Amethi

May 28 2023, 19:37

*जनपद में सुना गया मन की बात*


गौरीगंज अमेठी। आज प्रधानमंत्री जी के 101 वें मन की बात एपिसोड को जनपद के सभी कार्यकर्ता ने बूथों पर सुना जनपद के प्रमुख कार्यकर्ता नेता सबके साथ बैठकर मन की बात को सुना।

प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा दयाशंकर यादव जिला कोषाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा जिला उपाध्यक्ष उपमा सरोज जिला उपाध्यक्ष भवानी दीक्षित प्रवीण सिंह अंजनी सिंह जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला राकेश त्रिपाठी भागीरथी मौर्य जिला मंत्री कुमार अमर सिंह प्रभात शुक्ला अमरनाथ पासी अजय विश्वकर्मा नीलम भारती अशोक मौर्य अतुल सिंह मनोज जायसवाल जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह सहित सभी प्रमुख लोगों ने सुना।

प्रधानमंत्री जी के 101 वें एपिसोड में प्रमुख विषय पर प्रकाश डाला :

'मन की बात’ में एक बार फिर, आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है | इस बार ‘मन की बात’ का ये एपिसोड 2nd century का प्रारंभ है | पिछले महीने हम सभी ने इसकी special century को Celebrate किया है | आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है | 100वें एपिसोड के Broadcast के समय, एक प्रकार से पूरा देश एक सूत्र में बंध गया था | हमारे सफाईकर्मी भाई-बहन हों या फिर अलग-अलग sectors के दिग्गज, ‘मन की बात’ ने सबको एक साथ लाने का काम किया है| आप सभी ने जो आत्मीयता और स्नेह ‘मन की बात’ के लिए दिखाया है, वो अभूतपूर्व है, भावुक कर देने वाला है |

जब ‘मन की बात’ का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग Time zone में, कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी, इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला | मैंने हजारों मील दूर New Zealand का वो विडियो भी देखा, जिसमें 100 वर्ष की एक माताजी अपना आशीर्वाद दे रही हैं | ‘मन की बात’ को लेकर देश-विदेश के लोगों ने अपने विचार रखे हैं | बहुत सारे लोगों ने Constructive Analysis भी किया है | लोगों ने इस बात को appreciate किया है कि ‘मन की बात’ में देश और देशवासियो की उपलब्धियों की ही चर्चा होती है | मैं एक बार फिर आप सभी को इस आशीर्वाद के लिए पूरे आदर के साथ धन्यवाद देता हूं |

मेरे प्यारे देशवासियो, बीते दिनों हमने ‘मन की बात’ में काशी- तमिल संगमम की बात की, सौराष्ट्र-तमिल संगमम की बात की | कुछ समय पहले ही वाराणसी में, काशी-तेलुगू संगमम भी हुआ | एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है | ये प्रयास है, युवा संगम का | मैंने सोचा, इस बारे में विस्तार से क्यों न उन्हीं लोगों से पूछा जाए, जो इस अनूठे प्रयास का हिस्सा रहे हैं | इसलिए अभी मेरे साथ फ़ोन पर दो युवा जुड़े हुए हैं - एक हैं अरुणाचल प्रदेश के ग्यामर न्योकुम जी और दूसरी बेटी है बिहार की बिटिया विशाखा सिंह जी | आइए पहले हम ग्यामर न्योकुम से बात करते हैं |

प्रधानमंत्री जी : ग्यामर जी, नमस्ते !

ग्यामर जी : नमस्ते मोदी जी !

प्रधानमंत्री जी : अच्छा ग्यामर जी जरा सबसे पहले तो मैं आपके

विषय में जानना चाहता हूँ |

ग्यामर जी – मोदी जी सबसे पहले तो मैं आपका और भारत सरकार का बहुत ही ज्यादा आभार व्यक्त करता हूँ, कि आपने बहुत कीमती Time निकाल के मुझ से बात करने का मुझे मौका दिया मैं National Institute Of Technology, Arunachal Pradesh में First year में Mechanical Engineering में पढ़ रहा हूँ

प्रधानमंत्री जी : और परिवार में क्या करते हैं पिताजी वगैरह |

ग्यामर जी : जी मेरे पिताजी छोटे मोटे business और उसके बाद

कुछ farming में सब करते हैं |

प्रधानमंत्री जी : युवा संगम के लिए आपको पता कैसे चला, युवा

संगम में गए कहाँ, कैसे गए, क्या हुआ ?

ग्यामर जी : मोदी जी मुझे युवा संगम का हमारे जो institution हैं

जो NIT हैं उन्होंने हमें बताया था कि आप इसमें भाग ले सकते हैं | तो मैंने फिर थोड़ा internet में खोज किया फिर मुझे पता चला कि ये बहुत ही अच्छा Programme है जिसने मुझे एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो visionहै उसमें भी बहुत ही योगदान दे सकते हैं और मुझे कुछ नया चीज़ जानने का मौका मिलेगा ना, तो तुरंत, मैंने, फिर, उसमें website में जाके enrol किया | मेरा अनुभव बहुत ही मजेदार रहा, बहुत ही अच्छा था |

प्रधानमंत्री जी : कोई selection आप को करना था?

ग्यामर जी : मोदी जी जब website खोला था तो अरुणाचल वालों

के लिए दो option था | पहला था आँध्रप्रदेश जिसमें IIT तिरुपति था और दूसरा था Central University, Rajasthan तो मैंने राजस्थान में किया था अपना First preference, Second Preference मैंने IIT तिरुपति किया था | तो मुझे राजस्थान के लिए select हुआ था | तो मैं राजस्थान गया था |

प्रधानमंत्री जी : कैसा रहा आपका राजस्थान यात्रा? आप पहली बार राजस्थान गए थे!

ग्यामर जी : हाँ मैं पहली बार अरुणाचल से बाहर गया था मैंने तो जो राजस्थान के किले ये सब तो मैंने बस फिल्म और फ़ोन में ही देखा था न, तो, मैंने, जब, पहली बार गया तो मेरा experience बहुत ही वहां के लोग बहुत ही अच्छे थे और जो हमें treatment दिया बहुत ही ज्यादा अच्छे थे | क्या हमें नया-नया चीज़ सीखने को मिला मुझे राजस्थान के बड़े झील और उधर के लोग जैसे कि rain water harvesting बहुत कुछ नया-नया चीज़ सीखने को मिला, जो मुझे बिलकुल ही मालूम नहीं था, तो, ये programme मुझे बहुत ही अच्छा था, राजस्थान का visit |

प्रधानमंत्री जी : देखिये आपको तो सबसे बड़ा फायदा ये हुआ है, कि,अरुणाचल में भी वीरों की भूमि है, राजस्थान भी वीरों की भूमि है और राजस्थान से सेना में भी बहुत बड़ी संख्या में लोग हैं, और अरुणाचल में सीमा पर जो सैनिक हैं उसमें जब भी राजस्थान के लोग मिलेंगे तो आप जरुर उनसे बात करेंगे, कि देखिये,मैं राजस्थान गया था, ऐसा अनुभव था तो, आपकी तो निकटता, एकदम से बढ़ जाएगी | अच्छा आपको वहां कोई समानताएं भी ध्यान में आई होगी आपको लगता होगा हां यार ये अरुणाचल में भी तो ऐसा ही है |

ग्यामर जी : मोदी जी मुझे जो एक समानता मुझे मिली न वो थी कि जो देश प्रेम है ना और जो एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो vision और जो feeling जो मुझे देखा, क्योंकि अरुणाचल में भी लोग अपने आप को बहुत ही गर्व महसूस करते हैं कि वो भारतीय हैं इसलिये और राजस्थान में भी लोग अपनी मातृ भूमि के लिए बहुत जो गर्व महसूस होता है वो चीज़ मुझे बहुत ही ज्यादा नज़र आया और specially जो युवा पीढ़ी है ना क्योंकि मैंने उधर में बहुत सारे युवा के साथ interact और बातचीत किया ना तो वो चीज़ जो मुझे बहुत similarity नज़र आया, जो वो चाहते हैं कि भारत के लिए जो कुछ करने का और जो अपने देश के लिए प्रेम है ना वो चीज़ मुझे बहुत ही दोनों ही राज्यों में बहुत ही similarity नज़र आया |

प्रधानमंत्री जी : तो वहां जो मित्र मिले हैं उनसे परिचय बढ़ाया कि

आकर के भूल गए?

ग्यामर जी : नहीं, हमने बढ़ाया परिचय किया |

प्रधानमंत्री जी : हाँ...! तो आप Social Media में active है ?

ग्यामर जी : जी मोदी जी, मैं active हूँ |

प्रधानमंत्री जी : तो आपने Blog लिखना चाहिए, अपना ये युवा संगम

का अनुभव कैसा रहा, आपने उसमें enrol कैसे किया, राजस्थान में अनुभव कैसा रहा ताकि देशभर के युवाओं को पता चले कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का माहात्मय क्या है, ये योजना क्या है ? उसका फायदा युवक कैसे ले सकते हैं, पूरा अपने experience का blog लिखना चाहिए, तो बहुत लोगों को पढ़ने के लिए काम आयेगा |

ग्यामर जी : जी मैं जरुर करूँगा |

प्रधानमंत्री जी : ग्यामर जी, बहुत अच्छा लगा आपसे बात कर करके,

और आप सब युवा देश के लिए, देश के उज्जवल भविष्य के लिए, क्योंकि ये 25 साल अत्यंत महत्वपूर्ण हैं - आपके जीवन के भी और देश के जीवन के भी, तो मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं है धन्यवाद |

ग्यामर जी : धन्यवाद मोदी जी आपको भी |

प्रधानमंत्री जी : नमस्कार, भईया |

साथियो, अरुणाचल के लोग इतनी आत्मीयता से भरे होते हैं, कि उनसे बात करते हुए, मुझे, बहुत आनंद आता है | युवा संगम में ग्यामर जी का अनुभव तो बेहतरीन रहा | आइये, अब बिहार की बेटी विशाखा सिंह जी से बात करते हैं |

प्रधानमंत्री जी : विशाखा जी, नमस्कार |

विशाखा जी : सर्वप्रथम तो भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी कोमेरा प्रणाम और मेरे साथ सभी Delegates की तरफ़ से आप को बहुत-बहुत प्रणाम |

प्रधानमंत्री जी : अच्छा विशाखा जी पहले अपने बारे में बताइए | फिर मुझे युवा संगम के विषय में भी जानना है |

विशाखा जी : मैं बिहार के सासाराम नाम के शहर की निवासी हूँ और मुझे युवा संगम के बारे में मेरे कॉलेज के WhatsApp group के message के through पता चला था सबसे पहले | तो, उसके बाद फिर मैंने पता करा इसके बारे में और detail निकाली कि ये क्या है ? तो मुझे पता चला कि ये प्रधानमंत्री जी की एक scheme ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के through युवा संगम है | तो उसके बाद मैंने apply करा और जब मैंने apply करा तो मैं excited थी इससे join होने के लिए लेकिन जब वहाँ से घूम के तमिलनाडु जा के वापस आई | वो जो exposure मैंने gain किया उसके बाद मुझे अभी बहुत ज्यादा ऐसा proud feel होता है that I have been the part of this programme, तो मुझे बहुत ही ज्यादा ख़ुशी है उस programme में part लेने की और मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूँ आपका कि आपने हमारे जैसे युवाओं के लिए इतना बेहतरीन programme बनाया जिससे हम भारत के विभिन्न भागों के culture को adapt कर सकते हैं |

प्रधानमंत्री जी : विशाखा जी, आप क्या पढ़ती हैं?

विशाखा जी : मैं Computer Science Engineering की Second Year की छात्रा हूँ |

प्रधानमंत्री जी : अच्छा विशाखा जी, आपने किस राज्य में जाना है, कहाँ जुड़ना है ? वो निर्णय कैसे किया ?

विशाखा जी : जब मैंने ये युवा संगम के बारे में search करना शुरू किया Google पर, तभी मुझे पता चल गया था कि बिहार के delegates को तमिलनाडु के delegates के साथ exchange किया जा रहा है | तमिलनाडु काफी rich cultural state है हमारे country का तो उस time भी जब मैंने ये जाना, ये देखा कि बिहार वालों को तमिलनाडु भेजा जा रहा है तो इसने भी मुझे बहुत ज्यादा मदद किया ये decision लेने में कि मुझे form fill करना चाहिए, वहाँ जाना चाहिए या नहीं और मैं सच में आज बहुत ज्यादा गौरवान्वित महसूस करती हूँ कि मैंने इसमें part लिया और मुझे बहुत खुशी है |

प्रधानमंत्री जी : आपका पहली बार जाना हुआ तमिलनाडु?

विशाखा जी : जी, मैं पहली बार गई थी |

प्रधानमंत्री जी : अच्छा, कोई ख़ास यादगार चीज अगर आप कहना चाहें तो क्या कहेंगें? देश के युवा सुन रहें हैं आपको|

विशाखा जी : जी, पूरा journey ही माने तो मेरे लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन रहा है | एक-एक पड़ाव पर हमने बहुत ही अच्छी चीजें सीखी हैं | मैंने तमिलनाडु में जा के अच्छे दोस्त बनाए हैं | वहाँ के culture को adapt किया है | वहाँ के लोगों से मिली मैं | लेकिन सबसे ज्यादा अच्छी चीज जो मुझे लगी वहाँ पे वो पहली चीज़ तो ये कि किसी को भी मौका नहीं मिलता है ISRO में जाने का और हम delegates थे तो हमें ये मौका मिला था कि हम ISRO में जाएँ Plus दूसरी बात सबसे अच्छी थी वो जब हम राजभवन में गए और हम तमिलनाडु के राज्यपाल जी से मिले | तो वो दो moment जो था वो मेरे लिए काफी सही था और मुझे ऐसा लगता है कि जिस age में हम हैं as a youth हमें वो मौका नहीं मिल पाता जो कि युवा संगम के through मिला है | तो ये काफ़ी सही और सबसे यादगार moment था मेरे लिए |

प्रधानमंत्री जी :बिहार में तो खाने का तरीका अलग है, तमिलनाडु में खाने का तरीका अलग है |

विशाखा जी : जी |

प्रधानमंत्री जी : तो वो set हो गया था पूरी तरह ?

विशाखा जी : वहाँ जब हम लोग गए थे, तो South Indian Cuisine है वहाँ पे तमिलनाडु में | तो जैसे ही हम लोग गए थे तो वहाँ जाते के साथ हमें डोसा, इडली, सांभर, उत्तपम, वड़ा, उपमा ये सब serve किया गया था | तो पहले जब हमने try करा तो that was too good! वहाँ का खाना जो है वो बहुत ही healthy है actually बहुत ही ज्यादा taste में भी बेहतरीन है और हमारे North के खाने से बहुत ही ज्यादा अलग है तो मुझे वहाँ का खाना भी बहुत अच्छा लगा और वहाँ के लोग भी बहुत अच्छे लगे |

प्रधानमंत्री जी : तो अब तो दोस्त भी बन गए होंगे तमिलनाडु में ?

विशाखा जी : जी ! जी वहाँ पर हम रुके थे NIT Trichy में, उसके बाद IIT Madras में तो उन दोनों जगह के Students से तो मेरी दोस्ती हो गई है | Plus बीच में एक CII का Welcome Ceremony था तो वहां पे वहाँ के आस-पास के college के भी बहुत सारे students आये थे | तो वहाँ हमने उन students से भी interact किया और मुझे बहुत अच्छा लगा उन लोगों से मिल के, काफ़ी लोग तो मेरे दोस्त भी हैं | और कुछ delegate से भी मिले थे जो तमिलनाडु के delegate बिहार आ रहे थे तो हमारी बातचीत उनसे भी हुई थी और हम अभी भी आपस में बात करते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है |

प्रधानमंत्री जी : तो विशाखा जी, आप एक blog लिखिए और social media पर ये आपको पूरा अनुभव एक तो इस युवा संगम का फिर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का और फिर तमिलनाडु में अपनापन जो मिला, जो आपको स्वागत-सत्कार हुआ | तमिल लोगों का प्यार मिला, ये सारी चीजें देश को बताइये आप | तो लिखोगी आप ?

विशाखा जी : जी जरुर !

प्रधानमंत्री जी : तो मेरी तरफ़ से आपको बहुत शुभकामना है और बहुत-बहुत धन्यवाद |

Amethi

May 28 2023, 19:36

*ग्राम पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष लोरिकपुर ओम प्रकाश यादव की धारदार हथियार से हत्या*


अमेठी। जिले मे थाना जामो के ग्राम पंचायत लोरिकपुर के ग्राम चौधरी का पुरवा मे शुक्रवार और शनिवार की रात मे धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई। जिले के जामो थाने की ग्राम पंचायत लोरिकपुर ग्राम चौधरी का पुरवा निवासी ओम प्रकाश यादव (43 वर्ष) ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव लोरिकपुर है। जो ग्राम पंचायत के चौधरी के पुरवा मे मुर्गी फार्म हाउस है। जहा रात मे धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक के सिर और शरीर पर चोट के निशान है

सुबह ओम प्रकाश यादव की पत्नी मुर्गी फार्म हाउस पर पहुंची। तो रक्त रंजित लाश देख पत्नी को होश उड गये। सूचना पर जामो पुलिस पहुची। और शव का पोस्ट मार्टम करवा। लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव हत्याकांड मे घटना का खुलासा नही कर सकी। कांग्रेस पार्टी के ग्राम पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश हत्याकांड को लेकर जिले अध्यक्षो मे अक्रोश बढ रहा है। इस तरह से सरकार कुछ करने वाली नही है। कांग्रेस का अध्यक्ष की हत्या कर दी गई। बूथ पर जमीनी कार्यकर्ताओ के साथ सरकार और पुलिस दोनो चुप है। हत्यारे का सुराग नही लग सका। चिन्गारी धीरे धीरे बन रही है।

कांग्रेस पूर्व एम एल सी दीपक सिंह ने ग्राम पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष लोरिकपुर मृतक ओम प्रकाश यादव के घर गये। और परिजनो से मिले। पुलिस मौके पर रही। लेकिन नजीजा कुछ नही निकाला। न्याय पंचायत सरमे कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की कमजोर का फायदा कब तक उठायेंगे। हत्याकांड का खुलासा ना होने पर अपने अधिकार की आवाज उठायेंगे। कांग्रेस पार्टी मामले को लेकर सजग और सतर्क है। थाना जामो अध्यक्ष बिबेक कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस जल्द खुलासा करेगी। अभी तक तथ्यो का पता करने मे पुलिस लगी है। हत्या क्यो हुई। जांच जारी है।

संदिग्धो पर पुलिस की नजर है। ग्राम चौकीदार कुछ कहने से इंकार कर दिया। और कहा पुलिस जाने। मुझे मालूम नही है।

Amethi

May 28 2023, 17:46

*मत्स्य विभाग की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन*


अमेठी , मत्स्य विभाग द्वारा वर्तमान में संचालित प्रमुख योजनाएं यथा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषाद राज बोट सब्सिडी योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना तथा मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड योजना के प्रचार-प्रसार एवं मत्स्य पालकों को योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए आज विकास भवन के प्रेरणा सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता गोष्ठी का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में किया गया।

गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मत्स्य पालन कम लागत से अधिक आय प्राप्त करने की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं में आवेदन कर परियोजना स्थापना हेतु सामान्य जाति का व्यक्ति 40% महिला तथा अनुसूचित जाति का व्यक्ति 60% अनुदान प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने कहा कि इस योजना में मत्स्य उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि के साथ-साथ मछुआरों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। बैठक में सहायक निदेशक मत्स्य एके शुक्ला ने सभी योजनाओं की आर्हता एवं पात्रता की जानकारी दी साथ ही वर्ष 2023-24 से प्रारंभ हो रही दो नवीन योजनाओं निषाद राज बोट सब्सिडी योजना एवं मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना से लाभान्वित होने हेतु पात्रता व शर्तों की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन आवेदन करने हेतु वांछित अभिलेख व नये पोर्टल पर पंजीकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष सागर कश्यप द्वारा भी उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया गया। गोष्ठी में प्रगतिशील मत्स्य पालकों के साथ-साथ मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के सदस्य एवं पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मत्स्य विकास अधिकारी अनिरुद्ध कुमार, वरिष्ठ सहायक अनीश हैदर, विभागीय कार्यकर्ता दिवाकर वर्मा सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Amethi

May 28 2023, 16:33

*जम्मू में तैनात सैनिक का हार्टअटैक से निधन*

अमेठी।रामगंज थाना क्षेत्र के हृदई का पुरवा मजरे गाजीपुर गांव निवासी दुर्गेश सिंह जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर स्थित एएमसी कोर में हवलदार पद पर तैनात थे।

शनिवार सुबह ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक पड़ने से उनका निधन हो गया। निधन की सूचना जब गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि रविवार को उनका शव पैतृक गांव पहुंचेगा। रामगंज थाना क्षेत्र के के हृदई का पुरवा मजरे गाजीपुर निवासी सेना के जवान दुर्गेश कुमार सिंह ( 38 ) पुत्र स्व. बैजनाथ सिंह शनिवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। दुर्गेश कुमार की तैनाती जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में थी।

वर्तमान में सेना के एएमसी कोर में हवलदार के पद पर तैनात थे। बीआरओ अमेठी में दुर्गेश वर्ष 2004 में सेना के मेडिकल कोर में भर्ती हुए थे। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह ढाई बजे ड्यूटी के दौरान उनके सीने में अचानक दर्द शुरू हुआ।

Amethi

May 28 2023, 16:32

*गायत्री जयंती गंगा दशहरा पर्व का शुभारंभ,सवा लाख गायत्री महामंत्र के जप का संकल्प*

अमेठी । गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर सवा लाख गायत्री महामंत्र के जप के संकल्प के साथ गायत्री जयंती गंगा दशहरा पर्व का रविवार को शुभारंभ हुआ। प्रातः 8 बजे आचार्य इंद्रदेव ने साधना कक्ष में विधि विधान के साथ 28 एवं 29 मई को सवा लाख गायत्री महामंत्र के जप का संकल्प कराया।

यह जप कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 9 बजे तक चलेगा। गायत्री परिवार के कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु निरंतर जप कर रहे हैं।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मंगलवार को गायत्री जयंती एवं परम् पूज्य गुरुदेव का प्रयाण दिवस है। इसके पूर्व गायत्री महामंत्र जप की साधना का कार्यक्रम 2 दिन चलेगा जिसकी पुर्णाहुति 30 मई को पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ होगी। इस कार्यक्रम में एक हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।

मंगलवार को परम् पूज्य गुरुदेव की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात महाप्रसाद का क्रम भी चलेगा।

आज के गायत्री महामंत्र जप में सुभाष चंद्र द्विवेदी, राणा प्रताप सिंह, डॉ० त्रिवेणी सिंह,डॉ० विजयलक्ष्मी सिंह, गिरजा शंकर, राम बहादुर पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, अशोक मिश्रा, गायत्री सिंह, दीपक सिंह, दयानंद सिंह, शशिलता सिंह, कोमल मिश्रा, शिव प्रसाद तिवारी, निशा सिंह, भारती सिंह, रमेश कुमार सिंह, अखिलेश पांडेय, सतीश कुमार, कृष्णा देवी आदि ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया।

Amethi

May 27 2023, 18:54

*श्रीमद्भागवत महापुराण के दूसरे दिन उमडी भीड*


अमेठी- श्रीमद्भागवत संगीतमय कथा शनिवार को अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य कृष्णानन्द जी महराज ने ग्राम दला का पुरवा मे मुख्य यजमान शिव बहादुर यादव,मल्हूराम यादव के घर द्वितीय दिवस पर सती की कथा सुनाई। "श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारे हे नाथ नारायण बासुदेवा "तुगंभद्रा नदी के किनारे आत्मदेव महराज एक दम्पत्ति रहते थे। उनके संतान नही था। एक जंगल मे चले गये। कहा कि जब सन्तान नही होगी, तब तक घर वापस नही आऊंगा।

एक सन्त ने देखा कि मनुष्य क्यो रो रहा है। कि क्या विपत्ति है। तो आत्मदेव महराज ने बताया कि तुलसी का बिरवा लगाते है। तो सूख जाता है। सन्तान नही है। आप सन्त है। जो चाहे वह फल मिल सकता है। सन्त ने फल आत्मदेव महराज ने महराज को दिया। जाओ यह फल खिला देना। सन्तान की प्राप्त होगा। आत्मदेव महराज की पत्नी ने फल एक गाय को खिला दिया। और बहन के पुत्र को गोद ले लिया। धुनधली ने इस बच्चे का नाम धुन्धकरी रख दिया। गाय के पुत्र का नाम गोकर्ण रख दिया। धुन्धकरी ने मदिरा पान करता। और तमाम तरह की परेशानी हो रही थी। आत्मदेव महराज को गोकर्ण महराज ने अपने पिता आत्मदेव महराज को जंगल मे पूजा पाठ करने की सलाह दी। आत्मदेव महराज ने जंगल मे पूजा पाठ बहुत किये। तो उनका भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भागवत महापुराण के श्रवण से मुक्ति मिल गई।

कथा व्यास आचार्य कृष्णानन्द जी महराज ने कहा कि कथा सब ने सुना। लेकिन धुन्धकरी ने कथा सुना। मनन किया। चिन्तन किया। नन्द सुनन्द को भी धुन्धकरी के साथ भगवान ने पुष्पक बिमान से गोलोक लेकर चले गये।

इस अवसर कथा मे भारी भीड उमड पडी।

Amethi

May 27 2023, 18:49

*अमेठी ने रायबरेली जोन की अन्डर -19 अन्तरजनपदीय किक्रेट अपने नाम की*


अमेठी- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए ) की ओर से प्रतापगढ़ जिले में आयोजित रायबरेली जोन की अंडर -19 अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24 के फाइनल मैच अमेठी और रायबरेली के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए रायबरेली ने 40.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 145 रन बनाये, टीम के लिए मृतुन्जय 31 रन , गौरव 24, शिवा 19 रन बनाये।

अमेठी की ओर से शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने 5 ओवर में 30 रन देकर 01 विकेट, नवनीत ने 5 ओवर में 25 रन देकर 02 विकेट, आशु चौधरी ने 7 ओवर में 14 रन देकर 02 विकेट और सुमित सिंह ने 5 ओवर मे 12 रन 02 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेठी की टीम ने 38.4 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 146 रन बना कर 3 विकेट से मैच जीत लिया।

अमेठी की ओर से , अरुण कुमार ने 45 रन नॉट आउट , इमरान अली ने 46 नॉट आउट रन बनाए। अमेठी ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया।

इसी जीत के साथ अमेठी ने रायबरेली जोन की अंडर -19 अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24 को अपने नाम कर लिया।

यूपीसीए ने अलीगढ के पूर्व रणजी खिलाडी असलम अली को चयनकर्ता नियुक्त किया है।जिला क्रिकेट अमेठी के सचिव राजेश तिवारी ने अमेठी टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई प्रेषित किया है।

Amethi

May 27 2023, 18:48

*जिले भर में मनाई गई पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्य तिथि, कांग्रेसियों ने देश के पहले प्रधानमंत्री को किया याद*


अमेठी- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्य तिथि पर श्रद्धांञ्जालि कांग्रेस नेताओ ने दिया। कांग्रेस कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि पंडित नेहरू युग दृष्टा रहे। देश के चिन्तक रहे। और एक बिचारक रहे। इसी के साथ राष्ट्र के महान नेता भी रहे। उन्होने देश के आजादी के अन्दोलन मे महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत को गुलामी से मुक्त के लिए जेल भी गये। आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री बने।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नम ऑखो से याद किए। तथा उनके व्यक्तित्व एव कृतित्व पर वक्ताओ ने प्रकाश डाला।

अमेठी लोक सभा क्षेत्र के सत्रह ब्लाक कांग्रेस कमेटियो ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष और मण्डल अध्यक्ष के साथ पंडित नेहरू की पूण्य तिथि मनाई। कार्यक्रम मे ब्लाक कमेटी,न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एव पार्टी के नेताओ एव कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही। जायस नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनीषा ने पंडित नेहरू की पूण्य तिथि पर याद किया। तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए। व्यक्तित्व एव कृतित्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम मे पूर्व चेयरमैन राम नारायण चौहान उर्फ मुन्ना , पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनीता सिंघल आदि प्रमुख लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए ।

Amethi

May 27 2023, 18:01

*खून से लथपथ युवक का शव बरामद, पुलिस कर रही है जांच*


अमेठी- आज सुबह परिजन जब ओमप्रकाश को उठाने पहुंचे तो खून से लथपथ शव देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही सीओ मयंक द्विवेदी समेत जामो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसपी ने जल्द खुलासे के दिये निर्देश

एसपी इलामारन जी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द हत्याओं को गिरफ्तार करने का निर्देश जामो पुलिस को दिया है। एसपी ने कहा कि आज सुबह 8:30 बजे पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ओम प्रकाश के सिर पर चोट के निशान हैं। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

मृतक के छोटे भाई ने कहा उनके भाई का घर के पास ही मुर्गी फार्म है और वो रोज वही पर सोने जाते थे। आज सुबह आठ बजे भाभी जब चाय लेकर पहुंची तो देखा कि भईया का खून से लतपथ शव पड़ा है। बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी है।

Amethi

May 27 2023, 17:59

*10 जून तक प्रार्थना पत्र जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में करें जमा*


अमेठी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अमेठी ने बताया कि जनपद केे पूर्व सैनिक आश्रितोें, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों तथा शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को इन्फारमेशन टेक्नोलाजी प्रशिक्षण, एस0एस0बी0 कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स तथा कम्प्यूटर टैली प्रशिक्षण निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास द्वारा निःशुल्क कराया जायेगा।

इस क्रम में उन्होंने कहा कि जनपद के पूर्व सैनिक आश्रित, दिवंगत सैनिक की पत्नियों एवं उनके आश्रितों तथा शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रित 10 जून तक अपना प्रार्थना पत्र जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय गौरीगंज, अमेठी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें।