*नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह भंडारों का आयोजन, प्रसाद ग्रहण करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे भक्त*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ज्येष्ठ माह के चतुर्थ एवं अंतिम मंगलवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया एवं लोगों को हलवा, बूंदी व शरबत दही जलेबी का वितरण किया गया। चिलचिलाती धूप में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसाद का सेवन किया। आज अंतिम मंगलवार को नगर क्षेत्र में ही कई दर्जन स्थानों पर भंडारों एवं प्रसाद का वितरण किया गया जिससे जगह-जगह गलियों एवं सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई।
हरगांव मार्ग पर बरम बाबा देवस्थान पर भंडारों में उमड़ी भीड़ को लेकर हर गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते जाम लग गया और एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। नगर के खतराना चौराहा, श्री राधा कृष्ण मंदिर, आकाश रस्तोगी, पक्का तालाब तीर्थ , सपा विधायक अनिल वर्मा द्वारा सपा कार्यालय पर तहसील मार्ग स्थित वीर बाबा, बरम बाबा देवस्थान, कोतवाली परिसर, पंकज शुक्ला के द्वारा किया गया।
इनके द्वारा साईं मंदिर पर, बजरंगा मंदिर, श्याम निगम, नगर के बालाजी मंदिर पर नवनिर्वाचित चेयरमैन हाजी जावेद अहमद द्वारा, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रधान संघ अध्यक्ष महेश वर्मा ग्राम न्यामूपुर, कोतवाली तालगांव परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया आज मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रामचरितमानस अखंड पाठ ,सुंदरकांड पाठ, बजरंग बाण, हनुमान चालीसा का पाठ एवं विधि विधान से पूजन कर प्रसाद वितरित किया गया। आज मंगलवार को हजारों की संख्या में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दूर-दराज से आए ग्रामीणों ने भंडारे में प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।
May 30 2023, 16:33