*सीएचसी महराजगंज में कराहती रही प्रसूता डाक्टरों को नही आई शर्म, भूले अपना धर्म*
![]()
रायबरेली।महराजगंज में सीएचसी में दर्द से एक प्रसूता कराहती रही लेकिन समय से चिकित्सक नही पहुंचे।मानवता को शर्मशार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक प्रसूता फर्श पर पड़ी कराह रही है, डाक्टरों के न आने पर परिजन प्रसूता को लेकर निजी अस्पताल चले गए। परिजनों का आरोप है कि जाते समय पहुंचे चिकित्सक ने उसके साथ गैर जिम्मेदार व्यवहार किया और अपशब्द कहे।
सीएचसी क्षेत्र के चंदापुर निवासी गायत्री को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन रविवार की देर शाम करीब नौ बजे उसे लेकर सीएचसी महराजगंज पहुंचे। जहां प्रसव पीड़िता फर्श पर पड़ी कराहती रही।जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोप है कि एक घंटे डॉक्टर का इंतजार करने के बाद बाइक से निजी अस्पताल लेकर जा रहे ही रहे थे कि परिजनों के सवाल उठाने पर डा पियूष ने प्रसूता के परिजनों को अपमानजनक शब्दों से अपमानित भी किया।
घटनाक्रम के दौरान मां का इलाज करा रहे नरई गांव निवासी कुश सिंह ने बताया अस्पताल में अनुभव हीन दो युवकों ने मां का इलाज किया डॉ ने एक बार देखा और फिर पता नहीं कहां चले गए।
सोमवार की सुबह उन्होंने भी मां का इलाज निजी अस्पताल में कराया। उन्होंने बताया कि सीएचसी में इलाज कराना यमराज को मौत की दावत देना है। घटना के दौरान डाक्टर का मरीज व तीमारदारों के साथ व्यवहार मानवता को शर्मशार करने वाला था। आलम यह है कि सीएचसी में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह बदहाल है। बेलगाम चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों पर अधीक्षक अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं।
क्या बोले जिम्मेदार
इस मामले में अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन ने बताया मामला संज्ञान में आया है मामले में पूछताछ की जा रही है। मामला सही पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।







May 29 2023, 23:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.3k