*खाना खाकर पूरा परिवार हुआ बेहोश , सुबह ग्रामीणों ने देख निजी अस्पतालों में कराया भर्ती*
फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम चपरा निवासी धनपाल वर्मा पुत्र फकीरे लाल वर्मा का परिवार 27 मई की शाम खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गए l सुबह जब घर का कोई सदस्य नहीं उठा तो पड़ोसी देखने पहुंचे l यह दृश्य देखकर पड़ोसी दंग रह गए बेहोशी हालत में धनपाल उम्र 52 धनवती उम्र 50 पूजा उम्र30 को निजी गाड़ी से शहर के निजी कृष्णा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया तब तक अन्य सदस्य प्रियंका उम्र 18 सौम्या उम्र 7 साल संकी उम्र पांच ऋषभ उम्र2 की भी हालत बिगड़ने लगी ग्रामीणों ने बाइको से ले जाकर उन्हें भी वहा ले जाकर भर्ती करा दिया l
![]()
सूचना मिलते ही हलका इंचार्ज कमलेश राजपूत चपरा गांव पहुंचे ग्रामीणों से जानकारी की ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय भेज दिया गया जहां इलाज चल रहा है इस खबर से पूरे क्षेत्र में चर्चा चल रही है कि कोई खाना बनाते समय कुछ गिरने की बात कह रहा तो कोई अन्य प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिलहाल शहर के एक निजी चिकित्सालय में परिवार के सदस्यों का इलाज किया जा रहा है l बेहोश होने के कारणों का स्पष्ट नहीं हो सका है l
May 28 2023, 18:31