*बाबा कामेश्वर नाथ के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में आज गंगा दशहरा के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर विधि विधान से बाबा कामेश्वर नाथ के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की।
ज्ञातव्य है कि वैसे तो हर अमावस एवं रविवार को मंदिर परिसर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान करने वालों की भारी भीड़ जमा होती है परंतु जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के द्वारा मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में डुबकी लगाने के उपरांत पूजा अर्चना की गई, माना जाता है कि आज के दिन ही गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था।
इस मौके पर मंदिर परिसर में एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपनी जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने जमकर धमाल मचाया।
गंगा दशहरा के पावन अवसर पर जगह-जगह रुद्राभिषेक, हवन एवं भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
May 30 2023, 17:23