*शिक्षक वित्तविहीन शिक्षक के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सोमनाथ दीक्षित की तेरहवीं शांति पाठ कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि दी गई*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। वरिष्ठ कवि लेखक भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रधान संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष परसेंडी, पूर्व प्रधान रिखौना, शिक्षक वित्तविहीन शिक्षक के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सोमनाथ दीक्षित की तेरहवीं शांति पाठ कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि दी गई।

शांति पाठ का आयोजन उनके पुत्र आदित्य दीक्षित के द्वारा ब्लॉक परसेंडी के ग्राम रिखौना में किया गया। शांति पाठ कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष राजेश वर्मा सांसद, भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, उमेश द्विवेदी सदस्य विधान परिषद शिक्षक, किरण बाला चौधरी राज्य सूचना आयुक्त, सत्य प्रकाश मिश्रा अध्यक्ष डीसीडीएफ, आशीष मिश्रा पूर्व पालिकाध्यक्ष सीतापुर, राजेश्वर रस्तोगी जिला उपाध्यक्ष भाजपा सीतापुर, बबलू अवस्थी, संजय मिश्रा, नैमिष रत्न, नीरज वर्मा, विश्राम सागर राठौर, राजेश शुक्ला, राजीव रंजन मिश्रा, मनोज कुमार त्रिवेदी, अमरनाथ शुक्ला, विक्रमादित्य पांडे, विनोद पांडे, जलालुद्दीन अंसारी ग्राम प्रधान, भैया लाल तिवारी, पंकज पांडे, गुरदीप सिंह चीमा, ओम प्रकाश शुक्ला प्रधान राही आदि प्रमुख थे।

*पांच दिन की कड़ी मेहनत के बाद नहर विभाग ने दुरुस्त करा दिया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र से निकलने वाली तेंदुआ माइनर नहर जो कि विगत गुरुवार रात बरगदहा पुल के निकट फट गई थी उसे आज सोमवार को पांच दिन की कड़ी मेहनत के बाद नहर विभाग ने दुरुस्त करा दिया।

ज्ञातव्य है कि तेंदुआ माइनर नहर की दक्षिण पटरी लगभग 3 मीटर पानी के दबाव के चलते बरगदाहा पुल के निकट विगत 25 मई को ग्राम दुर्गी पुरवा के किसान हरिशंकर, दिलीप व शिवबालक के खाली पड़े खेत में बने कुलाबे के पास फट गई थी जिसे विभागीय उदासीनता के चलते 5 दिन बाद सहायक अभियंता के हस्तक्षेप के बाद दुरुस्त कराया गया। तेंदुआ माइनर नहर के अवर अभियंता शिवपताप यादव गांव वालों पर नहर काटने का आरोप लगा रहे थे।

जबकि किसान नहर की सही साफ-सफाई न होने एवं कमजोर नहर पटरियों के चलते नहर फट जाने का आरोप लगा रहे हैं। अवर अभियंता तेंदुआ मायनर शिव प्रसाद ने बताया कि नहर की पटरी दुरुस्त करा दी गई है और शीघ्र ही सिंचाई के लिए पानी किसानों को उपलब्ध करा दिया जायेगा ।

*40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक गिरफ्तार*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । चौकी पुलिस के द्वारा नगर क्षेत्र से एक अभियुक्त को 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के साथ बनाया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर चौकी प्रभारी करुणेश सिंह व पुलिस टीम के द्वारा सूचना के आधार पर छोटू उर्फ करन पुत्र बबलू निवासी मोहल्ला मीरा टोला को नगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बनाया गया बंदी उसके पास से 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद करने में सफलता प्राप्त की। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।

*श्रद्धालुओं ने 108 यज्ञ मंडप की सविधि परिक्रमा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान से प्रार्थना की*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।क्षेत्र के ग्राम धौराहरा में चल रहे द्वादश श्री शतचंडी महायज्ञ संत सम्मेलन एवं श्रीमद् भागवत कथा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने 108 यज्ञ मंडप की सविधि परिक्रमा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान से प्रार्थना की।

इस मौके पर वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सजीव मंचन किया और प्रभु शिव पार्वती स्वयंबर का मंचन किया जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने हृदय से सराहा और भगवान के स्वयंवर में भक्ति भाव से प्रतिभाग किया। साध्वी निरंजना शुक्ला ने महर्षि नारद के जन्म और पूर्व जन्म दोनों के बारे में वर्णन किया और उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के चरित्र का अनुकरण करने की सलाह देते हुए माता-पिता की सेवा करने की अपील की।

कथा व्यास पंडित अखिलेश जी महाराज ने श्रीमद्भ भागवत कथा का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा समस्त दुखों को दूर करने वाली है।

*बाजा बजाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक को छत के नीचे फेंका, हालत गंभीर*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौरा में बाजा बजाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक को छत के नीचे फेंका, हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चौरा मजरा शाहपुर निवासी आलोक पुत्र स्व अर्जुन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि रविवार देर रात वह और उसका भाई छोटू 22 वर्ष छत पर लेटे थे, तभी गांव के रामू, रूपचंद, मोहित, रोहित छत पर चढ़ आये और गाली गलौज करने लगे तथा जान से मारने की नियत से उक्त लोगों ने छोटू को छत के नीचे फेंक दिया और ईंट पत्थर चलाया जिससे छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया और घायल छोटू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि आलोक की तहरीर पर रामू, रूपचंद, मोहित व रोहित के विरुद्ध धारा 323, 504, 308, 336 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार घटना छत के ऊपर बाजा बजाने को लेकर घटित हुई।

जिसको लेकर पड़ोस में रह रहे रामू के द्वारा बाजा बजाने को मना किया गया, बाजा बंद न करने पर नाराज रामू, रूपचंद, मोहित व रोहित ने छोटू को छत के नीचे फेंक दिया।

*महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी,पति के साथ मामूली विवाद बनी वजह*


सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम बेलवा के मजरा डिंगरा में एक 48 वर्षीय विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीना देवी पत्नी बंसीलाल शनिवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में लगे हुक में रस्सी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

ग्रामीणों के अनुसार पति बंशी से हुई मामूली कहासुनी चलते नाराज बीना ने घर के अंदर बने कमरे में लगे हुक से लटककर आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है, शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, मृतिका के तीन बच्चे हैं लड़की बिमला शादीशुदा है और दो बच्चे विमलेश 18 वर्ष मिथिलेश 15 वर्ष है घटना के समय कोई भी परिजन घर में मौजूद नहीं था।

*चौपाहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती*


सीतापुर-कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम न्यामूपुर में लहरपुर बिसवां मार्ग पर एक चौपाहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की हालत गंभीर, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर।

जानकारी के अनुसार मंगल पुत्र राम कैलाश 30 वर्ष निवासी ग्राम न्यामूपुर अपने घर से मुख्य मार्ग पर निकल रहा था तभी विस्वां की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पाकर अपने घर आए विस्वां भाजपा विधायक निर्मल वर्मा ने अपने वाहन से उसे इलाज हेतु अकबरपुर प्राइवेट चिकित्सक के यहां भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए परिजन उसे इलाज हेतु लखनऊ ट्रामा सेंटर अपने वाहन से लेकर चले गए। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना तालगांव पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची तालगांव पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार को अपने कब्जे में ले लिया।

*फटी पड़ी है तेंदुआ माइनर नहर की पटरी, तीन दिन बाद भी नहीं हुई मरम्मत*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर

सीतापुर- क्षेत्र से निकलने वाली तेंदुआ माइनर नहर जो कि गुरुवार रात बरगदहा पुल के निकट पश्चिम, दक्षिण पटरी लगभग 3 मीटर पानी के दबाव के चलते फट गई थी। विभागीय उदासीनता के चलते आज शनिवार को भी दुरुस्त नहीं कराया जा सका।

तेंदुआ माइनर नहर के अवर अभियंता शिवपताप यादव को अभी तक यह भी जानकारी नहीं हो पाई है कौन सी नहर की पटरी पानी के दबाव के चलते फट गई है, तेदुआ नहर के बारे में बताने पर उन्होंने बताया कि गांव वालों ने ही नहर काटी है गांव वाले ही बांधेंगे, उन्होंने बताया कि पानी कम कराया जा रहा है और शीघ्र ही नहर पटरी दुरुस्त करा दी जाएगी।

बता दें कि क्षेत्र के ग्राम दुर्गी पुरवा निवासी किसान हरीशंकर, दिलीप व शिव बालक के खाली पड़े हुए खेतों में सिंचाई के लिए बनाए गए कुलावे पर नहर पटरी के फट जाने से खेतों में मिट्टी भर गई हैं। नहर की पटरी फट जाने से नहर का पानी खेतों से होता हुआ अब बस्ती पुरवा गांव की ओर बढ़ रहा है एवं नहर पटरी दुरुस्त न होने के कारण नहर का पानी आगे ना जा पाने से ग्राम रसूलपुर ,टकेली आल्हना, पट्टी सरैया, मुबारकपुर, उदय भान पुर, समैसा, रामा लखना, जौहहरापुर, ईटारी, शैखवापुर आदि गांव के किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही है।

शौर्य चक्र विजेता मेजर अभिषेक सिंह को किया गया सम्मानित,जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ दिखा चुके हैं पराक्रम

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- द मिलेनियम अकादमी, रमना फार्म में शौर्य चक्र विजेता मेजर अभिषेक सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें शौर्य चक्र विजेता मेजर अभिषेक सिंह तोमर, द मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री, 50 बटालियन, राष्ट्रीय रायफल, का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मेजर अभिषेक सिंह तोमर के द्वारा जम्मू कश्मीर के पटगाम ज़िले में अपने उच्च युद्ध कौशल का परिचय देते हुए सटीक जवाबी कार्यवाही से सभी आतंकियों को मार गिराने के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर मेजर अभिषेक ने उपस्थित लोगों के साथ अपने विचारों को साझा किया कि तरह तरह हम छात्रों को उनके उद्देश्य में आगे बढ़ने में उनका मार्गदर्शन करें , साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया कि कैसे हम सभी एक अच्छे शिक्षक बन सकते हैं। सम्मान समारोह को विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर  तरनजीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि, सभी छात्र हमारे देश का भविष्य है इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर हर संभव छात्रों की मदद करनी चाहिए | प्रिंसिपल श्रीमती प्रभजोत कौर ने मेजर अभिषेक सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।

जेष्ठ माह के चतुर्थ शनिवार के मौके पर भंडारों का आयोजन कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर-जेष्ठ माह के चतुर्थ शनिवार को आज नगर क्षेत्र में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। नगर के भोलिया बाबा मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बालाजी दरबार मंदिर, पक्का तालाब तीर्थ, गन्नी टोला साईं मंदिर, मोहल्ला बेहटी में दीपक कपूर केसरी गंज, सूर्य कुंड मंदिर,व जंगली नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। 

जेष्ठ माह के चतुर्थ शनिवार के पावन अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न हनुमत मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा बजरंग बाण का पाठ, श्री हनुमान जी की आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया। नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में राजू मेहरोत्रा द्वारा आयोजित भंडारे में ज़हां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रतिभाग किया वहीं इस मौके पर श्री हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई।