेतु का काम करता है। जो समाज के दबे कुचले लोगो की आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता है | लोकतंत्र की रक्षा में एक पत्रकार का बहुत बड़ा योगदान रहता है | भाजपा की क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्त्तमान में कलम के सिपाहियों के सामने ढेर सारी चुनौतियाँ हुए भी वह अपना काम ईमानदारी के साथ निभाते हैं | पत्रकार ही हैं जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज उठाता है और भ्रष्टाचारियों से दुशमनी लेकर भी निस्वार्थ समाजसेवा करता है |

आजकल लोग अखबारों में अपने मनपसंद खबर पढ़कर फेंक देते हैं जबकि अखबार का हर अक्षर ही कीमती होता है क्योंकि एक एक अक्षर हम तक पहुंचाने में पत्रकारों को विभिन्न प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है | वरिष्ठ पत्रकार पंकज सिंह गौड़ ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने में पत्रकार महती भूमिका निभाते हैं | ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार सबसे ज्यादा मेहनत करने के बावजूद सबसे ज्यादा चुनौतियों का सामना करते हैं | एक सच्चाई दिखाने के एवज में उन्हें कई लोगो की दुशमनी झेलनी पड़ती है तब जाकर किसी गरीब को न्याय मिल पाता है |

कार्यक्रम को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, अशोक त्रिपाठी, रेनू मेहरोत्रा ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के संयोजक मोहित जायसवाल ने आये हुए लोगो का आभार प्रकट किया | कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पद्मकान्त शर्मा और अमित जायसवाल ने किया। इस अवसर पर पत्रकारों के अलावा नगर के लोग भी मौजूद रहे।

अवैध निर्माण को लेकर उप जिलाधिकारी से की शिकायत


लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम कंजा शरीफ पुर निवासिनी नूरी वेवा छोटन्ने ने उप जिलाधिकारी को मंगलवार को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, गांव के हाफिज, हकीक, लतीफ, सुफियान, रिजवान और नफीस रास्ते पर अवैध रूप से निर्माण कार्य करा रहे हैं।

मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जबकि उक्त रास्ते की पैमाइश क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा की जा चुकी है और रास्ते की भूमि पर निशान आदि भी लगाए जा चुके हैं परंतु उपरोक्त लोग दबंगई दिखाते हुए रास्ते की निशानदेही को गिरा कर मार्ग पर अवैध निर्माण कर रहे हैं।

पीड़िता ने उप जिलाधिकारी से अवैध निर्माण रुकवाने एवं विरोधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही का किए जाने की मांग की है। उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने तालगांव पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

*कथावाचक मीना बौद्ध ने हिरण्यकश्यप की सुनाई कथा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खण्ड परसेंडी की ग्रामसभा ऊंचाखेरा सरैया में चल रही पंच दिवसीय बौद्ध कथा में सोमवार रात्रि के समय कथावाचक मीना बौद्ध ने हिरण्यकश्यप के बारे में बताते हुए कहा कि कश्यप और उनकी पत्नी दिति के दो पुत्र हुए। जिसमें पहला हिरण्यकश्यप और दूसरा हिरण्याक्ष था, दिति के बड़े पुत्र हिरण्यकश्यप ने कठिन तपस्या करके ब्रह्मा को प्रसन्न करके यह वरदान प्राप्त कर लिया था कि वह ना किसी मनुष्य द्वारा मारा जा सकेगा ना पशु के द्वारा मारा जा सकेगा, ना दिन में मारा जा सकेगा और ना ही रात में मारा जा सकेगा।

ना घर के अंदर ना घर के बाहर और ना ही किसी अस्त्र-शस्त्र के प्रहार से मरेगा. ब्रह्मा जी द्वारा दिए गए वरदान के कारण हिरण्यकश्यप अंहकारी बन गया और वह अपने आप को अमर समझने लगा. उसने इंद्र का राज्य छीन लिया और तीनों लोकों को प्रताड़ित करने लगा, वह चाहता था कि सब लोग उसे ही भगवान माने और उसकी पूजा करें. उसने अपने राज्य में विष्णु की पूजा को वर्जित कर दिया था।

कथा में कथा वाचक मीना बौद्ध ने अपनी टीम के साथ डा भीमराव अम्बेडकर झांकियों का सजीव प्रदर्शन किया एवं उपस्थित लोगों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतो पर चलने का उपदेश देते हुए शिक्षा और अच्छाई की रह पर चलने की अपील की जिससे समाज का स्तर ऊंचा हो सके उन्होंने धम्म का उपदेश भी दिया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान चंदाअली, कमेटी के अध्यक्ष श्री राम भारती,उपाध्यक्ष मुसुरुद्दीन,कोषाध्यक्ष राम प्रसाद,असलम, इमामुद्दीन,आजम,राम सहाय,प्रेमनाथ राज,विनोद गौतम,रामपाल गौतम,राकेश गौतम,ओमकार राजवंशी,धुर्वराजवंशी,हरिश गौतम,रामशेवक राजवंशी,संतोष राजवंशी,जमुना,श्यामकिशोर गौतम कमलेश गौतम,राधेश्याम गौतम,रामलाल गौतम, सत्रोहान लाल,गौतम,रामपाल बाबा,रामहेत भारती सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।