*पांच दिन की कड़ी मेहनत के बाद नहर विभाग ने दुरुस्त करा दिया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र से निकलने वाली तेंदुआ माइनर नहर जो कि विगत गुरुवार रात बरगदहा पुल के निकट फट गई थी उसे आज सोमवार को पांच दिन की कड़ी मेहनत के बाद नहर विभाग ने दुरुस्त करा दिया।
ज्ञातव्य है कि तेंदुआ माइनर नहर की दक्षिण पटरी लगभग 3 मीटर पानी के दबाव के चलते बरगदाहा पुल के निकट विगत 25 मई को ग्राम दुर्गी पुरवा के किसान हरिशंकर, दिलीप व शिवबालक के खाली पड़े खेत में बने कुलाबे के पास फट गई थी जिसे विभागीय उदासीनता के चलते 5 दिन बाद सहायक अभियंता के हस्तक्षेप के बाद दुरुस्त कराया गया। तेंदुआ माइनर नहर के अवर अभियंता शिवपताप यादव गांव वालों पर नहर काटने का आरोप लगा रहे थे।
जबकि किसान नहर की सही साफ-सफाई न होने एवं कमजोर नहर पटरियों के चलते नहर फट जाने का आरोप लगा रहे हैं। अवर अभियंता तेंदुआ मायनर शिव प्रसाद ने बताया कि नहर की पटरी दुरुस्त करा दी गई है और शीघ्र ही सिंचाई के लिए पानी किसानों को उपलब्ध करा दिया जायेगा ।
May 29 2023, 23:19