*बिजली चेकिंग करने गए अवर अभियंता सहित टीम को सभासद ने बनाया बंधक, 15 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, दो गिरफ्तार*
फर्रूखाबाद- बिजली चेकिंग करने गयी विद्युत कर्मियों की टीम को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले सभासद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभासद सहित 15 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी सभासद सहित दो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
![]()
जसमई विद्युत् उप उपकेन्द्र के अवर अभियंता हरिओम सिंह नें एफआईआर दर्ज करायी है जिसमे कहा कि उन्हें सूचना मिली की सभासद नौशाद के मोहल्ले करामत खां में विद्युत चोरी प्रतिदिन होती है। जिसकी सूचना पर जेई के साथ निविदा कर्मी अमर जीत, यस कुमार, गौतम, गौरव पाठक के साथ ही मोहल्ले में हो रही विद्युत् चेकिंग के लिए गये।
तभी सभासद नौशाद उनका पुत्र फैज, फैजल के साथ ही फरहान, पप्पू, शमीम, बाबा रिजवान, के साथ ही प्रवेश कुमार पुत्र मो. सलीम व 5-6 अज्ञात लोग आ गये उन्होंने जेई हरिओम व साथी विद्युत् कर्मियों को कमरे में बंधक बनाकर धुन दिया| जेई का मोबाइल भी तोड़ दिया। आरोपी नौशाद नें उनके ऊपर फायर कर सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिये। पुलिस नें एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है
May 20 2023, 19:29