आंधी तूफान में कई उप केंद्रों की बिजली व्यवस्था चौपट

रायबरेली। सोमवार रात आंधी तूफान ने बिजली व्यवस्था चौपट कर दी है कहीं तार टूटे तो कहीं खंबे जिसके कारण लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी वहीं बिजली विभाग जल्द आपूर्ति बहाल का दावा कर रहा है।

सोमवार देर रात आई आंधी तूफान ने बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है कहीं पेड़ गिरने से तार टूट गए हैं तो कहीं खंबे सबसे खराब हालत गुरबक्श गंज लालगंज, डलमऊ,सरेनी,कटघर गदागंज, जगतपुर ,ऊंचाहार जमुनापुर सहित कई उप केंद्रों की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है जिसके उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजली विभाग के संविदा कर्मी सुबह से ही लाइनों की मरम्मत में जूटे हुए हैं। अधिकारी जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने का दावा कर रहे।

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता प्रथम यदुनाथ राम एवं द्वितीय रामकुमार से बात की गई तो बताया कि आंधी तूफान से कई उप केंद्रों की विद्युत व्यवस्था बाधित हुई थी देर शाम सभी उप केंद्रों की सभी फीडर चलने लगे।

दो अवर अभियंता के कार्यक्षेत्र में बदलाव

रायबरेली। विद्युत वितरण मंडल प्रथम की अधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम ने दो अवर अभियंताओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है।

अवर अभियंता अमृतलाल पाल को गुरबक्श गंज उपकेन्द्र से हटाकर विद्युत उपकेंद्र रहवां का अवर अभियंता बनाया है साथ में हरचंदपुर उप केंद्र का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। वही डिवीजन प्रथम में कार्य देख रहे सुनील कुमार को उप केंद्र गुरबक्श गंज का नया अवर अभियंता नियुक्त किया गया है साथ में ताला उप केंद्र का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

*बेटी की मां ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप*

फर्रुखाबाद l क्षेत्र के गांव बराकेशव में संदिग्ध परिस्थितियों में बेटी की मौत होने पर मां ने ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l 

थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव बरा केशव मे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई।प्रियंका के तीन बच्चों को छोड़कर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है l मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया l ग्रामीणों ने बताया कि प्रियंका गृह कलह से तंग आ चुकी थी। जबकि 20 दिन पहले ही एक पुत्र को जन्म दिया है l घटना को लेकर प्रियंका की मां रामबेटी पत्नी राधा कृष्ण निवासी जनपद कन्नौज ने ससुरालियों पर लगाया है । 

बेटी के ससुर रामशरण, सास रन्नो देवी , देवर जगपाल, जेठ सत्यपाल ,ननंद गीता ,पति ब्रह्मपाल पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

*बाजार से घर जा रही बाजार से घर जा रही दबंगों ने महिला से की मारपीट*

फर्रुखाबाद l दबंगों ने बाजार से सौदा लेकर घर जा रही महिला को रास्ते में घेरकर मारपीट कर दी l घायल महिला ने पुलिस को तहरीर दी है l 

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव अथरुइया नगला निवासी शोभा देवी पत्नी रामानंद राठौर मैं थाना पुलिस को तहरीर दी है कि मंगलवार को वह कस्बे से बाजार कर घर के लिए सौदा लेकर अपने घर वापस जा रही थी l उसी समय रास्ते में गांव के निकट गांव के कुछ युवको ने घेरकर महिला के साथ मारपीट कर दी l 

घायल महिला ने कहा कि जब उसकी पुत्री पूजा तो दबंग आरोपी ने बचाने के लिए आई तो उसकी भी पिटाई कर दी l घायल महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को गांव के ही नामजद आरोपी रजनीश पुत्र बाबूराम राठौर के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी l पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

*डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन*

अमेठी । जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के अंतर्गत 25 मई से 5 जून 2023 तक उत्तर प्रदेश के 4 जनपदों लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी, गोरखपुर एवं दिल्ली में आयोजन कराया जा रहा है।

आयोजन के प्रचार प्रसार हेतु प्रदेश स्तर से चार मशाल रैली प्रचार वाहन अलग-अलग दिशाओं में भेजे गए हैं उक्त मशाल रैली का आगमन जनपद अमेठी में 15 मई को हुआ है आज प्रातः मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा सांय काल 4:00 बजे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

इस दौरान कम्पोजिट स्कूल भादर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रोफ़ेसर भगवती सी0पे0 जी द्वारा नृत्य कार्यक्रम, नेहरू युवा केंद्र, रिदमिक योगा स्पोर्ट, प्राथमिक विद्यालय खालिसपुर बहादुरपुर के द्वारा योगा के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरी ने मशाल रैली के टीम लीडर हरिओम मिश्र, प्रदर्शित शुभांकर सचिन, प्रदीप कुमार टेक्नीशियन तथा विनोद कुमार ड्राइवर को साल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा खिलाड़ी, शिक्षक, नागरिकों को शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव, उप क्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद एवं मोहम्मद मुसर्रफ खां, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रागिनी, प्राचार्य आरआरपीजी कॉलेज अमेठी, सचिव जिला ओलंपिक खेल संघ सहित लगभग 500 खिलाड़ी उपस्थित रहे।

*सचेत मोबाइल ऐप से तत्काल मिलेगा वज्रपात का अलर्ट*

बलरामपुर। जिले में सचेत मोबाइल ऐप से सटीक आपदा से बचाव की जानकारी मिलेगी। ऐप के डाउनलोड करने से वज्रपात का अलर्ट मिलने के साथ ही मौसम, तापमान, वर्षा और प्रदूषण के स्तर की जानकारी हर दिन मिलेगी। इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ0 महेन्द्र कुमार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इस ऐप को डाउनलोड करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी इस ऐप का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस ऐप के प्रयोग के बारे में आम लोगों को भी जागरूक करते हुए अधिक से अधिक संख्या आपदाओं की जानकारी भी चलती मोबाइल में डाउनलोड लगा सकते हैं।

     

डीएम ने बताया कि सचेत ऐप बहुपयोगी होने के साथ-साथ काफी सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है। इस ऐप का प्रयोग कर आम नागरिक अपने क्षेत्र में संभावित प्राकृतिक आपदाओं के खतरे से अवगत हो सकते हैं। दिन के तापमान व एक-एक घंटे की जानकारी इस ऐप पर पूरा उपलब्ध है। इसके डैशबोर्ड पर आगामी तीन दिन तक के मौसम की सटीक जानकारी उपलब्ध रहती है।

        

 जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आमजन इस ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करें जिससे लोगों को आपदा से बचाव के लिए जानकारी मिल सके। कहा कि ऐप से किसी कार्यक्रम के आयोजन तिथि को मौसम कैसा रहेगा या किसी स्थान की यात्रा के समय मौसम कैसा रहेगा।

यह ऐप के माध्यम से जाना जा सकेगा। इस ऐप के माध्यम से स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा, प्रदूषण का स्तर, वज्रपात का अलर्ट तथा विभिन्न आपदाओं में क्या करें क्या न करें आदि के बारे में भी पता किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से पूरे देश के बारे में जानकारी ली जा सकती है। यह ऐप प्राकृतिक आपदाओं से भी बचाता है।

*डीएम ने किया बाढ़ निरोधक कार्यों का निरीक्षण,बरसात से पहले सभी कार्य पूर्ण किए जाने का दिया- निर्देश*

बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा तहसील उतरौला में ग्राम मनियार,कोडेरवा,चंदापुर,परसौना में बाढ़ निरोधक एवं ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कटर कार्य,जियो ट्यूब कार्य,ड्रेजिंग का जायजा लिया।

ग्राम मनियार में कटर कार्य पर परक्यूपाईन लगाए जाने, ग्राम कोडरवा में ड्रेजिंग के दौरान निकलने वाली सिल्ट को और अधिक दूरी पर जमा किए जाने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत उन्होंने ग्राम चंदापुर में बंधा कटे होने का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जे ० के० लाल ने बताया कि शासन द्वारा बजट की स्वीकृति के पश्चात जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इसके बाद डीएम ने ग्राम परसोना में जिओ ट्यूब एवं ड्रेजिंग कार्य को देखा,कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी बाढ़ निरोधक कार्य बरसात से पहले पूर्ण हो जाए। सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से किए जाएं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*17 मई से शुरू होगी कामिल एवं फाजिल परीक्षाएं*

बलरामपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु कुमार द्विवेदी ने बताया की उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 की परीक्षाऐं जनपद बलरामपुर के 08 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 17.05.2023 से 24.05.2023 के मध्य सम्पन्न होंगी।

जनपद बलरामपुर में 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें जनपद के 60 मदरसों के कुल 4426 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा 02 पालियों में सम्पन्न होगी। सुबह की पाली की परीक्षा प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक सम्पन्न होगी, जिसमें सेकेंडरी (मुंशी / मौलवी) के परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक सम्पन्न होगी, जिसमें सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल एवं फाजिल कक्षाओं के परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

परीक्षा की समय सारणी उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मदरसा पोर्टल पर Public Domain में परीक्षार्थियों द्वारा स्वयं एवं मदरसों की Login पर मदरसों द्वारा परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति कास चेक किये जाने की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कमरा नं0- 204 विकास भवन, बलरामपुर में सम्पर्क किया जा सकता है।

*यूपी में आप की शानदार एंट्री : संजय सिंह*

लखनऊ । निकाय चुनाव में आप की शानदार एंट्री पर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी का कारवां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बढ़ रहा है।

हिंदुस्तान का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश, वहां जब भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ती थी, हमें जनता का बहुत ज्यादा समर्थन नहीं मिलता था। लेकिन इस बार नगर निकाय का जो चुनाव का नतीजा आया है, वह बहुत ही उत्साहजनक, अच्छा और एक शानदार एंट्री उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की हुई है।लोगों ने बदलाव की राजनीति को वोट देने का श्रीगणेश किया है। लोगों ने इस बार झाड़ू चलाई है।

आम आदमी पार्टी से इन प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत 

संजय सिंह ने बताया कि रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सना मामून 12000 वोटों से चुनाव जीती हैं। रामपुर में कैमरी की सीट से रफत जहां 6000 वोटों से जीती हैं। कौशांबी सराय अकील, जो केशव प्रसाद मौर्य यानी कि उप मुख्यमंत्री का क्षेत्र है, वहां पर अनूप सिंह पटेल चुनाव जीते हैं।

अलीगढ़ में 2000 अधिक वोटों से संजय शर्मा जी जीते हैं। बरसाना से विजय सिंह, महिला प्रत्याशी वहां से जीती हैं। बिजनौर के स्योहारा नगर पालिका परिषद से फैसल वारसी जी जीते हैं। मुजफ्फरनगर के शाहपुर की सीट से हाजी अखरम कुरैशी चुनाव जीते हैं। 

मुगलसराय से सोनू किन्नर ने जीतीं चुनाव 

अमरोहा की जोया नगर पंचायत से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जुबैर अहमद जीते हैं। मुरादाबाद जनपद की पाकबडा नगर पंचायत से मोहम्मद याकूब जीते हैं। इस तरीके से बहुत सारी सीटों पर हमने चेयरमैन का चुनाव जीता है। मुगलसराय में सोनू किन्नर नाम की एक हमारी समर्थित उम्मीदवार चुनाव जीती हैं।

कई नगर पंचायतों में हमारे समर्थित उम्मीदवार जीते हैं।सभासदों और पार्षदों के चुनाव में 100 का आंकड़ा छुआ। उत्तर प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में चेयरमैन और सभासद के चुनाव जीतना, इस बात को दर्शाता है कि अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों पर, उनके कार्यक्रमों पर, उनके वादे और गारंटी पर उत्तर प्रदेश की जनता ने मोहर लगाने की शुरुआत कर दी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की जनता का आभार, उत्तर प्रदेश की जनता को धन्यवाद और जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शीघ्र ही उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे।

मेधावी छात्रों व अभिभावकों को मिला सम्मान

सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित शांति नगर क्रिएटिव कान्वेंट कालेज में आयोजित कार्यक्रम मेधावी छात्र सम्मान सत्र 2022-23 के समारोह में सी. बी. एस. ई. 2023 की परिक्षा में परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को सम्मानित किया।

जिसमे मौहम्मद मोहत्सिम सिद्दीकी ने हाईस्कूल में 94.20 % अंक हासिल कर विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, व इंटरमिडिएट में सुजाता सामंत ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया।

विद्यालय कि तरफ से मेधावी छात्रों मे कक्षा-10 में प्रथम आने वाले मौहम्मद मोहत्सिम सिद्दीकी को रु. 5100 व कक्षा-12 में प्रथम सुजाता सामंत को रु. 5100 पुरस्कार दिया गया और जिसमे 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को रु. 2100 जिनके नाम अक्षत तिवारी, अभिनव सिंह, तनवी यादव, ज्या मिश्रा, अर्पित सिंह व श्रीद्धी मिश्रा हैं।