Farrukhabad1

May 24 2023, 18:59

*भू माफिया अनुपम दुबे की 70 करोड़ रुपए कीमत की जमीन तहसीलदार ने की कुर्क*


फर्रुखाबाद। तहसीलदार सदर ने बुधवार को अर्राह पहाड़पुर सब्जी मंडी के निकट भू माफिया अनुपम दुबे की करीब 70 करोड़ रुपये कीमती जमीन को सार्वजनिक रूप से दुग्गी पिटवा कर कुर्क की गई ।

तहसीलदार श्रद्धा पांडे कानूनगो अशोक त्रिपाठी आदि अनेकों राजस्व कर्मचारियों व थाना मऊ दरवाजा पुलिस के साथ बुधवार को ग्राम अर्राह पहाड़पुर राजस्व कर्मियों ने पहुंचकर जमीन की पैमाइश की गई l तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि ग्राम अर्राह पहाड़पुर गाटा संख्या 926 927 929 997 101 102 व 104 कुल सात नंबरों की 4.30 181 एकड जमीन कुर्क कर राज्य सरकार के अधीन कर दी गई। अब इस जमीन पर कोई कब्जा नहीं करेगा और ना ही कोई निर्माण कर सकेगा।

ऐसा कार्य करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मौके पर ट्रस्टी एकलव्य कुमार भी मौजूद रहे l उन्होंने कुर्क की गई जमीन का तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे को रिसीवर बनाए जाने पर आपत्ति जताई और डीएम से शिकायत की है कि इस जमीन का रिसीवर तहसीलदार श्रद्धा पांडे के होने का मतलब जमीन पर अनुपम दुबे का ही कब्जा माना जाएगा। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को रिसीवर बनाए जाने की मांग की है।डीएम ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

डीएम ने गैंग व भूमाफिया अनुपम दुबे व उनके साथियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के मुकाबले में अवैध तरीके से अर्जित की गई जमीन को कुर्क करने का आदेश तहसीलदार को दिया है।

थाना मऊदरवाजा पुलिस ने मोहल्ला बहादुरगंज निवासी मुख्तयार आम एकलव्य कुमार पुत्र स्वर्गीय राम लाल की ओर से अनुपम व उनके गुर्गों के विरुद्ध ट्रस्ट की संपत्ति का फर्जीवाड़ा किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें डॉ अनुपम दुबे, कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम निगोह खास निवासी रमेश चंद्र गुप्ता पुत्र मंगूलाल अभिषेक पुत्र महेश चंद्र कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम रंधीर पुर निवासी अनुराग पुत्र ओमप्रकाश एवं तत्कालीन चकबंदी अधिकारी सत्य प्रकाश सचान को आरोपी बनाया गया है।

ग्राम अर्राह पहाड़पुर स्थित ट्रस्ट संपत्ति वफ व श्री हनुमान महाराज बाग नंबर 436 की करोड़ों रुपए कीमती भूमि का फर्जीवाड़ा किया गया है। नगर के मोहल्ला बागकूंचा निवासी जगदीश चंद्र प्रधान आदि लोग इस टृस्ट के मूल ट्रस्टी थे। ट्रस्ट के मुख्तयार एकलव्य कुमार ने बताया कि भू माफिया डॉ अनुपम दुबे के दबाव में नई इकाई देवरामपुर के चकबंदी अधिकारी सत्य प्रकाश सचान ने ट्रस्ट की 60 बीघा जमीन के स्वामित्व के संबंध में फर्जी आर्डर किए।

तहसील सदर में आदेश का अमल दरामद होने के कारण ट्रस्ट की जमीन अनुराग अभिषेक एवं रमेश चंद गुप्ता के नाम आ गई। थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला बीबीगंज निवासी डा जवाहर लाल शाक्य ने ट्रस्ट की जमीन को लीज पर ले रखा था। डॉ अनुपम दुबे ने जवाहर लाल को धमका कर और कुछ रुपये देकर उनको टृस्टी भूमि से अलग करवा दिया।

डॉ अनुपम दुबे के दबाव में उनके गुर्गों ने ट्रस्ट की 22 बीघा 6 डिसमिल जमीन के फर्जी बैनामें कर दिए हैं। नगर के मॉडर्न अल्ट्रासाउंड के मालिक चर्चित डॉ प्रभात गुप्ता ने भी 17 बीघा जमीन खरीदी। जबकि जनपद मैनपुरी 2/8 करहल रोड छपट्टी निवासी प्रवीन कुमार मैनपुरी के ग्राम बंदीगौरा निवासी संजीव कुमार नगला भंत निवासी सतेद्र सिंह नगला मूल निवासी शंभू शरण तथा रठौरा निवासी घनश्याम सिंह आदि ने भी जमीन खरीदी है। अब मात्र 38 बीघा जमीन बची है। 22 बीघा 6 डिसमिल जमीन बेची जा चुकी है। एकलव्य कुमार ने बताया की मेरी शिकायत पर डीएम ने एसडीएम से जांच कराई थी, जबकि मैंने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। लेकिन मेरी मुख्य शिकायती पत्र पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई जिसमें 91 लोग आरोपी है। मुख्य प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज कर खानापूर्ति की गई है। भू माफिया अनुपम दुबे इंस्पेक्टर रामनिवास यादव एवं ठेकेदार शमीम हत्याकांड के मुकदमे में जनपद मैनपुरी की जेल में बंद है। चर्चित समाजसेवी एवं डॉ प्रभात गुप्ता विवादित भूमि में स 14 प्लाटों की बिक्री भी कर चुके हैं।

Farrukhabad1

May 24 2023, 18:58

*डीएम के आदेश पर कब्रिस्तान में दफन शिक्षक के कंकाल को निकालकर किया गया पत्नी के सुपुर्द*


फर्रुखाबाद l सेंट एंथोनी स्कूल की शिक्षिका श्रीमती जॉली पॉल पत्नी स्व० मि० पॉल ई जे ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया है कि वह मूलतः निवासी ईमरायल हाउस, पोस्ट कोरोपणा जिला कोट्टयम केरल की है l

वर्तमान में सेन्ट एन्थोनी स्कूल फतेहगढ़ में कार्यरत उनके पति मि० पॉल ई जे पुत्र जैकव का निधन कोविड-19 में 24 अप्रैल 2021 को हो गया था तथा उनका अन्तिम संस्कार ईसाई धर्म के तहत शीशमबाग फतेहगढ़ कैन्टोमेंट क्षेत्र में कर दिया गया था। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि उन्हें उनके पति के अवशेषो को कब्रिस्तान से निकलवाकर केरल ले जाने की अनुमति प्रदान की जाये।

डीएम ने ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी से आख्या मांगी तो ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी ने विधिक सलाह लेकर कहा है कि आवेदिका का मामला किसी आपराधिक प्रकरण से सम्बंधित नहीं है. इसलिये यदि ईसाई धार्मिक परम्पराओं में दफन किये गये शव को खोदकर अवशेष किसी अन्य स्थान पर पहुंचाये जाने की व्यवस्था हो तथा किसी की धार्मिक मान्यता को ठेस न पहुंचती हो तो ऐसी स्थिति में आवेदिका अपने पति के अवशेषों को केरला ले जा सकती है।

इस सम्बन्ध में ईसाई धर्मगुरू से परामर्श लेना भी जरूरी है

ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी ने फादर सीजू जार्ज से परामर्श ले ने के बाद कहा है कि स्व० पॉल ई जे पुत्र जेकब मूल निवासी ईमरायल हाउस, पोस्ट कोरोपणा जिला कोट्टयम केरल का देहांत कोरोना के कारण हो गया था। चूंकि स्व० पॉल सेन्ट एथोनी स्कूल फतेहगढ़ में कार्यरत थे तथा इनके पार्थिव शरीर को कोरोना काल में प्रतिबन्ध के चलते इनके मूल निवास पर नहीं ले जाया जा सका तथा ईसाई धर्म की मान्यता के अनुरूप शीशमबाग, फतेहगढ़ स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया था।

स्व० पॉल व इनके परिवार की इच्छा के चलते इनकी पत्नी श्रीमती जोली पॉल इनके अवशेषों को इनके मूल निवास केरल में परिवार के पूर्वजों के कब्रिस्तान में दफन करना चाह रही है lअनुमति के लिये एक प्रार्थनापत्र दिया है।

फादर सीजू जार्ज एक ईसाई पादरी है। इसलिए ईसाई धर्म की परम्पराओं व मान्यताओं के अनुसार स्व० पॉल के अवशेषों को एक कब्रिस्तान से निकालकर दूसरे कब्रिस्तान में दफन करने से ईसाई धर्म समाज व किसी भी व्यक्ति विशेष की कोई भी धार्मिक भावनाऐं न ही आहत होगी और न ही कुछ भी गलत होगा।

फादर सीजू जार्ज ने स्व० पॉल की इच्छा व उनके परिवार की संवेदनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उनके अवशेषों को केरल ले जाने की अनुमति प्रदान की जाए lचूँकि स्व० पॉल की मृत्यु कोविड-19 के दौरान हुई थी। इस प्रकरण में मुख्य चिकित्साधिकारी से भी आख्या ली गई l

सी एम ओ ने श्रीमती जॉली पाल द्वारा अपने पति स्व० पॉल ई जे के अवशेषों को शीशमवाग सेमेट्री फतेहगढ़ कैन्टोमेंट एरिया से निकलवाने के लिए अनुरोध किया है l डीएम ने अपने स्तर से नामित चिकित्साधिकारी के साथ एक उप जिलाधिकारी को नामित किया जो मृतक के अवशेषों को भूमि से निकालने तथा उनके अवशेषों को सील बन्द पालीथीन में बन्द करके सम्बन्धित को प्राप्त कराने की कार्यवाही अपनी देखरेख में करेंगे। इसलिए स्व० पॉल ई जे के अवशेषों को शीशमबाग सेमेट्री फतेहगढ़ कैन्टोमेंट एरिया से निकलवाने के लिए एक उप जिलाधिकारी को नामित कर किया गया l

Farrukhabad1

May 23 2023, 18:57

*करंट लगने से मजदूर की मौत*


फर्रुखाबाद l पंखे से करंट लगने पर मजदूर की हालत गंभीर हो गई | उसके बेहोश होने पर साथियों ने सीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया जहाँ उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया |

मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में किसान सेवा सहकारी समिति भवन का निर्माणाधीन हो रहा है| समिति भवन मे छत्तीसगढ़ कबीर धाम पांडरिया निवासी 35 वर्षीय गणेश पुत्र पुसऊ मजदूरी का कार्य कर रहा था l पंखा लगानें के दौरान जोरदार करंट लग गया| जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी| उसे तत्काल सीएचसी लाया गया| जहाँ गणेश को मृत घोषित कर दिया गया| सूचना पर पंहुचे मदनपुर चौक इंचार्ज विश्व नाथ आर्य ने शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

Farrukhabad1

May 23 2023, 17:47

*डिप्टी सीएम आज से जनपद में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे*


फर्रुखाबाद l प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बुधवार को फर्रुखाबाद दौरे पर आ रहे हैं जहां वह भाजपा कार्यालय पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे l उसके बाद साय 6:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे l

बुधवार को फर्रुखाबाद के दौरे पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आने का कार्यक्रम तय हुआ है l

बुधवार को डिप्टी सीएम शाम 5:30 बजे आवास विकास स्थित जिला भाजपा कार्यालय पहुंच कर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे lशाम 6:25 बजे पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे l

डिप्टी सीएम बुधवार रात को फतेहगढ़ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे l गुरुवार सुबह 8:30 बजे डिप्टी सीएम जिले में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे l

Farrukhabad1

May 23 2023, 16:12

गंगा नहाते चार मुस्लिम युवक डूब गए, तीन की मौत, चौथा जिंदा निकला


फर्रुखाबाद। चिलचिलाती धूप और गर्मी से बेहाल मुस्लिम समुदाय के चार युवक भोजपुर घाट पर गंगा में नहाते समय डूब गए । जिसमे तीन युवकों की मौत हो गई l एक युवक ने किसी प्रकार अपनी जान बचाई । गंगा में बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। थाना कमालगंज के ग्राम शेखपुर निवासी मोहम्मद आसिफ का 11 वर्षीय पुत्र अशरफ, इरशाद हुसैन का 18 वर्षीय पुत्र उजैब एवं शाहिद अली का 13 वर्षीय पुत्र जोहेब अली एवं शकील का पुत्र समीर मंगलवार को दोपहर 11 बजे गंगा स्नान करने भोजपुर गए थे।

समीर के तीनों साथी गंगा नहाते समय गहरे पानी में चले गए। जब तीनों युवक गंगा में डूबने लगे तो यह नजारा देखकर भयभीत समीर गंगा नदी से बाहर निकल आया और मंदिर के पास खड़े होकर जोर शोर से चिल्लाने लगा उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग गंगा की तरफ दौड़ पड़े । घाट पर पहुंचे लोग गोताखोरों की तलाश में जुट गए । गोताखोरों ने आकर गंगा में छलांग लगाई और गंगा में डूबे युवकों को जिंदा निकालने के प्रयास में जुट गए लेकिन तीन युवकों को गोताखोर नहीं बचा सके l सूचना मिलने पर भोजपुर चौकी इंचार्ज राघवेंद्र तिवारी ने ग्राम भटपुरा के कई गोताखोरों को भी इसके लिए लगाया था।

गोताखोरों ने प्रयास करके तीनों युवकों को तलाश कर लिया गंगा से बाहर निकाले जाते समय युवकों की मौत हो गई थी। रोते बिलखते गंगा तट पर पहुंचे परिजन युवकों के शवों को घर ले गए। कानूनगो शैलेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी करने के बाद बताया है कि भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए युवक गंगा नहाने गए थे।

Farrukhabad1

May 22 2023, 19:07

*डीएम ने परकोपाइन के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण*


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ग्राम भोला नगला/जंजाली नगला में बाढ़ कटान को रोकने के लिए सिचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन बाढ़ परियोजना पर कराये जा रहे 43 स्टड/परकोपाइन स्पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।

कार्य की लागत 5.18 करोड़ है ।

निर्माण कार्य को समय सीमा के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये ताकि जिस उद्देश्य से निर्माण कार्य कराया जा रहा है वह सफल हो सके और उसका ग्रामीणों को लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता सिचाई खण्ड उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

May 22 2023, 19:06

*डीएम ने समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश*


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ग्राम ढपलपुर भोजपुर में बाढ़ कटान को रोकने के लिए सिचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन बाढ़ परियोजना पर कराये जा रहे 08 स्टड/परकोपाइन स्पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया निर्माण कार्य की लागत ₹ 84 लाख है।

निर्माण कार्य को समय सीमा के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये ताकि जिस उद्देश्य से निर्माण कार्य कराया जा रहा है वह सफल हो सके और उसका ग्रामीणों को लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता सिचाई खण्ड उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

May 22 2023, 17:57

*जर्जर भवन की नीलामी कीमत अधिक नहीं हो पाई नीलामी ,नहीं आए बोली लगाने वाले*


अमृतपुर/फर्रुखाबाद / विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत भावना के गांव रूलापुर का प्राथमिक विद्यालय का भवन कई वर्षों से नीलामी की अवस्था में खड़ा है लगभग 2 वर्ष पूर्व इसकी नीलामी प्रशासन द्वारा₹98 हजार रुपए निर्धारित की गई थी जिस पर ग्रामीणों ने कीमत अधिक होने का आरोप लगाकर बोली लगाने से मना कर दिया था फिर प्रशासन को कीमत कम करने के लिए कार्रवाई की गई थी जिसके चलते प्रशासन द्वारा इस विद्यालय की कीमत दूसरी बार ₹69हजार रुपए निर्धारित की गई थी जिसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार सिंह 22 मई को 10:30 बजे विद्यालय में उपस्थित होकर बोली दाताओं का इंतजार करते रहे ग्राम प्रधान अनिल कुमार सिंह व प्रधानाध्यापक कुछ ग्रामीणों के साथ उपस्थित हुए ग्रामीणों ने कहां की प्रशासन द्वारा जो कीमत आंकी गई वह अधिक है जिस पर ग्रामीणों ने बोली लगाने से इनकार किया उनका कहना है कि विद्यालय का भवन बनवाते समय घटिया ईट का प्रयोग किया गया है इसी कारण से इस विद्यालय भवन की नीलामी दूसरी बार भी नहीं हो सकी खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि इसकी कीमत कम कराने के लिए फिर विभाग को पत्र भेजकर मांग की जाएगी सूत्रों के अनुसार अब इस विद्यालय की नीलामी फिर वर्षों के लिए टल गई है।

Farrukhabad1

May 22 2023, 17:20

*पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर 16 जून को देगा धरना प्रदर्शन*


फर्रुखाबाद l पीड़ित ने सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को फोरव्हीलर गाड़ी 6 मार्च 2023 की रात को घर के पास दफेदार की जगह में खड़ी हुई थी तभी गांव के कुछ युवक कार को लेकर रफू चक्कर हो गए l इन युवकों के खिलाफ कंपिल थाना पुलिस को नामजद तहरीर दी है, पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है l पीड़ित ने कहा कि कई बार थाने गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुयी।

कई प्रार्थनापत्र उच्चाधिकारियों को भी दे चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। थाने में कई बार गया, सिवारा चौकी पुलिस गाडी चुराने वालो के साथ है l इसलिए पुलिस चोरो को न पकडकर बेवजह का दवाव बना रही है, हल्का पुलिस उच्चाधिकारियो को गुमराह कर रहे हैं l

पीड़ित की प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना पर नही लिखी जा रही है। पीड़ित ने कहा कि अब परिवार जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन न करके 14 जून 2023 को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ के सामने आमरण अनशन करेगा। पीड़ित राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 रोशन सिंह जाटव निवासी ग्राम रौकरी थाना कपिल पुलिस की कार्यवाही से बेहद नाराज हैं l

Farrukhabad1

May 22 2023, 17:18

*कोटेदार के खिलाफ पट्टी दारापुर के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन ,शिकायत के बावजूद भी नहीं रुक रही धांधली*


फर्रुखबाद l राशन वितरण में धांधली किए जाने के विरोध में गांव पट्टीदारापुर के दर्जनों महिला और पुरुषों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया बाद में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा l

विकास खण्ड राजेपुर के गांव पट्टीदारापुर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही न किये जाने के विरोध में गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया l बाद में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । जिसमें कहा है कि ग्राम सभा के कोटेदार रामलड़ते पुत्र गिरवर के राशन की कालाबाजारी, गोलमाल, घटतौली, अनियमिततायें, गाली गलौज कर धमकाता है l ग्रामीणों ने कहा कि शपथ पत्र के साथ शिकायत सितम्बर 2022 में की थी। जांच में शिकायत सही पाये जाने पर कोटा 09.11.2022 में निलम्बित कर दिया गया था। बाद में ग्रामवासियों ने शपथ पत्र कोटा वरखास्त करने की शिकायत दिसम्बर 2022 में की जिसकी जांच समिति द्वारा कराने के आदेश दिये गये थे।

जांच समिति ने अप्रैल 2023 में जाकर जांच की और वहां मौजूद शिकायत कर्ताओं ने अपने बयान दर्ज कराये थे। उसके बाद जांच समिति ने अपनी जांच उपजिलाधिकारी के यहां स्थित पूर्ति कार्यालय में सौप दी थी। बाद में कोटेदार गांव में ऐलानिया धमकी दे रहा है कि पूर्ति विभाग से लेकर समस्त अधिकारियों को खरीद रखा है। तुम कुछ भी नहीं बिगाड पाओगे l एक दो दिन में डीएम से पुनः जांच आर्डर करवा लेगें और ऐसे ही सिर पटकते रहोगे। मैं पैदा करूंगा उसी पर खर्च करूंगा।

यदि नहीं माने तो जांच समिति की जांच पर कोटा बरखास्त करने की याचना है यदि जांच समिति की रिपोर्ट में घटतौली कालाबाजारी, गोलमाल, अनियमिततायें के तथ्य सामने आये और शिकायत कर्त्ताओं की बात नहीं सुनी गयी तो कालाबाजारी करने वाले कोटेदार के दिमाग बढ़ जायेंगे l कोटेदार लोगों दे रहा धमकी सही साबित हो सकती हैl

ग्रामीणों ने कहा कि पूर्ति निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारी उससे मिले हुए हैं l ग्रामीणों ने डीएम स की शिकायत मे कहा है कि जांच समिति स जांच कराकर कोटा निरस्त करने की मांग की है, गांव

पट्टीदारापुर के गंगावती

जयराम, रामू ,तुलाराम ,जगदीश विद्यावती ,गुड्डू ,राम लक्ष्मन

बेचेलाल महाराम विमला

सचिन पुष्पेन्द्र नीरज मनोज कुमार जय छविराम

रामनरेश रामशरन,राकेश रामनिवास, दुर्गा देवी , अवधेश, सुशीला, लज्जा देवी

सर्वेश ,सुधान बलवीर,राकेश ,

राजेन्द्र, राजवीर

नीरज ,अमर वर्मा ईश्वर,

वलंबीर, रामदत्त

रामधीर,शान्ती, अनिल कुमार,राजेश फकीरे लाल ,राजेन्द्र ,बलराम ,

धर्मेन्द्र ,अजीत,विशुना देवी,

रानी देवी,सर्वेन्द्र राजपूत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे l