*कोटेदार के खिलाफ पट्टी दारापुर के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन ,शिकायत के बावजूद भी नहीं रुक रही धांधली*
फर्रुखबाद l राशन वितरण में धांधली किए जाने के विरोध में गांव पट्टीदारापुर के दर्जनों महिला और पुरुषों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया बाद में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा l
![]()
विकास खण्ड राजेपुर के गांव पट्टीदारापुर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही न किये जाने के विरोध में गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया l बाद में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । जिसमें कहा है कि ग्राम सभा के कोटेदार रामलड़ते पुत्र गिरवर के राशन की कालाबाजारी, गोलमाल, घटतौली, अनियमिततायें, गाली गलौज कर धमकाता है l ग्रामीणों ने कहा कि शपथ पत्र के साथ शिकायत सितम्बर 2022 में की थी। जांच में शिकायत सही पाये जाने पर कोटा 09.11.2022 में निलम्बित कर दिया गया था। बाद में ग्रामवासियों ने शपथ पत्र कोटा वरखास्त करने की शिकायत दिसम्बर 2022 में की जिसकी जांच समिति द्वारा कराने के आदेश दिये गये थे।
जांच समिति ने अप्रैल 2023 में जाकर जांच की और वहां मौजूद शिकायत कर्ताओं ने अपने बयान दर्ज कराये थे। उसके बाद जांच समिति ने अपनी जांच उपजिलाधिकारी के यहां स्थित पूर्ति कार्यालय में सौप दी थी। बाद में कोटेदार गांव में ऐलानिया धमकी दे रहा है कि पूर्ति विभाग से लेकर समस्त अधिकारियों को खरीद रखा है। तुम कुछ भी नहीं बिगाड पाओगे l एक दो दिन में डीएम से पुनः जांच आर्डर करवा लेगें और ऐसे ही सिर पटकते रहोगे। मैं पैदा करूंगा उसी पर खर्च करूंगा।
यदि नहीं माने तो जांच समिति की जांच पर कोटा बरखास्त करने की याचना है यदि जांच समिति की रिपोर्ट में घटतौली कालाबाजारी, गोलमाल, अनियमिततायें के तथ्य सामने आये और शिकायत कर्त्ताओं की बात नहीं सुनी गयी तो कालाबाजारी करने वाले कोटेदार के दिमाग बढ़ जायेंगे l कोटेदार लोगों दे रहा धमकी सही साबित हो सकती हैl
ग्रामीणों ने कहा कि पूर्ति निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारी उससे मिले हुए हैं l ग्रामीणों ने डीएम स की शिकायत मे कहा है कि जांच समिति स जांच कराकर कोटा निरस्त करने की मांग की है, गांव
पट्टीदारापुर के गंगावती
जयराम, रामू ,तुलाराम ,जगदीश विद्यावती ,गुड्डू ,राम लक्ष्मन
बेचेलाल महाराम विमला
सचिन पुष्पेन्द्र नीरज मनोज कुमार जय छविराम
रामनरेश रामशरन,राकेश रामनिवास, दुर्गा देवी , अवधेश, सुशीला, लज्जा देवी
सर्वेश ,सुधान बलवीर,राकेश ,
राजेन्द्र, राजवीर
नीरज ,अमर वर्मा ईश्वर,
वलंबीर, रामदत्त
रामधीर,शान्ती, अनिल कुमार,राजेश फकीरे लाल ,राजेन्द्र ,बलराम ,
धर्मेन्द्र ,अजीत,विशुना देवी,
रानी देवी,सर्वेन्द्र राजपूत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे l
May 22 2023, 17:20