*एनएसजी-पैरामिलेट्री और 2500 जवान संभालेंगे आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा*
बाराबंकी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीआईसी आडीटोरियम में सोमवार को होने वाली सभा को लेकर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड एनएसजी के अलावा पैरामिलेट्री फोर्स व पीएसी के अलावा 2500 जवानों को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर छह जिलों के पुलिस बल को लगाया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक हर प्वांइट पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व अधिकारी पुलिस ड्यूटी को परखने के लिए रिर्हसल भी करेंगे। इसके अलावा शहर में आने वाले वाहनों का डायर्वजन करने के साथ पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं, जहां पर सभा में आने वालों के वाहनों को रोका जाएगा।
नगर निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को होने वाले मुख्यमंत्री की सभा की सुरक्षा को लेकर एनएसजी, पैरामिलेट्री, तीन कंपनी पीएसी, चार एएसपी, 10 डिप्टी एसपी, 450 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के अलावा दो हजार आरक्षी व मुख्य आरक्षी की ड्यूटी लगाई गई है।
पुलिस कर्मियों को सुरक्षा को लेकर ब्रीफ कर दिया गया है। ड्यूटी पर लगाए गए दूसरे जिलों के पुलिस कमिर्यो के पहुंचते ही ड्यूटी प्वाइंट की जानकारी के साथ उनकी जिम्मेदारी से अवगत करा दिया गया है। कार्यक्रम से एक दिन पहले सुरक्षा व्यवस्था के तैयार खाके की समीक्षा भी की गई। सुरक्षा में कोई कोर कसर बाकी न रहे इसको लेकर एक-एक बिंदु पर अधिकारियों ने पहुंचकर सुरक्षा के मानक भी जांचे।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर किया गया रूट डायवर्जन
आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ से उड़न खटोले से सुबह करीब 11 बजकर 30 बजे नगर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचेगे मुख्यमंत्री यहां पर नगर पालिका की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शशि श्रीवास्तव के समर्थन मे जनसभा को सम्बोधित करेंगे ।
उसके बाद सीएम उसी उड़न खटोले से मिर्जापुर के लिए रवाना हो जाएंगे।कार्यक्रम की समाप्ति तक लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर देवा तिराहे से नाका सतरिख तक का क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। यहां से किसी भी वाहन के आने-जाने पर पूरी पाबंदी रहेगी।
गोंडा बहराइच की ओर से आने वाले सभी वाहन चौपुला की ओर से मोड़ दिए जाएंगे। शहर के अंदर आने वाले छोटे वाहन पल्हरी तक आने के बाद नबीगंज मोहल्ले की ओर से मोड दिए जाएंगे। जो शहर के अंदर से होते हुए देवा तिराहे पर निकलेंगे। हालांकि दो पहिया वाहन नाका तिराहे तक आ सकेंगे। लखनऊ की आरे से आने वाले बडे़ वाहन सीधे चौपुला होकर गुजरेंगे।
शहर आने वाले देवा तिराहे से अंदर होकर जा सकेंगे। हैदरगढ़ की ओर से आने वाले वाहन नहर मार्ग से होते हुए लखपेड़ाबाग से आवास विकास होकर जा सकेंगे। देवा की ओर से आने वाले वाहन कंपनी बाग चौराहे से होकर छाया चौराहा की ओर जा सकेंगे।
रैली में आने वाले वाहन पैसार लॉन व जनेस्मा में होंगे पार्क
एएसपी दक्षिणी/ सुरक्षा डा.अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दो वीवीआईपी और दो रैली वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए है। मंच पर रहने वाले वीवीआईपी के वाहन सहकारी बैंक तो अन्य वीवीआईपी के वाहन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बनाए गए पार्किंग स्थल पर पार्क किए जाएंगे।
वहीं लखनऊ और देवा की ओर से आने वाले रैली वाहनों को जनेस्मा कॉलेज में खड़ा कराया जाएगा। इतना ही नहीं हैदरगढ़ की ओर से आने वाले रैली वाहन नाका पर सवारी उतारने के बाद पैसार लॉन में खडे़ किए जाएंगे।
वहीं रामनगर व रामसनेहीघाट से आने वाले रैली वाहन भी पैसार लॉन में ही खडे़ होंगे।मुख्यमंत्री की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कडे़ इंतजाम हैं। इसकी समीक्षा के साथ ब्रीफिंग भी कर ली गई है।
यातायात डायवर्जन के साथ पार्किंग स्थल की जानकारी को सार्वजनिक कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में एनएसजी, पैरामिलेट्री व तीन कंपनी पीएससी के अलावा छह जिलों के चार एएसपी, 10 डिप्टी एसपी, 450 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर तथा 2000 आरक्षी व मुख्य आरक्षी लगाए गए हैं। सबको ड्यूटी प्वांइट के बारे में जानकारी भी दे दी गई है।
May 27 2023, 19:31