*किसानों की समस्याओं का तत्काल किया जाए निस्तारण*
फर्रुखाबाद l किसान दिवस का कलेक्ट्रेट सभागार में संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजन हुआ।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, ए०डी०सी०ए०, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक इफको, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता नलकूप, जिला विकास प्रबन्धक (नाबार्ड), अग्रणी जिला प्रबन्धक (बैंक ऑफ इण्डिया), जिला प्रबन्धक (पी०सी०एफ०), मण्डी सचिव (सातनपुर), वरिष्ठ प्राविधिक सहायक भूमि सरंक्षण, सहायक अभियन्ता सिंचाई, जिला परियोजना समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र (जाजपुर बजारा) के वैज्ञानिक एवं अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
कृषक शिव प्रताप सिंह चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि सहकारी आलू खरीद केन्द्र से किसी भी किसान की आलू की खरीद नही की गयी, क्योकि मण्डी पर ग्रेडिंग के लिए मशीन उपलब्ध नही थी। जनपद की मण्डी में मूँगफली क्रय केन्द्र खुलवाये जाने की माँग की गयी, बिजली के बिलो के अधिक आने से कृषक परेशान है उन्हें कम कराये जाने की माँग की गयीl इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बधिंत अधिकारियों को तत्काल समस्या का निराकरण करके अवगत कराने का निर्देश दिया गया।
कंटलसैड के सत्यापन के लिये जिला विकास अधिकारी को 15 दिनो के अन्दर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। कृषको के द्वारा मृदा परीक्षण विकास खण्ड स्तर पर कराये जाने व जैविक खेती कराये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव दिया गया। आलू की बिक्री के लिये खुली बैठक में बोली तथा विकास खण्ड राजेपुर में ट्यूबवैल से सिंचाई की सुविधा के लिए माँग की गयी। किसान यूनियन के द्वारा जहानगंज में बिजली की उपलब्धता नही होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त सहकारिता समितियों में लाभान्श न मिलने मवेशी के खुले में घूमने की समस्या, पृथ्वी सिनौडा ग्राम में चकबन्दी न कराये जाने की पट्टा आवटन, पानी की टंकी में पानी सप्लाई की समस्या, बीज वितरण व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का समय से बीमा कराये जाने के लिये कृषकों के द्वारा अवगत कराया गया।
उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के ग्राम स्तरीय वृहद शिविर दिनांक 22 मई 2023 से 10 जून 2023 तक लगाये जायेगें। में अवगत कराया गया। जिसमें कृषकों की समस्याओं के निदान के लिये आयोजन के सम्बन्ध l
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बुधवार को किसान दिवस की बैठक में प्रस्तुत की गयी समस्याओं का संबधित विभाग के अधिकारियों द्वारा गम्भीरता से परीक्षण करके त्वरित गति से निस्तारण करें l बैठक में अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, व सम्बधिंत अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये।

May 18 2023, 19:27