परिवारिक कलह में अधेड़ ने खाया जहर, हुई मौत
![]()
कानपुर बिल्हौर- रविवार को बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित नानामऊ गांव निवासी कमलेश उर्फ छुनान (उम्र 52 वर्ष) पुत्र स्व. विजय शंकर ने पारिवारिक कलह के चलते दोपहर लगभग 1:30 बजे कीटनाशक दवा पी ली जिसके उपरांत आनन-फानन में परिजन उसे बिल्हौर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया।
हैलट अस्पताल कानपुर में कमलेश का इलाज शुरू हुआ, आईसीयू में भी रखा गया लेकिन सोमवार लगभग 4:00 उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। कमलेश के परिवार में उसकी पत्नी दो पुत्र एवं दो पुत्रियां है। बड़ी बेटी का विवाह उसकी सगी बहन रानी निवासिनी ग्राम रामपुर जिला हरदोई के पुत्र के साथ हुई है बाकी तीनों की अभी शादी नहीं हुई है।
घर में मकान निर्माण कार्य चल रहा था, सोमवार को लेंटर पड़ना था। कमलेश के 3 भाई अनिल, रामेंद्र और राजन हैं जिनके गांव में ही अलग-अलग मकान बने हुए हैं। ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि कमलेश की बेटी का विवाह उसकी बहन रानी के पुत्र से हुआ है। रानी अभी 2 दिन पूर्व ही नानामऊ गांव आईं थीं, उन्हीं ने किसी बात को लेकर कमलेश से काफी कुछ कहा था जिसको लेकर कमलेश ने कीटनाशक दवा पी ली और आज उसकी हैलट अस्पताल कानपुर में मौत हो गई ।
वहीं दूसरी ओर कमलेश के भाई ने मौत की वजह उसकी पत्नी एवं बच्चों से विवाद होने को बताया है। थाना प्रभारी बिल्हौर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक सुरेंद्र की बॉडी का पोस्टमार्टम हैलट मार्चरी अस्पताल में कराया गया है तथा अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।







May 30 2023, 20:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k