*भाकियू ने दी महापंचायत की चेतावनी, श्रीराम फाइनेंस कंपनी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही कार्रवाई*
फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश महासचिव संजय सिंह सोमवंशी ने आवास पर प्रेस वार्ता की l उन्होंने बताया कि जनपद के कई ग्रामों के लोगों की 17 गाडियों का लगभग 37 लाख रूपये का फर्जी लोन श्रीराम फाइनेन्स कम्पनी आवास विकास द्वारा करा दिया गया।
![]()
जिसमें आर०टी०ओ० द्वारा गाडी मालिकों के गैर आवेदन किये हुए। गलत तरीके से डुप्लीकेट गाडियों की आर०सी प्रिन्ट की गई तथा इंडियन ओवरसीज बैंक ठन्डी सडक आई०टी०आई० चौराहा द्वारा फर्जी कूटरचित तरीके से खाते खोले गये और अन्य लोगों द्वारा रूपया निकाल कर गवन कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि गाडी गालिकों से सत्यम दुबे द्वारा बताया गया सभी गाडियों को स्वस्थ्य और शिक्षा विभाग में 20-20 हजार रूपये में लगवा देंगे गुमराह कर फोटो कॉपी ली गई। श्री राम फाइनेन्स कम्पनी आवास विकास द्वारा कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार किये गये। जिसमें विपिन राठौर फील्ड ऑफिसर भी सम्मलित है। इंडियन ऑवरसीज बैंक द्वारा फर्जी खाते खोले गये। और रूपये डालकर गवन कर लिए गये और आरटीओ द्वारा डुप्लीकेट आरसी प्रिन्ट की गई।
जिसका आवेदन गाड़ी मालिको ने नही दिया था। उन्होंने कहा कि गाडी गालिकों पर फर्जी लोन हुआ। साथ ही जब आवाज उठाना चालू की तो उल्टा झूठ मुकदमा थाना कादरी गेट में पंजीकृत किया गया है। जो न्यायहित में नहीं हैं। भारतीय किसान युनियन भानू गुट इसका पूर्व स विरोध करता आ रहा है। न्याय के खिलाफ हुकार भरते हुए आवाज भी उठाता रहा है फिर भी लोगों पर मुकदमा लिखवाने और गिरफ्तार कराने की मांग करता है। जनपद में बडे स्तर पर फर्जी बाडा होता रहा है। प्रशाशन हाथ पर हाथ रखकर बैठा रहा। ईस सम्बन्ध में भानू गुट ने बड़े स्तर पर किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर बब्लू सोमवंशी, राजेश उर्फ बब्लू दिक्षित, अवधेश सोमवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष ,अमरीश शुक्ला जिला प्रचार ,नेत्र पाल सोमवंशी जिला उपाध्यक्ष व रक्षपाल सोमवंशी जिला उपाध्यक्ष व आदित्य मिश्रा ब्लॉक उपाध्यक्ष बढपुर समस्त गाडी मालिक सहित नरेंद्र सिंह सोमवंशी जिलाअध्यक्ष डा० शिशुपाल सिंह राजपूत जिला संगठन मंत्री, संजय सिंह सोमवंशी मौजूद रहे l
May 28 2023, 17:55