*बाबा कामेश्वर नाथ के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में आज गंगा दशहरा के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर विधि विधान से बाबा कामेश्वर नाथ के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की।

ज्ञातव्य है कि वैसे तो हर अमावस एवं रविवार को मंदिर परिसर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान करने वालों की भारी भीड़ जमा होती है परंतु जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के द्वारा मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में डुबकी लगाने के उपरांत पूजा अर्चना की गई, माना जाता है कि आज के दिन ही गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था।

इस मौके पर मंदिर परिसर में एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपनी जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने जमकर धमाल मचाया।

गंगा दशहरा के पावन अवसर पर जगह-जगह रुद्राभिषेक, हवन एवं भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

*लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की जरूरत : विधायक अनिल वर्मा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। समाजवादी पार्टी के बूथ स्तर कार्यकर्ता एवं सपा पदाधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को तहसील मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर सपा विधायक अनिल वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न। आगामी 9 एवं 10 जून को नैमिष धाम में होने वाले बूथ स्तर कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर जिसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे ।उसी की तैयारियों को लेकर एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज मंगलवार को, तहसील मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर 400 बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि, आप पार्टी की रीढ़ हैं आप सबके सहयोग से ही पार्टी की विजय होती है।

इस मौके पर उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की अपील की और कहा कि वर्तमान शासन से जनता परेशान है और सपा पार्टी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है, आप सबका दायित्व है कि, समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएं और भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराएं। इस मौके पर उन्होंने वर्तमान प्रदेश एवं केंद्र सरकार कि महंगाई, आवारा छुट्टा पशु, पहलवानों के आंदोलन, किसानों की समस्याओं, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विषयों पर कटु आलोचना की।

कार्यक्रम का संचालन शोभित मिश्रा ने किया एवं कार्यकर्ताओं को कौशलेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष राजीव गिरी ने भी संबोधित किया इस मौके पर प्रमुख रूप से, राम लखन यादव, अतुल वर्मा, भागीरथ मौर्य, अशफाक अंसारी, ओमेंद्र वर्मा, बबलू प्रधान, जाबिर खान, कल्लन खान, राधेश्याम, राजेंद्र वर्मा उर्फ पहुना, सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*पत्रकार शासन व जनता के बीच सेतु का काम करता है : एमएलसी पवन सिंह*


आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। पत्रकारिता दिवस पर बिसवां के बड़े चौराहे पर स्थित एक होटल में लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसियेशन के बैनर तले स्वस्थ लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका शीर्षक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा नेत्री नीरज वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी पवन सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक उत्त्तरी प्रकाश कुमार, उपजिलाधिकारी बिसवां पीएल मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय, पत्रकार पंकज सिंह गौड़, समाज सेविका रेनू मेहरोत्रा मौजूद रहे | कार्यक्रम की अध्यक्षता उ०प्र० पत्रकार मान्यता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने की व संचालन पत्रकार पदमकान्त शर्मा ने किया | कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यादायनी मां सरस्वती के सम्मुख अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा खम्भा है | पत्रकार शासन व जनता के बीच सेतु का काम करता है। जो समाज के दबे कुचले लोगो की आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता है | लोकतंत्र की रक्षा में एक पत्रकार का बहुत बड़ा योगदान रहता है | भाजपा की क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्त्तमान में कलम के सिपाहियों के सामने ढेर सारी चुनौतियाँ हुए भी वह अपना काम ईमानदारी के साथ निभाते हैं | पत्रकार ही हैं जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज उठाता है और भ्रष्टाचारियों से दुशमनी लेकर भी निस्वार्थ समाजसेवा करता है |

आजकल लोग अखबारों में अपने मनपसंद खबर पढ़कर फेंक देते हैं जबकि अखबार का हर अक्षर ही कीमती होता है क्योंकि एक एक अक्षर हम तक पहुंचाने में पत्रकारों को विभिन्न प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है | वरिष्ठ पत्रकार पंकज सिंह गौड़ ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने में पत्रकार महती भूमिका निभाते हैं | ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार सबसे ज्यादा मेहनत करने के बावजूद सबसे ज्यादा चुनौतियों का सामना करते हैं | एक सच्चाई दिखाने के एवज में उन्हें कई लोगो की दुशमनी झेलनी पड़ती है तब जाकर किसी गरीब को न्याय मिल पाता है |

कार्यक्रम को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, अशोक त्रिपाठी, रेनू मेहरोत्रा ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के संयोजक मोहित जायसवाल ने आये हुए लोगो का आभार प्रकट किया | कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पद्मकान्त शर्मा और अमित जायसवाल ने किया। इस अवसर पर पत्रकारों के अलावा नगर के लोग भी मौजूद रहे।

अवैध निर्माण को लेकर उप जिलाधिकारी से की शिकायत


लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम कंजा शरीफ पुर निवासिनी नूरी वेवा छोटन्ने ने उप जिलाधिकारी को मंगलवार को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, गांव के हाफिज, हकीक, लतीफ, सुफियान, रिजवान और नफीस रास्ते पर अवैध रूप से निर्माण कार्य करा रहे हैं।

मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जबकि उक्त रास्ते की पैमाइश क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा की जा चुकी है और रास्ते की भूमि पर निशान आदि भी लगाए जा चुके हैं परंतु उपरोक्त लोग दबंगई दिखाते हुए रास्ते की निशानदेही को गिरा कर मार्ग पर अवैध निर्माण कर रहे हैं।

पीड़िता ने उप जिलाधिकारी से अवैध निर्माण रुकवाने एवं विरोधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही का किए जाने की मांग की है। उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने तालगांव पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

*कथावाचक मीना बौद्ध ने हिरण्यकश्यप की सुनाई कथा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खण्ड परसेंडी की ग्रामसभा ऊंचाखेरा सरैया में चल रही पंच दिवसीय बौद्ध कथा में सोमवार रात्रि के समय कथावाचक मीना बौद्ध ने हिरण्यकश्यप के बारे में बताते हुए कहा कि कश्यप और उनकी पत्नी दिति के दो पुत्र हुए। जिसमें पहला हिरण्यकश्यप और दूसरा हिरण्याक्ष था, दिति के बड़े पुत्र हिरण्यकश्यप ने कठिन तपस्या करके ब्रह्मा को प्रसन्न करके यह वरदान प्राप्त कर लिया था कि वह ना किसी मनुष्य द्वारा मारा जा सकेगा ना पशु के द्वारा मारा जा सकेगा, ना दिन में मारा जा सकेगा और ना ही रात में मारा जा सकेगा।

ना घर के अंदर ना घर के बाहर और ना ही किसी अस्त्र-शस्त्र के प्रहार से मरेगा. ब्रह्मा जी द्वारा दिए गए वरदान के कारण हिरण्यकश्यप अंहकारी बन गया और वह अपने आप को अमर समझने लगा. उसने इंद्र का राज्य छीन लिया और तीनों लोकों को प्रताड़ित करने लगा, वह चाहता था कि सब लोग उसे ही भगवान माने और उसकी पूजा करें. उसने अपने राज्य में विष्णु की पूजा को वर्जित कर दिया था।

कथा में कथा वाचक मीना बौद्ध ने अपनी टीम के साथ डा भीमराव अम्बेडकर झांकियों का सजीव प्रदर्शन किया एवं उपस्थित लोगों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतो पर चलने का उपदेश देते हुए शिक्षा और अच्छाई की रह पर चलने की अपील की जिससे समाज का स्तर ऊंचा हो सके उन्होंने धम्म का उपदेश भी दिया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान चंदाअली, कमेटी के अध्यक्ष श्री राम भारती,उपाध्यक्ष मुसुरुद्दीन,कोषाध्यक्ष राम प्रसाद,असलम, इमामुद्दीन,आजम,राम सहाय,प्रेमनाथ राज,विनोद गौतम,रामपाल गौतम,राकेश गौतम,ओमकार राजवंशी,धुर्वराजवंशी,हरिश गौतम,रामशेवक राजवंशी,संतोष राजवंशी,जमुना,श्यामकिशोर गौतम कमलेश गौतम,राधेश्याम गौतम,रामलाल गौतम, सत्रोहान लाल,गौतम,रामपाल बाबा,रामहेत भारती सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

*नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह भंडारों का आयोजन, प्रसाद ग्रहण करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे भक्त*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ज्येष्ठ माह के चतुर्थ एवं अंतिम मंगलवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया एवं लोगों को हलवा, बूंदी व शरबत दही जलेबी का वितरण किया गया। चिलचिलाती धूप में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसाद का सेवन किया। आज अंतिम मंगलवार को नगर क्षेत्र में ही कई दर्जन स्थानों पर भंडारों एवं प्रसाद का वितरण किया गया जिससे जगह-जगह गलियों एवं सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई।

हरगांव मार्ग पर बरम बाबा देवस्थान पर भंडारों में उमड़ी भीड़ को लेकर हर गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते जाम लग गया और एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। नगर के खतराना चौराहा, श्री राधा कृष्ण मंदिर, आकाश रस्तोगी, पक्का तालाब तीर्थ , सपा विधायक अनिल वर्मा द्वारा सपा कार्यालय पर तहसील मार्ग स्थित वीर बाबा, बरम बाबा देवस्थान, कोतवाली परिसर, पंकज शुक्ला के द्वारा किया गया।

इनके द्वारा साईं मंदिर पर, बजरंगा मंदिर, श्याम निगम, नगर के बालाजी मंदिर पर नवनिर्वाचित चेयरमैन हाजी जावेद अहमद द्वारा, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रधान संघ अध्यक्ष महेश वर्मा ग्राम न्यामूपुर, कोतवाली तालगांव परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया आज मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रामचरितमानस अखंड पाठ ,सुंदरकांड पाठ, बजरंग बाण, हनुमान चालीसा का पाठ एवं विधि विधान से पूजन कर प्रसाद वितरित किया गया। आज मंगलवार को हजारों की संख्या में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दूर-दराज से आए ग्रामीणों ने भंडारे में प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

*पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के आवास पर अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर एवं पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के आवास पर अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया । 

जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री रामचरितमानस का पाठ किया। श्री अखंड रामचरितमानस पाठ के पहले विधिवत पूजा अर्चना कर कलश स्थापना की गई। ज्ञातव्य है कि कल मंगलवार कोअखंडश्रीरामचरितमानस पाठ की समाप्ति के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उसके उपरांत विधान विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

*शिक्षक वित्तविहीन शिक्षक के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सोमनाथ दीक्षित की तेरहवीं शांति पाठ कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि दी गई*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। वरिष्ठ कवि लेखक भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रधान संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष परसेंडी, पूर्व प्रधान रिखौना, शिक्षक वित्तविहीन शिक्षक के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सोमनाथ दीक्षित की तेरहवीं शांति पाठ कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि दी गई।

शांति पाठ का आयोजन उनके पुत्र आदित्य दीक्षित के द्वारा ब्लॉक परसेंडी के ग्राम रिखौना में किया गया। शांति पाठ कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष राजेश वर्मा सांसद, भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, उमेश द्विवेदी सदस्य विधान परिषद शिक्षक, किरण बाला चौधरी राज्य सूचना आयुक्त, सत्य प्रकाश मिश्रा अध्यक्ष डीसीडीएफ, आशीष मिश्रा पूर्व पालिकाध्यक्ष सीतापुर, राजेश्वर रस्तोगी जिला उपाध्यक्ष भाजपा सीतापुर, बबलू अवस्थी, संजय मिश्रा, नैमिष रत्न, नीरज वर्मा, विश्राम सागर राठौर, राजेश शुक्ला, राजीव रंजन मिश्रा, मनोज कुमार त्रिवेदी, अमरनाथ शुक्ला, विक्रमादित्य पांडे, विनोद पांडे, जलालुद्दीन अंसारी ग्राम प्रधान, भैया लाल तिवारी, पंकज पांडे, गुरदीप सिंह चीमा, ओम प्रकाश शुक्ला प्रधान राही आदि प्रमुख थे।

*पांच दिन की कड़ी मेहनत के बाद नहर विभाग ने दुरुस्त करा दिया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र से निकलने वाली तेंदुआ माइनर नहर जो कि विगत गुरुवार रात बरगदहा पुल के निकट फट गई थी उसे आज सोमवार को पांच दिन की कड़ी मेहनत के बाद नहर विभाग ने दुरुस्त करा दिया।

ज्ञातव्य है कि तेंदुआ माइनर नहर की दक्षिण पटरी लगभग 3 मीटर पानी के दबाव के चलते बरगदाहा पुल के निकट विगत 25 मई को ग्राम दुर्गी पुरवा के किसान हरिशंकर, दिलीप व शिवबालक के खाली पड़े खेत में बने कुलाबे के पास फट गई थी जिसे विभागीय उदासीनता के चलते 5 दिन बाद सहायक अभियंता के हस्तक्षेप के बाद दुरुस्त कराया गया। तेंदुआ माइनर नहर के अवर अभियंता शिवपताप यादव गांव वालों पर नहर काटने का आरोप लगा रहे थे।

जबकि किसान नहर की सही साफ-सफाई न होने एवं कमजोर नहर पटरियों के चलते नहर फट जाने का आरोप लगा रहे हैं। अवर अभियंता तेंदुआ मायनर शिव प्रसाद ने बताया कि नहर की पटरी दुरुस्त करा दी गई है और शीघ्र ही सिंचाई के लिए पानी किसानों को उपलब्ध करा दिया जायेगा ।

*40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक गिरफ्तार*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । चौकी पुलिस के द्वारा नगर क्षेत्र से एक अभियुक्त को 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के साथ बनाया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर चौकी प्रभारी करुणेश सिंह व पुलिस टीम के द्वारा सूचना के आधार पर छोटू उर्फ करन पुत्र बबलू निवासी मोहल्ला मीरा टोला को नगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बनाया गया बंदी उसके पास से 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद करने में सफलता प्राप्त की। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।