*डीआईओएस ने मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित*
फर्रूखाबाद- महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में 'मेधावी छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह व विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी अम्बरीष बाजपेयी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रर्दशन से नवीन छात्राओं को प्रेरणा मिलती है। साथ ही समाज में सरकारी स्कूलों के प्रति सम्मान एवं आकर्षण बढ़ता है।
वित्त एवं लेखाधिकारी ने बताया कि मेधावी छात्राओं का प्रोत्साहन समारोह गरिमा पूर्ण एवं बच्चों के लिए उत्साहवर्धक रहा। इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाने से भविष्य में छात्राओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आयोजन समिति की इस प्रकार के कार्यक्रम की शुरूआत प्रशंसनीय है। प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने बताया कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये विद्यालय। प्रतिबद्ध है। इस दौरान छात्राओं के प्रोत्साहन के लिये हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की मेधावी 26 छात्राओं को सम्मानित किया गया है।
वरिष्ठ प्रवक्ता संघमित्रा भास्कर ने मेधावी छात्राओं को आगामी परीक्षा के लिये प्रोत्साहित किया और भविष्य में नवीन ऊंचाइयां प्राप्त करने के लिये शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम प्रभारी शैलजा मोर्य द्वारा सम्मान समारोह आयोजन की व्यवस्था की गई। स्वागत एव उदबोधन का कुशल संचालन प्रवक्ता शिल्पी ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व प्रधानाचार्या मीना यादव ने छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में सर्वेश शाक्य, अर्चना गुप्ता, ज्योति, नीलम कश्यप, विरमा पाल, आरती यादव, निर्मला सिंह, दीप्ति सिंह, गुलशन जहाँ, आदि उपस्थित रहे।हाईस्कूल में टॉपर छात्रा गरिमा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं नैन्सी, अन्नु, पाल इत्यादि ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग में अल्पना ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं वैष्णवी राठौर, पलक, विदिशा राठौर, भूमि गुप्ता इत्यादि ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। सभी छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

May 21 2023, 18:48