*फर्जी दस्तावेज तैयार करके 37 लाख 60 रुपए हड़पने सहित दहेजवा मारपीट की जनपद के विभिन्न थानो में रिपोर्ट दर्ज*
फर्रुखाबाद l थाना शमसाबाद महताब हाफिज निवासी मोहल्ला घटियापुर थाना शमसाबाद द्वारा जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में कुवर उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र साजिद अली खान निवासी काजीटोला थाना शमसाबाद में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l
![]()
थाना कमालगंज मे योगेन्द्र पुत्र रामनिवास निवासी नौशारा थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज द्वारा जान से मारने की नियत से ऊपर फायर करने के सम्बन्ध में मदनबाबू उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र हवलदार निवासी सिंगुरापुर थाना कमालगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई l
अभियुक्त पत्नी मुकम्मिल निवासी इशापुर थाना कमालगंज द्वारा बहन शाहिन से अतिरिक्त दहेज की मांग करने पर बहन द्वारा आत्महत्या कर लेने के सम्बन्ध में अब्दुल कलाम उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र मतीन निवासी ग्राम जरारी थाना जहानगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना मऊदरवाजा मे फैजान पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला पहाडबाग टाउन हाल थाना मऊदरवाजा द्वारा पुत्री उम्र लगभग 14 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व छेडछाड करते हुये जाति सूचक गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई l
अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को लापरवाही से चलाते हुए माता को टक्कर मार दी जिससे इलाज के दौरान माता की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में अर्पित उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी मोलवी बदन खाॅ थाना मऊदरवाजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l
आजम खाॅन पुत्र अहमद दराज निवासी हाथीपुर थाना मऊदरवाजा द्वारा एकराॅय होकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने तथा मारपीट करने को आमदा होने के सम्बन्ध में अतीक खाॅन उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र नन्हे खाॅन निवासी हाथीपुर थाना मऊदरवाजा में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई l
थाना कादरीगेट मे सुधान्शू उम्र लगभग 17 वर्ष द्वारा घर से बिना बताये कही चले जाने के सम्बन्ध में वीरेन्द्र पाल सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्व0 पातीराम निवासी कतरागंज दहेलिया थाना नयागाॅव जनपद एटा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l
दिनेश पुत्र सोनेलाल निवासी बरोली थाना व जनपद मैनपुरी द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए गाली गलौज कर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने व पति द्वारा दूसरी शादी करने के सम्बन्ध में शशी शाक्य पुत्री स्व0 रामनरेश शाक्य निवासी खाॅनपुर थाना कादरीगेट ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l
संदीप कुमार उर्फ सत्यम दुबे द्वारा धोखाधडी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इण्डियन ओवरसीज बैंक से 37 लाख 60 हजार रूपये का लोन प्राप्त कर हडप लेने के सम्बन्ध में सुशील कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र अशोक कुमार निवासी तृतीय तल मनकानेश्वर होटल लोहिया शाॅपिंग काम्पलेक्स आवास विकास तिराहा थाना कादरीगेट ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई l
थाना जहानगंज के विकास यादव निवासी पथरामई थाना कम्पिल द्वारा पुत्री उम्र लगभग 20 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l
कोतवाली फतेहगढ़ अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को लापरवाही से चलाते हुए भाई को टक्कर मार दी जिससे इलाज के दौरान भाई की मृत्यु हो जाना के सम्बन्ध में राजेश उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम चन्दौआ फतेहगढ कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई l
अज्ञात अभियुक्त द्वारा फर्जी इन्सटाग्राम की आई0डी0 बनाकर पुत्री कोमल को अश्लील मैसेज भेजने के सम्बन्ध में बृजेश गंगवार उम्र लगभग 31 वर्ष पुत्र स्व0 सुग्रीव सिंह निवासी नेकपुर थाना फतेहगढ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज l
अभियुक्तो द्वारा सरकारी अभिलेखो में फेरबदल की खतोनी खायब कर देने के सम्बन्ध में सुभाषचन्द्र (सहायक लेखपाल) अभिलेखालय कार्यालय राजस्व फतेहगढ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई l
कोतवाली कायमगंज मे अज्ञात अभियुक्ति द्वारा 15 हजार रूपये व पर्स लूट ले जाने के सम्बन्ध में अमित शर्मा उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र स्व0 विशुन स्वरूप शर्मा निवासी मोहल्ला कटरा थाना कायमगंज की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज l
अज्ञात अभियुक्त द्वारा धोखाधडी कर वादी के खाते से रूपये निकाल लेेने के सम्बन्ध में संजय कुमार राॅय पीआरबी थाना कायमगंज की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज l
विपिन पुत्र रामप्रकाश निवासी दत्तू नगला थाना कायमगंज द्वारा पुत्री उम्र लगभग 18 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई l
थाना मेरापुर के नितिन वर्मा पुत्र राजू वर्मा निवासी कस्वा व थाना कायमगंज द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने तथा आभूषण हडप लेने के सम्बन्ध में विजय सिंह उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र दलवीर सिंह निवासी नगला बीरबल थाना मेरापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई l
कोतवाली सदर के बृजेश कुमार चैहान पुत्र राज कुमार चैहान निवासी शक्ति गिहार दिल्ली द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करने और घर में बंधक बनाकर मारपीट करते हुए इच्छा के विरूद्ध अप्राकृतिक मैथुन करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है l
अज्ञात अभियुक्तो द्वारा बैंक के गेट पर लगे ताला को तोडकर बैंक के रिकार्ड को फैला देना एवं बैंक सम्बन्धित प्रपत्र उठा ले जाना तथा अन्य सामान्य चोरी करने का प्रयास करने के सम्बन्ध में बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक संदीप त्रिपाठी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l
May 21 2023, 19:38