*श्री राम कथा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आज यज्ञ मंडप की परिक्रमा की*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान बाबा जंगली नाथ मंदिर प्रांगण में चल रहे सप्तम श्री रुद्र महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री राम कथा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आज यज्ञ मंडप की परिक्रमा की।
इस मौके पर विधि विधान से हवन पूजन कर यज्ञ मंडप में प्रवेश कर वैदिक मंडल द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया। इस मौके पर बाल व्यास पंडित प्रशांत मिश्रा कथा व्यास ने कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा परम मोक्षदायिनी है इसको सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर परमधाम को प्राप्त होता है।
कथा व्यास ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सन्मार्ग पर चलते हुए सतकर्म करने की अपील की और कहा कि, मानव जीवन देव दुर्लभ है इसलिए इस जीवन को सार्थक बनाते हुए माता पिता की सेवा करें और संतोष धारण कर प्रभु की आराधना करें, उन्होंने कहा कि मनुष्य प्रभु की आराधना न करके अपनी तृष्णा की पूर्ति के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है परंतु तृष्णा है कि जो कभी पूरी ही नहीं होती।
May 30 2023, 18:07