*खेलो इंडिया की निकाली गई मशाल यात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत*
फर्रुखाबाद। खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत मशाल रैली निकाली गई रैली का जगह-जगह अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
![]()
खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत निकाली जा रही मशाल यात्रा का विकासखंड कायमगंज क्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र,जिला विकास अधिकारी,जिला क्रीड़ा अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी कायमगंज, वेटलिफ्टिंग कोच पंकज यादव द्वारा विकास खण्ड कायमगंज सभागार में मशाल थाम कर स्वागत किया गया ।
रैली के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। खेलो इंडिया के तहत निकाली जा रही मशाल रैली का लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस फतेहगढ़ में जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मशाल लेकर स्वागत किया गया l इस मौके पर जूडो कोच संजीव कटियार, क्रिकेट कोच प्रबल पाठक सहित दर्जनों खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
May 18 2023, 19:34