*शराब दुकान खोलने के विरोध में नागरिकों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन*
फर्रुखाबाद । बरेली इटावा हाईवे मार्ग पर देशी शराब दुकान खोले जाने के विरोध में नेकपुर चौरासी के दर्जनों नागरिकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है।
डीएम को दिए ज्ञापन में नेकपुर चौरासी के नागरिकों ने कहा है कि नेकपुर चौरासी में आरटीओ कार्यालय के समीप बरेली इटावा मार्ग पर देशी शराब की दुकान खुलने जा रही है। जबकि नेकपुर चौरासी क्षेत्र में पहले से ही एक देशी शराब की दुकान है, जहां आए दिन शराब के नशे में शराबी देर रात तक अराजकता का माहौल बना रहता हैं जिससे कभी भी कोई भी अप्रिय घटना होने की संभावनाबनी रहती है।
![]()
शराब की एक दुकान से हम लोग पहले से ही परेशान थे मोहल्ले के अब दूसरे छोर पर एक और दुकान खुल जाने से क्षेत्र का माहौल और ज्यादा खराब हो जाएगा, जिसका प्रभाव बच्चों, महिलाओं पर भी पड़ेगा। मौहल्ले के पूर्व क्षेत्र एवं पश्चिम क्षेत्र दोनों में दुकान होने से पूरा मोहल्ला शराबियों एवं अराजक तत्वों का अड्डा बन जाएगा । शराब के नशे में लोग आपराधिक गतिविधिया उत्पन्न होती हैं। नागरिकों ने डीएम से कहा कि प्रस्तावित दुकान के समीप ही 20 मीटर पर गेस्ट हाउस और मंदिर भी है । 100 मीटर दूर उत्तर दिशा में ही शंकर जी का पुराना मंदिर हैं, दोनों मंदिरों में हमारे घरों की महिलाएं और बेटियां पूजा के लिए आती जाती है।
ऐसी जगह पर शराब की दुकान हो जाने से शराब के नशे में कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। नई दुकान को नेकपुर चौरासी में न खोला जाये और पहले से स्थापित दुकान को भी यहां से एकांत जगह से ले जाया जाए। यदि नई दुकान यहाँ पर खुलती है तो इसका विरोध करेंगे। इस मौके पर आदित्य कटियार रोहित कटियार दीपक चंद्र प्रशांत कटियार गौरव भूतपूर्व फौजी राहुल कटियार अवधेश कटियार श्याम बाबू कटियार प्रवीण कुमार कटियार चुन्नू ठाकुर कमल कटियार मोनू कटियार अविनाश सिंह दिलीप कुमार संजीव कटियार संजीव कनौजिया, लालू कटियार, राजेश कटियार आदि मौजूद रहे।
May 25 2023, 15:11