Farrukhabad1

May 25 2023, 15:13

*डिप्टी सीएम ने गाय का पूजन कर गुड़ चना खिलाया*


फर्रूखाबाद l उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा कान्हा गोवंश आश्रय स्थल कमालगंज का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री द्वारा गोवंश के लिये गौशाला में भरण पोषण संबंधी व्यवस्थाओं को देख प्रशंसा व्यक्त की गयी। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री द्वारा गाय माता का पूजन कर गौमाता को गुड चना का सेवन कराया गया।

इस मौके पर विधायक अमृतपुर, विधायक सदर फर्रूखाबाद, विधायक भोजपुर, विधायक कायमगंज, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, चैयरमेन कमालगंज, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

May 25 2023, 15:11

*मोबाइल की रंजिश में विवाद की मारपीट ,छेड़छाड़ करने की पुलिस को दी तहरीर*


फर्रुखाबाद । पति के मोबाइल को लेकर हुए विवाद की रंजिश में की मारपीट । पीड़ित लता पत्नी विरजू निवासी मो०- बीबीगंज मेहरवान थाना मऊदरवाजा कलेक्ट्रेट पहुंचकर ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को कार्रवाई किए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित ने डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि पति के मोबाइल को लेकर रजनी से विवाद हो गया था।

जिससे वह रंजिश मानने लगी थी और इसी रंजिश मे शाम को घर पर रजनी पत्नी सुनील व सुनील व पारस पुत्र सुनील निवासी ग्राम रजीपुर थाना कमालगंज व हाल निवासीगण बीबीगंज मेहरवान थाना मऊदरवाजा व दो आदमी एकराय होकर दरवाजे पर आये और गन्दी गन्दी गालियां देते हुए कहने लगे कि पति विरजू कहा है और गाली देने से मना किया तो सभी लोग घर के अन्दर घुस आये और लात-घूसो व डण्डो से मारने पीटने लगे तभी सुनील कुमार बाल पकड़कर घसीटते हुए कमरे मे ले गया और वहाँ पर ब्लाउज फाड दिया और उसके साथ छेडछाड करने लगा और दाहिने स्तन को अपने मुँह से काट लिया ।

जैसे तैसे उससे छूटकर भागी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी तभी शोरगुल की आवाज पर मोहल्ला के रामनरेश व दीन दयाल व पति विरजू व ससुर ओमकार भाग कर आये और उस बचाया तो लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। मारपीट से शरीर पर काफी चोटे आयी है । घटना की रिपोर्ट करने थाना गयी तो रिपोर्ट नही लिखी गयी। तब मजबूर होकर प्रार्थना पत्र दिया है। इन लोगो के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने व शरीर पर आयी चोटो का डाक्टरी परीक्षण कराए जाने की मांग की है ।

Farrukhabad1

May 25 2023, 15:11

*शराब दुकान खोलने के विरोध में नागरिकों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन*


फर्रुखाबाद । बरेली इटावा हाईवे मार्ग पर देशी शराब दुकान खोले जाने के विरोध में नेकपुर चौरासी के दर्जनों नागरिकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है।

डीएम को दिए ज्ञापन में नेकपुर चौरासी के नागरिकों ने कहा है कि नेकपुर चौरासी में आरटीओ कार्यालय के समीप बरेली इटावा मार्ग पर देशी शराब की दुकान खुलने जा रही है। जबकि नेकपुर चौरासी क्षेत्र में पहले से ही एक देशी शराब की दुकान है, जहां आए दिन शराब के नशे में शराबी देर रात तक अराजकता का माहौल बना रहता हैं जिससे कभी भी कोई भी अप्रिय घटना होने की संभावनाबनी रहती है।

शराब की एक दुकान से हम लोग पहले से ही परेशान थे मोहल्ले के अब दूसरे छोर पर एक और दुकान खुल जाने से क्षेत्र का माहौल और ज्यादा खराब हो जाएगा, जिसका प्रभाव बच्चों, महिलाओं पर भी पड़ेगा। मौहल्ले के पूर्व क्षेत्र एवं पश्चिम क्षेत्र दोनों में दुकान होने से पूरा मोहल्ला शराबियों एवं अराजक तत्वों का अड्डा बन जाएगा । शराब के नशे में लोग आपराधिक गतिविधिया उत्पन्न होती हैं। नागरिकों ने डीएम से कहा कि प्रस्तावित दुकान के समीप ही 20 मीटर पर गेस्ट हाउस और मंदिर भी है । 100 मीटर दूर उत्तर दिशा में ही शंकर जी का पुराना मंदिर हैं, दोनों मंदिरों में हमारे घरों की महिलाएं और बेटियां पूजा के लिए आती जाती है।

ऐसी जगह पर शराब की दुकान हो जाने से शराब के नशे में कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। नई दुकान को नेकपुर चौरासी में न खोला जाये और पहले से स्थापित दुकान को भी यहां से एकांत जगह से ले जाया जाए। यदि नई दुकान यहाँ पर खुलती है तो इसका विरोध करेंगे। इस मौके पर आदित्य कटियार रोहित कटियार दीपक चंद्र प्रशांत कटियार गौरव भूतपूर्व फौजी राहुल कटियार अवधेश कटियार श्याम बाबू कटियार प्रवीण कुमार कटियार चुन्नू ठाकुर कमल कटियार मोनू कटियार अविनाश सिंह दिलीप कुमार संजीव कटियार संजीव कनौजिया, लालू कटियार, राजेश कटियार आदि मौजूद रहे।

Farrukhabad1

May 25 2023, 15:09

*विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के तहत 10 युवाओं को वितरित किए गए टेबलेट*


फर्रूखाबाद l उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी द्वारा गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत लाभार्थी युवाओं को 10 टेबलेट वितरित किये गये व 648 टेबलेट वितरण के लिए शैक्षणिक संस्थानों को उपलब्ध कराये गये।

उप मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 10 लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित कीं एवं पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 लाभार्थियों को प्रतिकात्मक चेक वितरित किये गये। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत नौ वर्षो में विभिन्न क्षेत्रों का कायाकल्प कर प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है।

केन्द्र सरकार/प्रदेश सरकार ने हर तबके के जनसामान्य की जरूरतों का ध्यान रखते हुये जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लाभान्वित लाभार्थियों को बधाई दी। उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करे और देश के प्रति समर्पित होकर कार्य करें एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दी।

इस मौके पर विधायक भोजपुर, विधायक कायमगंज, जिलाध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, एवं संबंधित अधिकारी/लाभार्थी उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

May 25 2023, 10:11

*जिला अस्पताल में एमआर के आने पर कराएं एफआईआर, इमरजेंसी खाली होने पर सीएमओ स्वयं करें ड्यूटी : डिप्टी सीएम*


फर्रुखाबाद । जिला अस्पताल का डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में एमआर (दवा प्रतिनिधि) आने पर पकड़कर जेल भिजवाने के निर्देश दिए हैं । डिप्टी सीएम ने सीएमएस को अस्पताल में आने वाले एमआर (दवा प्रतिनिधियों) को पकड़ एफआईआर करवाने के निर्देश दिए हैं। 

सरकारी अस्पताल में किसी भी कीमत पर बाहर की दवा नहीं लिखी जाए

डिप्टी सीएम ने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर इमरजेंसी खाली ना रहे इमरजेंसी चाहे सीएमएस खुद ही ड्यूटी करें। डॉक्टरों की कमी को देखते हुए डिप्टी सीएम ने सीएमओ को लोकल स्तर पर डॉक्टरों की भर्ती करने के दिए निर्देश। जिला अस्पताल सहित किसी भी सरकारी अस्पताल में किसी भी कीमत पर बाहर की दवा नहीं लिखी जाए । मसेनी पर अवैध अस्पतालों की मंडी में मरीजों की मौत की जानकारी पर सीएमओ से जताई नारागाजी । 

वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अवैध हॉस्पिटल बंद कराएं

 डिप्टी सीएम ने सीएमओ को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अवैध हॉस्पिटल बंद कराने का आदेश दिया। डिप्टी सीएम ने इमरजेंसी वार्ड में जाकर इमरजेंसी प्रभारी से आईपीडी रजिस्टर के बारे में जानकारी ली और मरीजों का हाल भी पूछा । ब्लड बैंक व महिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया।

Farrukhabad1

May 25 2023, 10:07

बिजली ना आने से गुस्साएं नागरिकों ने ठंडी सड़क फीडर का किया घेराव, एसएसओ से हुआ विवाद


फर्रुखाबाद । शहर में डिप्टी सीएम होने के बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों मे बिल्कुल भी खौफ नहीं दिखाई दे रहा था, जबकि आधा दर्जन मोहल्लों में बिजली जाने से पेयजल की संगत की समस्या उत्पन्न हो गई थी इसको लेकर मोहल्ले वासियों ने ठंडी सड़क स्थित फीडर पर जाकर प्रदर्शन किया ,तो वहा तैनात एसएसओ से नागरिकों के बीच धक्का-मुक्की के साथ ही विवाद होने लगा ।

शहर की ठंडी सड़क स्थित फीडर से जुड़े कई मोहल्ले में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट रही, जिसके चलते कई मोहल्लों में सुबह से नहीं आई बिजली न आने से पेयजल आपूर्ति को लेकर नागरिकों में गुस्सा भड़क गया ।आक्रोशित लोगों ने ठंडी सड़क 33/11 kv बिजली फीडर का घेराव किया lफीडर पर तैनात SSO से धक्का-मुक्की व झड़प, पुलिस के सामने भी नोकझोक होती रही । मोहल्ले वालों का आरोप है कि सुबह से बिजली नहीं आ रही थी घरों में पीने का पानी तक खत्म हो गया था । गर्मी से तड़प रहे हैं परिवारी जन औरमोहल्ले वालों ने कहा सुनवाई नहीं हुई तो पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस,डिप्टी सीएम से मिलकर गुहार लगाएगा।

Farrukhabad1

May 24 2023, 18:59

*भू माफिया अनुपम दुबे की 70 करोड़ रुपए कीमत की जमीन तहसीलदार ने की कुर्क*


फर्रुखाबाद। तहसीलदार सदर ने बुधवार को अर्राह पहाड़पुर सब्जी मंडी के निकट भू माफिया अनुपम दुबे की करीब 70 करोड़ रुपये कीमती जमीन को सार्वजनिक रूप से दुग्गी पिटवा कर कुर्क की गई ।

तहसीलदार श्रद्धा पांडे कानूनगो अशोक त्रिपाठी आदि अनेकों राजस्व कर्मचारियों व थाना मऊ दरवाजा पुलिस के साथ बुधवार को ग्राम अर्राह पहाड़पुर राजस्व कर्मियों ने पहुंचकर जमीन की पैमाइश की गई l तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि ग्राम अर्राह पहाड़पुर गाटा संख्या 926 927 929 997 101 102 व 104 कुल सात नंबरों की 4.30 181 एकड जमीन कुर्क कर राज्य सरकार के अधीन कर दी गई। अब इस जमीन पर कोई कब्जा नहीं करेगा और ना ही कोई निर्माण कर सकेगा।

ऐसा कार्य करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मौके पर ट्रस्टी एकलव्य कुमार भी मौजूद रहे l उन्होंने कुर्क की गई जमीन का तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे को रिसीवर बनाए जाने पर आपत्ति जताई और डीएम से शिकायत की है कि इस जमीन का रिसीवर तहसीलदार श्रद्धा पांडे के होने का मतलब जमीन पर अनुपम दुबे का ही कब्जा माना जाएगा। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को रिसीवर बनाए जाने की मांग की है।डीएम ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

डीएम ने गैंग व भूमाफिया अनुपम दुबे व उनके साथियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के मुकाबले में अवैध तरीके से अर्जित की गई जमीन को कुर्क करने का आदेश तहसीलदार को दिया है।

थाना मऊदरवाजा पुलिस ने मोहल्ला बहादुरगंज निवासी मुख्तयार आम एकलव्य कुमार पुत्र स्वर्गीय राम लाल की ओर से अनुपम व उनके गुर्गों के विरुद्ध ट्रस्ट की संपत्ति का फर्जीवाड़ा किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें डॉ अनुपम दुबे, कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम निगोह खास निवासी रमेश चंद्र गुप्ता पुत्र मंगूलाल अभिषेक पुत्र महेश चंद्र कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम रंधीर पुर निवासी अनुराग पुत्र ओमप्रकाश एवं तत्कालीन चकबंदी अधिकारी सत्य प्रकाश सचान को आरोपी बनाया गया है।

ग्राम अर्राह पहाड़पुर स्थित ट्रस्ट संपत्ति वफ व श्री हनुमान महाराज बाग नंबर 436 की करोड़ों रुपए कीमती भूमि का फर्जीवाड़ा किया गया है। नगर के मोहल्ला बागकूंचा निवासी जगदीश चंद्र प्रधान आदि लोग इस टृस्ट के मूल ट्रस्टी थे। ट्रस्ट के मुख्तयार एकलव्य कुमार ने बताया कि भू माफिया डॉ अनुपम दुबे के दबाव में नई इकाई देवरामपुर के चकबंदी अधिकारी सत्य प्रकाश सचान ने ट्रस्ट की 60 बीघा जमीन के स्वामित्व के संबंध में फर्जी आर्डर किए।

तहसील सदर में आदेश का अमल दरामद होने के कारण ट्रस्ट की जमीन अनुराग अभिषेक एवं रमेश चंद गुप्ता के नाम आ गई। थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला बीबीगंज निवासी डा जवाहर लाल शाक्य ने ट्रस्ट की जमीन को लीज पर ले रखा था। डॉ अनुपम दुबे ने जवाहर लाल को धमका कर और कुछ रुपये देकर उनको टृस्टी भूमि से अलग करवा दिया।

डॉ अनुपम दुबे के दबाव में उनके गुर्गों ने ट्रस्ट की 22 बीघा 6 डिसमिल जमीन के फर्जी बैनामें कर दिए हैं। नगर के मॉडर्न अल्ट्रासाउंड के मालिक चर्चित डॉ प्रभात गुप्ता ने भी 17 बीघा जमीन खरीदी। जबकि जनपद मैनपुरी 2/8 करहल रोड छपट्टी निवासी प्रवीन कुमार मैनपुरी के ग्राम बंदीगौरा निवासी संजीव कुमार नगला भंत निवासी सतेद्र सिंह नगला मूल निवासी शंभू शरण तथा रठौरा निवासी घनश्याम सिंह आदि ने भी जमीन खरीदी है। अब मात्र 38 बीघा जमीन बची है। 22 बीघा 6 डिसमिल जमीन बेची जा चुकी है। एकलव्य कुमार ने बताया की मेरी शिकायत पर डीएम ने एसडीएम से जांच कराई थी, जबकि मैंने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। लेकिन मेरी मुख्य शिकायती पत्र पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई जिसमें 91 लोग आरोपी है। मुख्य प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज कर खानापूर्ति की गई है। भू माफिया अनुपम दुबे इंस्पेक्टर रामनिवास यादव एवं ठेकेदार शमीम हत्याकांड के मुकदमे में जनपद मैनपुरी की जेल में बंद है। चर्चित समाजसेवी एवं डॉ प्रभात गुप्ता विवादित भूमि में स 14 प्लाटों की बिक्री भी कर चुके हैं।

Farrukhabad1

May 24 2023, 18:58

*डीएम के आदेश पर कब्रिस्तान में दफन शिक्षक के कंकाल को निकालकर किया गया पत्नी के सुपुर्द*


फर्रुखाबाद l सेंट एंथोनी स्कूल की शिक्षिका श्रीमती जॉली पॉल पत्नी स्व० मि० पॉल ई जे ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया है कि वह मूलतः निवासी ईमरायल हाउस, पोस्ट कोरोपणा जिला कोट्टयम केरल की है l

वर्तमान में सेन्ट एन्थोनी स्कूल फतेहगढ़ में कार्यरत उनके पति मि० पॉल ई जे पुत्र जैकव का निधन कोविड-19 में 24 अप्रैल 2021 को हो गया था तथा उनका अन्तिम संस्कार ईसाई धर्म के तहत शीशमबाग फतेहगढ़ कैन्टोमेंट क्षेत्र में कर दिया गया था। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि उन्हें उनके पति के अवशेषो को कब्रिस्तान से निकलवाकर केरल ले जाने की अनुमति प्रदान की जाये।

डीएम ने ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी से आख्या मांगी तो ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी ने विधिक सलाह लेकर कहा है कि आवेदिका का मामला किसी आपराधिक प्रकरण से सम्बंधित नहीं है. इसलिये यदि ईसाई धार्मिक परम्पराओं में दफन किये गये शव को खोदकर अवशेष किसी अन्य स्थान पर पहुंचाये जाने की व्यवस्था हो तथा किसी की धार्मिक मान्यता को ठेस न पहुंचती हो तो ऐसी स्थिति में आवेदिका अपने पति के अवशेषों को केरला ले जा सकती है।

इस सम्बन्ध में ईसाई धर्मगुरू से परामर्श लेना भी जरूरी है

ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी ने फादर सीजू जार्ज से परामर्श ले ने के बाद कहा है कि स्व० पॉल ई जे पुत्र जेकब मूल निवासी ईमरायल हाउस, पोस्ट कोरोपणा जिला कोट्टयम केरल का देहांत कोरोना के कारण हो गया था। चूंकि स्व० पॉल सेन्ट एथोनी स्कूल फतेहगढ़ में कार्यरत थे तथा इनके पार्थिव शरीर को कोरोना काल में प्रतिबन्ध के चलते इनके मूल निवास पर नहीं ले जाया जा सका तथा ईसाई धर्म की मान्यता के अनुरूप शीशमबाग, फतेहगढ़ स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया था।

स्व० पॉल व इनके परिवार की इच्छा के चलते इनकी पत्नी श्रीमती जोली पॉल इनके अवशेषों को इनके मूल निवास केरल में परिवार के पूर्वजों के कब्रिस्तान में दफन करना चाह रही है lअनुमति के लिये एक प्रार्थनापत्र दिया है।

फादर सीजू जार्ज एक ईसाई पादरी है। इसलिए ईसाई धर्म की परम्पराओं व मान्यताओं के अनुसार स्व० पॉल के अवशेषों को एक कब्रिस्तान से निकालकर दूसरे कब्रिस्तान में दफन करने से ईसाई धर्म समाज व किसी भी व्यक्ति विशेष की कोई भी धार्मिक भावनाऐं न ही आहत होगी और न ही कुछ भी गलत होगा।

फादर सीजू जार्ज ने स्व० पॉल की इच्छा व उनके परिवार की संवेदनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उनके अवशेषों को केरल ले जाने की अनुमति प्रदान की जाए lचूँकि स्व० पॉल की मृत्यु कोविड-19 के दौरान हुई थी। इस प्रकरण में मुख्य चिकित्साधिकारी से भी आख्या ली गई l

सी एम ओ ने श्रीमती जॉली पाल द्वारा अपने पति स्व० पॉल ई जे के अवशेषों को शीशमवाग सेमेट्री फतेहगढ़ कैन्टोमेंट एरिया से निकलवाने के लिए अनुरोध किया है l डीएम ने अपने स्तर से नामित चिकित्साधिकारी के साथ एक उप जिलाधिकारी को नामित किया जो मृतक के अवशेषों को भूमि से निकालने तथा उनके अवशेषों को सील बन्द पालीथीन में बन्द करके सम्बन्धित को प्राप्त कराने की कार्यवाही अपनी देखरेख में करेंगे। इसलिए स्व० पॉल ई जे के अवशेषों को शीशमबाग सेमेट्री फतेहगढ़ कैन्टोमेंट एरिया से निकलवाने के लिए एक उप जिलाधिकारी को नामित कर किया गया l

Farrukhabad1

May 23 2023, 18:57

*करंट लगने से मजदूर की मौत*


फर्रुखाबाद l पंखे से करंट लगने पर मजदूर की हालत गंभीर हो गई | उसके बेहोश होने पर साथियों ने सीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया जहाँ उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया |

मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में किसान सेवा सहकारी समिति भवन का निर्माणाधीन हो रहा है| समिति भवन मे छत्तीसगढ़ कबीर धाम पांडरिया निवासी 35 वर्षीय गणेश पुत्र पुसऊ मजदूरी का कार्य कर रहा था l पंखा लगानें के दौरान जोरदार करंट लग गया| जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी| उसे तत्काल सीएचसी लाया गया| जहाँ गणेश को मृत घोषित कर दिया गया| सूचना पर पंहुचे मदनपुर चौक इंचार्ज विश्व नाथ आर्य ने शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

Farrukhabad1

May 23 2023, 17:47

*डिप्टी सीएम आज से जनपद में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे*


फर्रुखाबाद l प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बुधवार को फर्रुखाबाद दौरे पर आ रहे हैं जहां वह भाजपा कार्यालय पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे l उसके बाद साय 6:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे l

बुधवार को फर्रुखाबाद के दौरे पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आने का कार्यक्रम तय हुआ है l

बुधवार को डिप्टी सीएम शाम 5:30 बजे आवास विकास स्थित जिला भाजपा कार्यालय पहुंच कर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे lशाम 6:25 बजे पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे l

डिप्टी सीएम बुधवार रात को फतेहगढ़ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे l गुरुवार सुबह 8:30 बजे डिप्टी सीएम जिले में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे l